बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

8वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर का मॉडल चयनित ★ स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन बना मॉडल


8वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर का मॉडल चयनित
★ स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन बना मॉडल

 
सागर । 8वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी एवं परियोजना इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर संभाग से राज्य स्तर पर एकमात्र चयनित मॉडल स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन के साथ छात्र रिक्की यादव एवं  मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू स्कूल  जीएमएस मानकचौक ,जिला और राज्यः सागर, मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिता में जुड़कर सागर संभाग एवं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व 4 से 8 सितंबर तक करेंगे।
मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती कृष्णा साहू ने बताया कि कुछ घटनाएं सीखने का एक संभावित खोज का स्रोत हो सकती हैं।  ऐसी दो घटनाओं ने छात्र और शिक्षक को स्वचालित चारा नियंत्रण थ्रेशर बनाने के लिए प्रेरित किया।  पहली घटना में एक किसान शामिल है जिसने थ्रेशर के मैन्युअल संचालन में शामिल कठिनाई के कारण अपना एक हाथ खो दिया और दूसरी घटना में भूसी और चारा शामिल है जो गर्मियों के दौरान उसकी कक्षा में फैला हुआ था।  स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर अनाज और भूसे की थ्रेसिंग का एक सुरक्षित तरीका है, यानी यह डंठल और भूसी से बीज निकाल देता है।  उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मशीन के लिए एक यांत्रिक हाथ तैयार किया और भूसा नियंत्रण के लिए एक द्वितीयक पाइप लगाया जो एक कंटेनर में भूसा के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेगा। जिसके लिए शाला, संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर के सभी शिक्षकों एवं अधिकारीयों ने शुभकनाएं दी हैं। जिला इंस्पायर अवार्ड प्रभारी  श्री एम के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive