बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

देवरी : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

देवरी : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

सागर। न्यायालय अपर-सत्र न्यायाधीश, देवरी जिला-सागर की न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी षिवदयाल गौड़ को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3/4 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास व पाॅच हजार रूपये अर्थदंड तथा भा.दं.वि. 1860 की धारा 363 सहपठित धारा-120(बी) के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास व एक हजार रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 366 क सहपठित धारा-120(बी) के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये अर्थदण्ड  तथा आरोपी-पंचू गौंड़ को भा.दं.वि. 1860 की धारा 363 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास व एक हजार रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 366 क के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये अर्थदण्ड  की सजा से दंडित किया है। उक्त मामले की पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कि फरियादी द्वारा थाना गौरझाामर में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 10.09.2018 को सुबह 10 बजे नदी मछली पकडने गया था, उसकी पत्नि की तबीयत खराब होने से जैतपुर इलाज कराने आई थी, घर पर बडी लडकी एवं मझली लडकी थी, रात्रि में 08 बजे घर लौटा तो उसकी पत्नि से उसने पूछा कि लडकी उम्र करीब 17 वर्ष 06 माह नहीं दिख रही है, कहां गई है तो बोली कि मुहल्ला में टी.व्ही. देख रही होगी, फिर बच्ची की तलाष करने पर उसका कहीं पता नहीं चला, उसकी लडकी को गांव का कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । दिनांक 12.09.18 को पीड़िता दस्तयाब किया गया उसने बताया कि वह घर पर अकेली थी माॅ बाजार गई थी व पिताजी बकरी चराने गये थे जब वह पानी भरने गई थी तो अभियुक्त पंचू और षिवदयाल उसे जबजस्ती गौरझामर ले गये जहाॅ अभियुक्त षिवदयाल ने उसके साथ गलत काम किया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये , घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गौरझाामर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366क, 342, 368, 376 व पाॅक्सो एक्ट,2012 की धारा 3/4, 5/6 व 16/17 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय अपर-सत्र न्यायाधीश, देवरी जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा  से दंडित किया है। 

Share:

Sagar: राशन दुकान में गड़बड़ी ,विक्रेता और सहायक के खिलाफ FIR

Sagar: राशन दुकान में गड़बड़ी ,विक्रेता और सहायक के खिलाफ FIR


सागर 3 फरवरी 2023
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के  सुदृढ़ीकरण के तारतम्य में कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग के द्वारा लगातार शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभाग बंडा की शा.उ.मू.दुकान बीला दुकान कोड 1005007 के विक्रेता अंसार खान एवं सहायक विक्रेता रतन विश्वकर्मा के विरूद्ध 941860 रू/- अंकन नौ लाख इक्तालीस हजार आठ सौ साठ रूपये के खाद्यान्न का सीधा-सीधा अपयोजन किये जाने के फलस्वरूप कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन द्वारा थाना छानबीला तहसील शाहगढ में भारतीय दण्ड सहिंता धारा 406, 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7  के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जिले में राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इसी प्रकार लगातार सघन जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Share:

वैश्विक मंच पर भारत का महत्व लगातार बढ रहा है :मंत्री मोहन यादव ▪️राज्य स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं का सम्मान

वैश्विक मंच पर भारत का महत्व लगातार बढ रहा है :मंत्री मोहन यादव 
▪️राज्य स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं का सम्मान 


सागर 3 फरवरी 2023 ।मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर में महाकवि पदमाकर सभागार आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आर्ट एडं कामर्स कालेज में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के 8 संभागों से 24 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का उदघाटन किया। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदो के साथ सागर संभाग के 30 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं शहीदों और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया था। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट सम्मान किया।


इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीर पंथी श्याम तिवारी, लक्ष्मण सिंह, अनिल तिवारी, श्री जीएस रोहित, अन्य जनप्रतिनिधि 8 संभागों से आये हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षाकाएं उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समय प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। यह वैश्विक मंच पर भारत के बढते महत्व को दर्शाता है।  इसके लिए भारत ने एक धरती एक परिवार की थीम दी है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत ज्ञान विज्ञान में अग्रणी रहा है।  दुनिया को शुन्य से परिचत भारत ने ही कराया था। 


 डॉ. यादव ने कहा कि बुन्देलखंड महावीरों की धरती है। स्वतंत्रता संग्राम में स्वाधीनता की ललक यहां सबसे अधिक देखी गई। शहीदों ने अपना बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराया। अंग्रेजों के शासन में कवि माखन लाल चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा के माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने युवाओ से कहा कि स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढे। खुली आंखों से दुनिया को देखे। अपनी सभ्यता और सांस्कृति को आगे बढाते हुए, मानवता के कल्याण के लिए कार्य करें।

कार्यक्रम में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि देश में 1857 से स्वतंत्रता संग्राम 90 वर्ष चला और उसके बाद स्वतंत्रता मिली। हमारे कुछ सेनानी ऐसे थे जिन्होंने 1857 के पहले ही अंग्रेजों के विरूध्द  संघर्ष का बिगुल बजा दिया था। उन्होंने मधुकर शाह बुंदेला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बुंदेला विद्रोह की शुरूवात की थी। उन्हे अंग्रेजों ने सागर जेल में कैद किया था और फांसी की सजा दी थी। उनकी समाधि को स्मार्ट सिटी के द्वारा सहेजा गया है। 


कार्यक्रम को महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। यह सब देश के शहीदों, बलिदानियों के कारण हो सका है। उन्होंने बुंदेंला विद्रोह और संभाग के विभिन्न जिलों में स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष पर भी प्रकाश डाला।

प्रतियोगियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम मेंं उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का किट देकर सम्मानित किया गया। इन छात्र-छात्राओं में विवेक विश्वकर्मा, सपना कुशवाहा, राहुल सिंह, दीपिका कसेरा, मनीष कुमार, मोहित वर्मा, कु. अंशि सेठिया, राखी यादव, तुलसी कुशवाहा, स्नेहा धाकड, मयंक विश्वकर्मा, शिवानी सनाडय, सोनम सोनी, गरिमा मरावी, विजय लक्ष्मी सिकरवार, नूतन झारिया, दीपिका सिंह, नेहा त्रिपाठी, नेन्सी नामदेव, वंदना अहिरवार, तनु जैन, हेमश्री अहिरवार, ऋतु यादव और प्रकाश उज्जैनी शामिल है।

प्रदर्शनी का आयोजन
पदमाकर सभागार में सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय समिति के श्री दामोदर अग्नीहोत्री ने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को स्वतंत्रता आंनदोलनो के कर्णधार वीर सपूतों एवं महापुरूषों की स्मृति में जारी सिक्के, डाक टिकिटों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में ओएसडी श्री धीरेन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम की रूप रेखा तथा प्रतिवेदन डॉ. भावना यादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन और आभार नोडल अधिकारी आजादी का अमृत महोत्सव तथा पुस्तक स्वाधीनता और स्वतंत्रता के लेखक डॉ. विश्वास चौहान ने व्यक्त किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मकरोनिया कालेज में पीजी की कक्षाएं होंगी शुरू, कर्रापुर, जरुआखेड़ा में खुलेंगे कालेज : मंत्री डॉ मोहन यादव▪️सागर दानवीरों की भूमि :विधायक प्रदीप लारिया

मकरोनिया कालेज में पीजी की कक्षाएं होंगी शुरू, कर्रापुर, जरुआखेड़ा में खुलेंगे कालेज : मंत्री डॉ मोहन यादव
▪️सागर दानवीरों की भूमि :विधायक प्रदीप लारिया

सागर 3 फरवरी 2023 : बुंदेलखंड की धरा को मैं नमन करता हूं एवं मकरोनिया महाविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ होगी। साथ ही कर्रापुर एवं जरूआखेड़ा में भी शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। उक्त विचार मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में शासकीय महाविद्यालय में दानवीर श्री गुलझारीलाल जैन के द्वारा 2 करोड रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं 6 अतिरिक्त कक्षों की लोकार्पण समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, श्री गुलझारी लाल, श्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, डॉ. अनिल तिवारी, श्री शैलेश केशरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जीएस रोहित प्राचार्य, श्री अमर चंद जैन सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि महाविद्यालय की शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


महाविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरा को नमन करता हूं जहां इतने महान दानवीर हैं जिनके कारण आज शासकीय महाविद्यालय में 2 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तैयार कराया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही बड़े दानदाताओं को प्रदेश स्तर पर भोपाल में सम्मानित करेगी ।
उन्होंने कहा कि आने वाले शैक्षणिक सत्र से शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। साथ में विधायक श्री प्रदीप लारिया की मांग पर कर्रापुर एवं जरुआखेड़ा में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे।

सागर दानदाताओं की धरती : विधायक प्रदीप लारिया


 विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर की धरती दानदाताओं की धरती है । उन्होंने कहा कि सागर में डॉ. हरिसिंह गौर लाखा बंजारा झील अब महान दानवीर गुलझारीलाल जैन है। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से दान देकर सागर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सागर के दानवीरों के कारण ही आज सागर की पहचान पूरे देश में अंकित है. विधायक श्री लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा का मकरोनिया क्षेत्र विकास की रफ्तार पर चल चुका है .उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में ही 2 बड़े खेल स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं।इस अवसर पर महान दानवीर श्री गुलझारीलाल जैन महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ बंटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


 संस्था के प्राचार्य अमर चंद जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनएसएस की छात्र छात्राओं को मंत्री डॉ यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्री संतोष जैन घड़ी, श्री पंकज मुखार्य, श्री विवेक सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री राघवेंद्र पटेल, डॉ. भावना यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।     



           
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट प्रसारित करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने सौंपें ज्ञापन

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट प्रसारित करने वालों पर  प्रकरण दर्ज कराने सौंपें ज्ञापन

सागर। पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने विभिन्न थानों कैंट, मकरोनिया और मोतीनगर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र- छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। 

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मुकुल पुरोहित, बुंदेल सिंह बुंदेला,सुरेंद्र चौबे,रामकुमार पचौरी, राकेश राय,शरद राजा सेन,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,देवेंद्र कुर्मी,हरदीप होरा, अशरफ खान, महेश जाटव,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, राहुल चौबे,राजू राठोर,पप्पू गुप्ता,अभिषेक पाठक, रूपम उमाहिया, विकास चौकसे,दीपक दवे, आनंद हेला,अबरार सौदागर,जयदीप तिवारी, समीर मकरानी, हर्षित तिवारी,

सुधीर तिवारी,रोशन अनुरागी, अक्षत कोठारी, सागर साहू,दीपक कुर्मी, एंपायर सुनील लारिया, राजेंद्र साहनी,विजय पाराशर,लल्ला यादव, रोहित वर्मा,दुर्गेश अहिरवार,समीर खान, अजय बमदेले,मोनू जैन,पवन जाटव,राजेश श्रीवास,सलमान खान, एडवोकेट वीरेंद्र चौधरी, शहजाद निहारिया, कमल मासाब,सोनू शुक्ला,जगन्नाथ लारिया, जय रेकवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विरागोदय में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित

विरागोदय में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित

सागर 3 फरवरी. दमोह जिले के पथरिया में स्थित विरागोदय में आयोजित 15 दिवसीय महा महोत्सव के तहत बुद्धिजीवी सम्मेलन संपन्न हुआ. जिसमें चिकित्सक, शिक्षाविद, विधि क्षेत्र के जानकार और पत्रकारिता से पत्रकार शामिल हुए. 
  सम्मेलन में गणाचार्य विराग सागर महाराज ने कहा कि बुद्धिजीवी समाजहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए. जैन मंदिरों के साथ-साथ शिक्षा के मंदिर और चिकित्सालय का निर्माण करें. इस अवसर पर आर्यिका विकाम्यामति माताजी और आर्यिका विगुंजनमति माताजी ने भी संबोधित किया. उन्होने कहा कि डॉक्टर शरीर के डॉक्टर हो सकते हैं लेकिन गणाचार्य शरीर और आत्मा दोनों के डॉक्टर हैं.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति नमन पचौरी उदयपुर ने जैन समाज के लोगों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का आव्हान किया. इस अवसर पर श्रीमती निधि जैन ने कहा कि समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. सम्मेलन का शुभारंभ प्रमोद जैन वारदाना ने दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अलोक जैन इंदौर, हर्ष जैन उपस्थित रहे. सम्मेलन का संचालन मुख्य संयोजक डॉ संजीव सराफ, अरविंद जैन रवि, उपसंयोजक डॉ पूर्वा जैन ने किया.
ये हुए शामिल

सम्मेलन में पूर्व विधायक सुनील जैन, राकेश जैन चच्चाजी, उपसंयोजक समीर जैन, आलोक जैन, अवनीश संघी, सुभाष जैन पथरिया, संतोष जैन, डॉ सतेंद्र जैन, सुनील जैन मालथौन, रेशु जैन, नीरज वैद्यराज आदि उपस्थित रहे. चिकित्सा क्षेत्र में डॉ प्रशांत जैन जबलपुर, डॉ हीरालाल जैन, डॉ प्रवीण जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ ऋषभ चौधरी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. वहीं विधि क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक जैन पिड़रूआ, श्रीमती रश्मि जैन ऋतु, डॉ धणेंद्र जैन, संजय जैन, दीपक भंडारी, संजय बहेरिया ने अपने विचार रखे. शिक्षाविद में श्रीमती जयंती जैन, दीपाली जैन, मनोज जैन, डॉ नितिन जैन ने भी अपनी बात रखी.
Share:

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत▪️कोर्ट ने याचिका खारिज की

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
▪️कोर्ट ने याचिका खारिज की

सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका ( किसी व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए ) को कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता ने खुद कोर्ट में उपस्थित होकर याचिका को वापस लेने का आवेदन लगाया था। 


कोर्ट में मंत्री के खिलाफ सीताराम ने अपने पिता की गुमशुदगी के मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी। याचिका में आरोप था कि 22 अगस्त 2016 को उसके पिता को राजपूत ने मिलने के लिए बुलाया था जिसके बाद से उसके पिता लापता हैं। उसके पिता ने तहसीलदार कोर्ट में राजपूत के खिलाफ केस लगाया था, जो जमीन को लेकर था।

 
इस मामले में मंत्री पर आरोप लगाने वाले सीताराम (महेश पटेल) ने खुलासा किया था कि भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया ने शिकायत दर्ज कराने के लिए उसे 2 करोड़ रुपए का लालच दिया था। सीताराम का कहना है कि इन दोनों के लालच में आकर उसने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, दोनों ने एक गार्डन में उसे बुलाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसे 10 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे। सीताराम ने दोनों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सीताराम ने कहा कि दोनों नेता बाद में जोर-जबरजस्ती कर उसे कार से सुप्रीम कोर्ट ले गए और कुछ अज्ञात कागजों पर साइन भी कराए थे। 


सीताराम के इस खुलासे के बाद पुलिस ने नेता राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 506 और 120 बी के तहत केस भी दर्ज कर लिया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: डीजल और बैटरी चोरी करने का मामला, नगरपालिका के दो कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार

MP: डीजल और बैटरी चोरी करने का मामला, नगरपालिका के दो कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार


नरसिंहपुर : नरसिंहपुर नगरपालिका की जेसीबी से 50 लीटर डीजल व दो बैटरी की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में दो नगरपालिका के कर्मचारी व तीसरा निजी वाहन का चालक है।


बताया जाता है कि नगरपालिका के कर्मचारी प्रवीण पिता दुर्गाराम मसराम ने 30 जनवरी को इस मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि राजा उर्फ अरविंद पिता रामलाल ठाकुर झिरना डेडवारा 33 वर्षीय, धनीराम उर्फ संदीप पिता नर्मदा मलौटे 41 वर्षीय, विजय  पिता शंकरलाल मेहतर निवासी निरंजन वार्ड ने नपा की जेसीबी से 50 लीटर जल और दो बैटरी भी चोरी की हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत तीनों आरोपियों को पकड़ा ओर न्यायालय में पेश किया, जहां जेल दाखिल किया गया है।
नगर पालिका की जानकारी के अनुसार राजा निजी ट्रैक्टर चालक है। जबकि संदीप नपा का वाहन चालक व विजय स्वीपर है। सीसीटीवी कैमरे की जांच में आरोपियों को डीजल चोरी करते हुए पाया गया है। जिसके बाद नपा अधिकारी के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे की बारीकी से एक माह के रिकार्ड की निगरानी की गई। जिससे पता चल सके की इन आरोपियों के द्वारा कब से यह चोरी की जा रही थी। 


दो कर्मचारी शामिल
सीएमओ केवी सिंह ने बताया कि डीजल व बैटरी चोरी मामले में नगर पालिका की ओर से शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा और आगे की कार्रवाई की है। इनमें दो नपा के कर्मचारी भी शामिल हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive