बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: हत्या की आरोपी को 10 साल की सजा

SAGAR: हत्या  की आरोपी  को 10 साल की सजा

 
सागर 30.11.2022
जिला न्यायालय सागर के एडीजे श्रीमान दिनेश सिंह राणा जी के न्यायालय द्वारा आपराधिक मानव वध के प्रकरण में धारा 304 के भाग 1 के अंतर्गत दोषी को 10 वर्ष का कारावास तथा ₹1000 जुर्माना दिया गया,,
प्रकरण में पैरवी शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि  सत्र प्रकरण क्रमक 111/2021 में यह निर्णय हुआ घटना मोतीनगर तब की है 21.7.2021 की है जब रात्रि 9 बजे फरियादी रिपोर्ट कर्ता गोपाल मजदूरी का काम करके अपने घर लौट रहा था तो उसने देखा कि अंडे के ठेला लगाने वाला अभियुक्त कमलेश फरियादी  गोपाल के फफूआ ससुर रामदयाल से वाद विवाद मारपीट कर रहा है जिसमें उसने बीच बचाव भी किया जिससे फरियादी को भी चोट आई और अभियुक्त कमलेश द्वारा वाद विवाद मारपीट करने से मारपीट द्वारा मृतक रामदयालजमीन पर गिर गया था उसे अस्पताल ले जाया गया तथा पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध पहले धारा 323,294,506 के अंतर्गत मामला पंजीबध्द किया,,रामदयाल के अधिक गम्भीर स्थिति के चलते पुलिस ने डॉक्टर से अभिमत लिया तथा धारा 307  का इजाफा किया,,,और 31.07.2020 को मृतक का इलाज भोपाल में दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गई जिसके उपरांत पुलिस ने धारा 302 का का इजाफा किया और विवेचना उपरांत मा न्यायालय में प्रकरण  आया ।विचारण के दौरान माननीय न्यायालय ने पाया किअभियुक्त कमलेश द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई उसके सिर पर चोट पहुंचाई गई पहुंचाई गई ।

              ▪️दीपक पौराणिक

जिससे उसकी मृत्यु हुए तथा उक्त घटना को आपराधिक मानव वध की श्रेणी में रखते हुए माननीय न्यायालय द्वारा भारतीय दंड संहित 1860 की धारा 304 के भाग 1 के अंतर्गत 10 वर्ष का कारावास ₹1000 जुर्माना और धारा 323 में अलग से ₹1000 का जुर्माना दिया,अभियुक्त पूर्व से जेल में था जेल में उससे द्वारा काटी गई सज़ा को मूल सज़ा में समायोजित करने का भी आदेश हुआ,,निर्णय के उपरांत अभियुक्त कमलेश पिता भाटेलाल को पुनः जेल भेज दिया गया, प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने की।



Share:

BJP: प्रदेश में 25 लाख नए किसान कार्यकर्ता जोड़कर संगठन को और मजबूत करेंगे: दर्शन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा

BJP: प्रदेश में  25 लाख नए किसान कार्यकर्ता जोड़कर संगठन को और मजबूत करेंगे: दर्शन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष  किसान मोर्चा

सागर।मध्य प्रदेश में किसानों को जैविक खेती के प्रति प्रेरित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा भूमि सुपोषण अभियान-चलो खेत की ओर चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसान मोर्चा 75000 किसानों को तैयार कर 75000 हजार एकड़ भूमि में प्राकृतिक कृषि करवाएगा। यह बात दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ने सागर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही

साथ ही श्री चौधरी ने कहा कि इस जनजागरण अभियान के माध्यम से किसान मोर्चा केंद्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों को प्रत्येक किसान तक पहुंचाएगी व इस अभियान के माध्यम से 25 लाख नए कार्यकर्ता जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे साथ ही किसान मोर्चा आगामी चुनाव में मध्यप्रदेश में पुनःभाजपा की सरकार बनाने में महत्ती भूमिका निभाएगा।

श्री चौधरी ने का कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण खेती व पशुपालन में किसानों को नुकसान हुआ जिस कारण उनका खेती व पशुपालन से मोहभंग हुआ हो रहा था परंतु भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार सरकार किसानों की आय को दोगुना करने लिए प्रतिबद्ध हैं एवं निरन्तर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की लागत मूल्य को कम कर, फसल की उपज का वाजिब मूल्य किसानों को मिल सकें, इस ओर निरंतर विदेश नीतियों में भी परिवर्तन कर, दशकों पुरानी नीतियों के दुराभाव से किसानों को बाहर निकालने व वर्तमान समय मे किसानों की दशा और दिशा को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही हैं जिसका परिणाम है कि आज का  युवा नई–नई तकनीक के साथ पुनःखेती की ओर आकर्षित हो रहा है एवं कृषि के क्षेत्र में नित्य नवाचारों के माध्यम से नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं।
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने एवं आभार आलोक केशरवानी ने व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक अहिरवार, सागर संभाग प्रभारी श्रीमती नर्मदा सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर पूर्व प्रदेश मंत्री शिवराज सिंह बेरखेड़ी जी उपस्थित रहें।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                    
Share:

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन 


सागर, दिनांक 30 नवंबर 2022। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्राम बरोदियाबल्लभ, लुहर्रा, बमूरा, बसियाभौती, ननऊ ग्रामों में पहुंचकर करोड़ों के विकास कार्यों का भूमीपूजन एवं स्कूल के छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार है जिसने सभी वर्गों को सम्मान दिया है हर व्यक्ति के लिए भाजपा में मान सम्मान है किसी भी सरकार ने किसानों के लिए सम्मान नहीं दिया भाजपा ने किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि के रूप में सम्मान दिया है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपनी जन हितेषी योजनाएं बना रही है जिसमें युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, हमारी लाडली लक्ष्मी बेटियां सभी शामिल है। बेटियों के लिए खास तौर से लाड़ली लक्ष्मी योजना में जन्म के बाद पढ़ाई का पूरा खर्च, शादी विवाह का पूरा खर्च भाजपा सरकार ही दे रही है श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है एक समय था कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं होता था अब लेकिन हर गांव में पक्की सड़क बनी हुई है हर गांव में स्कूल, अस्पताल तथा शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं हर गांव में घर-घर पानी पहुंचाने का काम लगभग पूरा होने वाला है, हमारा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के हर घर में टोंटी लगाकर पानी मिलेगा।


विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात दी जिसमें पंचायत भवन तालाब निर्माण स्कूल की मरम्मत मंगल भवन जैसे अनेकों कार्य शामिल रहे शामिल रहे साथ ही स्कूल की छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री राजपूत ने कहा यह हमारे क्षेत्र के बच्चे देश का भविष्य है। इस अवसर इस अवसर पर उपसरपंच पहाड़ सिंह, जनपद सदस्य रामबाबू कुर्मी, पंकज बोहरा, अजय सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच देवेंद्र सेठ, देवराज कुर्मी, भाजपा वरिष्ठ नेता राम कुमार यादव, भाजपा जिला मंत्री देवेंद्र पप्पू फुसकेले, राम सिंह कुर्मी, श्यामलाल फूलचंद अजीत यादव, कैलाश साहू, डब्बू सेनी, प्रमोद कुर्मी, राम मिश्रा, अभय चढ़ार, महेंद्र राय, भगवान सिंह, देशराज यादव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Share:

नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा 


सागर । नाबालिग से बलात्काऱ करने वाले आरोपी इंद्र सेन पिता गुलझारी सेन, उम्र करीब 26 वर्ष, थाना शाहगढ़ को न्यायालय अपर-सत्र न्यायाधीश तहसील-बंडा जिला-सागर आर.पी.मिश्र की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.दं.सं. की धारा-366 के तहत 07 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 376-(2)(आई) के तहत 20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000/- रूपयेे अर्थदण्ड, धारा 376-(2)(एन) के तहत 20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000/- रूपयेे अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया । मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री ताहिर खान ने की ।
       घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादिया के पिता ने दिनॉक 16.03.2016 को रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 14.03.16 को सुबह 08ः00 बजे वह अपनी पुत्री एवं उसकी बहन को घर पर छोड़कर अपनी पत्नी एवं अन्य बच्चों के साथ खेत चला गया था। शाम करीब 07ः00 बजे खेत से वापस आया तो उसकी मझली लड़की ने उसे बताया कि उसकी बहिन दिन के 12ः00 बजे घर से खेत में पड़े गेहू को पलटने का कहकर गयी जो घर वापस नहीं आयी तो वह अपने परिवार के लोगों के साथ उसको आसपास एवं रिश्तेदारी में उसी दिन से तलाश किया, ंिकतु लड़की का कोई पता नहीं चला। फरियादिया के पिता को यह संदेह होने पर कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है, करीब 1 माह बाद युवती पुलिस थाना शाहगढ़ में दस्तयाब हुई  पूछताछ पर युवती ने बताया था कि उसे अभियुक्त इंद्र सेन मोटर साइकिल से जबरजस्ती हाथ पकड़कर ले गया था इद्र सेन ने उसे धमकी दी थी कि वह उसके मम्मी-पापा को उठवा लेगा और जान से खत्म कर देगा इंद्र सेन उसे मोटर साइकिल में बैठाकर जंगल में ले गया और रात के 9ः00बजे बस में बैठाकर सागर ले गया, सागर से टेªन के द्वारा खुरई फिर इंदौर ले गया, इंदौर मे किराये का एक कमरा लेकर दो-तीन दिन तक वहॉ रखा उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया फिर उसके बाद इंद्र सेन उसे दिल्ली ले गया, दिल्ली में एक किराये के कमरे में उसे 15-20 दिन तक रखे रहा और उसके साथ बलात्कार करता रहा एक दिन मौका मिलने पर वह दिल्ली से टेªन में बैठकर झांसी आ गयी और झॉसी से युवती ने अपने पिता को फोन करके टीकमगढ़ बुलाया , टीकमगढ़ से युवती पिता के साथ पुलिस थाना शाहगढ़ आ गई थी । उक्त रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा- 363, 366, 376(2)(आई) तथा 376(2)(एन) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, की धारा 5(एल) सहपठित धारा 6 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तहसील-बंडा जिला-सागर आर.पी.मिश्र की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.दं.सं. की धारा-366 के तहत 07 वर्ष , धारा 376-(2)(आई) के तहत 20 वर्ष, एवं धारा 376-(2)(एन) के तहत 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

       

Share:

प्रवाह संस्था का विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 को मकरोनिया में

प्रवाह संस्था का विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 को मकरोनिया में




सागर। डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक साहित्यिक, सामाजिक गतिविधि संस्था प्रवाह का प्रतिवर्ष अनुसार विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 रविवार को समय - सायं 6:30 बजे से गौर स्मृति द्वार, मकरोनिया चौराहा, सागर (होटल जयराम के बाजू में आयोजित किया गया है। 

प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने बताया कि कार्यक्रम में सुविख्यात कवि/ शायर  डॉ विष्णु सक्सेना (यश भारती),  
इकबाल अशहर (दिल्ली) अंकिता सिंह (गुरूग्राम), नरेंद्र सिंह 'अकेला' (उज्जैन)
दीपक शुक्ला 'दनादन' (भोपाल), पूनम मिश्रा (लखनऊ)  ,कपिल चौबे(सागर)  और नव हस्ताक्षर  भावना बड़ोनियां 'जीवन'  मकरोनिया सागर  शिरकत करेंगे। 



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भूपेंद्र सिंह ,  नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री,  और अध्यक्षता ख्यात चिंतक और साहित्यकार  रघु ठाकुर  करेंगें। 
कार्यक्रम के दौरान श्री अशोक मिजाज और डॉ सुश्री शरद सिंह  को उनके साहित्य में योगदान व उपलब्धियों हेतु तथा श्री गुलझारी लाल जी जैन व इंजी श्री प्रकाश चौबे को उनकी समाजसेवा हेतु  सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह  मोकलपुर, उपाध्यक्ष म.प्र. खनिज निगम एवं  अनिल तिवारी , संस्थापक कुलपति एसवीएनयू होंगे। संस्था के पदाधिकारी डा मनीष मिश्र, देवेश नीखरा,राजेश दुबे और तीर्थ सिंह ने इस कार्यक्रम में सभी से शामिल होने की अपील की है।
Share:

समस्त कार्यों की प्रगति प्रत्येक माह मोबाइल पर अपडेट करें : केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल▪️जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

समस्त कार्यों की प्रगति प्रत्येक माह मोबाइल पर अपडेट करें : केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
▪️जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 


सागर, 29 नवंबर 2022
सागर जल अभावग्रस्त ग्रामों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ सड़कों की मरम्मत के लिए जवाबदेही तय की जाए। सिंचाई परियोजना के सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा मे किए जाएं। साथ ही जल जीवन मिशन एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति प्रत्येक माह मोबाइल पर अपडेट करें। उक्त निर्देश केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सागर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिए।
जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इन योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन के लिए थर्ड पार्टी इवैल्यूएशन/ इंस्पेक्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके तहत बेसलाइन सर्वे, ग्राम सभाओं का आयोजन, समिति गठन , समिति और सदस्यों द्वारा परीक्षण, टेस्टिंग किट के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण आदि आवश्यक रूप से किए जाएं।


श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पिछले दिनों उनके अनंतपुरा, रहली दौरे के दौरान उन्हें क्षेत्र में पेयजल संकट के बारे में ज्ञात हुआ। उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसी प्रकार संपूर्ण जिले के लिए कार्य योजना बनाएं जिससे पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके और किसी भी स्थिति में जल संकट निर्मित न हो।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम द्वारा बक्सवाहा, गढ़ाकोटा एवं मडिया जल प्रदाय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने आपचंद मध्यम परियोजना, पढ़रिया कला जलाशय, निवाड़ी कला जलाशय , पिपरिया जसराज, बरोदिया जलाशय की भी समीक्षा की।
श्री पटेल ने अटल भूजल योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि जिले में चयनित 76 ग्राम पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन मांग आधारित न करके, अपनी ओर से ठोस प्लानिंग करते हुए सूची बनाएं। कृषि एवं उद्यानिकी से समन्वय स्थापित करें,  साथ ही टेक्निकल सर्वे के आधार पर योजना का संचालन करें।
इसके तहत जिले में कुल 1104 कार्य चिन्हित किए गए हैं, जिसमें स्टॉप डेम , तालाब,  चेक डैम आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां तालाबों की डीसिल्टिंग,  गहरीकरण का कार्य अवश्य किया जाए और ऐसे समस्त कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल ने समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से कहा कि बैठकों और समीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य किए जा रहे कार्यों की कमियों को पहचानना है। जिससे उन पर लगातार कार्य करते हुए उन्हें दूर किया जा सके। बेशक सफलताओं का स्वागत है, परंतु हमें चुनौतियों पर फोकस करते हुए इस प्रकार से रणनीति बनानी चाहिए कि, आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले के खुरई विकासखंड के कृषि यंत्रों को चयनित किया गया है ।


उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास योजना से वंचित हितग्राहियों का सर्वे कर एवं लाभ लिया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी, डॉक्टर सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, श्री पृथ्वी सिंह श्री सुधीर यादव, प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिघंल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला डीएफओ दक्षिण श्री नवीन गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
                                
Share:

सागर साहू समाज के युवा मंडल का विस्तार होगा

सागर साहू समाज के युवा मंडल का विस्तार होगा


सागर।  सागर रजि. साहू समाज युवा मंडल संगठन की बैठक हुई जिसमें समाज के युवा साथी शामिल हुए एवं आज की बैठक में निर्णय लिया कि अब युवा मंडल का विस्तार किया जावेगा एवं हमारे शहर के हर वार्ड में वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे एवं आगामी कुछ दिनों में गरीब जनों को कंबल वितरण, पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा, 
साहू समाज युवा मंडल जिलाध्यक्ष श्री खेमचंद साहू ने बताया कि हम आगामी दिनों में युवा मंडल साहू समाज का विस्तार समाज के हर घर से करेंगे जिसमें हमारी समाज एक बार फिर एकजुटता के साथ सामाजिक कार्य करेगी.
एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के लिए हमारे whatsApp social media से जुड़े, एवं समाज के हर व्यक्ति को जोडकर सामाजिक गतिविधियों के बारे जानकारी  देंगे. अति शीघ्र जिला युवा मंडल द्वारा वार्ड स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी एवं प्रत्येक वार्ड से युवाओं को युवा मंडल में जोड़ा जाएगा युवा मंडल द्वारा आगामी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया एवं जल्दी युवा मंडल एक बड़े स्तर पर आयोजन करने जा रहा है इसकी जानकारी अति शीघ्र आपको दी जाएगी अतः आप सभी बैठक में पधारे इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आगामी बैठक की सूचना अति शीघ्र आपको दी जावेगी यह जानकारी साहू समाज जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने प्रेस को दी
Share:

जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी बनी डॉ. राजुल सिंघई

जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी बनी डॉ. राजुल सिंघई 

सागर। होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजुल सिंघई को जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी सागर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में शासन द्वारा मंगलवार को आदेश जारी होने के बाद डॉ. सिंघई ने जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। डॉ. राजुल सिंघई की पदोन्नति पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिंघई, डॉ. प्रवीण जैन, डॉ. एसएस खन्ना, डॉ. सुनील जैन, डॉ. राजीव जैन, डॉ. राजेंद्र जैन, डॉ. किशोर पुरोहित आदि बधाई दी।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला चिकित्सालय रोड पर शादी कार्यक्रम नहीं होंगे▪️मस्जिद की चारों तरफ से ठेला व्यापारी हटेंगे, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी▪️बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद होंगे : सांसद राजबहादुर सिंह

जिला चिकित्सालय रोड पर  शादी कार्यक्रम नहीं होंगे
▪️मस्जिद की चारों तरफ से ठेला व्यापारी हटेंगे, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
▪️बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद होंगे : सांसद  राजबहादुर  सिंह



सागर 29 नवम्बर 2022
जिला चिकित्सालय रोड पर कोई भी शादी कार्यक्रम नहीं होंगे।  मस्जिद के चारों तरफ से ठेला व्यापारियो को हटाया जायगा एव उनकी सीसीटीवी कैमरों से  निगरानी की जायेगी। बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद किये जायगे। उक्त निर्णय सांसद श्री राज बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए।
 इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि  जिला चिकित्सालय , मेडिकल कॉलेज रोड पर शादी समारोह आयोजित नहीं किए  जायेंगे। बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ हाथ ठेला एवं रोड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा । उनकी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ टैक्स कलेक्टर एवं पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी ।यदि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण होता है तो इसके लिए संबंधित जिम्मेदार होंगे।
  प्रसूति गृह अस्पताल की सामने से चाट के ठेले वालों को तत्काल हटाया जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम एवं पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा। बैठक में  यह भी निर्णय लिया गया कि बमोरी तिराहा, पामाखेड़ी तिराहा से अतिक्रमण को हटाया जाए। नगर निगम क्षेत्र में ट्रैक्टर- ट्राली का प्रवेश बंद होगा।  कबूला पुल एवं मकरोनिया चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल को तत्काल रुप से बंद किया जाए । विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भोपाल रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए एवं उन्हें लेदरा नाका से बाईपास की तरफ डायवर्ट करें। रात्रि 12 बजे के बाद शहर की तरफ़ से प्रवेश दिया जाए । अस्थाई रूप से तीन बत्ती से मोती नगर चौराहे तक चार पहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी, किंतु मोती नगर से तीन बत्ती आने के लिए चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे।

इस अवसर पर श्री संतोष पांडे, जयकुमार जैन, श्री विनोद कुमार चौकसे, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ,श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, श्री राम शरद रावत, डीएसपी ट्रैफिक श्री मयंक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।              

Share:

SAGAR : आर्थिक गड़बड़ियों के चलते 6 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

SAGAR : आर्थिक गड़बड़ियों  के चलते 6 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

सागर 29 नवम्बर 2022 । जनपद पंचायत बण्डा में पूर्व में किए गए कार्यों में  वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने लोकायुक्त कार्यालय ,भोपाल में दर्ज प्रकरण क्रमांक 433/2020 विरुद्ध सुरेंद्र खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बण्डा की  कमिश्नर कार्यालय, सागर संभाग द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत के 6 सचिवों पर निलंबन की बडी कार्रवाई की है।  ग्राम पंचायत मझगुंवा में वर्तमान में पदस्थ ग्राम पंचायत जमुनिया के सचिव धनप्रसाद तिवारी के विवरण में ग्राम पंचायत अंतर्गत एलईडी लाइट कार्य पूर्ण होने की दिनांक 22.7.2019 एवं व्यय राशि 4,01,148 रुपए दर्ज है, जबकि मौका स्थल पर कार्य नहीं कराया गया । सचिव श्री तिवारी को राशि रुपए 4,01,148 की वित्तीय अनियमितताओं करने का दोषी पाये गए। दूसरी ग्राम पंचायत सहावन के तत्कालीन वर्तमान ग्राम पंचायत गडर में पदस्थ सचिव भूपेन्द्र सिंह  ने परफारमेंस ग्रांट की राशि 8 लाख रुपये एलईडी लाइट के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध जांच के दौरान लाइट में से मात्र 44 एलईडी लाइट पाई गई, शेष लाइट न तो मौके पर और न ही ग्राम पंचायत के स्टोर मैं पाई गई ।सचिव भूपेंद्र सिंह को राशि 1.32 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाया गया। तीसरी ग्राम पंचायत जमुनिया के तत्कालीन एवं वर्तमान छापरी में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव रामकिशोर गर्ग ने 14 वें वित्त आयोग से राशि 4.30 लाख एवं परफारमेंस ग्रांट की राशि 4 लाख रुपये एलईडी लाइट के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध जांच के दौरान एक चैट लाइटर में से मात्र 38 एलईडी लाइट पाई गई ,शेष लाइट न तो मौके पर और न ही ग्राम पंचायत के स्टोर में पायी गई । सचिव श्री गर्ग को राशि रुपये 1.90 लाख की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाया गया । चौथी ग्राम पंचायत बम्होरीखुर्द के तत्कालीन एवं वर्तमान ग्राम पंचायत बरा के सचिव तुलसीराम अहिरवार ने वर्ष 2019 - 2020 एवं वर्ष 2020- 2021 ने स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री आवास में से जो आवास विभिन्न कारणों से अपात्र किए गए थे, उन अपात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया जाकर शासन को राशि रुपए 10.80 लाख की क्षति पहुंचाने एवं हितग्राहियों से राशि अनैतिक रूप से राशि मांगने का दोषी पाया गया। पांचवी ग्राम पंचायत खारमऊ के तत्कालीन एवं ग्राम पंचायत पिडरुआ के वर्तमान सचिव मजबूत सिंह ने प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति अनुसार 30 एलईडी लाइटों के विरुद्ध सोलर लाइट लगवाने 10 एमएम 2 कोर की 850 मीटर केबल के विरुद्ध 193 मीटर लगवाकर राशि 1,97,424 की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाया गया। छटवीं ग्राम पंचायत मंजला के तत्कालीन एवं वर्तमान ग्राम पंचायत सिमरिया छापरी में पदस्थ सचिव राहुल साहू ने 14 वे वित्त आयोग से राशि 4.30 लाख एवं परफारमेंस ग्रांट की राशि ₹4 लाख से एलइडी लाइट के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध जांच के दौरान 160 लाइटों में से मात्र 4 एलईडी लाइट पाई गई ।शेष लाइट न तो मौके पर और न ही ग्राम पंचायत के स्टोर में पायी गई। सचिव राहुल साहू को 4.69 लाख रुपये की वित्तीय  अनियमितता करने के दोषी पाया गया। सभी 6 ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 22 नए प्रावधान के अनुक्रम मैं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 एवं मध्यप्रदेश सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्त नियम 2011 के नियम 7 अनुशासन तथा नियंत्रण में संशोधन दिनांक 09.08.2017 में दिए गए प्रावधानों अनुसार सभी 6 ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बण्डा रहेगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                           
Share:

Archive