बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले

 MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले


भोपाल। मध्यप्रदेश में आज आईएएस Aउर आईपीएस अफसरों के तबादले का दिन रहा । राज्य शासन ने पहले आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की । जिसमे एक दर्जन जिलों के कलेक्टर बदले गए। दूसरी लिस्ट आईपीएस अधिकारियों की जारी हुई । इसमे 11 जिलों के एसपी के ट्रांसफर आदेश निकले। 

देखे : तबादला सूची







Share:

मध्य प्रदेश में IAS अफ़सरों के तबादले बारह ज़िलो के कलेक्टर बदले , ★ दीपक आर्य होंगे सागर कलेक्टर

मध्य प्रदेश में IAS अफ़सरों के तबादले , बारह ज़िलो के कलेक्टर बदले ,

★ दीपक आर्य होंगे सागर कलेक्टर

भोपाल।एमपी में आज राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इनमे 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए है। सागर कलेक्टर दीपक सिंह का भोपाल तबादला हुआ है। बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य को सागर जिला का कलेक्टर बनाया गया है। देखे पूरी सूची









Share:

मकरोनिया में अवैध खनिज परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही, तीन ट्रेक्टर और एक डम्पर जब्त

मकरोनिया में अवैध खनिज परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही, तीन ट्रेक्टर और एक डम्पर जब्त

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर सागर को माफी मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर शनिवार को सागर की उपनगरीय क्षेत्र तहसील  मकरोनिया में श्री सतीश वर्मा तहसीलदार सागर नगर , नायब तहसीलदार सोनम पाण्डे, खनिज अधिकारी श्री राजेश गंगेले ,  थाना मकरोनिया के पुलिस बल  एवम राजस्व दल के सहयोग से  संयुक्त कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्री सतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर मकरोनिया में अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ,1 डंफर , एवं कृष्णानगर मकरोनिया में संचालित 2  अवैध रेत भंडारण फड़ जप्त कर प्रकरण तैयार किए गए।

 
Share:

कालोनाईजर के अवैध निर्माण कर को हटाया,नाले पर था अतिक्रमण

कालोनाईजर के अवैध निर्माण कर को हटाया,नाले पर था अतिक्रमण

सागर ।  विठठ्लनगर वार्ड स्थित मोमिन पुरा नाले से लगकर  कालोनाईजर द्वारा अवैध रूप से विकसित कर प्लाटों और उसके बीचो-बीच सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यो किये जाने के साथ नाले पर भी अतिक्रमण किया गया था।  
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम, पुलिस प्रशासन की संयुक्त मुहिम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चौधरी, उपयंत्री राजकुमार साहू, आयुषी श्रीवास्तव, अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी एवं पुलिस बल सहित निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर अवैध निर्माण को हटाया गया।
इस दौरान निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिवार ने निर्देष दिये है कि शहर में अवैध कालोनी एवं अवैध निर्माणो के विरूद्व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इस संबंध में उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने बताया कि विठ्ठलनगर वार्ड मोमिन पुरा में इस अवैध कालोनी निर्माण किये जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित भूमि स्वामी को नोटिस दिये गये थे और दस्तावेज मंगाये भी गये थे वह सही नहीं पाये जाने पर उक्त अवैध निर्माण हटाने का हटाये जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान कालोनाईजर द्वारा पूर्व से बने नाले के पास स्थित कुंए को पाटकर उस पर प्लाटिंग की जा रही थी जिसे जे.सी.बी.मशीन से पुनः कुएं की मिट्टी हटाकर उसे निकाला गया है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

खुरई में 37 लाख से अधिक की भूमि को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त

खुरई में 37 लाख से अधिक की भूमि को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त

सागर  । माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए जहां शिवराज सिंह चौहान निरंतर कार्य कर रहे हैं, वही मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा सागर जिले को माफिया मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में शनिवार को खुरई में 37 लाख रुपए से अधिक की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया ।
खुरई तहसीलदार श्री इसरार अंसारी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर खुरई में आज शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया ,हटाए गए अतिक्रमण की शासकीय कीमत लगभग 37 लाख रूपये आंकी गई है ।
तहसीलदार श्री अंसारी ने बताया कि खुरई में गब्बर पिता जाफ़र कुरैशी द्वारा 800 वर्ग फुट, नहीम पिता हनीफ खांडेकर कुरैशी द्वारा 225 वर्ग फुट, श्री इरशाद पिता शफी कुरैशी द्वारा 900 स्क्वायर फुट एवं अनवर पिता शफी कुरैशी द्वारा 800 स्क्वेयर फिट ,कुल भूमि 2725 वर्ग फुट शासकीय जमीन पर  किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। श्री अंसारी ने बताया कि कुल 2725 स्क्वेयर फुट की शासकीय कीमत लगभग रूपये 37 लाख  आंकी गई है । उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई खुरई में निरंतर जारी रहेगी।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

8वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर का मॉडल चयनित ★ स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन बना मॉडल


8वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर का मॉडल चयनित
★ स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन बना मॉडल

 
सागर । 8वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी एवं परियोजना इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर संभाग से राज्य स्तर पर एकमात्र चयनित मॉडल स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन के साथ छात्र रिक्की यादव एवं  मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू स्कूल  जीएमएस मानकचौक ,जिला और राज्यः सागर, मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिता में जुड़कर सागर संभाग एवं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व 4 से 8 सितंबर तक करेंगे।
मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती कृष्णा साहू ने बताया कि कुछ घटनाएं सीखने का एक संभावित खोज का स्रोत हो सकती हैं।  ऐसी दो घटनाओं ने छात्र और शिक्षक को स्वचालित चारा नियंत्रण थ्रेशर बनाने के लिए प्रेरित किया।  पहली घटना में एक किसान शामिल है जिसने थ्रेशर के मैन्युअल संचालन में शामिल कठिनाई के कारण अपना एक हाथ खो दिया और दूसरी घटना में भूसी और चारा शामिल है जो गर्मियों के दौरान उसकी कक्षा में फैला हुआ था।  स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर अनाज और भूसे की थ्रेसिंग का एक सुरक्षित तरीका है, यानी यह डंठल और भूसी से बीज निकाल देता है।  उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मशीन के लिए एक यांत्रिक हाथ तैयार किया और भूसा नियंत्रण के लिए एक द्वितीयक पाइप लगाया जो एक कंटेनर में भूसा के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेगा। जिसके लिए शाला, संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर के सभी शिक्षकों एवं अधिकारीयों ने शुभकनाएं दी हैं। जिला इंस्पायर अवार्ड प्रभारी  श्री एम के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive