बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar : दलित अत्याचार को लेकर पुतला फूंका युवक कांग्रेस

Sagar : दलित अत्याचार को लेकर पुतला फूंका युवक कांग्रेस

सागर। खुरई विधानसभा अंतर्गत नौनागीर में नितिन अहिरवार की निर्मम  हत्या,उनकी मां को निर्वस्त्र करके घुमाने एवं बहन के साथ छेड़छाड़ जैसी जघन्य कृत्य के विरोध में शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में मंत्री  का पुतला दहन किया गया और मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।  कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में लगातार अनुसूचित जाति एवं अहिरवार समाज के लोगों पर लगातार अत्याचार अन्याय लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी युवा कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। और अपराधियों के मकान जमीदोश और रासुका लगाने की मांग करती हैं।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश यादव,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, भोपाल प्रभारी सुरेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,सिंटू कटारे, अमित दुबे राम जी,  नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,अखिलेश मोनी केशरवानी, विजय साहू, राजा सैन, चेतन्य कृष्ण पांडे, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश राय, शिवराज लड़िया, निखिल चोकसे, कमलेश तिवारी,हीरालाल चौधरी,


 गंगाराम अहिरवार,ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, रोहित मांडले, यंग सेवादल अध्यक्ष सागर साहू, ठाकुर दास कोरी,नीलेश अहिरवार जैद खान, पवन जाटव, अंकित जैन हिन्नौद, बंटी कोरी, नैतिक चौधरी, आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, संजय रोहिदास, कोमल चौधरी, एड सुनील सिन्हा,महेश अहिरवार, शुभम तिवारी,अजय बमदेले, लखन पटेल, अभिषेक तिवारी, अकरम खान, सहजाद निहारिया, अमन लोधी, रामकुमार सोनवार,देवी अहिरवार,संजय सोनवार, संजय रोहितास, धीरज बाल्मीकि, अजय ठाकुर, उमेश ठेकेदार, मनीष नगेले, रशीद खान, स्वेतांक जैन, अंशुल सोनी, अरमान चौधरी, गोपाल तिवारी, देवीलाल अहिरवार, रिंकू जाटव, टीकाराम दीवान, सहित कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Share:

Sagar खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मिठाई के नमूना की जांच की

Sagar खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मिठाई के  नमूना की जांच की 


सागर. 28 अगस्त 2023. :;मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सागर जिले के तहसील क्षेत्र में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे एवं टीम द्वारा नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान मां अन्नपूर्णा दही बड़ा केंद्र चितौरा से मावा, बीकानेर मिष्ठान भंडार गौरझामर कलाकंद, जैन स्वीट्स केसली तिगड्डा से मावा गुजिया, चौरसिया जलपान गृह केसली टिकट्डा से कपूरकंद, बीकानेर मिष्ठान भंडार देवरी से पेड़ा, छगन स्वीट्स देवी से दूध कलाकंद छगन स्वीट्स देवरी से दूध कलाकंद, गणेश स्वीट्स देवरी से मिल्क केक के नमूने जांच हेतु दिए गए।

      समस्त मिष्ठान विक्रेताओं को आगामी त्यौहार में स्वच्छता बनाए रखने की निर्देश दिए। बाहरी क्षेत्र से आने वाले नकली मावा एवं मिल्क केक को विक्रय न करने संबंधी निर्देश दिए गए। हाल ही में तिली रोड स्थित बीकानेर मिष्ठान के संचालक अनीता यादव पर मानक मिष्ठान विक्रय करने के संबंध में एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। बाहरी क्षेत्र से आने वाले मावा एवं मिल्क केक की बिक्री पर रोक लगाने हेतु बसों एवं ट्रांसपोर्टों की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Share:

रंग विरासत दिल्ली व रंग थिएटर फोरम सागर की प्रस्तुति: 'चंचला सरस्वती और यात्रा'

रंग विरासत दिल्ली व रंग थिएटर फोरम सागर की प्रस्तुति: 'चंचला सरस्वती और यात्रा'


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2023
सागर : 'चंचला सरस्वती और यात्रा' हरिमोहन झा की कहानियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति है इसका निर्देशन सुश्री वंदना वशिष्ठ जी द्वारा किया गया है। हरिमोहन झा मैथिली के प्रख्यात कथाकार के रूप में जाने जाते हैं उनके कथाओं में हास्य का एक अनोखा ही रंग देखने को मिलता है। 10 दिनों की कार्यशाला में तैयार इस प्रस्तुति में कहानियों का चयन इस प्रकार से किया गया के कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को अभिनय का उचित अवसर मिल सके । हरिमोहन झा की कहानियों का ताना-बाना और उसका विषय दैनंदिन घटने वाली आसपास की घटनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

चंचल की करतूत कथा का नायक उसका पति दरोगा जिसे अपनी जासूसी पर बहुत अभिमान है उसकी जासूसी फेल हो जाती है और उसे अपनी मूंछ काटनी पड़ती है। सरस्वती की पराजय कथा एक पढ़ी-लिखी स्त्री द्वारा अपने देहाती पति को अपने ज्ञान द्वारा आतंकित करने की कथा है, कथा शास्त्रार्थ के नायक एक दूसरे के साथ बहस और स्वयं को ज्ञानी बताने की होड़ में शास्त्रार्थ में ऐसे उलझते हैं की रेल यात्रा में नियत स्थान पर पहुंचने के बजाय कहीं और पहुंच जाते हैं। चिकित्सा नामक कहानी का नायक श्रीकांत जो 7 वर्ष बाद आज ही अपने घर लौटा है और लौटते ही उसे हिचकी का दौरा पड़ जाता है तब गांव के वैध जी उसे उसके परिवार के का हाल-चाल बताते हुए उसके परिवार के लोगों का के मृत्यु का समाचार सुनाते हैं, श्रीकांत अपने प्रिय जनों की मृत्यु का समाचार से इतना व्यथित होता है कि उसकी हिचकी गायब हो जाती है, कथा के अंत में पता चलता है की वैद्य जी उसकी हिचकी को दूर करने के लिए इस युक्ति का प्रयोग कर रहे थे।

हरिमोहन झा की यह कहानी देखने में सहज एवं सरल आवश्यक लगते हैं परंतु इन कहानियों में ग्रामीण परिवेश की अद्भुत झलक देखने को मिलती है जहां सहजता सरलता है, और ज्ञान की अपनी अनूठी समझ है।

यह सभी प्रस्तुतियां अभिनेताओं द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई है, इस 10 दिवसीय कार्यशाला में अभिनेताओं ने जो कुछ भी सीखा उसे इस प्रस्तुति में शामिल करने का प्रयास किया है। यह प्रस्तुति अभी अपनी रचना प्रक्रिया में ही है आप समस्त सुधी दर्शकों के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है आपके विचार के उपरांत यह प्रस्तुति अपना अंतिम स्वरूप लेगी ।

रंगमंच अभिनेताओं का माध्यम
नाटक के मंचन के पहले राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में मॉडर्न ड्रामा के शिक्षक आसिफ अली हैदर खान , राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से स्नातक हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाटकों  के मंचन में सक्रिय वंदना वशिष्ठ और  रंगकर्मी संगीत श्रीवास्तव ने मिडिया से चर्चा की और नाटक तथा रंगमंच से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि रंगमंच के क्षेत्र में लगातार बदलाव आ रहे है। मिलकर कार्य करने में बेहतर रिजल्ट मिलते है। कलाकारों को सीखने का
 मौका मिलता है। सागर में प्लेटफार्म उपलब्ध है। यह एक अच्छी स्थिति है। रंगमंच से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।




Share:

गुना-बीना-गुना मेमू नई ट्रेन का स्वागत किया सांसद राजबहादुर सिंह ने

गुना-बीना-गुना मेमू नई ट्रेन का स्वागत किया सांसद राजबहादुर सिंह ने 

तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2023
बीनासांसद राजबहादुर सिंह के प्रयासों से आज सागर संसदीय क्षेत्र को एक और नई ट्रेन- 06608/ 06607, गुना-बीना- गुना मेमू नई ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान की गई. संसदीय क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर सांसद राजबहादुर सिंह ने इस मेमू ट्रेन का स्वागत करने बीना स्टेशन पर अपने सैकड़ो स्वजनों के साथ पहुंचे.


बीना स्टेशन पर श्रीमती रश्मि बघेल, सीनियर डीसीएम, संजय कुमार गुप्ता,डीसीएम,अरविंद कुमार एडीईएन,सुशील कुमार पांडे,एसएसएस कमर्शियल, आशीष अवस्थी, डीसीआई, अमित दुबे,एसीआरएस एवं स्टेशन मास्टर संतोष शर्मा ने सांसद राजबहादुर सिंह एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

नई ट्रेन आगमन के पूर्व स्टेशन पर मंचीय आभार कार्यक्रम हुआ

इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि बीना हमारे क्षेत्र की औद्योगिक नगरी है. बीना पेट्रो कैमीकल्स हब रूप में विस्तार ले रहा है.बीना रेलवे का बड़ा जंक्शन है. प्रतिदिन चारों दिशाओं के लिए हजारों नागरिक यहां से यात्रा करते हैं. लंबे समय से बीना-अशोकनगर-गुना को कनेक्ट करने के लिए सुगम ट्रेन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. इस रूट पर यात्रा करने के लिए नागरिकों को हो रही दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए पीएम मोदी जी एवं रेल मंत्री वैष्णव जी को इस रूट पर नई ट्रेन संचालित करने के लिए आवश्यक मांग रखी गई थी. आज केंद्रीय नेतृत्व द्वारा यह नई मेमू ट्रेन स्वीकृत कर संसदीय क्षेत्र को उपकृत किया है. मैं संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की ओर से उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करता हूं.

इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में रेलवे की बड़ी उपलब्धियां हासिल हो रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीना और सागर के शामिल हो जाने पर क्षेत्र की दशा एवं दिशा दोनों बदल जाएगी. रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें. मंचीय कार्यक्रम के पश्चात नई मेमू ट्रेन का सांसद राजबहादुर सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विशेष रूप से जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया,पूर्व विधायक कुरवाई वीरसिंह पवार,नपा अध्यक्ष लता सकवार,जपं अध्यक्ष उषा राय,जपं उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, शशि कैथोरिया,विजय हुरकट,शिव कुमार ठाकुर,रतन सिंह यादव,राजेश राय,जफर खान,भूपेंद्र राय,रोशन रजक,अभिनव ठाकुर,सुरेंद्र राय, आदेश शाह,विमल अहिरवार,अखिलेश तिवारी,प्रेमनारायण रैकवार,बलराम बुंदेला,मुकेश जैन कटारे,मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत,बदन सिंह ठाकुर, इंदर सिंह ठाकुर,गौरीशंकर राय पार्षद,पीएन टोंटे,अभिषेक कैथोरिया,दिनेश ठाकुर,देवेंद्र लोधी, देवेंद्र यादव,संतोष सोनी,बलराम राय,दीपचंद सप्रे कुरवाई,प्रीति नायक, भारती राय,अंजू बिलियम्स,डॉ. इंद्राज सिंह राजपूत,शिवराज सिंह दादाभाई, बदन सिंह बेसरा,सचिन समैया,शुभम तिवारी,योगेश दीक्षित,पुष्पेंद्र ठाकुर,
मनोज शर्मा,इंदर सिंह,कुंवर सिंह, संतोष ठाकुर, संदीप सप्रे,नंदू चौधरी, दीप सिंह दांगी बरवाई ,नरेंद्र सिंह राजपूत,पुष्पेंद्र सिंह,सरपंच बलराम सिंह,मुन्ना महाराज,मदन दांगी,सरपंच गजेंद्र, सुभाष राणा,यशवंत सिंह, बृजभान सिंह,गोविंद सिंह दादा,राजू भैया,बबलू डाबरी,सुमेर सिंह सरपंच,
गुल्लू सिंह,जीवन सिंह,सोनू सिंह,पर्वत सिंह,राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Share:

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं 3 सितंबर से : केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे चित्रकूट से शुभारंभ▪️भाजपा के विकास और काम का हिसाब जन-जन तक पहुंचाएंगी जन आशीर्वाद यात्राएं : नरेंद्रसिंह तोमर

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं 3 सितंबर से : केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे चित्रकूट से शुभारंभ

▪️भाजपा के विकास और काम का हिसाब जन-जन तक पहुंचाएंगी जन आशीर्वाद यात्राएं : नरेंद्रसिंह तोमर


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2023
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाला दल है। चुनाव सामने है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने काम का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना चाहती है। इसी उद्देश्य से पार्टी पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है, जो प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा से गुजरेंगी और भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास को जनता तक पहुंचाएंगी। यह बात केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श नरेंद्रसिंह तोमर एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया को यात्राओं के संबंध में जानकारी देते हुए कही। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश संयोजक  भूपेंद्र सिंह मंचासीन रहे। 

केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से बदली प्रदेश की तस्वीरः नरेंद्रसिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक  नरेंद्रसिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश किस दुरावस्था में था। उसके बाद प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और उस सरकार ने प्रदेश की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन किया। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है, जिसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। एक जमाने में जब खेती की बात होती थी, तो पंजाब और हरियाणा की ही चर्चा होती थी। लेकिन अब प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और बिजली मिल रही है। सरकार की किसान हितैषी नीतियों और किसानों के परिश्रम से प्रदेश में कृषि का विकास हुआ और आज मध्यप्रदेश लगातार कृषि कर्मण अवार्ड जीत रहा है। गरीबों के लिए शिक्षा के अवसर, रहने के लिए घर और अच्छा वातावरण मिल रहा है। सरकार ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है, जिनसे उनका जीवन आसान हो। इसके परिणाम उनके जीवन स्तर में हो रहे बदलाव के रूप में दिखाई दे रहे हैं। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में लाडली बहना योजना पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो रही है। प्रदेश सरकार ने कई युवाओं को सरकारी रोजगार उपलब्ध कराए हैं और सीखो कमाओ योजना के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है। श्री तोमर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पाने वाले युवा देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। 

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने जनता से मांगेंगे समर्थन

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर से लेकर शीर्ष तक काम कर रही है। मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया गया और विधानसभा सम्मेलन भी आयोजित किए गए। इसके उपरांत जन आशीर्वाद यात्राओं एवं कार्यकर्ता महाकुंभ का कार्यक्रम है, जो कार्यकर्ताओं के सहयोग और परिश्रम से सफल होंगे। श्री तोमर ने कहा कि हमारे विरोधी दलों के पास न मुद्दे हैं और न उपलब्धियां हैं। इसलिए वे राजनीति को हल्का करने का प्रयास कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में सर्वांगीण विकास की सोच से काम किया और हमें गर्व है कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से हम इसी विकास को सामने रखकर जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगेंगे ताकि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बने और पार्टी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे सके।


भाजपा सरकार ने तय की गरीब कल्याण से प्रदेश के विकास तक की यात्राः विष्णुदत्त शर्मा

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से गरीबों के कल्याण का कार्य कर रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण से जन कल्याण और प्रदेश की प्रगति तक की अविरल यात्रा तय की है। इस विकास  यात्रा का सार और परिणाम जनता के समक्ष रखने तथा गरीब कल्याण योजनाओं के प्रति जनता के विचार जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश जन आशीर्वाद यात्रा ला रही है। ये यात्राएं ‘‘फिर इस बार- भाजपा की सरकार’’ के ध्येय वाक्य के साथ निकलेंगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम किये हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाकर जनता का आशीर्वाद मांगेगी। श्री शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारा नेतृत्व जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से हर विधानसभा तक पहुंचे। कोई विधानसभा न छूटे, इसके लिए इस बार पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। 

पांच स्थानों से शुरू होंगी जन आशीर्वाद यात्राएं

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के लिए प्रदेश स्तर पर 8 लोगों की टोली बनाई गई है, जिसमें यात्रा के प्रदेश संयोजक, प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ सभी सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से निकलेंगी। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितम्बर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी।
 जिसके संयोजक सांसद श्री गणेश सिंह एवं सह संयोजक, प्रदेश शासन के मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह हैं। यह यात्रा 12 जिलों के 48 विधानसभाओं से गुजरेगी, जिसमें मंच सभाएं 44, रथ सभाएं 100 और स्वागत स्थान 311 रहेगी। यह यात्रा 19 दिन में 2343 कि.मी. का सफर तय करेगी।


दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी, जिसके संयोजक सांसद श्री उदयप्रताप सिंह एवं सह संयोजक श्री अभिलाष पाण्डे हैं। यह यात्रा 10 जिलों के 45 विधानसभाओं से गुजरेगी, जिसमें मंच सभाएं 56, रथ सभाएं 335 और स्वागत स्थान 47 रहेगी। यह यात्रा 18 दिन में 2303 कि.मी. का सफर तय करेगी।

तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे और इसके संयोजक सांसद श्री शंकर लालवानी एवं सह संयोजक आईडीए के अध्यक्ष श्री जयपाल चावड़ा हैं। यह यात्रा 10 जिलों के 42 विधानसभाओं से गुजरेगी, जिसमें मंच सभाएं 30 और रथ सभाएं 95 रहेगी। यह यात्रा 21 दिन में 2000 कि.मी. का सफर तय करेगी।

चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे। जिसके संयोजक किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर एवं सह संयोजक श्री तेज बहादुर हैं। यह यात्रा 12 जिलों के 44 विधानसभाओं से गुजरेगी, जिसमें मंच सभाएं 65, रथ सभाएं 100 और स्वागत स्थान 375 रहेगी। यह यात्रा 17 दिन में 2000 कि.मी. का सफर तय करेगी।

पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी करेंगे। जिसके संयोजक प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत एवं सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी हैं। यह यात्रा 11 जिलों के 42 विधानसभाओं से गुजरेगी, जिसमें मंच सभाएं 48, रथ सभाएं 65 और स्वागत स्थान 265 रहेगी। यह यात्रा 17 दिन में 1997 कि.मी. का सफर तय करेगी।
इस प्रकार पांचों यात्राओं के लिए जिला, विधानसभा और नीचे तक एक संरचना तैयार की गई है। यह पांचों यात्राओं का पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सिंतबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में समापन होगा। जिसमें 10 लाख कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। 

210 विधानसभाओं से गुजरेंगी 10643 कि.मी.लंबी यात्राएं

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि पांचों यात्राओं को मिलाकर सभी जन आशीर्वाद यात्राएं कुल 10643 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और प्रदेश की 210 विधानसभाओं से गुजरेंगी। इन यात्राओं का 998 स्थानों पर स्वागत होगा, 678 रथ सभाएं और 211 बडी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी शामिल होगा। यह यात्राएं 21 सितम्बर को विभिन्न स्थानों पर समाप्त होंगी, जिसके पश्चात् पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितम्बर के अवसर पर इन यात्राओं का समागम भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर के 6523 बूथों से 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करें, यह हमारा प्रयास है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दलित युवक की हत्या का मामला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहित अनेक नेता पहुंचे पीड़ितो से मिलने :लगाए आरोप

दलित युवक की हत्या का मामला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहित अनेक नेता पहुंचे पीड़ितो से मिलने :लगाए आरोप

तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2023

सागर। सागर जिले के खुरई क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या और उसकी मां की निर्वस्त्र पिटाई का मामला राजनीति का केंद्र बना है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और एमपी के सह प्रभारी सीपी मित्तल सहित कांग्रेस नेता खुरई के बरोदिया नोनागिर  में पीड़ित दलित परिवार से मिले और न्याय दिलानेका भरोसा जताया। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ,कमलनाथ ,बसपा सुप्रीमो मायावती सहित अनेक बड़े नेताओं ने ट्वीटर पर अपने बयान जारी किए है। 


इसके बाद सीपी मित्तल ने मिडिया से चर्चा में शिवराज सरकार और  मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोपियों को सरक्षण देने का आरोप लगाया। मित्तल ने कहां कि अभी तक  एफआईआर में मुख्य आरोपी का नाम नही जोड़ गया है। घटना में मां के साथ ही परिजनों से मारपीट की गई । मकान से लेकर घर गृहस्थी का सामान तोड़ दिया गया। तोता और घोड़े तक को नहीं बक्शा। एफआईआर में कई तरह की कमियां है। जिससे साबित होता जैसी पुलिस की मिली भगत से योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी बीजेपी का नेता है। पीड़ित परिवार को शासकीय मदद अभी तक नही मिली है।  खुरई के विधायक और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का सरक्षण  है। उन्होंने कहा की शिवराज सरकार में जरा भी नेतिकत्ता है तो दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवायी करे।  कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। जिला से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ेगी। 

जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि खुरई में मंत्री के इशारे पर दलितों पर अत्याचार हो रहा है। क्षत्रिय का धर्म लोगो की रक्षा करना होता है। किसी की हत्या कराना नही होता। उन्होंने कहा कि घटना सुनियोजित है। पीड़ित परिवार के दो भाइयों को पुलिस ने एक दिन पहले बंद कर दिया। घटना के वक्त शाम को छोड़ा। छेड़खानी के मामले में राजीनामा करने आरोपी दवाब बना रहे थे। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने पुलिस पर  लापरवाही का आरोप लगाया। 


मृतक और परिजनों पर दर्ज है 27 अपराधिक मामले 

बरोदिया नौंनागिर की घटना को    पूरे गांव के सामूहिक प्रतिरोध की भी बताई जा रही है।  मृतक, उसके दोनों भाई व चाचा का आपराधिक रिकॉर्ड है।  तीनों पर कुल 27 आपराधिक प्रकरण हैं।भोपाल एसटीएफ तक ने इन पर मामला दर्ज किया है। 
ताजा विवाद के पीछे छेड़खानी के मामले का राजीनामा नहीं बल्कि 22/5/2021 कोरोना काल की उस चर्चित घटना का राजीनामा कराने का विवाद है जिसमें दबंग कुरैशी बंधुओं आमिर, इमरान, सोहेल, फैसल, अरमान, शब्बीर कुरैशी के साथ मृतक लालू अहिरवार के सगे भाई विष्णु और चाचा राजेंद्र अहिरवार भी  धारा 307, 147, 148,107,25/27 आर्म्स एक्ट के आपराधिक मामले में आरोपी हैं।


 इस चर्चित प्रकरण में इस गिरोह ने खेत की मेंढ़ के विवाद पर सशस्त्र हमला कर सरपंच विक्रम सिंह की गोली मार कर हत्या की कोशिश की थी। उस घटना की रात भी गांव में दोनों पक्षों में घंटों तक पथराव, फायरिंग की घटना हुई थी। घायलों को हास्पिटल ले जा रहे 108 वाहन के चालक प्रशांत सोनी को भी आरोपियों ने हमला करके घायल कर दिया था।  इस परिवार के सात आठ दबंग भाई हैं जो एक गिरोह के रूप में काम करते हैं।  हत्या, बलात्कार, गोकशी, तार चोरी, कुओं की मोटरें , मशीनें चुराना इनका काम हैं। 

इस मामले में जब मिडिया ने पूछा तो कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अपराधिक रिकार्ड है तो सजा अदालत देगी। बीजेपी नेताओं ने अपने बचाव के लिए कुछ भी क्रिया गया है।  पत्रकार वार्ता में राजकुमार पचौरी, रेखा चौधरी, अवनीश भार्गव, मुकुल पुरोहित ,संदीप सबलोक, आनंद तोमर, अवधेश तोमर, आशीष ज्योतिषी सहित अनेक नेता मोजूद थे। 

क्या है मामला
 24 अगस्त गुरुवार को दलित युवक नितिन अहिरवार को गांव के दबंग लोगो और बीजेपी नेता के परिवार ने पीट पीट कर हत्या कर देती। इसमें उसकी मां भी घायल हुई। पुलिस ने तेरह लोगो के खिलाफ हत्या और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
Share:

SAGAR: युवक ने की सुसाइड: दोस्त को भेजा उसके पहले वीडियो : परेशान करने वालो के बताए नाम

SAGAR: युवक ने की सुसाइड: दोस्त को भेजा उसके पहले वीडियो : परेशान करने वालो के बताए नाम


           मृतक भगवान सिंह ठाकुर

तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2023
सागर :  सागर जिले के सानौधा थाना की शाहपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़रिया में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाकर  अपने दोस्त व पूर्व सरपंच को भेजा था। जिसमें उसने गांव के ही कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।


दोस्त घर पहुंचा तो फंदे पर लटका मिला उसका साथी

जानकारी के अनुसार भगवान पुत्र देवी सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी पड़रिया रात में अपने घर पर था। इसी दौरान उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले भगवान सिंह ने एक वीडियो बनाया। जिसमें उनसे गांव के कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया।


 वीडियो बनाकर मृतक ने अपने दोस्त इमरान खान और पूर्व सरपंच अशोक सिंह ठाकुर को भेजा। वीडियो भेजने के बाद भगवान सिंह ने फंदा लगा लिया। सुबह दोस्त इमरान ने मोबाइल पर आए वीडियो को देखा तो वह दंग रह गया। तत्काल भगवान सिंह के घर पहुंचा। जहां देखा तो भगवान सिंह फंदे पर झूल रहा था। दोस्त ने तत्काल पुलिस और परिवार वालों को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। 


सुसाइड से पहले मृतक भगवान सिंह ने वीडियो में कहा कि मैं भगवान सिंह, आत्महत्या करना चाहता हूं। मदन कुर्मी उसका बेटा प्रदुम, वकील कुर्मी, इन लोगों ने मेरी जान में हद करके रखी है। मैं आत्महत्या करना चाहता हूं, इनके खिलाफ। ये हर गांव वालों को परेशान करते हैं। मेरी कोई वो नहीं है। और अरविंद कुर्मी, घनसू कुर्मी, हल्ले भाई कुर्मी इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहता हूं। मैं शिकायत भी कर दी है। यह लोग मवेशी ले जाते हैं और मेरे खेत में छोड़ देते हैं। मैं शिकायत करता हूं तो जान से मारने की धमकी देते है । इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। 


शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि पड़रिया में युवक ने सुसाइड की है। मामले में मृतक का एक वीडियो सामने आया है। मोबाइल व वीडियो को जब्त किया गया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। 
Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न


सागर:  प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार का ध्वज वंदन कार्यक्रम आज अगस्त माह के अंतिम रविवार को एच डी एफ सी बैंक के पास,परकोटा वार्ड में संपन्न हुआ।
आज का ध्वजारोहण कार्यक्रम जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिये किये गये कठिन संघर्ष को स्मरण करना है।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
ध्वजारोहण पश्चात् मुख्य अतिथि आशीष ज्योतिषी ने कहा कि सेवादल की स्थापना सन् 1923 में हुई,यह वर्ष सेवादल का शताब्दी वर्ष चल रहा है,हम सभी को गौरवान्वित महसूस करना चाहिये कि हम सेवादल के 100 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास के साक्षी बने। वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा देश में दंगा कराना चाहती है,हमे चाहिये कि हम इन देश विरोधी ताकतों से डटकर मुकाबला करें और 2023 में प्रदेश से और 2024 में केन्द्र से भाजपा को अलविदा कहें।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने सभी कांग्रेसियों से एक जुट होकर मंहगाई,भ्रष्टाचार,सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ने और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।

आज ध्वज वंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,पप्पू गुप्ता,राकेश राय,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,प्रमिला सिंह,डा.अभिनव मिश्रा,पार्षद ताहिर खान, अंकित जैन हिन्नौद,उमर खान,गोपाल तिवारी,वसीम खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हेला,प्रीतम यादव,कमलेश तिवारी,सेवादल की कार्यकारी अध्यक्ष मीना पटेल,प्रदीप जैन,प्राजंल अग्निहोत्री,अनिल जाटव,अर्पित अहिरवार,देवेन्द्र वाल्मीकि,अववार अहमद सौदागर,लल्ला यादव,अंकुर यादव,मजहर हाशमी,लाखन,भैयालाल अहिरवार,मोहन रैकवार,पवन पटेल,मुकुल शर्मा,विनीत साहू, महेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।


-

Share:

Archive