बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

फसलों की स्थिति खराब, सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की पारुल साहू ने #सुरखी_उपचुनाव

फसलों की स्थिति खराब, सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की पारुल साहू ने

#सुरखी_उपचुनाव -



सागर। सुरखी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने घाटमपुर, बरौदा, बंसिया, हनौता, नारायणपुर और करैया गांवो का दौरा कर संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान रास्ते में  अफलन और कीट व्याधि से तबाह हुई खरीफ फसलों को कही वखरकर जमीदोंज तो कही काटकर आग के हवाले होते और किसानों की दयनीय स्थिति देखकर भावुक हुई पारूल साहू।
उन्होंने किसानों की पीड़ा सुनने देखने के बाद कहा कि शिवराज की भाजपा सरकार निर्दयी हो चुकी है कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में किसानों की तबाह हुई फसल का तत्काल सर्वे करा कर 50,000 रूपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की थी परंतु शिवराज ने अधिकारियों को खेत में जाने का आदेश ही नही दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 12 अक्टूबर को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी की सुरखी विधानसभा में आयोजित होने वाली विशाल आमसभा में तबाह हुई फसलों के नुकसान से अवगत कराऐगीं।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां


पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहा कि गोविन्द राजपूत ने सुरखी के विकास के लिए बल्कि निज विकास के लिए दल बदला है मंत्री पद पर रहते हुए उनकी किसी योजना को कमलनाथ जी ने रोक नही लगाई बल्कि 15 माह के अल्पकाल में गोविन्द राजपूत ने अपने मातहतां को लाभांवित ही किया है। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष दीपक राजौरिया ने कहा षडयंत्र और सौदा करके कमलनाथ जी की जो सरकार सिंधिया और 22 अन्य विधायकों ने गिराई है युवाओं ने उसकी, प्रति मतदाता कीमत तक निकालकर अपने परिजनों को बता दी है, अब हर मतदाता भाजपा की चालों से सचेत है।
इस अवसर पर प्रेमनारायण चौबे, शारदा खटीक, महेन्द्र सिंह कुर्मी, आनंद तोमर, ज्योति पटैल, अंचल आठिया, शैलेन्द्र तोमर, रिंकू केशरवानी, वसीम खान, अंकित जैन, अमित यादव, कौशल पटैल, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रणव प्रताप, शालू सेंगर, राहुल चौबे, प्रियंका तिवारी, आनंद पांडे, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित थें।

शहर कांग्रेस ने किया जनसम्पर्क

सीहोरा , किल्लाई ,साजी  ग्रामो में  कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक पश्चात्  साजी, किल्लाई गांवो में जनसंपर्क किया। इस मौके पर  रेखा चौधरी कहा कि विधान सभा उपचुनाव सुरखी की जनता के मान सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है गोविन्द राजपूत ने जनमत का सौंदा कर कमलनाथ सरकार गिराई है यह लोकतंत्र की हत्या है इस पर रोक लगे और पुनरावृति ना हो इसके लिए कांग्रेस को जिताना देशहित में जरूरी है।
 इस अवसर पर संभागीय मीडिया प्रभारी संदीप सबलोक पार्षद भैयन पटैल लीलाधर सूर्यवंशी हरिशचंद्र सोनवार शिवम उपाध्याय सुरेन्द्र अहिरवार दशरथ अहिरवार राजकिशोर निरंजन मामा आदि कार्यकर्ताआें ने जनसंपर्क किया।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव के विरोध में युवा कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव के विरोध में युवा कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

★काली पट्टी बांधकर ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की उठाई  मांग


सागर ।  गत दिवस अनूपपुर जिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के काफिले पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव की घटना से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में  कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे की अगवाई में  स्थानीय भगवान गंज तिराहे पर एकत्रित होकर पथराव की घटना पर तीखा विरोध दर्ज कराते हुए  मौन प्रदर्शन कर काली पट्टी बांधकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन नायब  तहसीलदार श्री वैभव बैरागी को सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां* 
 #सुरखी_उपचुनाव -



 युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता आशीष चौबे, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस सागर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पांडे  द्वारा  आयोजित किए गए मौन प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भूपेंद्र सिंह मुहासा, प्रदेश सचिव राकेश राय, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, ऋषभ सुरेंद्र करोसिया, मुकेश खटीक,आंनद हेला, रूपम उमाहिया, सन्दीप चौधरी, जयदीप तिवारी,निर्वाण सिंह ठाकुर, सुहेब कुरैशी, संजय रोहिदास, सुभम दुबे, सौरभ खटीक,अनिल कुर्मी,सुयश पाण्डेय,रीतेश रोहित,नैतिक चौधरी, नरेश सनकत,जैद खान,पवन जाटव,चक्रेश रोहित,नीलेश अहिरवार, सुभाष यादव, राजा बुन्देला,अफजल खान, खिलान सिंह,श्याम यादव, मोहसिन खान,समीर मकरानी, निशांत आठया, अम्बुज चौहान, आशीष चौरसिया, अंकित नहारिया, सन्ना भाईजान ,वीरेंद्र महावते, राजेश श्रीवास, शुभम सोनी, मोहसिन सिद्दीकी,शाहवाज खान, आनंद अहिरवार ,बंटी कोरी,जयराम लड़िया, वीरू चौधरी, विनोद घारू, केशव चौधरी, चंदन रैदास, सत्यम चतुर्वेदी,आमिर कुरैशी, अर्पित दुबे, कुलदीप पटेल,गौरव घोसी,शिवा राठौर आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस जन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

हम केवल चुनाव स्वांग रचने वाले सेवक नही, 25 साल से सेवा कर रहे है: मन्त्री गोविंद राजपूत


हम केवल चुनाव स्वांग रचने वाले सेवक नही, 25 साल से सेवा कर रहे है: मन्त्री गोविंद राजपूत



सागर। केवल चुनाव के समय जनता के बीच आकर सेवक होने का स्वांग रचे और इसके बाद लौटकर यह भी न देखें कि जनता के क्या हाल है वह जी रही है या मर रही है हम वो चुनावी चैत काटने वाले नेता नही है। हमने लगातार 25 सालों से परिवार सहित जनता की सेवा की है। हर धर से हमारा नजदीकी नाता है। क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमे धर-धर और व्यक्ति-व्यक्ति से रिश्ता निभाना आता है। यह बात राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कही। गुरूवार को उन्होने पनरी, बंजरिया, खमरिया, साजी, विशनपुर धोधरी आदि गांवों का दौरा कर भाजपा की कर्मयोगी व कांग्रेस की विफल सरकार की नीतियों को गिनाया।

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां
#सुरखी_उपचुनाव -



ग्रामवासियों के स्वागत और अभिनंदन से प्रफुल्लित मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मतदाताओं का ऐसा ही आर्शीवाद बना रहा तो सुरखी के चंहुमुंखी विकास मे अब कोई रोड़ा नही है। सबका ख्याल रखने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सत्ता में बैठे है। उन्होने पहले भी सुरखी के किसानों को बड़ी-बडी सिचाई परियोजनाओं की सौगात दी है।केवल चुनावी मौसम मे बोट मांगने आने वाले नेताओं से होशियार रहने की बात कहते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी के जन-जन के साथ हमारे पारिवारिक सबंध है। इन संबंधों को और मजबूत बनाए। आगे भी किसी को निराशा नही होना पडेगा। जनसंपर्क के दौरान जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी, सुधीर यादव वरिष्ठ नेता, अर्जुन पटेल, गणेश दुबे जितेंन्द्र सिंह सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

आगामी दौरा कार्यक्रम: 
परिवहन मंत्री म गोविंद सिंह राजपूत  9 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी, बेरखेड़ी सड़क, मर्दानपुर, मुहासा, आदि ग्रामों में पहुंच कर वहां के लोगों से जन समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी : पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सुरखी : पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार


सागर।सागर जिले के सुरखी  थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया  है। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरखी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री अवैध शस्त्र रखने वाले एवं स्थाई गिरफ्तारी वारंटीओं की धरपकड़ का अभियान सतत रूप से जारी है । इसी तारतम्य में सुर्खी थाना पुलिस की एक पार्टी 7 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी हल्ले उर्फ हल्लू उर्फ हल्ले पिता पंचम उर्फ पंचम लाल घोसी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम महुआ खेड़ा थाना सुर्खी की तलाश पतारसी में उसके निवास स्थान पर पहुंची । जहां पर इसने अपने अन्य साथियों के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर कुल्हाड़ी से हमला किया। 

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल 
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां
#सुरखी_उपचुनाव -



यहां उल्लेखनीय है कि उक्त वारंटी के विरुद्ध तमाम संगीन धाराओं में न्यायालय द्वारा अलग-अलग प्रकरण में 4 स्थाई वारंट जारी किए गए थे ।पुलिस सुरखी  के द्वारा इसके एवं इसके अन्य साथियों पर अपराध धारा 294 353 332 आईपीसी का कायम कर।  इन्हें गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय के द्वारा जेल भेजा गया है। उक्त शातिर अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी नवल आर्य ,उप निरीक्षक आनंद राज ,उप निरीक्षक यादवेंद्र मरावी प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंहआरक्षक राजेश पांडेआरक्षक गजेंद्र सिंह आरक्षक गणेश कीउल्लेखनीय भूमिका रही। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे हुआ , स्मार्ट सिटी सागर कीबैठक आयोजित

एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे हुआ , स्मार्ट सिटी सागर कीबैठक आयोजित


सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर बनाने एवं एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ड्राॅफ्ट डीपीआर की रिव्यू बैठक सम्पन्न हुई। 
सीईओ श्री सिंह ने बताया कि मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर के अंर्तगत शहर में अनुपयोगी प्लास्टिक, पेपर एवं कपडे़ के पुर्नउपयोग हेतु प्रसंस्करण इकाई लगाई जायेगी। जिससे एक ओर सागर शहर स्मार्ट तकनीकि के साथ जीरो वेस्ट जनरेशन की तरफ अग्रसर होगा, वहीं शहर में रैग पिकर्स(कचरा बीनने वाले) को भी इससे आजीविका के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस प्रसंस्करण में बनने वाले उत्पादों जैसे-प्लास्टिक ग्रेन्यूल का प्रयोग स्मार्ट रोड निर्माण जैसे कार्यों में किया जायेगा, साथ ही इसमें पुर्नउत्पादित सामग्री के उपयोग के लिए  अन्य विभागों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों को भी प्रेरित किया जायेगा। 

पढ़े: 
दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां* 

 #सुरखी_उपचुनाव -


  
इसके साथ ही बताया की स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये जाने वाले एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे किया जा चुका है। इस काॅरीडोर के माध्यम से चकराघाट से तीनमढ़िया को जोड़ने से परकोटा गऊघाट सड़क के ट्रैफिक सहित शहर के वर्तमान एवं आगामी समय के लगभग 60 प्रतिशत ट्रैफिक को आसानी से डायवर्ट किया जा सकेगा। जिससे शहर की ट्रैफिक समस्याओं को हल किया जा सकेगा। 
बैठक में कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर प्रवीणचंद्र चौरसिया, ऑफिस  मैनेजर आरती जारौलिया, एई राजबाबू सिंह, एसई राघव शर्मा, पीएमसी टीमलीडर आलोक चैबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता ! ★ लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल ★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां #सुरखी_उपचुनाव

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !


★  लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल


★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां 


#सुरखी_उपचुनाव



@ विनोद आर्य 


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम ) । एमपी में इस दफा उपचुनाव में दलबदलू गद्दार, पलटूराम ,बिकाऊ जैसे जुमले गूंज रहे है। कमलनाथ सरकार दलबदल के चलते घराशायी हुई। अब उपचुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने की बाते दलबदलू कर रहे है। लेकिन सुरखी विधानसभा सीट का उपचुनाव के दोनों प्रत्याशी परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और पारुल साहू  एक दूसरे की पार्टी में शामिल हो गए। यहां फर्क इतना है कि चेहरे  पुराने,  पार्टी नई हैं  । यहां दलबदल का मुद्दा बराबरी का नजर आता है। कोई खास असर नही बनाये है।


यदि सुरखी के राजनीतिक इतिहास को देखे तो यहां लम्बे समय से दलबदल होता रहा है। वर्तमान में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, उनके बेटे सुधीर यादव, गोविंद राजपूत, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर और पारुल साहू ऐसे ही चेहरे है । लेकिन इनके पार्टिया छोड़ने के पीछे अपने अपने तर्क और मुद्दे  है।  खास बात यह भी है कि  इनकी लोकप्रियता भी  बरकरार है। 


लष्मीनारायण यादव  और सुधीर यादव


सुरखी से सन 1977  में जनता पार्टी के टिकिट से विधायक बने  लक्ष्मी नारायण यादव का 2014  में सांसद बनने तक  का सफर कई दलों जैसे  लोकदल,  जनतादल एस , कांग्रेस से लेकर भाजपा आदि से  गुजरकर तय हुआ । श्री यादव ने कई  दल बदले और चुनाव भी खूब लड़े।  राजनीतिक विरासत उनके बेटे सुधीर यादव ने सँभाली तो दलबदल उनका भी कई दफा हुआ। कांग्रेस  के बाद उमाभारती की बनाई जनशक्ति पार्टी से बण्डा विधानसभा से  चुनाव लड़े और हारे। भाजपा ज्वाईन करने के बाद सुरखी से 2018 में टिकिट मिला। इस चुनाव में कांग्रेस के गोविंद राजपूत ने 21 हजार से अधिक मतों से हराया। अब इन्ही परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके चुनाव प्रचार में लगे है। 



स्व माधवराव  - ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ  दो दफा दल बदला, गोविंद राजपूत ने


एमपी की राजनीति में सिंधिया परिवार का रसूख  है। कांग्रेस में स्व श्री मंत माधवराव सिंधिया- ज्योतिरादित्य सिंधिया की खूब चली। सन 1995 में जब माधवराव सिंधिया ने विकास कांग्रेस बनाई तो उस समय के युवा चेहरे गोविंद राजपूत ने उनका दामन थामा। सिंधिया से सीधा नाता जबसे जुड़ा वो अभी तक बरकरार है।  कुछ समय बाद सिंधिया जी की वापसी कांग्रेस में हुई।गोविंद राजपूत भी वापिस आये और इसका राजनीतिक फल मिला। गोविंद राजपूत  सन 1998 में  सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी बने और पहला चुनाव लड़ा। लेकिन भाजपा के भूपेंद्र सिंह ने उनको  पराजित किया। सुरखी से 

गोविंद राजपूत ने कांग्रेस  के सहारे लगातार  पांच चुनाव लड़े और और सन  2018 में कमलनाथ सरकार में पहली दफा मन्त्री बनने का सपना पूरा हुआ।


स्व माधवराव के लिए पार्टी छोड़ने  वाले गोविंद ने एक बार उनके बेटे  ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा के चलते 22 विधायको के साथ  पार्टी छोड़ी। सिंधिया सहित सभी भाजपा में शामिल हो गए। अब सुरखी उपचुनाव में  गद्दार के सवाल पर गोविंद राजपूत कहते है कि कांग्रेस धोखेबाजों की पार्टी है। कांग्रेस ने विकास के मुद्दे पर जनता और किसानों के साथ विश्वासघात किया है। मेरे क्षेत्र के विकास की उपेक्षा कमलनाथ और कांग्रेस ने की। अब क्षेत्र की जनता कहती है कि अब सही पार्टी  यानी भाजपा में  आ गए हो। भाजपा विकास की बात करती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिर्फ पांच महीने अरबो रुपया सुरखी के विकास के लिए दिया। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


राजेन्द्र सिंह मोकलपुर

सागर कृषि उपज मंडी केपूर्व  अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर सुरखी के बड़े नेताओं में एक माने जाते है। सन 2008 में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। और विधानसभा चुनाव भी लड़ा। लेकिन मोकलपुर गोविंद रणपूत से  चुनाव हार गए। उसके लम्बे समय तक दोनो में विरोध चला। वर्तमान में उनके कांग्रेस में वापसी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी रही । लेकिन वे भाजपा में ही रहे। काफी मांन मनोव्वल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा मे मंच पर राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के साथ दिखे।  फिलहाल दोनो के बीच तालमेल हो गया। इसे सुरखी उपचुनाव का टर्निंग पाईंट भी माना जा रहा है। 



पूर्व विधायक पारुल साहू


सुरखी सीट की जनता  इस चुनाव में दलबदल  को सबसे करीब से देखेगी। सन 2013 में कांग्रेस के दिग्गज गोविन्द राजपूत को भाजपा के टिकिट पर हराने वाली पारुल साहू ने पिछले महीने  पाला बदला और कांग्रेस  में शामिल हो गई। कांग्रेस ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया । सन 2018 में भाजपा ने पारुल का  टिकिट काटा था। 

सुरखी में अब सन 2013 के चेहरे गोविंद पारुल फिर आमने सामने है। फर्क इतना यह है कि पार्टी नई है। पारुल साहू कहती है कि मैने सुरखी क्षेत्र की जनता की आवाज पर यह निर्णय लिया है। मेरी लड़ाई क्षेत्र में फैले भय और अंहकार के खिलाफ है। मेने किसी पार्टी की धोखे से सरकार नही गिराई। 




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive