बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा कक्ष का लोकार्पण

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा
कक्ष का लोकार्पण

सागर। गौ-सेवा संघ सागर द्वारा मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय में महापौर निधि के पांच लाख रूपये से निर्मित भूसा कक्ष का
लोकार्पण  रघुठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं पूर्व महापौर  अभय दरे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा बड़े संघर्ष के बाद गौ-सेवा संघ ने इस भूमि को अतिक्रमण कारियों से वापिस लिया है एवं संघर्ष अभी अधूरा है बाकी भूमि भी अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराकर
गौ-माता  को सौंपी जानी चाहिये । पूर्व महापौर दरे  ने कहा कि इस परिसर को गौ-माता के लिये ऐसे सुंदर स्वरूप में विकसित किया जाना चाहिये । जो कि पूरे प्रदेश के लिये एक आदर्श बने और इसके लिये मैं हर संभव प्रयास करूंगा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नगर विधायक  शेलेन्द्र जैन ने  कहा कि मैंने हर वर्ष गौ-सेवा संघ के इस गौ-विश्रामालय के विकास के लिये पहली राशि विधायक निधि से देने के लिये संकल्प लिया है एवं शनैः-शने
यह गौ-विश्रामालय प्रदेश में मिसाल के रूप में पहचाना जावेगा ।संरक्षक श्री लालचंद घोषी ने गौ-सेवा संघ के संघर्ष पूर्ण इतिहास की जानाकरी दी एवं भविष्य में लगातार संघर्ष करते रहने का अपना संकल्प दोहराया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में गौ-सेवा संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति, उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ मिश्रा, सचिव रूप किशार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
अरविन्द घोषी, सदस्य प्रभात मिश्रा, सुरेश सोनी वकील, महेन्द्र गुप्ता, कमल पाहवा, डॉ.नरेन्द्र चौबे, डॉ.विनोद तिवारी, जगदेव सिंह ठाकुर,
जितेन्द्र साहू, दीपक भंडारी, रनछोडी सोनी, माखनलाल सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, सुभाष सोनी, रामप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, अनिल पान्डे, पंकज अग्रवाल, अनुज साहू,श्री राम शर्मा आदि प्रमुख रूप से गौ भक्त कार्यक्रम में शामिल थे।
कार्यक्रम में पंडित अरूण सिलाकारी ने पूजन सम्पन्न करवाया । मंच संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया । अंत में आभार गौ-संघ के
अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति ने व्यक्त दिया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्यास


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं 
: प्रभारी सचिव नितेश व्यास

सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपनी विश्वसनीयता पैदा करें। साथ ही कोरोना संकट बड़ा है किंतु हमे इसे जीतना ही होगा। यदि निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं तो इसमें कोई बाध्यता नहीं। उक्त निर्देष नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख सचिव एवं प्रभारी सचिव सागर  नितेश व्यास ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को कोरोना वायरस के रोकथाम नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट बड़ा अवश्य है किंतु हमारी इच्छा शक्ति से पराजित करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने होंगे। इसके लिए आपका साथ हमें चाहिए।
उन्होंने कहा कि सागर का डेथ रेट प्रदेश के डेथ रेट के बराबर है बहुत अच्छी बात है किंतु मृत्यु दर अधिक होने के कारण चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अभी सागर में 115 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि इन केसों को हमें और अधिक नहीं बढ़ने देना है इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाईन किए गए व्यक्तियों को सख्ती से घर पर ही रोकने होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें किसी भी स्थिति में कोरोना का इलाज करते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही उसको स्वस्थ कर बुंदेलखंड के व्यक्तियों में विश्वास पैदा करना होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना केयर सेंटर के प्रभारी को पूरी सतर्कता के साथ काम करने की आवश्यकता है और प्रतिदिन भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। उन्होंने मृत्यु दर अधिक होने के कारणों की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। जानकारी लेने पर पाया गया कि अधिकतर व्यक्तियों की मृत्यु हार्ट, बीमारी किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन जैसे रोगों से अधिक हुई है। आज दिनांक तक 22729 सैंपल लिए गए हैं जो कि अच्छा है और इसको बनाए रखने के लिए हमें निरंतर कार्य करना होगा।
उन्होंने 435 रिजेक्ट सैंपल की पुनः जांच कराने के भी आदेश दिए। उन्होंने सागर में होम कोरेन्टाईन व्यक्तियों की सतत निगरानी के लिए आरआरटी टीम पुलिस विभाग, साईबर सेल, स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बने कंट्रोल रूम की सतत मॉनिटरिंग की भी प्रशंसा की उन्होंने फर्स्ट कांटेक्ट डाटा जो अभी तक 6 हजार लिया गया। उसकी जिओ ट्रेक के माध्यम से सतत निगरानी करने के प्रयास की सराहना की।
प्रमुख सचिव श्री व्यास ने नगर निगम क्षेत्र, मकरोनिया एवं केंट क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में टीमों के गठन के माध्यम से जो सर्वे कराया जा रहा है वह सभी जिलों में करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को वीडियो कॉल के माध्यम से टेली मेडिसन एवं योग कराने के निर्णय को भी सही बताया।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपने काम के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता बुंदेलखंड के व्यक्तियों में पैदा करें और कोरोना सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अन्यत्र ना जाना पड़े ऐसा प्रयास किए जाएं। साथ ही यदि बुंदेलखंड की चिकित्सालय कोरोना संक्रमण की इलाज करना चाह रहे हैं तो उनको पूरी गाइडलाइन के तहत यह कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने समीक्षा बैठक लेते हुए सागर मेडिकल कॉलेज में कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु दर अधिक होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  जिसके लिए ठोस रणनीति तैयार करें कि किसी भी स्थिति में  किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो पाए  इसके लिए शासन स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जब अति आवश्यक हो तब ही  संपूर्ण व्यवस्था वाली एंबुलेंस से ही रेफर करें बीएमसी की  कार्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग अपने कार्यों से विश्वास पैदा करें। जिससे  यहां व्यक्ति इलाज कराने के लिए निष्चिंत रूप से आ सके।
उन्होंने कहा कि बीएमसी में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए क्योंकि यह कॉलेज अब पुराना है और इसमें सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ अनुभवी है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना केयर सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करें और यह देंखे कि फीवर क्लीनिक के स्वास्थ्य परीक्षण के पष्चात किस व्यक्ति को बीएमसी में लाने की आवश्यकता है तो उसको तत्काल बीएमसी में भर्ती कराएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

उन्होंने कहा कि सैंपलिंग रेट अच्छा है किंतु इसको अभी और अधिक बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रतिदिन सेंपलिंग करने वाली टीम की मानिटरिंग करें कि वह टीम सही सैंपलिंग कर रही है या नहीं क्योंकि इससे रिजेक्ट सेंपल होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहले हाईरिस्क वालों का परीक्षण करें। तत्पष्चात लो-रिष्क वालों का परीक्षण करें। उसके बाद फर्स्ट कांटेक्ट की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए सैंपल रिजेक्ट रेट जो ज्यादा है। उसकी भी सेंपलिंग कराएं।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री जे के जैन,  कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, एसडीएम सागर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ.वीरेंद्र यादव,  बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, स्मार्ट सिटी सीइओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त 

दिल्ली। मनु जैन को हाल ही में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वह पहले मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस और मध्य प्रदेश एनएसयूआई दोनों के राज्य समन्वयक थे। वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सोशल मीडिया भी रहे हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



सार्वजनिक सेवा और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने 2018 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। ऐसे समर्पित युवाओं के साथ, हमें विश्वास है कि भारतीय युवा कांग्रेस युवा भारत की आकांक्षाओं को और बढ़ावा देगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

भोपाल।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। 
भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन की जानकारी देते हुए बताया की 10 दिनों के लिए पूरा भोपाल लॉकडाउन रहेगा।
 इस दौरान सिर्फ दवाई, सब्जी दूध की दुकान और इंडस्ट्री ही खुली रहेगी बाकी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि भोपाल के अंदर और बाहर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।  अगर किसी को भी बाहर जाना है या भोपाल आना है उसके लिए ई-पास जारी किए जाएंगे।  वहीं सरकारी दफ्तरों में प्रमुख अधिकारियों के अलावा कोई नहीं होगा। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा


बतादें अभी तक शहर के कुछ क्षेत्रों में ही लॉकडाउन किया जा रहा था जिसके बाद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। भोपाल में कोरोना के मामलों की बात करें तो अब तक भोपाल में कोरोना के आज कोरोना के 153 मरीज पॉजिटिव निकले है। अब भोपाल में कोरोना के कुल मामले 4370 हो गए है। 
इसके साथ ही  यहां 1430 एक्टिव केस हो गए है। अब तक 143 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं आज भोपाल के चिरायु अस्पताल से 54 मरीज स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। अब तक कुल 3249 लोग कोरोना से भोपाल में ठीक हो चुके है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


--------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा

सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा 




सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर  8  मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही दो लोगों की मौत हुई।


 प्राप्त जानकारी के  मुताबिक  राहत गढ़ में एक,दो खुरई मे सागर के  वैशाली नगर, दो  मोती नगर, सनरॉइज टाऊन, और गुरु गिविंद सिंह वार्ड   में मिले है। सागर जिले में कुल 580 मरीज मिले है। अभी तक 33 मरीजो की मौत हो चुकी है। वही आज  चार   मरीज डिस्चार्ज हुए।  

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सतर्कता से कार्य करने की आवष्यकता है
- कलेक्टर

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने टीएल बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सतर्कता से कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए सावधानी से कार्य करें। किल कोरोना अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सारी और आईएलआई में चिन्हित किए गए व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए शासन की गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करें। अंत्येष्टि में कहीं पर भी 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो। विवाह समारोह में 20 से अधिक नहीं। इसी प्रकार किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्म-दिन सालगिरह आदि समारोह में भी 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के मददेनजर पालन न करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराएं।  
इस अवसर पर नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सभी एसडीएम सीएमएचओ डा. एमएस सागर, सिविल सर्जन श्री गायकवाड़ सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।                          
कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमा पर उत्तरप्रदेष के ललितपुर और झांसी से आने वाले व्यक्तियों का विवरण लिया जाए। उस क्षेत्र में कोरोना के प्रकरण बढ़े है। इसलिए सजगता आवष्यक है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा

धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहारों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। आमजनों से अपेक्षा की गई है कि अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें। धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

मास्क न लगाने वालों पर होगा जुर्माना
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों को दुकान में मास्क और सेनेटाईजर रखना आवष्यक है। दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाकर रहेंगे और बिना मास्क लगाने वालों को कोई सामग्री नहीं देंगे। यदि कोई दुकानदार इसका पालन नहीं करता है तो उसकी दुकान को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा


सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा

सागर ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों की 755 ग्राम पंचायतों के कुल सक्रिय जाब कार्डधारी 1.75 लाख परिवारों में से वर्तमान तक 0.75 लाख परिवारों के 1.09 लाख श्रमिकों को 26.75 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार देने की प्रकिया सतत् रूप से जारी है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदाय करने हेतु मुनादी, दीवार लेखन एवं जिला स्तर पर स्थापित टोल फ्री नम्बर के द्वारा ग्रामीणों श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश में बाहर से आये 50540 प्रवासी श्रमिक जिसमें प्रदेश के बाहर से 18975 एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये 31565 श्रमिकों में से ऐसे 34788 श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के है इनमें से 18362 श्रमिकों के जाॅबकार्ड पूर्व से बने हुए है एवं 8883 प्रवासी  श्रमिकों के नये जाॅबकार्ड बनाये गये है। वर्तमान तक 6849 प्रवासी श्रमिकों को 89920 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 01 अपै्रल 2020 से वर्तमान तक मजदूरी पर 47 करोड़ 24 लाख राशि एवं सामग्री पर 35 करोड़ 04 लाख राशि कुल 85 करोड़ 99 लाख राशि का व्यय किया गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सागर जिले में कुल 29197 कार्य प्रगतिरत है। जिसमें 20753 हितग्राही मूलक (कपिलधारा कूप 5447, आवास 11580, अन्य कार्य 3722) एवं 7966 सामुदायिक कार्य प्रगतिरत है। प्रवासी श्रमिकों को बरसात के समय गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके इस हेतु ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, कंटूर टेंच आदि हितग्राही मूलकध्सामुदायिक कार्य लिए जा रहे है। यह कोशिश की जा रही है कि मनरेगा से कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों को अपनी आजीविका कमाने के लिए सहारा मिलता रहे ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

★नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने की नगर एवं ग्राम निवेश के कार्यों की समीक्षा

भोपाल  । निर्धारित प्रावधानों के अनुसार शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें। जरूरत हो तो इसके लिये एक्सपर्ट एजेंसी की सेवाएँ ली जा सकती हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह निर्देश नगर एवं ग्राम निवेश संचालनालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कई शहरों का विस्तार इतना हो गया है कि मास्टर प्लान में निर्धारित कृषि भूमि शहर के अंदर आ गयी है। उन्होंने कहा कि इस भूमि का डायवर्सन नहीं होने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। श्री सिंह ने कहा कि मास्टर प्लान के रिव्यू होने से इनको लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि के उपयोग के संबंध में अलग से भी नीति बनायें, जिससे किसानों को फायदा मिल सके। बैठक में बताया गया कि भोपाल मास्टर प्लान में दावे-आपत्ति 9 अगस्त, 20 तक बुलायी गयी हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नगरीय निकायों की आय बढ़ाने बनायें प्लान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने की योजना बनायें। उन्होंने कहा कि निकायों को आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने लैण्ड पूलिंग के प्रावधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें।

भूमि उपयोग की जानकारी ऑनलाइन

बैठक में आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश श्री अजीत कुमार ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में वेब बेस्ड एप्लीकेशन अल्पास के माध्यम से भूमि उपयोग की जानकारी एवं विकास अनुज्ञा ऑनलाइन दी जा रही है। प्रदेश के 16 अन्य शहरों में भी भूमि उपयोग का प्रमाण-पत्र ऑनलाइन दिया जा रहा है। जीआईएस आधारित विकास योजना बनायी जा रही है।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा

सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा 

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर बीएमसी से 14 और भोपाल से तीन मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही चार लोगों की मौत हुई।
बीमसी के मुताबिक सुल्तानगंज, शाहगढ़,दलपतपुर  के अलावा सागर के भीतर बाजार, गोपालगंज,मोतीनगर, लिंक रोड, वैशालीनगर,रजाखेड़ी, काकागंज,सन्तकवरराम वार्ड ,श्रीराम नगर  में मिले है। सागर जिले में कुल 572 मरीज मिले है। अभी तक 31 मरीजो की मौत हो चुकी है।  चकराघाट, लाजप्तपुरा ,संतरविदास वार्ड ,काकागंज ने कोरोना पॉजिटिव  मरीजो की मौत हुई। वही आज छह  मरीज दिसचार्ज हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



कलेक्टर ने बीएमसी पहुंचकर कोरोना सम्बन्धी समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली । इस अवसर पर मेडिकल के डीन डॉ आर एस वर्मा श्री, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  डॉ. मनीष जैन,  डॉ. सुमित रावत, डॉ एस पी सिंह  सहित समस्त डॉक्टर मौजूद थे  । कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की  । साथ ही कोरोना संबंधित व्यवस्थाओं  के बारे में भी जानकरी ली।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive