बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भोपाल: गोली मारकर हत्‍या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

भोपाल: गोली मारकर हत्‍या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास
 

भोपाल। अपर सत्र न्‍यायालय बैरसिया श्रीमती तृप्ति शर्मा के न्‍यायालय ने हत्‍या के आरोपी सैयद जुनैद अली को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास, धारा 25(1-ख)क में 2 वर्ष एवं धारा 27(1) आर्म्‍स एक्‍ट में 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा कुल 1 लाख 5000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया तथा अपनी लाईसेंसी बंदूक आरोपी को देने के लिये सैयद निसार अली को धारा 30 आयुध अधिनियम में 6 माह के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।साक्ष्‍य के अभाव में आरोपी अनस खान को न्‍यायालय द्वारा दोषमुक्‍त किया गया।  शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री आशीष तिवारी द्वारा किया गया। 
मामले की जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक श्री आशीष तिवारी ने बताया कि सूचनाकर्ता मंगलेश द्वारा दिनांक 4.11.14 को करीब 4:30 बजे पुलिस थाना बैरसिया में अल्‍टो कार में जगदीश गुर्जर की लाश सहित हमराही जगमोहन गुर्जर के साथ उपस्थित होकर सूचना दी गई कि जगमोहन एवं जगदीश गुर्जर के साथ नरसिंहगढ गये थे, वहां से लौटते समय रूनाडा रोड पर जेन गाडी उनके आगे पीछे चल रही थी। करीब 4:40 बजे भोजपुरा रोड पर उसने अपनी गाडी अल्‍टो के आगे निकाल ली तो मारूति जेन क्रमांक एम.पी.09 एच.ई. 1429 से फायर हुआ, पीछे की सीट पर बैठे जगदीश गुर्जर को करंट से लगा, फिर मारू‍ति जेन गाडी उनकी गाडी से आगे निकल गई। सूचनाकर्ता ने देखा कि गाडी के बायी साइट वाली सीट पर बैठा हुआ व्‍यक्ति बंदूक लिए हुआ था जो बंदूक को गाडी के अंदर कर रहा था। उसने अपनी गाडी के पीछे की सीट पर देखा तो जगदीश को गाली लगी थी। मारूति जेन क्रमांक एम.पी.09 एच.ई.1429 में बैठे लोगो ने ही बंदूक से गोली चलाई थी। जो जगदीश गुर्जर को लगी और उसकी हत्‍या हो गई। मारूति जेन की खिडकी में काला शीशा लगा था इसलिये उसमें बैठे व्‍यक्तियों को सूचनाकर्ता देख नहीं पाया। उक्‍त सूचना  के आधार पर मारूति जेन क्रमांक एम.पी.09 एच.ई.1429 गाडी में बैठे अज्ञात अभियुक्‍त के विरूद्ध धारा 302 भादवि के अंतर्गत अपराध क्रमांक 740/2014 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मारूति जेन वाले आरोपी अनस खान को अभिरक्षा में लेकर गाडी जप्‍त कर पूछताछ पर उसने सैयद जुनैद अली एवं सैयद निसार अली के बारे में जानकारी दी। निसार अली से उसकी बारह बोर की लाईसेंसी गन जप्‍त की गई जिस पर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया था। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया।  

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

शाजापुर : हत्या के आरोपी का जमानत निरस्त

शाजापुर : हत्या के आरोपी का जमानत  निरस्त
शाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा  द्वारा आरोपी कमल पिता भेरूलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धाराखेडी जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।
रमेश सौंलकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर ने बताया कि,दिनांक 27.07.2020 को सूचनाकर्ता दिलीप सिंह पाटीदार द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गई कि, किसी व्यक्ति का शव ग्राम धाराखेडी जंगल चामला के खेत में पडा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मृतक धर्मेन्द्र का मर्ग कायम किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना तथा मृतक धर्मेन्द्र की डिटेल के आधार पर आरोपी कमल व रामेश्वर को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, धर्मेन्द्र के खाते के रूपयों को निकालने के लिए धर्मेन्द्र की हत्या की। आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। मृतक धर्मेन्द्र के खाते से आरोपीगण द्वारा रूपये निकाले जाने के संबंध में  साक्ष्य भी विवेचना के दौरान संकलित की गयी। सम्पूर्ण विवेचना उंपरात आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष  प्रस्तुत किया गया।
      शासन की ओर से एम.एल. शर्मा लोक अभियोजक द्वारा वीडियों कॅान्फ्रेंसिग के माध्यम से उपस्थित होकर आरोपी कमल पिता भेरूलाल प्रजापति के जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुयें माननीय न्यायलय द्वारा आज दिनांक 09.10.2020 को आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

भिंड : दहेज के लिये प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करने वाली आरोपियो की जमानत खारिज

भिंड : दहेज के लिये प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करने वाली आरोपियो की जमानत खारिज

भिंड। न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव जिला भिंड के न्यायालय में आरोपिया पुष्पा देवी पत्नि भारत सिंह निवासी खरिका द्वारा जमानत आवेदन अंतर्गत धारा 437 जा0फौ0 प्रस्तुत किया गया जिस पर अभियोजन द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर घोर आपत्ति की गई। जिससे सहमत होकर न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव द्वारा जमानत आवेदन(अंतर्गत धारा 437 जा0फौ0) निरस्त कर दिया।
*दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !* 

*★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल* 

*★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां* 

 #सुरखी_उपचुनाव -



 
सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनांक 18.09.2016 को फरियादी वीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी सरपंच का पुरा मुरैना ने थाना भारौली पर सूचना दी की मेरी लड़की ज्योति की शादी जितेन्द्र सिंह पुत्र भारत सिंह राजावत निवासी खरिका के साथ हुई जिसकी दिनांक 17.09.2016 को संदिग्ध परिस्थितियों मेें मृत्यु हो गई उक्त सूचना पर से मर्ग क्र0 04/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर मृतिका नवविवाहिता होने से  डीएसपी महोदय हेडक्वार्टर भिण्ड के द्वारा मर्ग की जांच की गई दौरान-ए मर्ग जांच में मृतिका ज्योति के पिता वीरेन्द्र सिंह मां सुदामा , भाई कमलकिशोर भूपेन्द्र सिंह ताऊ के लिये कथनों एवं संपूर्ण मर्ग जांच से प्रथम दृष्टांत में पति जितेन्द्र सिंह ससुर भारत सिंह सार पुष्पा देवी द्वारा अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटरसाईकिल की मांग की जाकर प्रताड़ित करने का एवं अतिरिक्त दहेज की पूर्ति न कर पाने से मृतिका की संदिग्ध परिस्थितियों में शादी के 2 साल अंदर मृत्यु हो जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध अप0 क्र0 13/2017 धारा 304बी,201,34 भा0द0वि0 , 3/4 दहेज एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                 
         
Share:

सुरखी उपचुनाव: पहले दिन किसी ने नही भरा पर्चा ★ व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, वोटिंग के एक दिन पहले होंगे मतदान केंद्र सेनेटाईज

सुरखी उपचुनाव:  पहले दिन किसी ने नही भरा पर्चा ★ व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, वोटिंग के एक दिन पहले होंगे मतदान केंद्र सेनेटाईज

सागर । सागर जिले के 37-सुरखी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन - पत्र जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई । नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देषन-पत्र जमा नहीं किया । नाम निर्देशन-पत्र जमा कराने की प्रक्रिया राहतगढ़ स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आगामी 16 अक्टूबर तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) पूर्वान्ह 11 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी

व्यय प्रेक्षक ने सुरखी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री विकासचंद करोल (आईसीएएस-2015) ने आज राहतगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री रमेष पाण्डे मौजूद थे।
व्यय प्रेक्षक श्री करोल ने निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि आरओ कार्यालय से 100 मीटर के दायरे में आपराधिक गतिविधियों में संलग्न एवं ऐसे अन्य कोई भी व्यक्ति को प्रवेष न करने दें। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ 100 मीटर के दायरे में केवल  दो व्यक्ति प्रवेष करेंगे। दो वाहन ही नामांकन के समय अभ्यर्थी उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने नाम निर्देषन-पत्र जमा करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी चुनाव आयोग के निर्देषानुसार कराने के निर्देष दिए। मीडियाकर्मी भी 100 मीटर के दायरे में प्रवेष नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का अक्षरषः पालन कराने के निर्देष भी दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




मतगणना के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया प्रषिक्षण

मतगणना के लिए मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रषिक्षण महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुआ।
प्रषिक्षण के नोडल अधिकारी श्री वाय.पी. सिंह ने बताया कि मतगणना कर्मियों का प्रषिक्षण दो पालियों में अलग-अलग कक्षों में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में मतगणना से संबंधित जानकारी को विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण में ईव्हीएम एवं वीवीपेट मषीन की सीलिंग एवं गणना के बारे में भी बताया गया। प्रषिक्षण में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का अक्षरषः पालन किया गया।

मतदान दिवस के पूर्व प्रत्येक मतदान केंद्र को किया जाएगा सेनेटाईज
सेक्टर स्तर पर सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर भी हैं नियुक्त


  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कोविड-19 से सम्बन्धित समस्त गाइड लाइन्स का पालन करना अनिवार्य हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान दिवस के एक दिन पूर्व सेनेटाईज किया जाएगा। मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर थर्मल स्केनर, साबुन, पानी तथा हेण्ड सेनेटाईजर की व्यवस्था रहेगी। साथ ही बिना मास्क वाले मतदाताओं के लिए रिजर्व मास्क तथा हेण्ड ग्लव्ज उपलब्ध कराये जाएंगे।
प्रथम बार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तय मानकों से अधिक तापमान आने पर द्वितीय बार जाँच की जाएगी।इसके बाद भी तापमान अधिक आता है तो ऐसे वोटर्स को टोकन अथवा प्रमाण पत्र दिया जाएगा और उसे कहा जाएगा कि वह मतदान के अंतिम दौर में अंतिम दौर में आये। अंतिम दौर में कोविड-19 के प्रतिरोधक उपायों का अनिवार्यतः पालन कराने के साथ ऐसे वोटर्स से मतदान कराया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी में निर्धारित किए गए सेक्टर स्तर पर सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर भी नियुक्त किए गए हैं, जो उनके कार्य क्षेत्र के अंदर कोविड-19 के अंतर्गत की गई व्यवस्थाओं की निगरानी रखेंगे एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी के विकास के लिए कांग्रेस छोड़ी , भाजपा विकासवादी पार्टी: गोविंद राजपूत

 सुरखी के विकास के लिए कांग्रेस छोडी ,भाजपा विकासवादी पार्टी: गोविंद राजपूत

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी 300 गांव वाला विशाल विधानसभा क्षेत्र है। 25 साल के राजनैतिक सफर में समय-समय पर क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याएं सुनने एवं मेल मुलाकात के लिए आता रहा हूं। जन जन से घर और परिवार जैसे संबंध बन गए हैं, इस दौरान जितना बन पड़ा उतने विकास कार्य भी गांव-गांव में किए लेकिन एक टीस मन में जरूर रही कि जितने विकास कार्य करना चाहता था। वह कांग्रेस में रहते संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए सुरखी के विकास के लिए कांग्रेस छोड़ दी भाजपा विकासवादी पार्टी है। जो वादा किया जाता है। वह करके भी दिखाया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सुरखी के अंतिम छोर तक विकास की शुरुआत कर दी है। मतदाताओं के आशीर्वाद से यह लगातार जारी रहेगी। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान कही।
सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने शुक्रवार को राहतगढ़ विकासखंड के विचपुरी, बेरखेड़ी सड़क, मर्दानपुर, मुहासा, मेनवाराकला, लखनपुर टोला, धनोरा आदि गांवों में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आशीर्वाद मांगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 कटाक्ष करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि महिलाओं, किसानों और युवाओं से छल कपट करने वाली कांग्रेस के पास अब बचा ही क्या है? उस पार्टी के बड़े-बड़े नेता जिनके नाम पर जनता ने कांग्रेस को वोट दिए थे। वह अब भाजपा में आ गए हैं। कमलनाथ जी की सिर्फ छिंदवाड़ा के विकास की सोच और आपसी लड़ाई झगड़े कांग्रेस की नैया डुबो रही है। वह दिन अब आने ही वाले हैं जब कांगे्रस को ढूंढते रह जाओगे कर्जमाफी के नाम पर किसानों को कर्जदार बनाने वाली कांग्रेस के दिन अब लद गए हैं। सुरखी से सागर और भोपाल होते हुए दिल्ली तक सिर्फ भाजपा का ही झंडा लहराएगा।
भरोसा जताते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि, उन्हें अब भा.जा.पा ज्वांइन करने के बाद विश्वास हो गया है कि मन से सुरखी के विकास की टीस मिटने वाली है। क्योंकि हमारे साथ विकास पुरुष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता है। इसलिए परदेसियों के बहकावे में ना आकर सिर्फ भाजपा को ही याद रखें जनसंपर्क के दौरान राजकुमार धनौरा, रामकुमार यादव, जगदीश साहू, प्रदीप साहू, महेंद्र राय, शामिल रहे।

---------------------------- 



 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 

 -----------------------------
Share:

सुरखी विधानसभा में भाजपा की विजय हो इसकी चिंता कार्यकर्ता करें: सुहास भगत, प्रदेश संगठन महामंत्री

सुरखी विधानसभा में  भाजपा की  विजय हो इसकी चिंता कार्यकर्ता करें:  सुहास भगत, प्रदेश संगठन महामंत्री

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री  सुहास भगत ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों र्टी कार्यालय में बैठक लेकर चर्चा की। बैठक प्रारंभ मेंं  प्रदेश संगठन महामंत्री  सुहास भगत , संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा, संभागीय संगठन मंत्री  केशव सिंह भदोरिया, सांसद राज बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रदीप लारिया,  विधायक शैलेंद्र जैन,  जिला अध्यक्ष श् गौरव सिरोठिया सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को लेकर कार्य करती है जिसका परिणाम कि आज देश में इस महामारी के दौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता असहाय लोगों की मदद कर सेवा कार्य के लिए आगे आए । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सबका साथ सबका सहयोग के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए पार्टी मे आगामी समय में होने जा रहे हैं उपचुनाव में सुर्खी विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पोलिंग पर कार्य योजना बनाकर कार्य करें चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पोलिंग पर भाजपा को विजय मिले इस बात की चिंता करे। 

बैठक में स्वागत भाषण  जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने और  संचालन पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष  जाहर सिंह ने एवं आभार पार्टी के जिला महामंत्री शैलेश केशरवानी ने व्यक्त किया।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव, पूर्व विधायक भानु राणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, विनोद पंथी, लता वानखेड़े, हरिराम सिंह ठाकुर, जाहर सिंह ठाकुर, प्रभुदयाल पटेल, डॉक्टर सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शैलेश केशरवानी, सुखदेव मिश्र, प्रदीप राजोरिया, राजेश सैनी, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, रामकुमार साहू, वीरेंद्र पाठक, उमेश सिंह, अर्पित पांडे, गंगाराम ठेकेदार, कमल पटेल, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, अभय मिश्रा, शुभम तिवारी, सौरभ केसरवानी, निकेश गुप्ता, राजेश पंडित, जगदीश लोधी, वृंदावन अहिरवार, अभय मिश्रा, मनोरमा गौर, अनिल ढिमोले, संजय चैरसिया, अमित राय, जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive