बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कान में ईयरफोन लगाए साईकिल चालक बाइक से टकराया,दो घायल

कान में ईयरफोन लगाए साईकिल चालक  बाइक से टकराया,दो घायल
सागर।  सागर- राहतगढ़ मार्ग के बरोदिया नोनागिर गांव के पास एक साइकिल चालक मुख्य सड़क पर बिना देखे आ गया जिससे बाइक सवार टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के दौरान साइकिल चालक कान में  ईयरफोन लगाया हुआ था। जिससे दुर्घटना हो गई।
बाइक सवार एक महिला सहित तीन बच्चों को लेकर अपने गांव विनायकी से खुरई बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए आ रहा था, तभी बरोदिया नोनागिर गांव के पास एक साइकिल चालक गांव की गली से निकल कर मुख्य सड़क पर आ गया। बाइक सवार बार-बार हार्न दे रहा था लेकिन साइकिल चालक कान में इयरफोन लगाया हुआ था जिससे बाइक के हार्न को नहीं सुन पाया और हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार महिला नर्मद बाई व साइकिल चालक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायल महिला व साइकिल चालक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। जहां दोनों को भर्ती कराया गया। इनमें से बाइक सवार महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।108 के डॉ जितेंद्र राय वा मनोज राय ने प्राथमिक उपचार कर सिविल हॉस्पिटल खुराई मे भर्ती कराया गया जहा से उसे रिफार कर दिया गया
Share:

वरिष्ठ नेता संतोष पांडे बने जिला सहकारी बैंक के प्रशासक

वरिष्ठ नेता संतोष पांडे बने जिला सहकारी बैंक के प्रशासक 
सागर।संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सागर संभाग सागर ने काँग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष पांडे को  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर में अस्थाई रुप से प्रशासक नियुक्त किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र.भोपाल  से श्री संतोष पाण्डेय को अशासकीय प्रशासक के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है ।इसके परिपालन में  पी.के.सिद्धार्थ, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सागर संभाग सागर ने  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर के संचालक मण्डल का कार्य संचालन हेतु श्री संतोष पाण्डेय को आगामी आदेश तक के लिए अस्थाई रुप से अशासकीय प्रशासक नियुक्त किया है। 


Share:

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ट्रांसफर,सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का तवादला

 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ट्रांसफर,सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का तवादला
भोपाल । शासन ने राज्य प्रसासनिक सेवा के आधिकारियों के तवादला आदेश जारी किए हॉइ।
Share:

देश मे बेरोजगारी चरम पर,आत्महत्याएं बढ़ी: राष्ट्रीय प्रवक्ता युवक कांग्रेस संजीव शुक्ला

देश मे बेरोजगारी चरम पर,आत्महत्याएं बढ़ी: राष्ट्रीय प्रवक्ता युवक कांग्रेस संजीव शुक्ला

सागर। राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि CMIE// ILO// CSO केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी अपने रिर्पोट में इस बात की पुष्टि की है कि आज भारत देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने सर्वोच्च स्थान पर है और GdP अपने न्यूनतम स्थान पर,आज भारत देश की बेरोजगारी दर 8.1% है
NCRB नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो ने 2018 में जब अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की तो पता चला कि 2018 में 12000 से ऊपर लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली
श्री शुक्ला ने आगे कहा कि मोदी जी 2014 के चुनाव में ये वादा युवाओं से कर के सत्ता हथियाई की हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरी // रोजगार देंगे पर उल्टे 3 करोड़ लोगों के रोजगार छीना गए इनकी नोटबन्दी एवं gst जैसी कुनीतियों की वजह से
संजीव शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतनाक तो बेरोजगारी का वायरस है जिसके कारण रोज़ युवाओ की जान जा रही
कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक मोदी सरकार की कुनीतियां है जैसे नोटबन्दी जिसमे सैकड़ो लोग अपनी जान गंवा बैठे।
जितनी सजगता आज कोरोना वायरस के लिए सरकार दिखा रही उतनी सजगता यदि बेरोजगारी और नीतियों पर दिखाते तो इतने हज़ार लोगो की जान बचाई जा सकती थी
पर दुर्भाग्य तो ये है इतनी जान जाने के बाद भी अभी तक बेरोजगारी से निपटने हमारी सरकार कोई ठोस नीति नही बना पाई।इसलिए जरूरी हो जाता है कि अब युवा इनके खिलाफ अपने अधिकारों के लिए अपने रोजगार के लिए इंकलाब करे जरूरी हो जाता है हर युवा बेरोजगारी मुद्दे को राष्ट्रीय आपदा समझकर सरकार को इससे निजात दिलाने की लड़ाई लड़े मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर संदीप सबलोक ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार के सरकारी आंकड़े स्वयं इस बात के गवाह हैं कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी में 40% की गिरावट आई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार और तकनीकी  से समृद्ध बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा स्वाभिमान योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों युवाओं के लिए तकनीकी एवं कौशल परीक्षण देकर सक्षम बनाया है,
पत्रकारो से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता आशीष चौबे
NCRB (National Crime Records Bureau) by Home Ministry Govt. of India .
2 घंटे में हिंदुस्तान में 3 युवा बेरोजगार आत्महत्या कर रहे है , यही कोई अकड़े नही है , ये परिवार है और उन परिवार मे है बहुत दुःख क्योंकि ये युवा उनके परिवार का सहारा होता भविष्य में , मोदी की विदेश में बोलते है सब चंगा सी लेकिन हिंदुस्तान में उद्योग में है मंद सी , रोड पर हो रहे दंगा सी और बेरोजगारी के कारण हो रहा नंगा सी 
यही कारण था कि भारतीय युवा कांग्रेस ने ये तय किया कि बेरोजगारी विषय पर एक जन आंदोलन की जरूरत है इसलिए NRU जो कि National Registration for Unemployment किया जाए , जिस का उद्देश्य है कि बेरोज़गारी युवा का एक रेजिस्टर बने जिस में  बेरोजगारी युवाओं का नामांकन हो और उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी व रोजगार दिया जाए और यंग इंडिया के बोल बेरोजगारी पर भाषण प्रतियोगिता भी पूरे देश मे कराई जा रही है , हम भोपाल , इंदौर , उज्जैन , जबलपुर , ग्वालियर और आज सागर संभाग का रहेगा।
Share:

सागर संभाग के पत्रकारों की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

सागर संभाग के पत्रकारों की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्न
सागर । सागर संभाग की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक होटल वरदान के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक संभाग के जिलां से विभिन्न समाचार पत्रों से अधिमान्यता के लिये आवेदन करने वाले पत्रकारों के आवेदनों पर विचार किया गया। समिति ने सर्वसम्मिति से पात्र पाये जाने वाले पत्रकारों को अधिमान्यता दिये जाने की निर्णय लिया।
इस अवसर समिति के सदस्य श्री सिद्वगोपाल तिवारी, दैनिक सागर सरोज सागर, श्री बसन्त सेन दैनिक नवदुनिया,  मनीष मिश्रा, दैनिक भास्कर,  नरेन्द्र बजाज दैनिक हरिभूमि,  धीरज चतुर्वेदी,  विनोद आर्य,  शषिकांत ढिमोले,  पृथ्वीसिंह, श राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं डा. योगेष दत्त तिवारी  सहित समिति के सचिव  यषबंत बरारे मौजूद थे।                             
Share:

कमलनाथ सरकार द्वारा आयोगों में की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने,भाजपा ने राज्यपाल को दिया पत्र

कमलनाथ सरकार द्वारा आयोगों में की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने,भाजपा ने राज्यपाल को दिया पत्र

भोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले तीन दिनों से आयोगों में  की जा रही नियुक्तियों के खिलाफ आज भाजपा का प्रतिनिधमंडल ने राज्यपाल लाल जी टण्डन से मुलाकात कर इनको रोकने की मांग की। एक पत्र भी दिया । इसमे पूर्व सीएम शिव राज सिंह चौहान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बीड़ी शर्मा,नेता पतिपक्ष गोपाल भार्गव,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह शामिल थे।  
यह लिखा पत्र में 
पत्र के मुताबिक आप इस तथ्य से अवगत हैं कि मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार अल्पमत की
सरकार है। आपने स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बहुमत सिद्ध करने का
अवसर प्रदान किया है, परंतु वर्तमान सरकार विभिन्न बहानों से बहुमत परीक्षण से बचाती आ
रही है।1अल्पमत की सरकार लगातार ऐसी नियुक्तियाँ करती जा रही है, जिसमें से
कई नियुक्तियाँ संवैधानिक प्रकृति की है. एवं जिनका निश्चित कार्यकाल होता है। यथा अध्यक्ष
राज्य महिला आयोग, अध्यक्ष राज्य युवा आयोग, सदस्य म.प्र. लोकसेवा आयोग इत्यादि।
मान्यवर, अनुरोध है कि ऐसे संवैधानिक संकट के समय कोई भी महत्वपूर्णनियुक्ति या स्थानान्तरण का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 163 एवं 166 के तहत राज्यपाल
में निहित होता है। अतः कृपया कमलनाथ सरकार को निर्देशित करें कि वे उन अधिकारों कादुरुपयोग वर्तमान अल्पमत की स्थिति में न करें। आपसे यह भी अनुरोध है कि विगत 03
दिवस में अल्पमत की कमलनाथ सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों पर रोक लगाने की कृपा
करें। 
ये प्रमुख नियुक्तियां
 सीएम कमलनाथ ने  पूर्व सांसद आनंद अहिरवार  अनुसूचित जाति आयोग ,प्रोफेसर आलोक चंसोरिया निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन , मीडिया विभाग की अध्यक्ष  शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष,आई टी सेल के अभय तिवारी को युवा कल्याण आयोग ,जे पी धनोपिया को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी को अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष  बनाया है।

Share:

Archive