बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केंद्रीय जेल सागर में मनाई गई गीता जयंती

केंद्रीय जेल सागर में मनाई गई गीता जयंती


सागर।इस्कॉन उज्जैन एवं हरे कृष्ण केंद्र सागर द्वारा केंद्रीय जेल सागर में आज श्रीमद गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे पिछले बर्ष केंद्रीय जेल में गीता कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  केदियो जिसमे 100 केदियो को शामिल कर उन्हें 15 दिन गीता पुस्तक का अध्यन कराया गया था । गीता कांटेस्ट में सफल 94 केदियो को आज इस्कॉन उज्जैन के श्री जगतजीवन दास, सागर जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले, सागर के तहशीलदार अजेंद्र नाथ  जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी एवं गौरव सिंह राजपूत के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जगतजीवन द्वारा केदियो से कुछ गीता पुस्तक से प्रश्न व् श्लोक भी पूंछे गए ।  जिनके  केदियो ने सटीक जबाब दिए।  कार्यक्रम में जगतजीवन प्रभुजी ने बताया की  गीता  में  अर्जुन का  केवल 18 दिन का युद्ध था लेकिन हमलोगो  का जीवनभर का युद्ध है इसलिए हमलोगो को भी अर्जुन की तरह भगवान के शरणागत होकर उनकी भक्ति कर जीवन भर के युद्ध से बच सकते है  और जन्म मरण के चक्कर से छूटकर मुक्त हो सकते है  बंदियों को गीता की प्रतियां भी वितरित की गई। एवं हरिनाम व् हरेकृष्ण महामंत्र संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जेल में संचालित गतिविधियों  एवं नर्सरी को भी देखा और सराहा।
इस कार्यक्रम में बिशेष सहयोग  केंद्रीय जेल सागर के जेल निरीक्षक नागेंद्र  जेलर मिश्रा जेल शिक्षक गीता  का विशेष सहयोग रहा एवं हरेकृष्ण केंद्र सागर के गौरव सिंह राजपूत, गजेंद्र सिंह राजपूत, संजय, हर्षित  आदि उपस्थित रहे  ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम में लापरवाही, 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से अलग करने नोटिस जारी


कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम में लापरवाही, 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से अलग करने नोटिस जारी 


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी  भरत सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी, रहली श्री विजय जैन ने कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित प्रबंधन (सी-सैम) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को माह दिसंबर 2020 का मानदेय अमान्य करने एवं सेवा से पृथक करने नोटिस जारी किया है।
श्री जैन ने बताया कि उक्त नोटिस आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले एक माह से लगातार इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है, संपर्क ऐप में एंट्री करना बताया गया, अनेकों बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद भी लगातार लापरवाही बरतने पर जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि केसली परियोजना अंतर्गत 58 एवं रहली परियोजना अंतर्गत 9 इस प्रकार कुल 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया है। जिसमें केसली परियोजना अंतर्गत चैका सेक्टर की 8, केसली सेक्टर की 6, केवलारी सेक्टर की 12, सहजपुर सेक्टर की 13 एवं टड़ा सेक्टर की 12 इस प्रकार कुल 58 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा रहली परियोजना अंतर्गत चांदपुर सेक्टर की 2, गुंजौरा सेक्टर की 3, जूना सेक्टर की 2 एवं पटनाबुजुर्ग सेक्टर की 2 इस प्रकार कुल 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।  उन्होंने बताया है कि उक्त कार्य में शिथिलता बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर रहली एसडीएम श्री आरके पटेल द्वारा कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।     


  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह, कई एटीएम बरामद,आरोपी यूपी के

सागर पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह, कई एटीएम बरामद,आरोपी यूपी के


सागर।  सागर पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सागर नगर मे एटीएम मशीनों में चोरी करने की फिराक मे घूम रहे है। सूचना पर कंट्रोल रूम द्वारा सभी बाज मोबाइलों व थानों को सचेत किया गया । इसी दौरान मकरोनिया थाने में पदस्थ बाज-10 मे लगे आरक्षक मोहन कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक यूपी पास मारुति स्वीफ्ट डिजायर सफेद कार क्रमांक यूपी 53 सीबी 1654 लेकर संदिग्ध अवस्था मे मकरोनिया स्टेशन से गंभीरिया की ओर जाने वाले रास्ते में एक सुनसान स्थान पर खड़े है जो देखने मे अपराधी किस्म के लग रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है जो चोरी की बरदातो की बाते कर रहे थे। उक्त सूचना को तस्दीक करते ये कंटोल रूम को अवगत कराया जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी मकरोनिया, थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी खिमलाशा, सउनि चंद्रेश बघेल व थाने का स्टॉफ मौके पर उपस्थित हआ। थाना प्रभारी मकरोनिया मय शासकीय वाहनो के रास्ते से गवाहो को हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचा और झाडियो की ओट मे एक सफेद रंग की कार क्रमांक यूपी 53 सीबी 1654 संदिग्ध अवस्था मे खडी दिखीं जो सभी पार्टियो से तालमेल  मिलाकर एक साथ दविश दी जो पुलिस की दविश देने पर कार में बैठे तीन व्यक्ति दिखे।  जिन्होने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन तीनो को
कार के अन्दर ही रोका और तीनो व्यक्तियो से नाम पता पुछा जो अपना नाम (1) रामप्रकाश पिता सरवानन्द मिश्रा उम्र 23 बर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बगहा थाना देवरिया जिला गोरखपुर उ.प्र (2) गिरजाशंकर यादव पिता रामभवन यादव उम्र 21 बर्ष निवासी ग्राम मुंढेरी कढवा थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ.प्र(3) विजय शंकर यादव पिता रामभवन यादव उम्र 22 निवासी ग्राम मुंढेरी कढवा थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ.प्र बताया । तीनो व्यक्तियो की जमा तलाशी प्रथक प्रथक ली गई।  रामप्रकाश मिश्रा के कब्जे से एक गोरखपुर विश्वविध्यालय का पहचान पत्र.एक महिन्द्र ग्रीन प्लस कार्ड एवं एक बैंक आफ बडोदा का एटीएम कार्ड जो विजय शंकर यादव के नाम से जारी हुआ एव एक नोकीया कीपेड मोबाईल फोन एंव 500/500/रुपये के 100 नग नोट कुल 50 हजार रुपये बरामद हुए एंव गिरजाशंकर यादव के कब्जे से एक एसडीएफसी का रुपेय कार्ड जिसका नम्बर 6521660223417617 ऎव एक एसबीआई का एटीएम कार्ड जो प्रेम पटेल के नाम से जारी हुआ एव एक मोबाइल वीवो मोडल न.7080 एव 500/-500/- रुपये के 100 नग नोट कुल 50 हजार रुपये बरामद हुये । विजय शंकर यादव के कब्जे से एक स्टेट बैंक का डेविट कॉर्ड जिसका नम्बर 4592000124986122 एव एक पीएनबी का एटीएम एव एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एंव 500/-500/रुपये के 184 नग नोट कुल 92 हजार रुपये कुल 192000/- रुपये बरामद हुए। एव आरोपियान के कब्जे वाले वाहन
क्रमांक यूपी 53 सीबी 1657 की तलाशी ली गई जो गाडी के अन्दर एक बैगे मे पेचकस प्लास ,लोहे की चिमटी,तार बरामद हुये।  जो उक्त पकडे गये तीनो व्यक्तियो से उनके पास से बरामद दुसरे के नाम के संदिग्ध एटीएम कार्ड,एव मोबाईल फोन नगद नये नोट,एव चोरी जैसे कार्यों में प्रयुक्त औजार को अपने कब्जे मे रखने के सबंध में पूछताछ किया कोई उचित सन्तोष जनक कारण नहीं बता पाये।  सख्त पूछताछ पर तीनों ने गिरोह बनाकर अपने बरामद हये एटीएम एव उपरोक्त औजारो का प्रयोग कर चोरियो की वारदत करना एंव उक्त वारदातो मे औजार का प्रयोग करना बताया ।  थाना पर उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 382/20 धारा 401 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरक्षक मोहन कुमार पुरस्कृत

एटीएम से चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय चोर गिरोह को मौके से पकडवाने पर पुलिस
महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा बाज-10 मे लगे आर0 462 मोहन कुमार थाना मकरोनिया को 1000 रू के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कत किया गया व सागर पुलिस के अन्य पुलिस कर्मियों को भी इसी प्रकार तत्परता, कर्मठता व त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रेरित किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम और किये श्रद्धा सुमन अर्पित

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम और किये श्रद्धा सुमन अर्पित 

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक महान दानवीर सर डॉ हरीसिंह गौर जी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय स्थित गौर समाधि प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर अवधेश सिंह तोमर एवं डॉ राहुल स्वर्णकार के नेतृत्व में शिक्षको एवं कर्मचारियों द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रारम्भ में अतुल पथरोल (छात्र )ने राम का गुणगान करिए राग- अहीर भैरव इसके बाद डॉक्टर स्मृति त्रिपाठी ने १-मन राम सुमिर पछताएगा कबीरदास जी का भजन राग शिवरंजनी में २- मेरो मन राम ही राम रटे रे मीराबाई का भजन  राग जोगिया में ३- मन लागो मेरो यार फकीरी में कबीरदास जी का भजन राग अहीर भैरव में प्रस्तुत किया। अंत में नही ऐसो जन्म बारंबार , न जाने कछु पुण्य प्रगटे मनसा अवतार मीरा बाई का भजन डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने प्रस्तुत किया। आपके साथ तबले पर श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत और डॉ राहुल स्वर्णकार ने संगत की। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जनक दुलारी आही, कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने गौर समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पी के कटल, प्रोफेसर आर के त्रिवेदी, प्रोफेसर ए पी दुबे, प्रोफेसर ममता पटेल, प्रोफेसर आशीष वर्मा, पी के खरे, प्रोफेसर नागेश दुबे, प्रोफेसर राजेश गौतम, प्रोफेसर चंदा बेन, डॉक्टर मुकेश साहू, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, राहुल गिरी गोस्वामी, इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग एवम सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



डॉ :गौर की पुण्य तिथि पर दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि

सागर। दानवीर, सविधानसभा के सदस्य,सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर नागरिकों ने दीपक जलाएं और श्रद्धांजली अर्पित की । पत्रकारों की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य,राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, गोविंद सरवैया  राजिक अली, कमलेश अग्रवाल, चिंटू ठाकुर ,
आकाश ठाकुर,निक्की ठाकुर,दीपक जैन,अभिषेक दुबे, आबिद पठान, टण्डन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ब्लॉक कांग्रेस ने  डॉ. सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम

सागर वि.वि. के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में नई मकरोनिया में स्मरण कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. सर हरिसिंह गौर व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।कार्यक्रम को संंबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि सागर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले डॉ. गौर साहब संविधान सभा के सदस्य थे और आज उनकी पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि डॉ. सर हरि सिंह गौर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सागर विश्वविद्यालय की स्थापना डॉ. गौर साहब ने सन् 1946 में अपनी निजी पूंजी से की थी। यह भारत का सबसे प्राचीन तथा बड़ा विश्वविद्यालय रहा है। स्थापना के समय यह भारत का 18वां तथा किसी एक व्यक्ति के दान से स्थापित होने वाला यह देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। श्री चौधरी ने  कहा कि डॉ.गौर बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। प्राइमरी के बाद इन्होनें दो वर्ष मेँ ही आठवीं की परीक्षा पास कर ली जिसके कारण इन्हेँ सरकार द्वारा छात्रवृति भी मिली। कार्यक्रम में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,राजू डिस्क, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर.आर. पारासर, प्रितेश तिवारी,अम्बुज चौहान,प्रकाश अहिरवार  आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से कांग्रेस अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र करोसिया, एन.एस. यू .आई. अध्यक्ष सन्दीप चौधरी,भगीरथ सब्जी वाले,मुल्ले चौधरी, अजय अहिरवार, अनिल मेम्बर, सुनील बंसल,कमलेश बाल्मीकी, दयाराम दाऊ, भगवानदास, महेश सोठिया वाले, कालूराम ड्राईवर, हरिदास, उमाशंकर, विशाल बाबू, धनीराम, पप्पू टेलर,राजेश ठेकेदार, निर्वाण सिंह, सुभाष चौधरी, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, मोनू राजपूत, कल्याण सिंह, दुर्गेश अहिरवार,निशांत आठया,केशव चौधरी सहित महिलाएं एवं काँग्रेसजन शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पिछले 6 वर्षों में जो कार्य किसानों के लिए हुए वह किसी अन्य सरकार के शासन काल में नहीं हुए :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल *किसान राहत राशि योजना विश्व में इस प्रकार की पहली योजना : मंत्री श्री भार्गव *मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दो करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्याें की सौगात दी

पिछले 6 वर्षों में जो कार्य किसानों के लिए हुए वह किसी अन्य सरकार के शासन काल में नहीं हुए :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल


*किसान राहत राशि योजना विश्व में इस प्रकार की पहली योजना : मंत्री श्री भार्गव


*मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दो करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्याें की सौगात दी



सागर। पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम और सुशासन दिवस के तहत आज सागर जिले में विभिन्न  विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल, मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह , सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन, गोविंद राजपूत और प्रदीप लारिया सहित जनप्रतिनिधियों मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी को याद किया।   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 9 करोड़ किसानों के परिवार को 18 हजार करोड़ रुपए के हित लाभ वितरण किए गए।

देवरी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने  कहा कि, मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मुझे दोनों प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिला। पिछले 6 वर्षों में किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किये गये हैं वे अन्य किसी सरकार के नही किये। किसान भाईयों की बेहतरी के संदर्भ में  यदि कोई नाम आता है तो वह है श्री अटल बिहारी बाजपेई का।





आज सुशासन दिवस के रूप में पूर्व  प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसका कारण है उनकी सोच। उनकी कोशिश रहती थी कि किसी के अधिकार नहीं छिनने चाहिए। जिसका जो अधिकार है उसे मिलना ही चाहिए।

आज किसानों के खाते में सीधी राशि जाती है। किसान, किसान होता है उसे जाति धर्म के आधार पर नहीं बांटा जा सकता। इसी को सुशासन कहा जाता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने लाभार्थियों को पात्रता पर्ची, पथ विक्रेताओं की स्वीकृत प्रकरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र आदि वितरित किए।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमार बरकोटी, श्री शिवराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री अवनीश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारी आदि मौजूद थे।


किसान राहत राशि योजना विश्व में इस प्रकार की पहली योजना : मंत्री श्री भार्गव


किसान राहत राशि योजना विश्व की पहली ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत एक डिसमिल जमीन पर खेती करने वाले कृषकों को भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की जा रही है। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने  रहली जनपद कार्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान राहत राशि वितरण समारोह में व्यक्त किए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत रहली के अध्यक्ष श्री संजय दुबे, एडवोकेट एवं सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजोरिया, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, सीईओ पूजा जैन, सीएमओ ज्योति शिवहरे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में आज फसल की प्रकृति को बदलने की आवश्यकता है जिससे किसान 12 माह लाभ प्राप्त कर सकें। श्री भार्गव ने कहा कि आज इस योजना के माध्यम से करोड़ों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। अटल जी ने अपने प्रधानमंत्री रहते ऐसी अनेक योजनाएं किसानों के लिए क्रियान्वित की थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाकर किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसान लाभ की खेती कर रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले किसान कर्ज से नहीं उभर पाता था किंतु आज किसान खेती करके लाभ प्राप्त कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन 36 रूपये प्रति किलो में राशन खरीद कर प्रदेश की जनता को एक 5 रूपये पसेरी राशन उपलब्ध करा रही है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में फसल की प्रकृति को बदलना आवश्यक है। यहाँ के किसानों को फल, सब्जी, दूध,मछली पालन का उत्पादन करने के लिए आगे आना चाहिए। मंत्री श्री भार्गव ने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया कि वे अब अधिक से अधिक गन्ने की पैदावार करें। जिससे यहां शुगर मिल स्थापित की जा सके। उन्होंने शीघ्र ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया।





मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दो करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्याें की सौगात दी


 प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  मालथौन में आयोजित कार्यक्रम में  कहा कि, देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रूपए प्रति किसान के माप से 18 हजार करोड़ की राशि बटन दबाकर सीधे किसानों के खाते में पहुंचाई जा रही है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं।उन्होंने कहा कि मालथौन ब्लाक के किसानों को लगभग 15 करोड़ 85 लाख की राशि प्रधानमंत्री श्री मोदी बटन दबाकर सीधे उनके खाते में डालेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, केन्द्र सरकार की ओर से 6 हजार रूपए एवं राज्य सरकार की ओर से 4 हजार की राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी। राज्य सरकार की ओर से किसानों के खातें में 84 लाख 36 हजार की राशि डाली जाएगी। इस प्रकार प्रति किसान को साल में 10 हजार रूपए का सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को सीधा प्रसारण किया गया।

उन्होंने कहा कि, कांगे्रस के शासन में किसानों के फसल बीमा के पैसा रोक दिया गया था, भाजपा की सरकार बनने के बाद फसल बीमा का पैसा मंजूर किया और किसानों के खातें में पहली बार में पूरे प्रदेश में 31 सौ करोड़ की राशि डाली गई और दूसरी बार में 46 सौ करोड़ की राशि। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हमने पांच साल में मालथौन ब्लाक में दो सिंचाई परियोजनाएं मंजूर करा दीं। मालथौन को बीना नदी परियोजना से भी जोड़ दिया है एवं बण्डा के पास जो धसान नदी पर जो परियोजना है उससे भी मालथौन को जोड़ दिया। आने वाले समय में मालथौन ब्लाक में 100 प्रतिशत सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, इससे किसान समृद्ध होंगे, बेरोजगारी दूर होगी। 

कार्यक्रम में नीलकमल राजपूत, रामदयाल पाठक, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, गोविंद सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, रावराजा राजपूत, दुरग सिंह परिहार, लल्लूराजा इटवा, शंभूदयाल मिश्रा, मनोहर सोनी, श्रीमती सीमा राय, प्रहलाद सिंह राजपूत, भीकम यादव, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, नन्हेराजा, कोमल यादव, जयंत सिंह बुंदेला, शंकर अहिरवार, वीरसिंह यादव, कल्याण सिंह राजपूत, बाबू सिंह सिसोदिया, सुरजन लोधी, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, सौवीर जैन, संतोष कुमार जैन, सिरनाम सिंह, गोविंद सिंह रेगुंवा, जमना राय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। 



किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार- सांसद राजबहादुर सिंह


 सागर सांसद  राजबहादुर सिंह ने   बण्डा मे वर्चुअल कार्यक्रम में  कहा कि  मोदी सरकार किसानों के साथ है । कृषि सुधार कानूनों के बारे में किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसकी सच्चाई यह है कि एमएसपी मूल्य मिलता रहा है, मिलता रहेगा । सरकारी मंडी व्यवस्था जारी रहेगी ।नए कानून मंडियों को किसानों के लिए बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे । किसान अब अपनी फसल कहीं भी किसी को भी बेच सकता है और ज्यादा मुनाफा कमा सकता है । किसान ही अपनी जमीन के मालिक रहेंगे । कानून के तहत जमीन की बिक्री लीज और गिरवी रखना प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार और भी कदम उठा रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट से किसानों के लिए कृषि बुनियादी ढांचे के लिए 1.0 लाख करोड़ रूपये के कृषि अवसंरचना कोष का प्रावधान किया गया है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा । उन्होंने आगे कहा कि 10,000 किसान उत्पादक संगठन शत-प्रतिशत केंद्रीय सहायता से स्थापित किए जा रहे है ।

राष्ट्र को समर्पित इस गरिमामय कार्यक्रम में श्री मुरारी असाटी वरिष्ठ भाजपा, श्री महेंद्र जैन भूसा वरिष्ठ भाजपा, श्री जाहर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, श्री अर्जुन राणा,श्री वैभव कुकरेले,श्री विवेक मिश्रा मंडल अध्यक्ष नगर,श्री नितेश जैन नैनधरा, श्री कुलदीप सिंह राजपूत,श्री राजदीप सिंह राजपूत, श्री उमेश जैन, श्री बाबू सिंह मुड़िया, श्री अपरवल सिंह मगरदा, श्री अशोक राय पूर्व मंडी अध्यक्ष, श्री लखन सिंह पटौआ, श्री मेहरबान सिंह,श्री शिवम सिंह भड़राना, श्री अमान सिंह खारमऊ एवं श्री सुल्तान सिंह सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता,जनप्रतिनधि,

कृषकबंधु एवं पत्रकारगण मौजूद है ।


किसान हितेषी सरकार है भाजपा की : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने 


राहतगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान हितेषी है। इसका प्रमाण है देशभर में एक क्लिक पर किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुच रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ की बांटी गई है। इस मौके पर उनका तुलादान कर स्वागत क्षेत्र के लोगो ने किया।  




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सुशासन दिवस पर शपथ ली गई ,सीआरमाडल स्कूल में

 
सुशासन दिवस पर शपथ ली गई ,सीआरमाडल स्कूल में

सागर।  स्थानीय षाला सी आर माडल बहु उ.मा. शाला में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सुषासन दिवस पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने षपथ ली, इस अवसर पर षाला के प्राचार्य एस के रोहण ने शपथ दिलाई कि '' मै सत्य निश्ठा से शपथ लेता हूॅ, कि-मै प्रदेष में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहॅूगा, और शासन को अधिक पारदर्षी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवावदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूॅगा। प्रदेष के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहॅूगा।''
    इस अवसर पर शाला के षिक्षक कर्मचारी नगर निगम के कर्मचारी अंागनबाडी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सुषासन दिवस पर षपथ लेने वालो में एन पी सकवार एस एम औदिच्य डाॅ अरूण कुमार पंडा ,यू के नागार्च ,आर के सेन, रविन्द्र तिवारी, खेमचंद अहिरवार ,योगेष घोशी ,गजराज सिंह ,महेष पटेल, अमित श्रीवास ,छोटे लाल ,सौरभ सेन श्रीमति मधु सोनी अनिता षुक्ला सुनीता सोनी लच्छु पटेल (बी एल ओ) आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित होकर शपथ ली।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive