बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौ पूजन कर प्रारंभ कराया टीकाकरण, भाजपा नेताओं ने

गौ पूजन कर प्रारंभ कराया टीकाकरण, भाजपा नेताओं ने


सागर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु भाजपा स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसे गौ शाला से प्रारंभ  किया गया था टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन टीकाकरण पुरानी सब्जी मंडी के पास चलाया गया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी प्रदेश मंत्री के सागर जिला प्रभारी आशीष दुबे जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी टीकाकरण आयोजक प्रासुक जैन गौ सेवक पारंग शुक्ला, सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, वासु चौबे ने गौ पूजन कर टीकाकरण अभियान प्रारंभ कराया।
गो सेवक पराग शुक्ला ने बताया कि 
टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सको के परामर्श उपरांत गायों को आई. आई.एल का गोट पॉक्स टीका लगाया गया एवं उनके सींग पर कलर द्वारा चिन्ह बनाया गया ताकि उनकी पहचान की जा सके। 

सेवा पखवाडा के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा पशु सेवा कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा जमकर तारीफ की गई  साथ ही  ।उन्होंने प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत कराने की बात कही। टीकाकरण अभियान में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श अग्रवाल अंशुल हर्षे,नीरज चौरसिया,गोलू श्रीवास्तव,वासु चौबे,राहुल वैद्य लकी जैन राकेश लारिया नितिन साहू जय श्री चढ़ार,रश्मि कुशवाहा, सुदर्शनी, वैभव यादव उपस्थित रहें।



Share:

पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में होगा शक्ति चेतना जनजागरण शिविर, 3, 4, 5 अक्टूबर को◾ एक लाख से अधिक धर्मयोद्धा करेगे महाशक्ति शंखनाद : अजय अवस्थी

पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में होगा शक्ति चेतना जनजागरण शिविर,  3, 4, 5 अक्टूबर को

◾ एक लाख से अधिक धर्मयोद्धा करेगे महाशक्ति शंखनाद : अजय अवस्थी 

सागर । भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी अध्यात्मिक संगठन है, जिससे देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। यह संगठन समाज में आपसी भाईचारा बनाने, नशामुक्त, मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरुषार्थी एवं परोपकारी समाज का निर्माण करने के साथ ही जातिभेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता आदि समाजिक बुराईंयों को दूर करके, सभी जाति-धर्म-सम्प्रदाय को एकसूत्र में पिरोते हुये समाज के बीच अध्यात्मिक वातावरण निर्मित करके लोगों को मानवता के पथ पर बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उपर्युक्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संगठन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों एवं यात्राओं का आयोजन करता है। इन आयोजनों में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक-संचालक धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सान्निध्य में लाखों लोग एक साथ सम्मिलित होते हैं।
इसी सन्दर्भ में भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने बताया कि ऋषियों की पुण्यधरा भारत देश को धर्म-अध्यात्म के क्षेत्र में विकासोन्मुख बनाने और मानवजीवन को दिव्यचेतना से परिपूर्ण करने के लिए ऋषिवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा 23 जनवरी 1997 को शुभमुहूर्त में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना की गई और वहाँ 15 अप्रैल 1997 से अनन्तकाल के लिए श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया गया तथा विगत 25 वर्षों से यह क्रम दिन-रात, 24 घंटे अनवरत जारी है।

सिद्धाश्रम के हुए 25 साल

श्री अवस्थी जी ने कहा  ब्यौहारी अनुविभाग क्षेत्र, जिला-शहडोल (म.प्र.) में धर्मधुरी के रूप में स्थापित अध्यात्मिक स्थली पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम पर आस्था के पर्व शारदीय नवरात्र की महत्त्वपूर्ण तिथियों- अष्टमी, नवमी, विजयदशमी (3, 4, 5 अक्टूबर 2022) को युगपरिवर्तनकारी त्रिदिवसीय विशाल शक्ति चेतना जनजागरण शिविर ‘महाशक्ति शंखनाद’ का आयोजन किया गया है। वर्ष 2022 का यह शिविर अतिमहत्त्वपूर्ण है, क्योंकि सिद्धाश्रम स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की संकल्पित युगपरिवर्तन की यात्रा निरन्तर गतिमान है।

 ‘महाशक्ति शंखनाद’ शिविर अहम

उन्होंने बताया की  यह ‘महाशक्ति शंखनाद’ शिविर इसलिए भी अतिमहत्त्वपूर्ण होजाता है, क्योंकि देश में व्याप्त अनीति-अन्याय-अधर्म, जातिभेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता, भय-भूख-भ्रष्टाचार समाप्त हो और सत्यधर्म की पुनर्स्थापना हो सके, इस संकल्प को लेकर सद्गुुरुदेव जी महाराज के सान्निध्य में 01 लाख से अधिक धर्मयोद्धा इस शिविर में सामूहिक रूप से महाशक्ति शंखनाद करेंगे, जिसका सम्पूर्ण चराचर जगत् साक्षी बनेगा। निश्चय ही इस शंखनाद की गूँज से एक पवित्र वातावरण निर्मित होकर अनीति-अन्याय-अधर्म पर विराम लगना प्रारम्भ होगा। इन्हीं लक्ष्यों को लेकर परम पूज्य गुरुवरश्री के द्वारा तीन धाराओं- भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को प्रवाह दिया जा रहा है।

नशा और मांसाहार से मुक्ति का संकल्प
उन्होंने बताया की ऋषिवर के आशीर्वाद एवं तीनों धाराओं के अथक प्रयासों का परिणाम है कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने नशे-मांसहार से मुक्त होकर सच्चरित्रता का जीवन धारण करके माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की साधना-आराधना को अपने जीवन का अंग बना लिया है, जिससे उनके जीवन में सुख-शांति का प्रादुर्भाव हुआ है।
 इस भौतिकवादी युग में, जब चारों ओर अनीति-अन्याय-अधर्म व्याप्त है, शीर्ष सत्ता के साथ ही प्रदेश सरकारों ने शराब के कारोबार को राजस्व का मुख्य जरिया बना लिया है, जिसके चलते अपराध चरम पर हैं, मानवता चीख रही है, ऐसी विषम परिस्थिति में ऋषिवर सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज, सनातन धर्म व ऋषिपरम्परा को निभाते हुए अपने तप बल, कर्म, वाणी व सरल साधारण धार्मिक नियमों से धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्पबद्ध हैं और इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में लगभग एक लाख धर्मयोद्धा, आपश्री के शिष्य अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने के लिए तत्पर हैं।


नवरात्रि में जनकल्याणकारी चिंतन होगा

 शारदीय नवरात्र पर आयोजित इस शिविर के तीनों दिवसों में उपस्थित जनसमुदाय को, जहाँ ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के अध्यात्मिक व जनकल्याणकारी चिन्तनों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा, वहीं शिविर के द्वितीय दिवस 04 अक्टूबर को सायं 04 बजे आपश्री के पावन सान्निध्य में उनके 01 लाख से अधिक शिष्य व भक्त सामूहिक रूप से श्महाशक्ति शंखनाद्य करेंगे, जो विश्व रिकॉर्ड के रूप में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जायेगा।   सिद्धाश्रम स्थापना के स्वर्णिम 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद यह जो ‘महाशक्ति शंखनाद’ होगा, वह निश्चय ही अनीति-अन्याय-अधर्म का पोषण करने वालों के लिए विनाशकारी और सत्यधर्म के अनुयायियों के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा।
 विदित हो कि शिविरों में दिए गए सद्गुरुदेव जी महाराज के चिन्तन, निर्देशन उनके शिष्यों एवं समाज के लिए प्रेरणास्पद रहे हैं, क्योंकि आपका हर कार्य सत्यधर्म व अध्यात्मिक चेतना की स्थापना, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और मानवता की सेवा के लिए तथा पापाचार में लिप्त मनुष्यों के उद्धार के लिए समर्पित है। आपश्री का मानवता को संदेश है कि ‘‘यह मानवजीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गवायें। सद्कर्म ही हमें जीवंत बना सकते हैं, जबकि दुष्कर्म जन्म-जन्मांतर तक पीड़ा पहुँचाते रहते हैं। आसुरीशक्तियों से घबड़ायें नहीं, क्योंकि हर युग में असुरत्व का विनाश हुआ है और इस कलिकाल में भी होगा। केवल अपनी आत्मशक्ति को जाग्रत् करने की जरूरत है।’’
 श्री अवस्थी जी ने समाज के सभी लोगों का आवाहन किया है कि शक्ति आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र पर्व की महत्त्वपूर्ण तिथियों-अष्टमी, नवमी, विजयदशमी पर दिनांक 3, 4, 5 अक्टूबर 2022 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयोजित शक्ति चेतना जनजागरण शिविर, महाशक्ति शंखनाद में शामिल होकर माता आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बे की कृपा और सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज से कर्ममय व सानन्द जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करें. शिविर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल ठडज्ञै एवं ईश्वर टीवी चैनल पर अपराह्न 3 से 6 बजे तक तथा सुदर्शन टीवी न्यूज चैनल पर सायं 04ः30 से 05ः30 बजे तक किया जायेगा।


   


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी भंग▪️11 साल बाद हटी अध्यक्ष रेखा चौधरी

SAGAR : शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी भंग
▪️11 साल बाद हटी अध्यक्ष रेखा चौधरी


सागर। कांग्रेस हाईकमान ने सागर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने करीब 11 साल से अध्यक्ष पद पर थी। उनको हटाए जाने की लम्बे समय से कोशिश चल रही थी। इस आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी कर दी है। 


कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने एक पत्र जारी किया। इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  श्री कमलनाथेजी ( पूर्व मुख्यमंत्री ) के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी सागर के अध्यक्ष पद सहित समस्त शहर कांग्रेस कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

11 साल रही रेखा चौधरी अध्यक्ष

शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी करीब 11 साल अध्यक्ष रही । काफी लंबे कार्यकाल में उनको हटाने भी खूब प्रयास किए गए। उनके हटने के बाद नए अध्यक्ष की दावेदारी के लिए कांग्रेस में लाबिंग शुरू हो गई है। पिछले कुछ महीने में अनेक नेता कमलनाथ से मिल चुके है। विधानसभा चुनाव 23 के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष की भूमिका अहम होगी। 

मेने सभी से मिलकर अध्यक्ष पद का दायित्व निभाया : रेखा चौधरी

एक दशक से  अध्यक्ष रही रेखा चौधरी ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया मेने पूरी मेहनत और लगन से निभाया। अभी पार्टीजनों का साथ लेकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया है। पार्टी हाईकमान जिसे भी अध्यक्ष बनाएगी उनका साथ  निभाऊंगी। एसएन कांग्रेस मुझे आगे भी जो  दायित्व सौंपेगी उसको निभाऊंगी। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : लंपी वायरस की वैक्सीन आई , रिस्पांस टीमों का गठन, 6 गाय में मिला वायरस◾कलेक्टर की पशु पालकों से अपील पशुओं को खुले में न छोडे़

SAGAR :  लंपी वायरस की वैक्सीन आई , रिस्पांस टीमों का गठन, 6 गाय में मिला वायरस

◾कलेक्टर की पशु पालकों से अपील पशुओं को खुले में न छोडे़


सागर 22 सितंबर 2022।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने गौवंषी पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी की रोकथाम और नियत्रंण के मद्देनजर लिए पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की बैठक ली।  उन्होंने पशु चिकित्सकों को निर्देष दिए कि विभागीय अमला पूरी तरह सजग और सक्रिय रहकर लंपी वायरस से बीमार पशुओं का उपचार करें । जहां आवष्यकता हो वहां टीकाकरण भी करें। उन्होंने उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. बी.के. पटेल से जिले में लंपी वायरस से गौवंषी पशुओं में बीमारी की स्थ्ति की जानकारी ली। बैठक में जिले के सभी विकासखंडों के पशु चिकित्सकगण उपस्थित थे।
उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. पटेल ने बताया कि सागर जिले को लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज प्राप्त हो चुके है। जिसे प्रभावित पशु के एक किलोमीटर की परिधि में  लगाया जाएगा। वर्तमान में सागर जिले में 6 गाय लंपी वायरस से प्रभावित हुई हेै । उनका उपचार किया जा रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार है । गाय को अन्य पशुओं से अलग (आईसोलेट) कर दिया गया है। जिले के सभी पशु चिकित्सक लंपी वायरस के प्रति पूरी तरह चौकस रहकर कार्य कर रहे है। जिला स्तर और विकासख्ांड स्तर पर पशु चिकित्सा दलों की टीम बना दी गई है। कहीं से भी सूचना आने पर तत्काल उपचार किया जाएगा।
लंपी वायरस के लक्षण - लंपी रोग से पशुओं को शुरू में बुखार आता है और वे चारा खाना बंद कर देते हैं। इसके बाद चमड़ी पर गाँठें दिखाई देने लगती है, पशु थका हुआ और सुस्त दिखाई देता है, नाक से पानी बहना एवं लंगड़ा कर चलता है। यह लक्षण दिखाई देने पर पशुपालक तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय से संपर्क कर बीमार पशुओं का उपचार कराएँ। पशु सामान्यतः 10 से 12 दिन में स्वस्थ हो जाता है। संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करें।
उपचार - पशु चिकित्सक से तत्काल उपचार आरंभ कराएँ। संक्रमित पशु प्रक्षेत्र, घर, गौ-शाला आदि जगहों पर साफ-सफाई, जीवाणु एवं विशाणु नाशक रसायनों का प्रयोग करें। पशुओं के शरीर पर होने वाले परजीवी जैसे- किलनी, मक्खी, मच्छर आदि को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करें। स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण कराएँ और पशु चिकित्सक को आवश्यक सहयोग भी करें।   
 
कलेक्टर की पशु पालकों से अपील
पशुओं को खुले में न छोडे़


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के पशु पालकों से अपील की है कि गौवंषी पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी के नियंत्रण के लिए अपने पशुओं को खुला न छोडे उन्हें घर पर ही बांध कर रखे और उन्हें घर पर ही खिलाए। इसी प्रकार  उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. बी.के. पटेल ने पशु पालकों से अनुरोध किया है कि लंपी वायरस से होने वाली बीमारी के प्रति  ऐहतियात बरते।  उन्होंने पशुपालकों से कहा है कि वे गौवंषी पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी के रोकथाम के लिए अपने पशुओं को घर पर रखकर खिलाए उन्हें खुले में न छोडें।                    

जिला और विकासखंड स्तर पर रिस्पांस टीमों का गठन


जिले में गौवंषी पषुओं में होने वाले लंपी वायरस रोग की रोकथाम के लिए जिला स्तर एवं जिला अंतर्गत सभी विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में आरआरटी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
आरआरटी रिस्पांस टीम किसी भी ग्राम से/पशुपालक से/अन्य माध्यम से रोग के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी। टीम लंपी वायरस से संबंधित गाईड लाईन के अनुसार सर्वप्रथम रोगी पशु को अन्य पशुओं से पृथक कर अन्य जगह क्वारन्टाईन करवाईगी एवं पशु का सीरम का सेम्पल लेकर लक्षण जनित उपचार देगी।
 आरआरटी रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचकर परीक्षण कर संबंधित क्षेत्र के व्ही.ए.एस./ए. व्ही.एफ.ओ./गौसेवक को मौके पर बुलाकर ग्रसित पशु का फालोअप/उपचार देने हेतु निर्देशित करेगी।
संबंधित क्षेत्र के व्ही.ए.एस./ए.व्ही.एफ.ओ./गौसेवक का दायित्व होगा कि वह सुनिष्चित करेगे कि ग्रसित पशु किसी भी हाल मे क्वारेन्टाईन क्षेत्र से बाहर एवं अन्य पशुओं के संपर्क में नही आये। साथ ही लंपी वायरस से संबंधित प्राप्त गाईड लाईन के अनुसार नियमित उपचार दिया जाए। रिस्पांस टीम मौके पर परीक्षण कर यदि लंपी वायरस का लक्षण प्रतीत हो तो इसकी सूचना जनपद पंचायत सी.ई.ओ. के माध्यम से संबंधित ग्राम के सचिव को देगें ताकि उनका सहयोग प्राप्त हो।        
                    
Share:

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें, सडक सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें, सडक सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न



सागर, 22 सितंबर 2022। सडक सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री हरिषंकर जायसवाल, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम, तहसीलदार रोहित वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग एम.पी.आर.डी.सी. सागर, यातायात पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आई.टी.एम.एस ( इंटीगेटिड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम ) की ओर से बताया गया कि शहर में 12 चौराहों पर आई.टी.एम.एस के द्वारा वाहनों की निगरानी की जाती है और 6 स्थानों पर आने जाने वाले वाहन पर नजर रखी जाती है। बैठक में निर्देषित किया गया कि जो कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। उनके विरूद्व कार्यवाही की जाए। जो वाहन चालक एक से अधिक बार उल्लंघन करते पाए जाते है उनके विरूद्व कडी कार्यवाही की जाए। आई.टी.एम.एस  से वाहनों द्वारा रेड लाईट का उल्लंघन, तीन सवारी बैठाना, हेलमेट नहीं लगाना, आदि बिंदु पर निगरानी रखी जाती है, जो उल्लंघन करते है। उनके चालान उनके घर पर रजिस्टर पोस्ट द्वारा भेजे जाते है। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने कहा कि जो बार-बार उल्लंघन कर रहे है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही करें।
बैठक में मकरोनिया में पार्किग की व्यवस्था, शहरी क्षेत्रों में हाथ ठेला से यातायात अविरूद्व होने, खुरई रोड पर किये गए अतिक्रमण हटाने, जिले के ब्लेक स्पॉट जहां दुर्घटना संभावित है ऐेसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकरों का निर्माण , केटआईस, विलिंकर सडक किनारे की झाडियों की कटाई, यातायात संकेत लगाना सूचनात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट प्वाइंट पर गतिसीमा के संकेतक लगाने के निर्देष दिए गये।
बैठक में संबंधित विभागों द्वारा पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
                                
Share:

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, विधायक तरबर सिंह ने नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में किया जन सम्पर्क

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, विधायक तरबर सिंह ने नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में किया जन सम्पर्क

सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर परिषद कर्रापुर के चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,बण्डा विधायक श्री तरबर सिंह लोधी (बन्टू भैया ) महिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. मेहजबीन अली ने कांग्रेसजनों के साथ नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सघन जनसम्पर्क कर विजय श्री दिलाने की अपील की।


जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, शिवचरण सोनी, प्रेम नारायण उपाध्याय, गोपाल सिंह राजपूत, निकलंक जैन,पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, अवदेश सिंह, प्रदेश सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,सरफराज पठान, एड. सुनील सिंह, एड. शैलेन्द्र सिंह, दीपक शर्मा,सुरेन्द्र राजपूत, बाल किशन अग्निहोत्री, कदम सिंह, सत्यभान सिंह, हरनाम सिंह, सौरभ लोधी, धर्मेन्द्र सिंह, चांद अली,प्रदीप पटैल, राजीव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, गोविन्द उपाध्याय,अजय भदौरिया, जयदीप तिवारी, गोपाल तिवारी, जीवन लाल भदौरिया, विकेश शर्मा, दीपक कुर्मी, इदरीश खान, मोहन अहिरवार, भैया राम, देवेन्द  चौधरी आदि मौजूद थे।
Share:

खुरई में 23 साल बाद अहिरवार समाज का नपा अध्यक्ष बनेगा- मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई में 23 साल बाद अहिरवार समाज का नपा अध्यक्ष बनेगा- मंत्री भूपेंद्र सिंह


खुरई। आपने खुरई के विकास की जिम्मेदारी मुझे दी है। आप यह मान कर चलिए कि आप पार्षद के रूप में भी मुझे ही चुन रहे हैं। मैं ही आप सब का पार्षद, नपा अध्यक्ष, विधायक और मंत्री हूं। सबके पार्षद के नाते आपकी समस्याएं हल करना और सभी मांगें पूरी करना मेरी जिम्मेदारी है। यह वक्तव्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित विशाल आमसभा में दिया। मंत्री श्री सिंह ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 23 साल बाद खुरई  नगरपालिका का अध्यक्ष सर्वसहमति से अहिरवार समाज से होगा जिसके अध्यक्ष बनने में एक रुपया का भी खर्च नहीं होगा।  आमसभा के दौरान खुरई के 11 वार्डों से सैकड़ों लोगों ने मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली जिनमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हैं।

     पुराना जनपद में हल्की बारिश के बीच खचाखच भरे पंडाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जातिपाति की बातें करने से किसी का भला नहीं होता। भलाई और समृद्धि सिर्फ विकास से होती है जो सिर्फ भाजपा कर सकती है। जो आज आपके बीच आकर जातपात की बातें कर रहे हैं वे सिर्फ चुनाव तक के लिए है। इसके बाद वे किसी काम के लिए खड़े नहीं होते, चुनाव के बाद हमेशा आपका भूपेंद्र भैया ही काम आता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम जातपात नहीं मानते। खुरई नगरपालिका क्षेत्र में दस हजार पीएम आवास बने हैं तो उसमें सभी जातियों समाजों के लोगों को मकान मिले। खुरई में सबसे पहला आवास आनंदी अहिरवार का बन कर तैयार हुआ तो उन्होंने मुझे घर बुलाया। बहुत सुंदर पीएम आवास बनाया उन्होंने आनंदी अहिरवार जी के परिवार के साथ बैठकर भोजन किए। इसी प्रकार बांदरी में अहिरवार परिवार ने अपने पीएम आवास में मुझे भोजन के लिए बुलाया। वहां जाकर देखा कि सिर्फ विकास से खुशहाली आती है। 

उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में आए बुजुर्ग बता सकते हैं कि पिछले पचास सालों में जो काम नहीं हुए थे वे मेरे छह साल के कार्यकाल में ही संभव हो पाए हैं। खुरई नगरपालिका का बजट जो तीन करोड़ रु हुआ करता था आज 359 करोड़ हो चुका है और एक साल के भीतर एक हजार करोड़  पहुंच जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैंने सिर्फ विकास करके खुरई नगर की तस्वीर बदल दी है।आप सबका मैं अभिनंदन इसलिए करना चाहता हूं कि आप सबके स्नेह के कारण 21 वार्ड निर्विरोध हुए। अच्छा होता कि नगरपालिका के सभी 32 वार्ड निर्विरोध होते। बांदरी, मालथौन, बरोदिया कलां नगर परिषदों में किसी का एक रुपया नहीं लगा और 45 पार्षद और तीन अध्यक्ष सबकी सहमति से बने गये। किसी के बीच आपसी टकराव नहीं हुआ और मनमुटाव नहीं हुआ। भाजपा ने जो निर्णय किया सभी उसके साथ चले।  अभी 11 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं तो सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि वोटिंग मशीनों से कमल ही कमल निकल कर आए। एक वार्ड भी गड़बड़ होता है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से पीड़ा रहेगी कि इतने विकास के बाद भी आपका पूरा आशीर्वाद नहीं मिल पाया।

       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने हजारों करोड़ रुपए की लागत से बाबासाहेब डा आंबेडकर के महू, मुंबई, नागपुर, दिल्ली और लंदन के पांचों स्मृति स्थलों को तीर्थों के रूप में विकसित कर दिया। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लंदन स्थित डाॅ. आंबेडकर की अध्ययन स्थली को भाजपा सरकार ने 31 करोड़ में खरीदकर उसमें 92 करोड़ की लागत से भव्य म्यूजियम बनाया। मुंबई में भी डाॅ.आंबेडकर जी की 450 फुट उंची विराट प्रतिमा बन रही है जिसे 'स्टेच्यू आफ इक्वेलिटी' अर्थात समानता की प्रतिमा नाम से जाना जाएगा। इसकी लागत 1000 करोड़ है और यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। 

     खुरई में संतशिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा सहित भव्य पार्क करोड़ों  की भूमि पर बनाया है। खुरई में दो एकड़ भूमि पर बन रहे डा आंबेडकर के भव्य म्यूजियम का लोकार्पण आगामी 14 अप्रैल को होगा जिसमें बाबासाहेब के त्याग और प्रेरणा से भरे जीवन की एक एक घटना प्रदर्शित होगी। बांदरी और खुरई में बाबासाहेब की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण भाजपा सरकार ने कराया है। मैंने स्वयं अनुसूचित जाति के परिवारों के कन्यादान किए, बेटियों के पांव पखारे। 

     आमसभा में मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके विकास कार्यों से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ली। इनमें जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती सोना अहिरवार, साजिदा बी, यशोदा अहिरवार, सुहागरानी, रामसखी, साधना अहिरवार, कल्पना, कमला, रचना, विमला पुष्पा ,चिक्की अहिरवार, एड मैसन , लखन लोधी, शबरी वार्ड से कंछेदी अहिरवार, श्रीमती मुन्नी बाई  , शंकर लाल अहिरवार, राकेश बंसल , जाहिर अहिरवार, ऊधम बंसल, मोहिनी, सोनू, रामदयाल सहित सैकड़ों लोगों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।  

     शास्त्री वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी राकेश राज ठेकेदार के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में सलीम खान पूर्व पार्षद, राम सिंह अहिरवार पूर्व पार्षद, ललित अहिरवार, महेन्द्र प्रताप बोहरे, जित्तू अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, मोहन अहिरवार, दीपक अहिरवार, लखन अहिरवार, अमर सिंह अहिरवार, सोनू अहिरवार, जगन दाऊ रेल्वे, ध्रुव अहिरवार, अशोक अहिरवार, भारत अहिरवार, संतोष अहिरवार, पप्पू अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, अनिल अहिरवार, रोहित अहिरवार, पप्पू अहिरवार, संतोष, प्रमोद, अशोक सिमरधान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।  

        डा. आम्बेडकर वार्ड से महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सोनाबाई अहिरवार, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी रही जायदा बी नफीस खां, सीताबाई अहिरवार, दशोदा बाई अहिरवार, रामसखी अहिरवार, साधना ताम्रकार, सुहागरानी अहिरवार, कमलाबाई अहिरवार, श्यामरानी अहिरवार, रामरानी अहिरवार, मीराबाई अहिरवार, पुष्पाबाई अहिरवार, प्रभाबाई अहिरवार, राजकुमारी अहिरवार, प्रेमबाई अहिरवार, प्रेमरानी अहिरवार, रामसखी अहिरवार, विमला बाई, अनीता बाई, शोभारानी, राधा अहिरवार रचना अहिरवार, प्रभा, राखी, पुष्पा, जेबा खान, निक्की खान, सौरभ, जगदीश, हिमांशु, सौरभ ठाकुर, अमन अहिरवार, अमर ठाकुर, रोहित, शैलेन्द्र, हेमंत, दीपक, फूलसिंह, भूपेन्द्र प्रजापति, अखलेश प्रजापति ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

     कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेंद्र गुरहा ने भी संबोधित किया। मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद्र बजाज, वीर सिंह उरदोना, सुनील जैन गढ़ौला, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, ओमप्रकाश घोरट, गोवर्धन अहिरवार, बाबूलाल बड़कुल, सुरेश पटेल, श्रीमती रश्मि सोनी, राजेंद्र ठाकुर, रामू अहिरवार ठेकेदार, बलराम यादव, बबलू चौधरी, मेहरबान सिंह, पप्पू पटेल, देशराज यादव, सौरभ नेमा, गब्बर सिंह, कल्लू यादव, विनोद दुबे, श्रीमती सोना अहिरवार  उपस्थित थे।  


Share:

छावनी परिषद् सागर की साधारण सभा के बैठक सम्पन्न,अनेक निर्णय हुए



छावनी परिषद् सागर की साधारण सभा के बैठक सम्पन्न,अनेक निर्णय हुए

सागर,। छावनी अधिनियम 2006 की धारा 39 के अन्तर्गत परिषद् की साधारण सभा की बैठक छावनी परिषद् के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें अनेक जनहितेषी मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय पारित किए गए।

बैठक में 29 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण पारित किए गए जिसमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छावनी परिषद् के कर्मचारियों को 31 से 34 प्रतिशत तक मंहगाई भत्ता, एक शिक्षक को प्राचार्य तथा तीन को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया। कर्मचारियों का वेतनमान (समयमान वेतनमान ) 10, 20 एवं 30 साल सेवा तथा 06 वर्ष पूर्ण करने पर वेतन वृद्धि लागू की गई। वर्ष 2022-23 की विभिन्न निविदाएं जैसे टी.सी. कार्य के अन्तर्गत नालियों पर कबर, पुलिया मरम्मत, सी.सी. रोड मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत, सड़क एवं डामरीकरण, विविध प्रकार (Micellaneous), डब्ल्यू. बी. एम. इलेक्ट्रिकल, वाटर सप्लाई के टेण्डरों को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की। सफाई व्यवस्था हेतु टीकनाशक एवं खरपतवार नियंत्रक दवाई एवं सातों वार्डो में आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटों की खरीदी की मंजरी प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में छावनी परिषद् के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सांई प्रसाद सिस्टला, सीईओ श्रीमती श्रेया जैन तथा बोर्ड के नामित सदस्य  प्रभुदयाल पटैल उपस्थित थे। 


Share:

श्री अग्रसेन महाराज जी की 5146 वी जयंती महोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजन 24 सितम्बर से

श्री अग्रसेन महाराज जी की 5146 वी जयंती महोत्सव पर तीन दिवसीय  आयोजन 24 सितम्बर से



सागर। श्री श्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी की 5146 वी जयंती महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है | जयंती महोत्सव दिनांक 24 सितंबर से प्रारंभ होकर 26 सितंबर तक चलेगा जिसमें प्रथम दिवस 24 सितंबर को बच्चों एवं युवाओं के लिए ड्राइंग कंपटीशन, एकल डांस प्रतियोगिता एवं महिलाओं के लिए भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।दिनांक 25 सितंबर को अग्रवाल समाज और गोपालदास अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा नगर में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, शोभा यात्रा रामबाग मंदिर चमेली चौक से प्रारंभ होकर पं.मोतीलाला नेहरू स्कूल के प्रांगण में समाप्त होगी |शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के साथ साथ समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की समाज के प्रत्येक वर्ग को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के एक रूपया एक ईंट के सिद्धांत की झांकी सहित भगवान राम एवं सीता माता की झांकी एवं महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रो व अग्रवाल समाज की 18 गोत्रों को वर्णित करते हुए घोड़ों पर बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।

15 साल बाद निकाली जा रही है शोभायात्रा

अग्रवाल समाज के गोपाल दास अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल,  अशोक अग्रवाल एवं शिवकुमार भीमसरिया ,ने  मीडिया कोबताया कि लगभग 15 वर्ष उपरांत नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर अग्रवाल समाज में बहुत हर्ष व्याप्त है ।बड़े पैमाने पर तैयारिया की जा रही है। रज्जन अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा के व्यवस्थित संचालन हेतु विवेक अग्रवाल बंटी, मनीष अग्रवाल, मोहन अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल पर्व अग्रवाल एवं हिमांशु अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है |
जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 26 सितंबर को दोपहर के समय महिलाओं के लिए मेकअप प्रतियोगिता साड़ी मैचिंग रंगोली सजाओ प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए शाम के समय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अग्रवाल महिला मंडल से श्रीमती सीमा अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल सुनीता अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है |

जयंती महोत्सव के अंतिम दिन महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन जी के आरती पूजन एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। साथ ही 10वीं 12वीं एवं उच्च शिक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान एवं समाज के व्यक्ति द्वारा विगत 2 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिसका प्रभारी शरद पोद्दार को बनाया गया है
अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल,समाजसेवा रज्जन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल न्यू अप्सरा ज्वैलर्स,सुधीर अग्रवाल,शरद अग्रवाल संगम होटल,रामेश्वर अग्रवाल अग्रवाल ज्वैलर्स,इंजी.देवेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,एड.रामकुमार अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रूपकिशोर अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल गोलू,अमित पोद्दार,विवेक अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल शरद पोद्दार हिमांशु अग्रवाल अंशुमन अग्रवाल आदित्य अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, आकाश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, हेमंत पोद्दार, राजेश अग्रवाल,  मिंटू अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता जी महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,महासचिव सुनीता अग्रवाल ने सभी समाज जनो से परिवार सहित शोभायात्रा एवं जंयती महोत्सव मे सम्मिलित होने की अपील की है।
ये रहे मोजूद
इस मौके पर  केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ,कृष्णमणि मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह  जबलपुर भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष निरन सिंह लोधी , अरविंद दीक्षित, विनय कुमार सेन,भानु प्रताप सिंह लोधी, रूपेश सेन, श्रीमती लीला सेन जिलाध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मसवासी ग्रांट स्थित कचरा प्लांट का सभापति शैलेश केशरवानी ने किया निरीक्षण

मसवासी ग्रांट स्थित कचरा प्लांट का सभापति शैलेश केशरवानी ने किया निरीक्षण


सागर।  स्वच्छता एवं ठोस आपदा प्रबंधन के सभापति शैलेश केशरवानी ने रेमकी कंपनी द्वारा संचालित मसवासी ग्रांट स्थित आई एस डब्ल्यू एम प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लांट में कचरा व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा जाता है जिससे प्लांट में सभी जगह गंदगी फैलती है। साथ ही प्लांट पर प्रतिदिन आने वाले कचरे का प्रसंस्करण 100% उसी दिन नहीं हो पा रहा है जबकि प्लांट प्रोसेसिंग कैपेसिटी प्रतिदिन आने वाले कचरे से अत्यधिक है। और शहर में घूमकर कचरा इकट्ठा करने वाली और इकट्ठा करके कचरा प्लांट पर लाने वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस भी सही नहीं है जिससे गाड़ी का कचरा बीच रास्ते पर गिरता है और शहर में गंदगी होती है। साथ ही कचरा गाड़ी में अलग-अलग गीला एवं सूखा कचरा नही लिया जा रहा है। साथ ही श्री केसरवानी ने बताया कि प्लांट पर कचरा प्रोसेसिंग के दौरान निकालने वाला RDF &  COMPOST अत्याधिक मात्रा में जमा है जिससे पूरा प्लांट कचरे से भरा हुआ है जबकि एम.एस.डब्ल्यू (रेमकी एनवेरो प्राइवेट लिमिटेड) सागर के अनुबंध के अनुसार बेचने की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि प्लांट पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित रेमकी कंपनी के प्लांट इंचार्ज रंजन देव से शैलेष केसरवानी ने कहा कि प्लांट का मेरे द्वारा दोबारा निरीक्षण किया जावेगा और अगर ऐसी खामियां दोबारा मिलती है तो रेमकी कंपनी पर कार्यवाही की जावेगी।
Share:

SAGAR: शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वाले तीन लोगो पर कार्रवाई ,51 हजार वसूला जुर्माना

SAGAR: शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वाले तीन लोगो पर कार्रवाई ,51 हजार वसूला जुर्माना

सागर । पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा शराब पीकर  वाहन चलाने   एवं सड़क दुर्घटनाओं मैं कमी लाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले  चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । आदेश के पालन में थाना यातायात से सूबेदार सौरभ सिंह चौहान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए चेकिंग के दौरान मिलने पर 3 व्यक्तियों के विरुद्ध  कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ।

जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा गोपाल पिता श्री परमानंद पटेल उम्र 26 वर्ष बेलडोना थाना देवरी  वाहन मोटरसाइकिल बगैर लाइसेंस  शराब पीकर  चलाने पर  जुर्माना राशि₹21000,
जय राम पिता श्री राम सिंह अहिरवार निवासी राजाखेड़ी मकरोनिया वाहन ऑटो MP 15 MY 1952 बगैर लाइसेंस  शराब पीकर वाहन चलाते  मिलने पर   जुर्माना राशि ₹20000
अल्फ्रेड लाकड़ा  राजाखेड़ी मकरोनिया सागर को मोटरसाइकिल MP 15 MU 3613 शराब पीकर वाहन चलाए जाने पर  ₹10000  कुल जुर्माना राशि ₹51000 से दंडित किया गया। यातायात द्वारा वाहन चेकिंग लगातार आगे भी जारी रहेगी
Share:

SAGAR : डॉ. अभिषेक ठाकुर को CMHO का प्रभार सौपा

SAGAR : डॉ. अभिषेक ठाकुर को CMHO  का प्रभार सौपा


सागर 21 सितंबर 2022
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार डॉ. अभिषेक ठाकुर को सौपा है। डॉ. देवेन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर का दिनांक 17 सितंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर का चालू कार्य आगामी आदेश पर्यन्त डॉ. अभिषेक ठाकुर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय सागर को सौंपा गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
Share:

नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ◾ नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने चलाएँ अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह



नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ

◾ नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने चलाएँ अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह


भोपाल : 21 सितम्बर, 2022।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को अधिनिमय के प्रावधान के अनुसार पट्टा देने के संबंध में अभियान चलाया जाए। मंत्री श्री सिंह ने यह निर्देश भी दिये हैं कि मध्यप्रदेश नजूल भूमि निर्वतन निर्देश 2020 के प्रावधान अनुसार आवासीय पट्टाधारियों को भूमि का मालिकाना हक देने के संबंध में अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजें।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 में नगरीय क्षेत्रों में आवासीय भूमि के पट्टे देने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत 2017 में विशेष अभियान चला कर पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये गये। इसके बाद वर्ष 2021 में भी आवासीय भूमि के पट्टे देने के निर्देश जारी किये गये थे।  


नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों में कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिये नगर पालिका संविदा सेवा नियम-2021 के अनुसार समय-सीमा में संविदा नियुक्ति करें। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, फायर बिग्रेड मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक पर जल्द नियुक्ति करने की जरूरत है। नियमित पद जो विगत 6 माह से रिक्त हों उनमें राज्य शासन अथवा सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है।
श्री सिंह ने कहा कि संविदा नियुक्ति के लिये चयन प्रक्रिया का पालन करें। नगर पालिक निगमों में संविदा के पदों की भर्ती के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकस तथा नगर पालिका परिषद और नगर परिषद के लिये संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास से अनुमति प्राप्त की जानी है।

*30 नवम्बर तक पूरी करें चयन प्रक्रिया*

मंत्री श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी नगरीय निकायों में 28 सितम्बर, 2022 तक जरूरी पदों का आकलन कर लिया जाये। सभी जरूरी प्रक्रियाएँ पूरी कर 18 अक्टूबर, 2022 तक नगरीय निकायों द्वारा संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करें और 30 नवम्बर, 2022 तक चयन प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें। 


Share:

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे: हीरासिंह राजपूत◾कमिष्नर ग्रामीणों से चर्चा कर ली योजनाओं के संबंध में जानकारी◾ ग्राम बिचपुरी में शिविर आयोजन

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे:  हीरासिंह राजपूत

◾कमिष्नर ग्रामीणों से चर्चा कर ली योजनाओं के संबंध में जानकारी

◾ 
ग्राम बिचपुरी में शिविर आयोजन


सागर, 21 सितंबर 2022।
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अभियान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न हितग्राही मूलक 32 योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को  लाभ देने लिए षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में सागर जिले के विकासखंड राहतगढ की ग्राम पंचायत बिचपुरी में प्रथम षिविर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला, जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन श्री क्षितिज सिंघल, ने षिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से योजनाओं से लाभान्वित होने की मैदानी स्थिति के संबंध में जानकारी ली।


षिविर में बताया गया कि ग्राम में 437 परिवार है। 105 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन मिल रही है।, 59 बेटियों को गांव की लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, गांव में 232 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये है, जिसमें 189 पूर्ण हो चुके है, 331 खातों में प्रधानमंत्री सम्माननिधि मिली है। राषन का खाद्यान मिल रहा है। षिविर में नामांतरण बंटवारे के संबंध में भी जानकारी ली गई, कि किसी का काई प्रकरण तो नहीं है
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने षिविर में कहा कि राज्य सरकार की मंषा है, कि प्रत्येक परिवार को योजनाओं को लाभ मिले । कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसका प्रथम षिविर आज बिचपुरी से शुरू हो रहा है। षिविर में बिचपुरी वासियों ने कहा कि उन्हें राषन का खाद्यान लेने दूसरे गांव जाना पडता है, जिसपर षिविर में ही बिचपुरी में राषन मिलने की व्यवस्था कर दी गई।


षिविर में कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कहा कि विभिन्न 32 हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सर्वेदल से विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देष दिए कि आग्रामी 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दूसरे षिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
  उन्होंने हितग्राहियों कस्तूरी बाई, सुनील अहिरवार और रामेष्वर अहिरवार से पूछा कि उन्हें कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लोहगड़िया समाज की कस्तूरी बाई ने बताया कि उसके परिवार में तीन सदस्य है और उसे 30 किलो खाद्यान मिल रहा है, संबंल कार्ड बन गया है, पेंषन मिलती है, स्वामित्व योजना के तहत पटटे दिए गये है।  
  सुनील अहिरवार ने बताया कि उसकी माता जी को वृध्दावस्था पेंषन मिल रही है, परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, उसके घर शौचालय बन चुका है, आयुषमान कार्ड का भी लाभ मिल रहा है, संबंल कार्ड बन चुका है, कोविड वैक्सीनेषन भी हो चुका है। इसी प्रकार रामेष्वर अहिरवार ने बताया कि उसे बीपीएल का खाद्ान्न मिलता है, उसके परिवार में बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, और प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित है।
 कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सर्वे में जिनका नाम आया है उन्हें आगामी 14 अक्टूबर को लगने वाले षिविर में योजनाओं का लाभ दिया जाए।
षिविर में लोहगडिया परिवार की एक महिला नैना बाई ने बताया कि उसका भाई शेरू मूकबधिर है, और उसके परिवार के पास राषन कार्ड भी नहीं है। कलेक्टर श्री आर्य ने राषन कार्ड बनाने और मूकबधिर को निषक्ता का प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देष दिए।
षिविर में 32 योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में एसडीएम श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेष प्रजापति तथा कृषि, महिला बाल विकास, उद्योग सहकारिता, पंचायत ग्रामीण विकास, षिक्षा, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
                          



Share:

रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक,सदस्य अनुराग प्यासी ने रखी रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग

रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक,सदस्य अनुराग प्यासी ने रखी रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग


जबलपुर।पश्चिम मध्य रेल (पमरे) मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।पश्चिम मध्य रेल समिति के मंडल भोपाल मंडल जबलपुर मंडल कोटा मंडल के सदस्य उपस्थित रहेबैठक में रेल सुविधाओं और इनसे जुड़े  मसलों पर चर्चा हुई। सदस्यो ने अपने प्रस्ताव रखे। 

महाप्रबंधक ने वर्ष 2021-22 के दौरान पश्चिम मध्य रेल द्वारा प्राप्त की गई कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियांे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय रेल के परिचालन अनुपात में पश्चिम मध्य रेल ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2021-22 में पमरे का परिचालन अनुपात 72 प्रतिशत रहा है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अगस्त माह तक इसे और बेहतर बनाते हुए पमरे का परिचालन अनुपात 69.49 प्रतिशत है। साथ ही पश्चिम मध्य रेल ने वर्ष 2020-21 में 4676 करोड़ तथा वर्ष 2021-22 में 5809 करोड़ रूपये की ओरजिनेटिंग आय अर्जित की है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अगस्त माह तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए पमरे ने 3148 करोड़ रूपये की ओरजिनेटिंग आय अर्जित कर ली है। 


बैठक में सदस्य अनुराग प्यासी ने रखी ये मांगे

रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अनुराग प्यासी ने सागर संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं  को विस्तार से रखा और इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया।रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अनुराग प्यासी ने रेल मंत्रालय को भेजे प्रमुख प्रस्तावों और मांगो में सागर से पुणे और नागपुर जाने कोई भी सीधी ट्रेन को लेकर मांग रखी। ल सुविधा से कनेक्टिविटी मिले इस हेतु -

1. लखनऊ से नागपुर/ इतवारी के लिए दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन निम्न लिखित 2 रेलमार्ग से चलाकर Covrage Provide प्रदान किया जाय। 
(a) लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर, भरूआ सुमेरपुर, रागौल, खैरार, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, आगासौद, मालखेड़ी, खुरई,सागर, मकरोनिया, पथरिया,दमोह, मुंडवारा,जबलपुर,घन्सौर,नैनपुर, बालाघाट,गोदिंया होते हुए इतवारी नागपुर के लिए सप्ताह में चार दिन लखनऊ से नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाये। 
(b) लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, बिन्नौर,तिलौची, पुखरायाँ, कालपी, उसरगांव,उरई,ऐट,चिरगांव,पारीछा,वीरांगना लक्ष्मीबाई जक्शन झांसी, ललितपुर, आगासौद,मालखेड़ी, खुरई, जरूवाखेड़ा 
,सागर,मकरोनिया,गनेशगंज,दमोह,बांदकपुर,जबलपुर,घन्सौर,नैनपुर,कैवलारी,सिवनी,छिंदबाड़ा,शिकारपुर,भंडारकुण्ड, सौसर,सांवनेर,पाटनसावंगी से होते हुए इतवारी नागपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन लखनऊ से नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाये।

2.सागर से पुणे आने जाने के लिए ट्रेन हेतु प्रस्तावित रीवा पुणे एक्सप्रेस अथवा  जबलपुर से/ कटनी से/ सिंगरौली से/ दमोह से/प्रयागराज इलाहाबाद से पुणे के लिए सप्ताह में चार दिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वाया दमोह सागर बीना इटारसी खंडवा मनमाड़ रेलमार्ग से परिचालित की जाये। 

क्षिप्रा ट्रेन करे नियमित

बहुप्रतीक्षित इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को त्रि-साप्ताहिक से सातों दिन दैनिक ट्रेन बनाकर परिचालित कर माननीय पूर्व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल की घोषणा को सत्य चरितार्थ करें।  
इन बंद ट्रेनों की हो शुरुआत

इसके अतिरिक्त कटनी, दमोह, सागर, बीना, रेलमार्ग पर कोरोना काल संक्रमण के कारण जो ट्रेनें बंद की गई है, उनका पुन: परिचालन आरंभ किया जायें। जो निम्नलिखित है- 
⭕ 11701-02 (जबलपुर इंदौर त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी)  JBP-INDB TRI WK
⭕ 04189-90 (जबलपुर खजुराहो त्रि-साप्ताहिक स्पेशल) KURJ-JBP -"- 
⭕ 01707-08 (जबलपुर अटारी द्वि-साप्ताहिक ) JBP-ATT  BI WK
⭕ 09305-06 (इंदौर पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल) INDB PNBE -"-
⭕ 19809-10 (जबलपुर कोटा दैनिक एक्सप्रेस) JBP-KOTA DAILY
⭕ 14719-20 (बिलासपुर बीकानेर साप्ताहिक अन्त्योदय) BSP-BKNR WK
⭕ 22895-96 (दुर्ग फिरोजपुर  साप्ताहिक अन्त्योदय ) DURG-FZR -"-
⭕ 02883-84 (दुर्ग निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल) DURG-NZM TRI WK
⭕ 19413-14 (कोलकाता अहमदाबाद साप्ताहिक) KOAA-ADI WK
⭕ 08061-62 (शालीमार जयपुर साप्ताहिक स्पेशल) SHM-JP -"-
⭕ 51601-02 (कटनी बीना दैनिक पैसेंन्जर ) KTE-BINA DAILY  
⭕ 51603-04 (बीना कटनी दैनिक पैसेंन्जर ) BINA-KTE DAILY
⭕ 51885-86 (दमोह बीना दैनिक पैसेंन्जर ) DMO-BINA -"-
इसके साथ ही  पूर्व सरकारों ने स्पेशल हॉलीडे ट्रेनों के सफल परीक्षण उपरांत नियमित ट्रेन बनाकर चलाया है। इसमें से जबलपुर-अटारी, जबलपुर खजुराहो, शालीमार जयपुर, इंदौर पटना, दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शत्-प्रतिशत् सफल रहा है। केवल जबलपुर-खजुराहो अधिक ठंड वाले वाले मौसम में ओवर नाइट ट्रेन होने के कारण असफल रही है यदि इसे दिन में परिचालित किया जाता है तो यह सफल रहेगी। अत: समस्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में आंशिक सुधार करते हुए नियमित ट्रेन बनाकर चलायें।
Share:

गौ वंश पर आयी आपदा से बचाव हेतु सभी एकजुट होकर करें सेवा कार्य : शैलेन्द्र जैन विधायक◾ लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

गौ वंश पर आयी आपदा से बचाव हेतु सभी एकजुट होकर करें सेवा कार्य : शैलेन्द्र जैन विधायक

◾ लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु  नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाएं जा रहें जिसके अंतर्गत आज से भाजपा स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ट ने लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान भोपाल रोड स्थित दयोदय गौ शाला से प्रारंभ किया। जिसमें पशु चिकित्सको से परामर्श उपरांत गौ शाला की गायों को आई आई एल का गोट पॉक्स का टीका लगवाया गया। साथ ही लंबे समय से गौ सेवा कर रहे गौ सेवकों का सम्मान किया गया।
 

टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुश्री जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया जिला मंत्री सुषमा यादव जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा,दयोदय गौशाला ट्रस्ट अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,अर्हम सोशल ग्रुप अध्यक्ष आकाश जैन उपस्थित रहें।
आयोजक प्रासुक जैन ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य करते हैं यह गौ वंश पर आपदा का समय है और गौ हमारे लिए केवल पशु नही बल्कि हमारी आस्था का केंद्र है। इसलिए हम हमारे प्रधानमंत्री जी के सेवा भाव से प्रेरित होकर गौ वंश पर आयी आपदा के समय गौ वंश की रक्षा हेतु सेवा कार्य में जुट गए हैं।
अर्हम सोशल ग्रुप अध्यक्ष आकाश जैन ने कहा कि इस आपदा के समय में गौ वंश की सेवा का संकल्प जो  भाजपा स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ ने लिया है उसे पूरा करने के लिए हमारे ग्रुप के सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग करेंगे। 

मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन कहा कि हमारी संस्कृति में गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गाय की पूजा से ही सबकी पूजा हो जाती है गाय की माता की तरह देखभाल हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है गौ वंश पर आयी इस आपदा के समय में एक जुट होकर बचाव कार्य करना चाहिए ताकि हम इस बीमारी को बढ़ने से  बिना किसी हानि के रोक सकें। 
कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए दयोदय गौ शाला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने कहा कि गौ वंश पर आई आपदा से गौ वंश को बचाने के लिए इस प्रकार सेवा कार्यक्रम पूरे देश में सरकार और स्वयं सेवी संस्थाओं को मिलकर चलाने चाहिए ताकि इस भयंकर आपदा से हम गौ वंश को बचा सकें।
कार्यक्रम में पराग बजाज वारिज तिवारी अमित बैसाखिया इंदु चौधरी  राहुल वैद्य विकास केशरवानी निखिल अहिरवार बाला गोस्वामी  नीलेश जैन अमित जैन दिनेश जैन सचिन राजकमल संजू जैन लकी जैन परांग शुक्ला उपस्थित रहें।
Share:

आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन

आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन

सागर।  33 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन सागर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एनएस धाकड़ के निर्देशन में शासकीय संभागीय आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया । जिसमें लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय एनसीसी अधिकारी सागर , नायब सूबेदार विलास, हबलदार कुलदीप राज के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का फिजिकल टेस्ट लेकर उनको एनसीसी में भर्ती किया गया ।

 उक्त भर्ती में उनकी शारीरिक परीक्षण, दौड़, और पुशअप सिटअप की स्पर्धा कराई गई, प्रशिक्षणार्थियों में एनसीसी के प्रति उत्साह देखने को मिला।
Share:

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह


 खुरई।मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह यहां के महाराणा प्रताप वार्ड और गुरु गोविन्द सिंह वार्ड में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से रूबरू हुए। श्री सिंह ने मतदाताओं से कहा कि 21 निर्विरोध पार्षदों के साथ भाजपा की नगर सरकार तो बन चुकी है अब आप लोगों को अपने वार्डों के भाजपा पार्षदों को बड़ी लीड के साथ भेज कर अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करना है।_
     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने महाराणा प्रताप वार्ड के मतदाताओं से कहा कि मंत्री भूपेंद्र भैया ने खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर अहिरवार समाज की बहिन को बैठाने का संकल्प लिया है। आपके वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार को अधिकतम मतों से जिता कर वार्ड का विकास सुनिश्चित करना है। श्री सिंह ने कहा कि आपके सारे लंबित कार्य चुनाव के बाद प्राथमिकता से पूरे होंगे। यहां के नाले को कवर्ड करके यहां गंदगी समाप्त करके सौंदर्यीकरण का कार्य भी करना है। इस अवसर पर सुनील गढ़ौला, मूरत सिंह, शैलेन्द्र नेक्या, आनंद समैया, गजेन्द्र अहिरवार, भरोसी दादा, हरप्रसाद, काशीराम जी, डाॅ पुष्पेन्द्र, दीपक वागले, प्रभु चौधरी, बबलू, प्रकाश, लालसींग पाल, संतोष सिंह, मौजीलाल अहिरवार, खिलान अहिरवार, महेश सेठ सहित अनेक भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित थे। 
     गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राशिद खान के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि राशिद भाई केवल साथ मैं स्वयं इस वार्ड की जिम्मेदारी ले रहा हूं। वो जितने काम बताएंगे वे तो होंगे ही, मैं स्वयं वार्ड में लगातार आकर आपके सारे काम कराऊंगा। दो साल के अंदर खुरई को सबसे सुंदर नगर बनाने का काम करेंगे। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा नगर सरकार भाजपा की बनना तय है शेष वार्डों को बस अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। 

     इस अवसर पर राजू खान, जमील चच्चा, रफीक कुरैशी, गोविंद कुर्मी, मुकेश चाचा, खरे साहब, निलेश भाई, रफीक कुरैशी, फारूक अहमद, मो वसीम कुरैशी, मो साजिद पठान, शेख जीसान, शेहिब खान, चांद कुरैशी, सैय्यद अजहर, गोलू बागिया, वहीद राईन, इसमत अली, रम्मू रैकवार, भगन्ती रायकवार, जयनारायण रैकवार, कल्लू रायकवार बालचंद, गोविंद रायकवार, हरगोविंद रायकरवार, लखन रायकवार, सूरज रायकवार, सोनू रायकवार, सुरेश रायकवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

SAGAR: टी आई सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी पकड़ने और छोड़ने के लगे थे आरोप

SAGAR: टी आई सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी पकड़ने और छोड़ने के लगे थे आरोप

सागर। अपने थाना क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी के जेवरों से भरी कार पकड़ने और छोड़ने के आरोप के मामले में  एसपी तरुण नायक ने जांच कराकर थाना प्रभारी और छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।  इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 

ये है मामला
सागर जिले के मालथोन टोल नाका पर 12 सितम्बर 22 को शहर के कुछ पुलिसकर्मीओ ने वह पहुंचकर एक कार को रोका और उसकी चेकिंग की। दिल्ली-आगरा रूट से आ रहे सागर के सराफा व्यवसायी इसमें सवार थे। पुलिस ने इन चांदी तस्करों से साठगांठ कर मामला रफा दफा कर दिया।इस मामले में एसपी  तरुण नायक ने एसडीओपी खुरई समीर केरकट्टा को जांच के आदेश दिए। वही भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच की बात कही। 

जांच में पाए गए दोषी थानाप्रभारी और पुलिसकर्मी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में अपने कर्तव्य स्थलों से बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर अनाधिकृत चेकिंग करना और घटनाक्रम के संबंध में रोजनामचा में लिखापढ़ी आदि नहीं किए जाने के बिंदु पर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।  जांच प्रतिवेदन अनुआर प्रधान आरक्षक  मुकेश जाटव, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हेमंत ठाकुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के निर्देशानुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु मालथौन टोल नाके पर क्षेत्राधिकार से परे जाकर, निर्धारित गणवेश के बिना, सादा वर्दी में, बिना सक्षम अधिकारी के संज्ञान में एवं विधिक प्रावधानों के विपरीत अनाधिकृत चेकिंग की गई।
कार में बैठे सराफा व्यापारी किस्सू उर्फ कृष्णकुमार जैन तथा वाहन चालक अनमोल सोनी के कथन के तथ्यों के आधार पर, चेकिंग / तलाशी में, अवैध चांदी परिवहन के साक्ष्य नहीं पाये गये।
इस मामले में निरीक्षक सतीश सिंह द्वारा घटनाक्रम में मुखबिर सूचना से अवगत होने के बावजूद वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारिता के थाना प्रभारी मालयौन को अवगत न कराते हुये क्षेत्राधिकार से परे चेकिंग कार्यवाही कराकर स्वेच्छाचारिता एवं संदिग्ध आचरण के परिणामस्वरूप विभागीय छवि धूमिल हुई।एसपी तरुण नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर  निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी मोतीनगर एवं प्रधान आरक्षक  मुकेश जाटव, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हेमंत ठाकुर को निलंबित कर दिया।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने दिया था ज्ञापन आईजी को

कल सोमवार को जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों तथा मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में सागर झेन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग से मुलाकात कर 
ज्ञापन सौंपा था।सात सूत्रीय ज्ञापन में मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी पकड़ने व छोड़ने में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की थी।  

Share:

देवरी: महिला सचिव से अभद्रता, मामला हुआ दर्ज

देवरी: महिला सचिव से अभद्रता, मामला दर्ज

सागर।देवरी विकासखंड की मसूरबावरी ग्राम पंचायत में पदस्थ एक महिला सचिव ने एक व्यक्ति द्वारा की गई अभद्रता से परेशान होकर देवरी थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है की ग्राम मसूर बावरी पंचायत के ही ग्राम मझरिया में सर्वे कार्य के दौरान गाँव के ही कृष्णकांत पचौरी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अभद्रता की गई है।जिसके बाद महिला सचिव सचिव संघ के साथ देवरी थाना पहुँची और देवरी पुलिस को शिकायति आवेदन सौपा,पुलिस ने महिला सचिव की शिकायत पर कृष्णकांत पचौरी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है।
Share:

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI सागर में मनाया कौशल दीक्षांत समारोह

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI सागर में मनाया कौशल दीक्षांत समारोह

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सागर में पहली बार प्रशिक्षुओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।विधायक जैन ने अपनी अपनी ट्रेड में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज इस संस्थान के लिए और आप सभी के लिए अत्यंत


महत्वपूर्ण दिन है जब हम यहां कौशल दीक्षांत समारोह के लिए एकत्रित हुए हैं,अब तक दीक्षांत समारोह सिर्फ विश्वविद्यालयों में ही आयोजित किए जाते हैं जिनमे देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति भी सम्मिलित हो चुके हैं। आप सभी अपनी अपनी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर न सिर्फ अपने रोजगार या व्यवसाय का चयन करेंगे अपितु राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग करेंगे।
इनको मिले प्रमाणपत्र
 अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण 373 प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण पत्र किए गए। इस अवसर पर एनसीवीटी ट्रेड में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने  वाले प्रशिक्षणार्थियों को मोमेटो एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
विभिन्न व्यवसाय प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी निम्न रहे
डीजल मैकेनिक: पुष्पेन्द्र सिंह दागी
ट्रेक्टर मैकेनिक ::अभिषेक अहिरवार
वेल्डर : कपिल प्रजापति
हिन्दी स्टेनो :रश्मि शुक्ला 
फिटर : मनीष लोधी
कोपा : काजोल चढार 
,मोटर मैकेनिक : शरद कुमार
इलेक्ट्रीशियन :माखन पटेल
टर्नर : शक्ति यादव 
आरएसी: रोहित यादव
मशीनिष्ट : राहुल कुशवाहा

समारोह में  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सम्पन्न कराये गये मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) भोपाल से किया गया। श्री सुनील देसाई, संयुक्त सचालक कौशल विकास क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा उपस्थितअतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया। संस्था की उपलब्धियो को मंच से सामने रखा गया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला, आईएमसी चेयरमेन पीपीपी, श्री गुलाब समैया आईएमसी चेयरमेन, सभागीय आई टी आई सागर श्री प्रमेन्द्र शर्मा ,सहायक संचालक कौशल विकास, श्री ए के डागौर, प्रशिक्षण अधीक्षक, श्री आर के दुबे प्रशिक्षण अधीक्षक सागर, श्री लखनलाल अहिरवार, प्रशिक्षण अधीक्षक श्री प्रदीप उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी आई टी आई सागर, श्री दीपक बोहरे आई टी आई सागर सहित समस्त आई टी आई स्टाफ, अर्पित जैन,रमन दुबे, पत्रकार बंधु प्रशिक्षणार्थियों के माता पिता एवं पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षणार्थी आई टी आई सागर उपस्थित रहे।


Share:

कर्रापुर नगरपंचायत : जिला पंचायत सदस्य ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार

कर्रापुर  नगरपंचायत : जिला पंचायत सदस्य ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार


सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कर्रापुर में नगर पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत की चार बार की विजेता श्रीमती शारदा खटीक जी ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 8 से मोहन अहिरवार वार्ड क्रमांक 3 से मालती रंजीत अहिरवार एवं वार्ड क्रमांक 5 से मोहन पटेल के समर्थन में जनसंपर्क किया एवं वार्ड के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए समर्थन मांगा इस दौरान शारदा खटीक ने बताया की कर्रापुर नगर पंचायत के अंतर्गत कोई विकास कार्य नहीं हुआ भाजपा सरकार ने विगत 18 वर्षों में इस क्षेत्र की अनदेखी की यहां के वार्डों में कोई साफ सफाई नहीं है ना ही यहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला मतदाताओं से अपील की कि हमारे कॉन्ग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं ।आपके वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी मनोज पवार कलावती अहिरवार रंजीत अहिरवार हम्मीर सिंह मोहन पटेल गंगाराम अहिरवार इदरीश खान सुरेंद्र राजपूत पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर अवधेश सिंह प्रेम नारायण उपाध्याय नरेंद्र सिंह गणेश पटेल आदि उपस्थित रहे ।

Share:

SAGAR : दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा

SAGAR : दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा


सागर।  न्यायालय सागर में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश  दिनेश सिंह राणा के न्यायालय द्वारा बलात्कार तथा आपराधिक गृहअतिचार के प्रकरण में आरोपी को बलात्कार के आरोप में 10 वर्ष सश्रम कारावास तथा आपराधिक ग्रहअतिचार हेतु 5 वर्ष का सश्रम कारावास और ₹ 1000 -1000 जुर्माने की सजा सुनाई ।
सागर में आज प्रकरण क्रमांक 13/2019 के आरोपी सरमन चढ़ार पिता गणेश चढ़ार निवासी ग्राम राजौआ थाना मोती नगर सागर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(1) बलात्संग तथा धारा  450 आपराधिक ग्रह अतिचार  का दोषी मानते हुये 10 वर्ष तथा 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1000-1000 रुपये जुर्माना की का दंडादेश दिया गया। 
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि घटना दिनाँक  जब 4/12/2018 की रात्रि की है जब फ़रियादिनी पीड़िता अपने घर में अकेली थी, उसका पति रात्रि 8:30 बजे खेत पर पानी देना चला गया था उस समय आरोपी सरमन पीड़िता के घर में घुसा जिससे उसकी नींद खुल गयी आरोपी उसके और पलंग चढ़ गया और जबरदस्ती करने लगा जब बह चीखी तो पीड़िता के मुंह में साड़ी ठूंस कर उसके सारे कपड़े उतार कर उसके साथ में बलात्कार का अपराध किया लगभग आधा घण्टे तक आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्संग किया जब उसका पति और घटना देखी उसे बचाया जब आरोपी भागने लगा तो लकड़ी टीन इत्यादि से टकराकर बह गिर गया और पीड़िता के पति ने आरोपी को पकड़ा,जिसकी रिपोर्ट म मोतीनगर थाने में कई गयी।
 दौरान विचारण प्रकरण में आरोपी सरमन चढ़ार को आपराधिक गृह अतिचार तथा बलात्संग हेतु दोषी पाया गया, और माननीय न्यायालय ने सजा सुनाते हुए आरोपी को धारा 376(1)भारतीय दंड संहिता में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और ₹1000 जुर्माना तथा इसी के साथ प्रकरण में धारा 450 भारतीय दंड संहिता में 5 वर्ष का सश्रम कारावास 1000 रुपये जुर्माना का दंड सुनाया गया।निर्णय में यह भी सम्मिलित किया गया कि उक्त राशि जमा होने पर प्रतिकर के रूप में 2000 रुपये पीड़िता को प्रदान की जाये,आज आरोपी को केंद्रीय जेल भेजा गया,दौरान विचरण आरोपी के जेल में रहने की अवधि की समायोजित( मूल सजा में से उतने दिन हटाने)का आदेश दिया गया।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने पैरवी की।
Share:

Archive