बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बहुचर्चित सु - भाग्योदय मामला: न्यायालय ने किया पुनर्स्थापित, 8 मई को पेशी

बहुचर्चित सु -भाग्योदय मामला:  न्यायालय ने किया पुनर्स्थापित, 8 मई को पेशी



सागर 13 अप्रैल 2023
:करोड़ो रुपए की जमीन से जुड़ा सुभाग्योदय मामला अब अदालत में सुना जाएगा। इसके पहले संबंधित अधिकारियों  के अनुपस्थित होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया था। इसको लेकर काफी चर्चा बनी थी। अनेक तरह के आरोप लगे थे। 
 एक अधिकृत जानकारी के अनुसार सु-भाग्योदयप्रकरण क्रमांक-आरसीएसए- 118 ए / 2017 मध्यप्रदेश शासन विरुद्ध अब्दुल कादर एवं  सु- भाग्योदय  डेवलपर्स अन्य जो कि सागर स्थित शासकीय भूमि मौजा करीला एवं बामनखेडी की होकर भूमि लगभग 28 एकड़ के अवैध विक्रय होने से कलेक्टर सागर एवं नजूल अधिकारी सागर द्वारा माननीय न्यायालय श्रीमान चतुर्थ जिला न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, उक्त व्यवहारवाद   11 अगस्त 2022 को वादी के साक्ष्य हेतु नियत था । उक्त दिनांक को वादी अथवा प्रभारी अधिकारी के अति आवश्यक शासकीय कार्य एवं प्रोटोकॉल में व्यस्त होने से साक्ष्य हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने के कारण मान. न्यायालय द्वारा प्रकरण साक्ष्य का अवसर समाप्त करते हुये साक्ष्य के अभाव में प्रकरण खारिज किया ।

 कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी द्वारा उक्त वाद खारिज होने पर संबंधित व्यवहार वाद को पुर्न नंबर पर कायम करने हेतु निवेदन किया गया । जिसका व्यवहारवाद प्रकरण क्रमांक - आरसीएसए- 206 /2022 प्रतिस्थापित हुआ । उक्त व्यवहारवाद में मान. न्यायालय द्वारा यह माना कि प्रकरण क्रमांक-आरसीएसए- 118 ए / 2017 में वादी के साक्ष्य हेतु उपस्थित न होने के पर्याप्त कारण थे। अतः मान. न्यायालय द्वारा पूर्व प्रचलित व्यवहार वाद प्रकरण क्रमांक-आरसीएसए- 118 ए / 2017 में पारित आदेश दिनांक 11.10.2022 अपास्त कर उक्त व्यवहारवाद पुनः पेशी पर लिया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु 8 मई 2023 को सुनवाई हेतु तारीख नियत की गई। उक्त प्रकरण की पैरवी शासकीय अधिवक्ता श्री एम.डी. अवस्थी द्वारा की गई ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagqr: पुलिस आरक्षक नेपारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या

Sagqr: पुलिस आरक्षक नेपारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या 


सगर,13 अप्रैल 2023.सागर शहर के  गोपालगंज थाना क्षेत्र के पीटीसी ग्राउंड के पास स्थित पुलिस अकादमी के आवास में आरक्षक ने फंदा लगाकर  आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंपा दिया गया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार जेएनपीए में पदस्थ आरक्षक दीपक पटैरिया उम्र 32 साल निवासी पुलिस अकादमी क्वार्टर पीटीसी ग्राउंड के पास अपने घर पर थे। इसी दौरान आरक्षक पत्नी वैष्णवी पटैरिया के साथ पारिवारिक कारणों के चलते विवाद हुआ। विवाद के बाद आरक्षक दीपक कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो दीपक ने खोला नहीं। उन्होंने तुरंत अपने परिचितों को फोन लगाकर मामले की सूचना दी। परिचित घर पहुंचे और खिड़की से झांककर देखा तो दीपक फंदे पर झूल रहे थे। मामले की सूचना गोपालगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर फंदे से शव नीचे उतारा। शव का पंचनामा बनाकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।गुरुवार को शव का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। मृतक दीपक और वैष्णवी की करीब 4 से 5 साल फल शादी हुई थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Share:

खुरई में डा अम्बेडकर म्यूजियम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे

खुरई में डा अम्बेडकर म्यूजियम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे

सागर,13 अप्रैल 2023 । बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को खुरई में बाबासाहब डा भीमराव अम्बेडकर म्यूजियम का लोकार्पण केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित भव्य समारोह में किया जाएगा। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एक एकड़ भूमि पर 3 करोड़ की लागत से निर्मित डा अम्बेडकर म्यूजियम का लोकार्पण समारोह दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी होगा। इस अवसर पर स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया है।  मंत्री श्री सिंह ने खुरई विधानसभा के सभी नागरिकों से समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।


Share:

SAGAR: नेटवर्क नही, पहाड़ी पर बैठकर हो रहा है लाड़ली बहनों का पंजीयन

SAGAR:  नेटवर्क नही,  पहाड़ी पर बैठकर हो रहा है  लाड़ली बहनों का पंजीयन


सागर, 13 अप्रैल 2023 :  सागर जिले की ग्राम पंचायत धुरा के पंचायत भवन में नेटवर्क न होने की वजह के बावजूद लाड़ली बहनों के पंजीयन के लिए कर्मचारियों के हौसले पस्त  नही हुए है। वे दूर पहाड़ी पर  जाकर नेटवर्क मिलने से लाड़ली बहना योजना के किए  पंजीयन  कर रहे है । इस  ग्राम पंचायत में  अक्सर नेटवर्क की समस्या बनी रहती है और कार्य बाधित होता है । इसी के चलते सरपंच, सचिव ने निर्णय लिया कि हम लोग क्यों न पहाड़ी पर बैठकर काम करें और बहनों के फार्म भरे।  ग्राम पंचायतों को भी सख्त निर्देश दिए  गए हैं कि 30 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना की जो भी बहने पंचायत में है, उनका  पंजीयन कार्य पूर्ण करें।  गर्मी और तेज धूप  की स्थिति में भी कर्मचारी  पूरे उत्साह से काम कर रहे हैं। वे अपने कर्तव्य  से पीछे नहीं हट रहे हैं, जिसकी सभी सराहना कर रहे है ।
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश के बाद जिन ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की व्यवस्था नहीं है, उन ग्राम पंचायतों की पात्र लाड़ली बहनों को चिन्हित करके उनको वाहनों के माध्यम से नेटवर्क वाले स्थान पर ले जाकर ई-केवाईसी एवं आवेदन पूर्ण कराने का कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि जिले में समस्त पात्र बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
        ग्राम पंचायत सचिव बलराम अहिरवार ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में नेटवर्क नहीं आता हैं तो इसी की वजह से हम लोग यहां पर टेंट लगाकर बैठे हैं और यहां से काम कर रहे हैं। आने जाने के लिए हम लोगों ने आटो, टैक्सी की व्यवस्था की है । बहनों को डेढ़ किलोमीटर तक लाते हैं और इसके बाद  वाहन सुविधा द्वारा घर छोड़ देते हैं । इस प्रकार   ग्राम पंचायत सचिव पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहे है और गांव के लोगों का भी इसमें सहयोग मिल रहा है । जिनमें सरपंच बबलू धानक,पंच विवेक कटारे,रमेश पटेरिया, दीनदयाल कटारे,हीरा अहिरवार धर्मेन्द्र कटारे प्रमुख हैं।
Share:

Sagar: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास 


सागर । नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म ़करने वाले आरोपी कमलेष उर्फ कमलापत यादव ़को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला  जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376 (3) के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-376 (2)(एन) के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, एवं धारा-3(1)(डब्ल्यू)(आई) अनुसूचितजाति व जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा-3(2)(व्ही) अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है एवं न्यायालय द्वारा बालिका के पुर्नवास के लिये उसे क्षतिपूर्ति के रूप में युक्तियुक्त प्रतिकर 4,00,000/- (चार लाख रूपये) दिये जाने का आदेष दिया गया।मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/बालिका द्वारा थाना मोतीनगर ़मे ंरिपोर्ट लेख कराई कि जब वह घर पर अकेली थी तो अभियुक्त कमलेश यादव पहले भी उसके घर आता जाता रहता था और उससे बातचीत करता था उसके घर आया और उससे कहने लगा कि वह उसे अच्छी लगती हैण् उससे शादी करना चाहता है और बालिका के घर की कुंडी लगाकर उसे शादी के झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर अभियुक्त चला गया। इसी दौरान अभियुक्त ने उसके घर आकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। बालिका अभियुक्त की बातों में आ गई इस कारण उसने उसके घर वालों को घटना के बारे में नहीं बताया था। दिनांक 07.04.2018 को अभियुक्त कमलेश यादव बालिका को उसके गांव ले गया जहां उसने खेत में बनी टपरिया में बालिका को रखा फिर वह बालिका को उसके घर छोड गया। इसी दौरान बालिका के गर्भवती हो जाने पर बालिका ने उसकी माँ को घटना बताई। बालिका के पिता न होने से बालिका की माँ मजबूरीवश अभियुक्त से उसकी शादी करने को तैयार हो गई। इसी दौरान अभियुक्त कमलेश उसके घर आता जाता रहा। फिर दिनांक 02.03.2019 को बालिका ने बच्चे को जन्म दिया उस समय भी अभियुक्त उससे मिलने आया। बालिका ने अभियुक्त से पुनः शादी के लिए कहा तो अभियुक्त ने शादी के लिए आश्वासन दिया लेकिन विवाह नहीं किया बल्कि अभियुक्त हर महिने उसके घर आता था। दिनांक 13.06.2019 को भी अभियुक्त कमलेश यादव ने बालिका के घर जाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। बालिका ने जब अभियुक्त से शादी के लिए कहा तो अभियुक्त ने शादी करने से इंकार कर शादी की बात कहने पर बालिका एवं उसके पुत्र को जान से खत्म करने की धमकी दी। जिससे बालिका डर गई और उसने उसकी माँ को इस घटना के बारे में बताया तो उसके बाद वह उसकी मॉ के साथ पुलिस थाना रिपोर्ट करने गई। अभियुक्त कमलेश यादव ने दो वर्षों तक बालिका के साथ शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गयी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर ़द्वारा धारा- 376, 376(2)(एन) भा.द.वि.  एवं धारा- 3/4, 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 एवं धारा-3(1)(डब्ल्यू)(पप), 3(2)(व्ही) अनुसूचितजाति व जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।


Share:

खेल परिसर मैदान के पुनर्विकास कार्यों का महापौर ने निगमायुक्त के साथ किया निरीक्षण

खेल परिसर मैदान के पुनर्विकास कार्यों का महापौर ने निगमायुक्त के साथ किया निरीक्षण

-
सागर , 13 अप्रेल 2023 : सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा खेल परिसर में विकसित की जा रहीं खेल सुविधाओं के प्रगति कार्यों का सागर महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं निगम परिषद सदस्यों के साथ जायजा लिया। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रुपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री धर्मेंद्र खटीक, सुश्री मेघा दुबे, सुश्री आशारानी जैन, सुश्री संगीता जैन, श्री रिशांक तिवारी, श्री रीतेश तिवारी, श्री विशाल खटीक, श्री राजकुमार पटेल, श्री कनई पटेल, श्री आनंद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। 

निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला  ने खेल परिसर के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए बताया की हॉकी टर्फ मैदान, नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास फुटबॉल मैदान, 8-लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक, लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प ट्रेक, बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, मल्टीपर्पस कोर्ट,डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि खेल सुविधाओं के विकास का प्रावधान खेल परिसर में किया गया था।

 इनमें से लगभग 6000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल का अंतरर्राष्ट्रीय हॉकी टर्फ मैदान बनकर तैयार है। खेल मानकों अनुसार इसके सभी आवश्यक परीक्षण आदि किए जा चुके हैं। फुटबॉल मैदान में नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास फर्टीलाइजर आदि डालकर ग्राउंड तैयार करने के बाद लगाई जा चुकी है। 8-लेन एथेलेटिक ट्रेक में फ़ाइनल सिंथेटिक लेयर बिछाने के बाद लाइन मार्किंग के साथ ट्रेक भी पूरा तैयार है। लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प का रन-वे बनकर तैयार है एवं इसके जम्पिंग पिट का निर्माण किया गया है। एथेलेटिक रनिंग ट्रेक के डी-एरिया में विभिन्न खेल सुविधाओं जैसे डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि हेतु स्थल तैयार कर उपकरण लगाए गए हैं। बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, एवं मल्टीपर्पस कोर्ट की बिटूमिन लेयर का कार्य किया जा चुका है इसकी सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इन मैदानों को सेप्रेट करने के लिए जाली लगाकर सुरक्षित बनाया गया है।इसके बाद लाइन मार्किग आदि कार्य किए जाएंगे। सभी खेल मैदानों में आवश्यक मार्किंग सहित विभिन्न खेल उपकरणों को लगाने का कार्य शीघ्रता से करते हुए खेल परिसर मैदान को जल्दी ही लोकार्पित किया जा सकेगा।

महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने  खेल परिसर का जायजा लेते हुए कहा की सागर के युवाओं, खेल प्रेमियों व खिलाडियों में खेल भावनाओं को विकसित करते हुए खेलों से जोड़ने के साथ जीवन गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से
सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इसका एक उदाहरण हमारा सिटी स्टेडियम हैं। यहां आज बड़े-बड़े खेल आयोजन करने में हम सक्षम बने हैं। सागर के खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत खेल परिसर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों अनुसार विभिन्न खेल सुविधाओं का विकासकार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा। इन सभी परियोजना कार्यों के पूरे होने के बाद सागर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहर में स्पोर्टस ईकोसिस्टम का निर्माण होगा।
Share:

SAGAR: जिला प्रशासन में फेरबदल संदीप सिंह बंडा और शैलेंद्र सिंह होंगे देवरी के SDM

SAGAR: जिला प्रशासन में फेरबदल संदीप सिंह बंडा और शैलेंद्र सिंह होंगे देवरी के SDM 

सागर, 13 अप्रैल 2023: कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों को आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है। इनमें संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य/स्थानीय/मण्डी निर्वाचन ) एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह को बंडा का अनुविभागीय अधिकारी प्रभार दिया गया है।


संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को अनुविभागीय अधिकारी देवरी का प्रभार सौंपा

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को अनुविभागीय अधिकारी देवरी/केसली का दायित्व सौंपा है। श्री प्रकाश चंद्र पाण्डेय प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
Share:

दिग्विजय सिंह का दावा मुसलमानों की आबादी हिंदुओ के मुकाबले कम गति से बढ़ रही है।▪️बीजेपी और संघ का झूठा प्रचार मुस्लिम आबादी को लेकर

दिग्विजय सिंह का दावा मुसलमानों की आबादी  हिंदुओ के मुकाबले कम गति से बढ़ रही है।

▪️बीजेपी और संघ का झूठा प्रचार मुस्लिम आबादी को लेकर 


तीनबत्ती न्यूज
सागर,13 अप्रैल 2023:   पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि मुसलमानों की आबादी हिंदुओ के मुकाबले  तेजी से नही बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि  बीजेपी और संघ का यह दुष्प्रचार करती है की मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि में प्रमाणिकता के साथ साबित कर सकता हू कि हिंदुओ की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है ।
सागर जिले में पिछले तीन दिनों से दौरे पर आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज मिडिया से चर्चा में कहा कि जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड साफ है कि जनगणना ओबीसी आधारित होना चाहिए। भाजपा और संघ जो प्रचार कर रही है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। यह गलत और सरासर झूठ है। हिंदुओ की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। मैं प्रमाणित कर सकता हूं।


सुने:मुस्लिम आबादी पर दिग्विजय सिंह       का  बयान



पीएम मांगे माफी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से पहले विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बातचीत करते थे उस समय देश की गरिमा कम नहीं हो रही थी उन्हें विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोलने के मामले में पहले देश की जनता से माफी मांगना चाहिए उसके बाद ही वे दूसरे पर उंगली उठाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में यह मुद्दा उठाया था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है इसके बाद से भाजपा उनके खिलाफ लगातार दबाव बना रही है


शिवराज लच्छेदार भीषण देने वाले

उहोंने कहा कि  सीएम शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणाएं करते हैं और लछ्छेदार भाषण देते हैं। यह मुख्यमंत्री का ट्रेडमार्क बन गया है। उनसे धीरे-धीरे लोगों का भरोसा उठने लगा है। जिस प्रकार का प्रशासन और शासन चल रहा है। मैं दो उदाहरण दूंगा। आईएसआईएस के लिए जासूसी करते हुए भाजपा और बजरंग दल के करीब 20 लोगों को एटीएस सबूतों के साथ पकड़ा था। लेकिन उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा नहीं चला। उन्हें जमानत मिल गई। प्रदेश पुलिस पर हमले हो रहें । पीट रही । मगर मामले दर्ज नहीं होते। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस लगाए जा रहे हैं। 


आप, बीएसपी और छोटे दल वोट काटने चुनाव मैदान में  ,बीजेपी की मदद से 

दिग्विजय सिंह ने  कहा कि यह साल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनाव है। लेकिन कुछ ऐसे दल भी है जो भाजपा की मदद करने कांग्रेस के वोट काटने के लिए चुनाव लड़ेंगे। इसमें बीएसपी है, एमआईएम और गौंड़वाना है, आम आदमी पार्टी भी आ रही है। सरकार तो उनकी बनेगी नहीं। संघर्ष सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच है। मप्र का जहां तक सवाल है। यदि भाजपा का 2003 का घोषणा पत्र देखे तो उनके कितने वादे पूरे हुए हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरेक तबके का ध्यान रखती है। एमपी में सरकार बनाएगी।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी रामेश्वर नीखरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी ,भूपेंद्र गुप्ता चक्रेश सिंघई मुकुल पुरोहित श्रीमती रेखा चौधरी , चैतन्य कृष्ण पांडे ,संदीप सबलोक अभिषेक गौर सिंटू कटारे  आदि मोजूद रहे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

Archive