बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विरागोदय में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित

विरागोदय में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित

सागर 3 फरवरी. दमोह जिले के पथरिया में स्थित विरागोदय में आयोजित 15 दिवसीय महा महोत्सव के तहत बुद्धिजीवी सम्मेलन संपन्न हुआ. जिसमें चिकित्सक, शिक्षाविद, विधि क्षेत्र के जानकार और पत्रकारिता से पत्रकार शामिल हुए. 
  सम्मेलन में गणाचार्य विराग सागर महाराज ने कहा कि बुद्धिजीवी समाजहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए. जैन मंदिरों के साथ-साथ शिक्षा के मंदिर और चिकित्सालय का निर्माण करें. इस अवसर पर आर्यिका विकाम्यामति माताजी और आर्यिका विगुंजनमति माताजी ने भी संबोधित किया. उन्होने कहा कि डॉक्टर शरीर के डॉक्टर हो सकते हैं लेकिन गणाचार्य शरीर और आत्मा दोनों के डॉक्टर हैं.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति नमन पचौरी उदयपुर ने जैन समाज के लोगों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का आव्हान किया. इस अवसर पर श्रीमती निधि जैन ने कहा कि समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. सम्मेलन का शुभारंभ प्रमोद जैन वारदाना ने दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अलोक जैन इंदौर, हर्ष जैन उपस्थित रहे. सम्मेलन का संचालन मुख्य संयोजक डॉ संजीव सराफ, अरविंद जैन रवि, उपसंयोजक डॉ पूर्वा जैन ने किया.
ये हुए शामिल

सम्मेलन में पूर्व विधायक सुनील जैन, राकेश जैन चच्चाजी, उपसंयोजक समीर जैन, आलोक जैन, अवनीश संघी, सुभाष जैन पथरिया, संतोष जैन, डॉ सतेंद्र जैन, सुनील जैन मालथौन, रेशु जैन, नीरज वैद्यराज आदि उपस्थित रहे. चिकित्सा क्षेत्र में डॉ प्रशांत जैन जबलपुर, डॉ हीरालाल जैन, डॉ प्रवीण जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ ऋषभ चौधरी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. वहीं विधि क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक जैन पिड़रूआ, श्रीमती रश्मि जैन ऋतु, डॉ धणेंद्र जैन, संजय जैन, दीपक भंडारी, संजय बहेरिया ने अपने विचार रखे. शिक्षाविद में श्रीमती जयंती जैन, दीपाली जैन, मनोज जैन, डॉ नितिन जैन ने भी अपनी बात रखी.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive