बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: चुनाव प्रचार करने पर नगर निगम सागर का कर्मचारी निलंबित

Sagar: चुनाव प्रचार करने पर
नगर निगम सागर का कर्मचारी  निलंबित


तीनबत्ती न्यूज:09 नवंबर,2023
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगर पालिका निगम सागर के स्थाई कर्मी अखिलेश जैन को राजनैतिक दल विशेष के प्रचार प्रसार में सम्मिलित पाये गये जाने पर निलंबित किया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय नहीं होगा एवं श्री जैन का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय सागर निर्धारित किया गया है ।


कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 40 नरयावली द्वारा शिकायतकर्ता श्री रोशन कुर्मी, प्रदेश सह संयोजक (विधि प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश भाजपा) द्वारा श्री अखिलेश जैन, स्थाई कर्मी नगर पालिक निगम सागर संलग्न विधानसभा क्षेत्र 040 नरयावली के द्वारा किसी प्रत्याशी के पक्ष में सोशल मीडिया पर फेसबुक पोस्ट शेयर कर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किये जाने की षिकायत की गई।
म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अन्तर्गत कोई भी शासकीय सेवक किसी विधान मण्डल या स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन में न तो मत याचना करेगा, न अन्यथा हस्ताक्षेप करेगा, न उसके संबंध में प्रभाव का प्रयोग करेगा और न उसमें भाग लेगा। उक्त कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी मे आता है।
 श्री अखिलेश जैन, प्रथमदृष्ट्या दोषी पाये गये हैं। अतः श्री जैन को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Share:

SAGAR : कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज▪️मंगलगिरी परिसर में मिली प्रचार सामग्री▪️बीजेपी की बौखलाहट, धार्मिक भावनाओं का किया अपमान : निधि जैन

SAGAR :  कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज
▪️मंगलगिरी परिसर में मिली प्रचार सामग्री
▪️बीजेपी की बौखलाहट, धार्मिक भावनाओं का किया अपमान : निधि जैन

तीनबत्ती न्यूज :  09 नवबंर 2023
सागर :  सागर विधानसभा की  कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन के विरूध्द धार्मिक स्थल परिसर में प्रचार सामग्री संग्रहित कर रखने पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। निष्पक्ष एवं शुध्द निर्वाचन के लिए जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सागर की एफएसटी टीम ने गत 7 नवबंर को सूचना प्राप्त होने पर धार्मिक स्थान मंगल गिरी परिसर स्थित निलय धर्मषाला के कक्षों से प्रत्याषी के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री को जब्त किया था। फ्लाइंग स्क्वाड मजिस्टेªªट को उक्त तिथि को रिटर्निंग अधिकारी, सागर विधानसभा क्षेत्र से धार्मिक स्थान मंगल गिरी परिसर के धर्मषाला का उपयोग प्रत्याषी द्वारा अपने पक्ष में करने संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। 


मिली प्रचार सामग्री
जिसपर एफएसटी टीम फ्लाइंग स्क्वाड मजिस्ट्रेट श्री हरचरण सिंह नागर कार्य क्षेत्र थाना मोतीनगर ने मय वीडियोग्राफर थाना प्रभारी मोतीनगर के साथ मौके पर पहुंचकर काफी संख्या में चुनाव चिन्ह से अंकित झंडे, गमछे, पंपलेट, बैनर, पॉकेट बैज, कांग्रेस की किताबें एवं पर्चे विभिन्न कक्षों से प्राप्त किये। कुछ रजिस्टर, जिसमें चुनाव हेतु पैसों का हिसाब-किताब लिखा था, जब्त किया गया। पूरी कार्यवाही में 5 साक्षियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर सामग्री जब्त की गई। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। 


आचार संहिता का उल्लघंन का मामला दर्ज
कांग्रेस की प्रत्याषी श्रीमती निधि सुनील जैन द्वारा परोक्ष रूप से किया गया यह कार्य आदर्ष आचरण संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है, जिसमें धार्मिक स्थलों का राजनैतिक पार्टी के पक्ष में उपयोग वर्जित है। धार्मिक स्थल पर किया गया उक्त कृत्य कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेष क्र. 7294 दिनांक 8 सितंबर 2023 का भी स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय दंड प्रकिया संहिता के विभिन्न प्रावधानों के विपरीत भी है। 
इस पूरे मामले में प्रतिवेदन एवं उसमें श्री नागर द्वारा की गई रिर्पोट के विवरण के आधार पर प्रकरण की विवेचना के बाद उल्लेखित धाराओं के तहत मोतीनगर थाने में प्रत्याषी श्रीमती निधि सुनील जैन के विरूध्द अपराध धारा 188 भा.द.सं. का अपराध पंजीबृध्द कर विवेचना में लिया गया है।

बीजेपी की बौखलाहट  और निराधार है कार्यवाई 

इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन, कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, सुनील जैन, अधिवक्ता अंकलेश्वर दुबे, रेखा चौधरी, प्रवक्ता संदीप सबलोक ,आशीष ज्योतिषी ने मीडिया से चर्चा की । प्रत्याशी निधि जैन ने कहा कि बीजेपी की यह बौखलाहट है। विधायक एक कार्यक्रम में बर्तन बांटते नजर आए उन पर कारवाई हुई। यह बदले की कारवाई षड्यंत्र पूर्वक कराई जा रही है। प्रशासन ने सत्ता के दवाब में कार्यवाई कर रहा है। मंगलगिरि में मेरे परिचित रुके हुए थे इनमे महिलाए थी। उनके कमरे के बिना महिला पुलिस की उपस्थिति के तुड़वाए है। यह शर्मनाक है।  प्रचार सामग्री रखना अपराध नही है। प्रशासन ने जिस तरह से कार्यवाई की इससे धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है। मेरे या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य वह नही था।


पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि हम लोग इस कार्यवाई के खिलाफ भोपाल में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के लोगो की अनुपस्थिति में कार्यवाई हुई। उन्होंने कहा कि सागर में  बीजेपी के नेता सांसद विधायक महीनो से यहां रुके है। उनको चेक नही किया गया।
अधिवक्ता अन्नी दुबे का कहना है कि पूरी कार्यवाई दूषित है। इसमें धाराएं बनती नही है। इनलीगल तरीके से दवाब में कार्यवाई हुई। अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने जैन आस्था का केंद्र मंगलगीरी है। बीजेपी के एजेंट बनकर कार्यवाई की गई है। 


विद्धलभाई पटेल का अपमान

पिछले दिनो बीजेपी नेताओं द्वारा तुलसीनगर वार्ड में गांधीवादी नेता सवर्गीय विट्ठलभाई पटेल के परिजन सनी पटेल और अन्य से मारपीट और अभद्रता की गई ।वह शर्मनाक है। इनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए .

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR : पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल के साथ बीजेपी पार्षद, जनपद सदस्य आदि आज होंगे कांग्रेस में शामिल

SAGAR : पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल के साथ बीजेपी पार्षद, जनपद सदस्य आदि आज होंगे कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर,2023
सागर। विधानसभा चुनाव के दौरान
विचारधारा के आधार पर दलबदल का खेल जारी है। सागर विस में भाजपा को एक और करारा झटका लगा है। 
पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल के साथ , भाजपा  पार्षद और यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव गुड्डू और भाजपा पार्षद श्रीमती डाली  के पति और पूर्व पार्षद जयकुमार सोनी, पार्षद अशोक साहू, जनपद सदस्य संजय मोंटू
यादव  और बड़ा बाजार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अर्पित मिश्रा सहित बुधवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। यह जानकारी सागर विस क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने दी । उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत के नजदीकी कमलेश बघेल ने पिछले दिनों भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 
Share:

भाजपा कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी एक घर से इसीलिए झाड़ू को जिताए-राखी बिडला▪️ सागर में आप का रोड शो

भाजपा कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी एक घर से इसीलिए झाड़ू को जिताए : राखी बिडला
▪️ सागर में आप का रोड शो

तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सागर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। यहां रोजाना प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों की सभाएं, रोड शो का दौर जारी है। बुधवार को सागर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक व दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला सागर पहुंचीं। उन्होंने सागर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो मोतीनगर चौराहे से शुरू हुआ जो चमेली चौक, सराफा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती तिराहा से होते हुए कटरा बाजार पहुंचा। जहां रोड शो का समापन किया गया। रोड शो के दौरान महिला और पुरुषों की भीड़ रही। रोड शो के समापन के दौरान वाहन पर सवार दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट झाड़ू के चुनाव चिह पर पड़ना चाहिए। यह इसलिए जरूरी है कि अगर आप फूल को जिताएंगे तो एक घर को जिताएंगे। अगर आप किसी दूसरे को जिताएंगे तो परिवारवाद को आगे लेकर जाएंगे। इसलिए अभी दीपावली का समय चल रहा है। झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए झाड़ू पर मुहर लगाकर अपनी आने वाली नस्लों के बेहतर भविष्य व बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति देश को आगे ले जाने की करती है। हम राजनीति बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सुविधाएं उपलब्ध कराने की करते हैं। हम जातिवाद की राजनीति नहीं करते। आप प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना ने कहा कि धनतेरस पर हर घर में झाड़ू में आती है। उस झाड़ू से घर की सफाई करें और 17 नवंबर को चुनाव के महोत्सव पर 2 नंबर बटन दबाकर 2 नंबर का काम करने वालों को सागर से उखाड़ से फेंका जाए। क्योंकि इस बार सागर को जो विधायक मिलेगा वह निरीक्षण और निर्देश देने वाला नहीं होगा। वह जमीन पर खड़ा होकर काम करेगा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली :कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव के समक्ष लोग हुये पार्टी में शामिल▪️भाजपा ने जोड़ने का नही तोड़ने का काम किया : सुरेन्द्र चौधरी

नरयावली :कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव के समक्ष लोग हुये  पार्टी में शामिल

▪️भाजपा ने जोड़ने का नही तोड़ने का काम किया : सुरेन्द्र चौधरी

तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर,2023
सागर: नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने बुधवार को ग्राम रतौना, नयाखेड़ा, बम्होरी डुंडर, गुड़ा, नरवानी, पिपरिया करकट, लिधौरा हाट आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क किया। उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद और क्षेत्र के लोगों का भारी जन समर्थन मिला। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जोड़ने का नहीं तोड़ने का काम किया है। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि नरयावली से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया के भाई डॉ हेमंत लारिया भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग भाजपा छोड़ कर नरयावली क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।

 वही ग्राम रतौना व सदर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अजा.के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ.एस.पी सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जिनका डॉ. सिंह ने तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।

 जन सम्पर्क में मुख्य रूप से म.प्र.कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र सिंह ने चावला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह, अवदेश सिंह, एड. हरीश दुबे,डॉ हेमन्त लारिया,अशोक कुशवाहा, गुरमीत सिंह, राजेश उपाध्याय, प्रदीप राय, फिरदोष कुरैशी, अक्षय दुबे, जितेंद्र दुबे,सतेन्द्र मोहन दुबे, गोपाल तिवारी, मार्शल खान, नीलेश दुबे, जय किशोर मिश्रा, डॉ जीवन सेन, भरत साहू, विहारी कुर्मी, दिनेश कुर्मी,हरप्रसाद पटेल,लेखराज पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्र वासी मौजूद रहें।

Share:

मतदान दलों के डाक मतदान के दौरान कांग्रेस ने प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान अभिकर्ता के रूप में मोर्चा संभाला

मतदान दलों के डाक मतदान के दौरान कांग्रेस ने प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान अभिकर्ता के रूप में मोर्चा संभाला 

सागर:  विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लगे सरकारी कर्मचारियों की डाक द्वारा मतदान व्यवस्था का कांग्रेसजनो ने सभी 8 मतदान प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान निष्पक्ष मतदान को लेकर चर्चा भी की। इन सभी 8 केंद्रों पर निष्पक्ष मतदान व पोलिंग पार्टी को सहयोग देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की ओर से वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेस जनों को मतदान अभिकर्ता के रूप में मोर्चा संभाला गया।
                मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध सरकारी अमला भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर उन्हें प्रताड़ित और अपमानित करने की पीड़ा को छिपा नहीं पा रहा है। शासकीय कर्मचारी और अधिकारी वर्ग में भविष्य की सुरक्षा के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम और समय-समय पर महंगाई भत्ते नहीं मिल पाने का भी मलाल सामने आ रहा है। 
सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन की ओर से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, शहर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव वरिष्ठ नेता विजय साहू राजा सेन प्रभात जैन अजीम खान एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी वसीम खान आशीष जैन आदि ने सभी 8 प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और डाक मतदान व्यवस्था की निगरानी कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए इस पूरी प्रक्रिया में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता की अपेक्षा व्यक्त की।

                          
Share:

विकास के लिए भाजपा और भूपेंद्र भैया को ही चुनना होगा : अबिराज सिंह▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र अबिराज सिंह ने किया जनसंपर्क

विकास के लिए भाजपा और भूपेंद्र भैया को ही चुनना होगा  : अबिराज सिंह

▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र अबिराज सिंह ने किया जनसंपर्क


 तीनबत्ती न्यूज: 8 नवंबर, 2023

खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र अबिराज सिंह ने  बुधवार को खुरई विधानसभा में जनसंपर्क किया। उन्होंने बांदरी के उजनेठ, रजवांस, विसराहा में गली-गली घूमकर जनसंपर्क किया एवं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को समर्थन करने की अपील की। अबिराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और भूपेंद्र भैया सभी की चिंता करते हैं। 


इसी का परिणाम है कि लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त की 1250 की राशि हमारी माताओं-बहनों के खातों में 3 दिन पहले आ गई। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 60 हजार माताओं-बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आपको विकास चाहिए तो भाजपा और भूपेंद्र भैया को ही चुनना पड़ेगा, क्योंकि किसी और पार्टी के पास विकास के लिए इतनी इच्छा शक्ति नहीं है।

 

अबिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विकास का 36 का आंकड़ा है। चुनाव आते ही कांग्रेस नेता वोट मांगने आ जाते हैं और बाकी के पांच साल जनता को भूल जाते हैं। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए दिन रात एक कर दिया। खुशी होती है जब खुरई के विकास की बात दूसरे शहरों में होती है। 2013 के पहले खुरई के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करते थेलेकिन आज खुरई विधानसभा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। अबिराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर आए।

 

जनसंपर्क के दौरान वीरसिंह प्रजापति, अमोल सिंह, रामअवतार यादव, उदयराज सिंह, राजकुमार साहू, छोटू सिंह जाट, वकील सिंह, रामरतन यादव, अखिलेश सैनी, प्रकाश सिंह, गंभीर सिंह, रघुराज सिंह, विक्रम सिंह, मनोहर सिंह, रमाधर सिंह, मनीराम सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


खुरई की 60 हजार लाडली बहनों के खाते में साढ़े सात करोड़ रुपए ट्रांसफर

 ▪️मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बहनों की दी बधाई

 

 मध्यप्रदेश की माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत खुरई की लगभग 60 हजार महिलाओं के खातों में साढ़े सात करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। योजना के तहत प्रत्येक लाडली बहना के खाते में 1250 रुपए की राशि 7 नवंबर को ट्रांसफर कर दी गई है। 5 मार्च को शुरू की गई लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त की राशि ट्रांसफर की गई है। योजना की राशि खाते में आते ही माताओं-बहनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री भूपेंद्र भैया के प्रति आभार व्यक्त किया है। योजना की राशि खाते में आने पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की माताओं-बहनों को धनतेरस व दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  

 

लाडली बहना योजना की राशि खाते में आते ही खुरई विधानसभा क्षेत्र की माताओं-बहनों ने अपने भूपेंद्र भैया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार धनतेरस और दीपावली अच्छे से मनेगी। लाडली बहना योजना की राशि खाते में आने के बाद महिलाएं काफी खुश हो गई हैं। बता दें कि एक हजार रुपए प्रति माह से शुरू की गई लाडली बहना योजना क्रमबद्ध तरीके से तीन हजार रुपये तक की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए आत्मनिर्भर बनाने यह योजना शुरू की है।

 

 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

 

 


Share:

बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं अपराध मुक्त सागर बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता: निधि सुनील जैन▪️पूर्व सीएम कमलनाथ की सागर में सभा 11 नवंबर को ▪️पार्षद रिचा सिंह बनी प्रदेश महामंत्री

बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं अपराध मुक्त सागर बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता:  निधि सुनील जैन

▪️पूर्व सीएम कमलनाथ की सागर में सभा 11 नवंबर को

 ▪️पार्षद रिचा सिंह बनी प्रदेश महामंत्री

तीनबत्ती न्यूज : 08  नवंबर,2023
सागर :  पिछले 20 साल में प्रदेश की जनता के साथ साथ शहर की जनता भी भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए जनता को परेशान होना पड़ रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं अपराध मुक्त सागर बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता  होगी। क्योंकि युवा वर्ग को रोजगार नहीं  मिलने से वह युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते अपराध करने लगता है जिससे आज अपराधिक घटनाओं में निरंतर सागर नंबर वन बनता जा रहा है। यह सब जनसंपर्क के दौरान बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहा। बुधवार को कांग्रेस का प्रचार संतकबीर वार्ड और राजीव नगर वार्ड में किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्र की जनता ने जोरदार स्वागत किया।
 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बुधवार को संतकबीर वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर से जनसंपर्क शुरू किया। जनसंपर्क शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का भी सहयोग मिला। जो झुरैया गली, गयादीन तिराहा, गौड़ बब्बा चबूतरा, हरदौल मंदिर के बाद राजीव नगर पहुंचा। राजीव नगर वार्ड में बिल्थरिया निवास से जनसंपर्क शुरू हुआ जो लव कुश मंदिर से मरई माता मंदिर, रविशंकर स्कूल के पीछे वाला मार्ग, अनुसूचित जाति कालोनी, कृष्ण दरवार गली, राम कुमार पचौरी के निवास, ग्रेंड पैलेस होटल के पीछे कालोनी, साईं वाटिका तक हुआ। जिसमें क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी का सहयोग किया। 

गुड्डू राजा बुंदेला ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क

कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान संत कबीर वार्ड में गुड्डू राजा बुंदेला ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस को भारी बहुमत से जीताने की अपील की। साथ ही पूरे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ में रहे और घर-घर जाकर अपना बहुमूल्य मत कांग्रेस को देने को कहा। 

 संत कबीर वार्ड में महिलाओं के साथ चकिया से दाल दरी

बुधवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला जब संतकबीर वार्ड पहुंचा तो जनसंपर्क के दौरान एक घर में दाल दरने का काम चल रहा था। जिसको देखकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कक्की पर बैठकर महिलाओं के साथ दाल दरी। जिसके बाद जनता के कहने पर संत कबीर वार्ड में  बड़ी ही सहजता से जनता के साथ चाय पी। 

जनसंपर्क के दौरान राजीव नगर वार्ड की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का जगह-जगह फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने उनकी समस्याओं जीतने के बाद हल करवाने की बात कही। 

ये रहे शामिल
बुधवार को जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रभारी अंजू बघेल, स्टार प्रचारक गुड्ड राजा बुन्देला, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा. आनंद अहिरवार,  प्रदीप गुप्ता, जितेन्द्र रोहण, सिंटू कटारे, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, प्रशात समैया, बलराम घोसी, बाबू घोसी, युवराज कोरी, विनोद कोरी, द्वारका चौधरी, ब्रजेन्द नगरिया, कल्लू पटेल, अभिजीत बिल्कौया, नरेश संकट, विक्की यादव,  अंकुर यादव अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।      

कमलनाथ की 11 नवंबर को नमक मंडी में सभा : आयोजन को लेकर शहर कांग्रेस की बैठक 

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के समर्थन में 11 नवंबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  सागर शहर के हृदय स्थल कटरा नमक मंडी में विशाल सभा को संबोधित करेंगे।सभा को सफल बनाने के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा में बौखलाहट है मुख्यमंत्री के रोड शो में भीड़ न मिलने पर उन्हें बीच में ही रोड शो समाप्त करना पड़ा , जिससे स्पष्ट हो गया है कि, जनता का मन कांग्रेस के पक्ष में बन गया है। कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन रहे हैं हमें उनकी सभा को सफल बनाना है।
जिला कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने कहा कि, कमलनाथ जी प्रदेश भर में खूब मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने सागर जिले में चार महिलाओं को टिकट दिया, जिससे महिलाओं का भी दायित्व है की अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करें।

 चुनाव संचालक संतोष पांडे, स्वदेश जैन गुड्डू, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,पुरुषोत्तम चौबे, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, रमाकांत यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली, , जितेंद्र रोहण, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, विजय साहू ने संबोधित कर सभा को सफल बनाने की अपील की है।बैठक का संचालन प्रवक्ता डा दिनेश पटेरिया ने तथा आभार शरद पुरोहित ने व्यक्त किया।वल्लभनगर वार्ड से पूंजीलाल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।बैठक मै नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ पंडा का स्वागत किया।
ये रहे मोजूद
बैठक में त्रिलोकी कटारे, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदीप गुप्ता, हीरालाल चौधरी, जमुनाप्रसाद सोनी,अंकलेश्वर दुबे, राकेश राय,शोएब, कुरैशी, दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित, कमलेश तिवारी, अभिनव मिश्रा, अतीब खान, बाबू मछंदर,महेश अहिरवार,अब्दुल रशीद, सी.वी. तिवारी,  राजू बक्शी, मानसिंह चौधरी,  महेश जाटव, राजिया खान, खेमचंद, जमीर गब्बर पठान, उमेश यादव, गोपी लाल यादव, मजहर हाशमी, सुरेंद्र कछवाहा, वीरेंद्र वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, बंटी पंथी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेमनारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी, समीर खान, अशोक नागवानी मनोज पाण्डेय , पप्पू गोस्वामी, लाखन लोधी, वीरेंद्र अहिरवार, गोपाल तिवारी, संजय रैकवार,  कुंदन विश्वकर्मा, बिल्ली रजक, नरेंद्र अहिरवार, जगदीश अहिरवार, कुंजी लाल, गोपाल प्रजापति, दुलीचंद सकवार , मुरलीधर चौधरी, हरिनारायण कोरी, प्रदीप सेठ, रंजीता राणा, वीरेंद्र महावती, सनना भाईजान, देवेश मिश्रा, कल्लू गुप्ता, दीपक सोनी, जितेंद्र रोहण, द्वारका चौधरी, जाहिद ठेकेदार, दुर्गा रावत, देवका विश्वकर्मा, लीलाधर सूर्यवंशी, चमन अंसारी पार्षद, रेखा ठाकुर, मुमताज खान, शैलेंद्र अकेला, मीरा अहिरवार, रिचा सिंह पार्षद, पुष्पा रैकवार, रानी विश्वकर्मा, हरिचंद सोनवार, डॉ. गीता कुशवाहा, रेखा चौधरी, चंद्रप्रभा दुबे, हेमराज, संदीप खटीक, सुधीर कुमार जैन, गंगाराम अहिरवार, श्री दास रैकवार, ठाकुरदास कोरी, शनि चौधरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, मजहर हाशमी, सागर साहू, सिद्धार्थ पंडा डिंपी, आकाश जैन, देवेंद्र प्रजापति,  प्रांजल अग्निहोत्री, मुकेश पुरोहित, नरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

सागर विधानसभा क्षेत्र के जोन 3 की बैठक संपन्न

 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के सघन जनसंपर्क, प्रचार प्रसार   श्री कमलनाथ जी अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मुख्यमंत्री  की कटरा बाजार नमक मंडी सागर में आयोजित आमसभा को सफल बनाने हेतु बैठक हीरालाल चौधरी के निवास पर आयोजित हुई।बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा को सफल बनाने और कांग्रेस को विजयी बनाने रूपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से  प्रदेश महामंत्री सिंह चावला  एवं जोनप्रभारी प्रदेश महामंत्री  हीरालाल चौधरी, प्रदेश सचिव मु इम्तियाज हुसैन  शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस,जितेन्द्र चौधरी  अध्यक्ष शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग वीरेंद्र राजे  गंगाराम अहिरवार ,पवन जाटव, टीकाराम दीवान ,  रुपेश ठेकेदार, महेंद्र कुमार वर्मा,रोहित मांडले, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार,दीपक माते धीरज वाल्मीकि आदि शामिल हुए।

भाजपा की कथनी और करनी का अंतर जमीन पर देखा जा सकता है :-अखिलेश केसरवानी

सागर विधानसभा क्षेत्र के तिलक गंज वार्ड में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी द्वारा अपने साथियों सहित वार्ड भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क के दौरान  विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में आज भी निचले तबके के लोगों के घरों में चूल्हा पर रोटी बनते देखा तो अखिलेश मोनी केसरवानी  द्वारा भी स्वयं चूल्हे  पर रोटी सेकी !


सागर विधानसभा की महिलाओं से   पूछा कि वह चूल्हे पर रोटी क्यों बना रही है तब तिलक गंज निवासी कृष्ण गौड़ का स्पष्ट जवाब था कि उनके घर पर गैस की ही  टंकी नहीं है तो तो क्या करें जब उनसे पूछा गया की गैस तो भाजपा शासन में 450  रुपए में मिल रही है तो उस महिला का स्पष्ट जवाब था  गैस कनेक्शन के लिए गई थी लेकिन उनको वहां से मना कर दिया गया कि उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल सकता यह कहकर भगा दिय : इस अवसर पर इस अवसर पर रजनी रैकवार संध्या साहू संगीता मांझी अनीता सेन बाबूलाल सेन राजकुमार यादव मक्खन मिश्रा रवि लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे


पार्षद रिचा सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नियुक्त


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिले की मधुकर शाह वार्ड की पार्षद इंजीनियर रिचा सिंह को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है । उनकी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी ।बधाई देने वाले में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष महाजबी अली पार्षद नीलोफर चमन अंसारी पार्षद ताहिर खान पार्षद रोशनी वसीम खान महेश अहिरवार अमित दुबे राम जी अभिषेक गौर सौरव खटीक पुष्पेंद्र सेन आदि कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी।    





          
Share:

Archive