बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने  की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

सागर ।  भारतीय सीमा पर  देश के शहीद सैनिकों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसजनों ने म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री   सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसजनों के द्वारा शारीरिक दूरी एवं कोविड-19 नियमों का पालन किया गया। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट से देश पहले ही जूझ रहा था और अब पड़ोसी देश की हिंसक घटनाओं से देश की जनता में आक्रोश है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी जैसे अदम्य साहस कि देश को जरूरत है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता वीरेंद्र गौर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, पूर्व एल्डरमैन आर. आर. पारासर,कलु पटैल, राजू डिस्क,सतेंद्र दुबे, अक्षय दुबे, कमल जैन,नवीन वर्मा,सुरेन्द्र करोसिया,मुल्ले चौधरी,संजय रोहिदास,पवन नायक आदि कांग्रेसजनों ने देश के  शहीद  सैनिकों को  श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री से पड़ोसी देशों की हिंसक गतिविधियों पर मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। 

पढ़े : सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

कार्यक्रम में अम्बुज चौहान,संदीप चौधरी, अंकित नहरिया, विशाल नहरिया, सुनील चौधरी,धीरज खरे, राजा बुन्देला, प्रेम अहिरवार,सुभाष चौधरी ,महेश बिल्डिंग  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सागर। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सागर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन हिनौद के नेतृत्व मे सागर सब्जी मंडी स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 'शहीदों को सलाम दिवस' के रूप में मनाया।और मोदी सरकार से मुख्यतः दो सवाल किये की  चीनी सैनिक भारतीय ज़मीन पर कैसे पहुँचे और भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का दुस्साहस कैसे किया..? और भारतीय सैनिकों पर जब हमला हुआ तब वो निहत्थे क्यों थे..?


पढ़े : स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस


शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में सागर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिघंई, युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे ,युवा काँग्रेस जिला सागर के कार्यकारिणी अध्यक्ष अशरफ खान /संजय यादव ,राहुल चौबे ,चैतन्य पांडे ,अबरार सौदागर , आदिल राईन ,रितेश रोहित ,शोएब कुरैशी  ,समीर ,अजय राजपूत ,सूरज चौबे,अमित सिंह शमिल हुये।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

सागर। सागर जिले के खिमलासा थाने  से तबादला होकर देवरी थाने  में पदस्थ हुए नवागत टीआई कृपाल सिंह मार्को की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।उधर खिमलासा थाने में भी सतर्कता बरती जा रही है। 
शुक्रवार को टीआई कृपाल सिंह  मार्को को बीएमसी में  आइसोलेट किया गया एवं उनके 
पुलिस क्वार्टर को सील कर दिया गया है और कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

पढ़े : सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले
टीआई कृपाल सिंह मार्को के संपर्क में आने वालेदेवरी पुलिस थाने के सभी पुलिस कर्मचारियों  एवं पत्रकारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।एसडीओपी अजीत पटेल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों और पत्रकारों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
फिलहाल थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी देवराज पिता प्रहलाद परमार उम्र 38 वर्ष निवासी बिसनखेड़ा थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गए तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार  दिनांक 27 मई 2020 की घटना है पीड़िता रात 11:00 बजे अपने घर के पीछे वाले कमरे में सो रही थी, उसका पति खेत में ट्रैक्टर चलाने गया था।

पढ़े : जीतू पटवारी का पुतला जलाया,भाजपा महिला मोर्चा ने

पीड़िता के कमरे का दरवाजा किसी ने खटखटाया तो उसे लगा कि उसका पति आ गया  होगा तो उसने दरवाजा खोलकर देखा तो गांव का आरोपी देवराज था, वह कमरे में घुस आया और पीड़िता  के साथ उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया । पति के आने पर आरोपी भाग गया । पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना अ. बड़ोदिया पर की जिस पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 457, 506 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को दिनांक 28 मई 2020 को गिरफ्तार किया गया था । 

पढ़े : स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस
 
स्थायी वारंटी को जेल भेजा

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी पदम सिंह पिता मांगीलाल जाति चमार उम्र 37 वर्ष निवासी कैथलाय को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त  डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार 
न्यायालय द्वारा आरोपी पदम सिंह का स्थायी वारंट दिनांक 24 अगस्त 2019 को जारी किया गया था ।  मारपीट कर गंभीर उपहति कारित करने के अपराध का प्रकरण आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष लंबित है। दिनांक 25 जून 2020 को थाना शुजालपुर सिटी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहां से उसे जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना आपदा में मदद करते हुए तीन माह हुए सेवादल कांग्रेस को

कोरोना आपदा में मदद करते हुए तीन माह हुए सेवादल कांग्रेस को

सागर। कोरोना महासंकट से बचाव के लिये लगे लाकडाऊन से आज तक सेवादल को अपने सेवा अभियान को 90 दिन मतलब तीन माह पूर्ण हो गये है।इस बीच शहर के हर कौने में जाकर सेवादल ने जरूरतमंदो की राशन से मदद की है और समय-समय पर दवाई और ईधन से भी जरूरतमंदों की सहायता कर सच्चे साथी होने का परिचय दिया है।

पढ़े : स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस*

इसी तरह आज भी अंबेडकर वार्ड, गांधीचौक वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया और आज सेनेटाइजर और मास्क भी इन परिवारों को वितरित किये गये।तीन महीने से ही हर एक परिवार को कोरोना से बचाव के लिये उपयोगी सावधानियों से भी अवगत कराया गया जिससे संक्रमित होने से बचा जा सके।
90 दिन में सेवादल तकरीबन 2200 परिवारों तक मदद पहुंचा चुका है, आज सेवादल अध्यक्ष ने उन सभी का धन्यवाद व्यक्त किया जिनने सेवादल के सेवा अभियान को समय-समय पर मदद की और अध्यक्ष ने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाना ही सच्ची देशसेवा है, साथ ही साथ विश्वास दिलाया कि हर सुख-दुख में सेवादल परिवार जरूरतमंदों के साथ खडा है। 

पढ़े : सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

पढ़े : सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

इन 90 दिनों मे सेवा अभियान की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष डा.सतेन्द्र यादव के साथ सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी टंडन भी खुले दिल से इस कार्यक्रम का प्रोत्साहन कर चुके हैसेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सागर जिले के 22 प्रधानारक्षको और आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

सागर ।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 47 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 31 वर्षीय पुरूष वार्ड-7 रहली, 48 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 70 वर्षीय पुरूष बाहूवली कालोनी, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 25 वर्षीय महिला भगत सिंह वार्ड एवं 50 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली निवासी शामिल हैं।

उधर इसके अलावा गढाकोटा और ढाना के एक एक मरीज भोपाल में पॉजिटिव पाए गए है। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 317 हो गई है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 228 है।

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज

 कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात नवीन केशरवानी के घर से राजेश केशरवानी सर्वजल वाले के घर तक, भीतर बाजार शीतला माता मंदिर के पास, जवाहरगंज वार्ड, थाना कोतवाली, भीतर बाजार, मोहम्मद शफीक के घर से मोहम्मद सानू के घर तक, कक्कू का बगीचा एवं नूरबाग मस्जिद के पास, तिलकगंज वार्ड क्रमांक 14, थाना कोतवाली, को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
इसके अलावा जॉन क्रमांक-2 तिलकगंज वार्ड कक्कू का बगीचा नूर बाग मस्जिद के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज नासिर के मकान के पास ओर पूरे एरिया में कीटनाशक दवाओं और हेंड मशीन से सेनेटाइज कराया गया और सफाई कराई गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस



स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस  

सागर । भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने की।
मंत्री ने केवल पांच वर्षों की अवधि में परियोजना में काफी सफलता हासिल करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के सभी हितधारकों के लिए अपनी प्रशंसा और बधाई प्रेषित की। उन्होंने मिशन की सफलता का श्रेय सहकारी संघवाद और सभी क्षेत्रों से सहयोगात्मक और समन्वित प्रयासों की भावना को दिया। उन्होंने शहरी नियोजन एवं विकास हेतु चल रहीं अन्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और अटल मिशन फॉर कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (एएमआरयूटी) नामक अन्य परियोजनाओं में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला। 
विगत तीन माह से कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते सभी विकास कार्य बंद रहे और वर्तमान समय में कोरोना के साथ फाइट करते हुए पुनः रूके हुए कार्यो को प्राथमिक्ता एवं पूर्ण सावधानी से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। शहरी गरीबों एवं श्रमिकों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही नए स्नातक छात्र-छात्राओं को इनर्टनसिप प्रदान करने के उद्देश्य से चल रही महत्वाकांक्षी योजना TULIP(The Urban Learning Internship Program) का लाभ अधिक से अधिक जन को मिले।   

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


विचारणीय है कि 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया, स्मार्ट सिटीज मिशन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक फ्लैगशिप योजना है। भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लक्ष्य भारत भर में 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण करना है, जो नियोजित शहरीकरण और पड़ोसी शहरों के लिए एक सहायक प्रणाली के रूप में सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसमें बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, आईटी पहुंच, डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस, सतत विकास, सुरक्षा और सुरक्षा के प्रावधान के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का विकास भी शामिल है। जो आय में अधिक रोजगार और वृद्धि करके शहरी केंद्रों के आर्थिक विकास पर भी जोर देता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में देश प्रदेश के आला अधिकारियों सहित सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव रजत गुप्ता, प्रोग्रामर अंमृतांश मालवीय आदि शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive