www.richhariyagroup.com

अपील कोरोना आपदा: व्यक्ति के निधन पर क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते

अपील
कोरोना आपदा: व्यक्ति के निधन पर  क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते
सागर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिनमे  किसी की मृत्यु और उसके बाद होने वाले त्रयोदशी,चालीसा में बाहरी लोगों या किसी संक्रमित व्यक्ति के शामिल होने से कोरोना संक्रमण फैला है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने  सागर जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि निःसंदेह व्यक्ति की मौत एक दुखद घटना है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सतर्क रहना जरूरी है। अंतिम संस्कार सम्बन्धी क्रियाकर्मो में सोशल डिस्टेंस का पालन करे। 

पढ़े : सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक*
अपील में कहा गया है कि सदस्यों की संख्या नही बढ़ाए। इस दौरान यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दे और कोरोना वायरस की सुरक्षा सम्बन्धी  गाईड लाईन का पालन करे। इस दुखद घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। किसी मदद की जरूरत है तो सम्पर्क करें। निधन की सूचना थाना में, पंचायत सचिव,  कोटवार को दे।

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★94244 37885
Share:

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद राजबहादुर सिंह और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन


दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद  राजबहादुर सिंह  और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन
सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। जिसके तहत पिंपलापुरे परिवार की वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्रीमती मीना पिंपलापुरे (ताई) की ओर से स्वास्थ्य उपकरण, 95 मास्क  हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 3 लाख रूपये जमाकर किए। दानदाताओं में पिंपलापुरे परिवार के सदस्यों में  श्री चंद्रशेखर पिंपलापुरे, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, श्रीमती आशा पिंपलापुरे  का सहयोग रहा।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_89.html


डाकघर में सांसद ने बांटा राशन
डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की। उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की।
इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे।
बड़ा बाजार छात्र संघ बांट रहा है पूड़ी सब्जी
बड़ा बाजार छात्र संघ 21 दिन के लॉकडाउन के  सागर शहर में पूड़ी सब्जी शहर के गरीब असहाय लोगों के लिये वितरित किया।  जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक  नरेन्द्र चौबे , राजेश पांडे,मनोज जैन महाबीर , छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा , निखिल साहू दुबारा भोजन वितरण किया गया ।

Share:

BPL कार्ड धारी बीमार महिला महिला ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5551 रुपये और मास्क बनाने कपड़ा

BPL कार्ड धारी बीमार महिला महिला ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5551 रुपये और  मास्क बनाने कपड़ा

# राजगढ़ की इस महिला ने अपनी बचत की जमा पूंजी को पुलिस को सौपा ,कहा इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में पहुचा दे

@ गोविन्द सोनी,राजगढ़

राजगढ़। कोरोना आपदा में मदद करने वालो की प्रेरक कहानियां सामने आ रही है । के राजगढ़ में कोरोना से जंग जितने के लिए एक गरीब 63 वर्षीय बीमार महिला ने अपनी जमा पूंजी 5551 रुपये प्रधानमंत्री राहत में जमा करने के लिए थाना प्रभारी को घर बुलाकर सौप दिए । 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से इस संकट में आर्थिक मदद की अपील की है. इसी को लेकर मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 63 वर्षीय लकवे से पीड़ित बुजुर्ग महिला सुशीला बाई साहू ने कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5551  रुपए एवं पुलिसकर्मियों के मास्क बनाने के लिए कपड़ा दान दिया । इस बुजुर्ग,बीमार महिला के परिवार का बीपीएल राशन कार्ड  है और इस समय सरकार इन परिवारों की मदद कर रही है,ऐसे में इस  बुजुर्ग महिला ने अपने लिए जो पाई पाई जोड़ कर राशि इकट्ठे की थी उस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिया।  यह बुजुर्ग महिला आज सभी के लिए एक मिसाल बन गई है । कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में लोग दान कर रहे हैं, प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि भेज रहे हैं लेकिन एक बीपीएल धारी लकवे से पीड़ित बुजुर्ग महिला द्वारा दी गई राशि इन सबसे बढ़कर है। 

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला
घर बुलाया थाना प्रभारी को दी राशि
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील में तोपखाना गेट के समीप रहने वाली, 63 वर्षीय लकवे से पीड़ित बुजुर्ग महिला सुशीलाबाई साहू ने अपने बेटे को भेज कर खिलचीपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ को अपने घर बुलाया और उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹5551 रूपये और  कोरोना से  जंग लड़कर आम नागरिकों को सुरक्षित रखने वाली पुलिस के लिए मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी दान दिया।  वृद्ध सुशीलाबाई लकवे से पीड़ित होने के कारण  बोलने में असमर्थ है और सपोर्ट स्टैंड  के सहारे के साथ  चलने को मजबूर  है , ऐसे में भी देश के प्रति उनका जज्बा देखिए, उनके जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है । गरीब होने के बाद भी अपने जीवन भर की जमा पूंजी उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए  सरकार को दे दी
---------------------------
94244 37885
------------------------
Share:

कोरोना आपदा में मदद में जुटा सेवादल काँग्रेस

कोरोना आपदा में  मदद में जुटा सेवादल काँग्रेस
सागर।कोरोना आपदा में नर सेवा नारायण सेवा का लक्ष्य लेकर चल रहे  सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे  का परिवार भी अब सेवा में जुटा है । दरअसल गरीबों असहायों को राशन और अन्य सामग्री के पैकेट बनाना भी एक बड़ा  काम है। इसमे सिंटू कटारे  के परिवार भी मदद कर रहा है । उनकी माता जी और अन्य सदस्य पैकेट बनाने में घण्टो मदद कर रहे है ।

पढ़े : सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक*

आज के वितरण कार्यक्रम में खाद्य सामग्री नेवी जैन के सौजन्य से मिली। लॉक डाउन मे सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर गरीब निराश्रित दीन जनो को आटा दाल चावल दूध बिस्कुट वितरित किया गया। सेवादल कार्यकर्ताओ द्वारा  शासन की सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी मुकुल शर्मा  जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव छोटू पटैरिया आदश॔ यादव धनसिंह ठाकुर संजू अहिरवार आदि उपस्थित थे।
Share:

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद राजबहादुर सिंह और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद  राजबहादुर सिंह  और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन
सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। जिसके तहत पिंपलापुरे परिवार की वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्रीमती मीना पिंपलापुरे (ताई) की ओर से स्वास्थ्य उपकरण, 95 मास्क  हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 3 लाख रूपये जमाकर किए। दानदाताओं में पिंपलापुरे परिवार के सदस्यों में  श्री चंद्रशेखर पिंपलापुरे, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, श्रीमती आशा पिंपलापुरे  का सहयोग रहा।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

डाकघर में सांसद ने बांटा राशन
डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की। उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की।
इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे।
बड़ा बाजार छात्र संघ बांट रहा है पूड़ी सब्जी
बड़ा बाजार छात्र संघ 21 दिन के लॉकडाउन के  सागर शहर में पूड़ी सब्जी शहर के गरीब असहाय लोगों के लिये वितरित किया।  जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक  नरेन्द्र चौबे , राजेश पांडे,मनोज जैन महाबीर , छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा , निखिल साहू दुबारा भोजन वितरण किया गया ।

Share:

सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक

सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक
सागर । कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिये म.प्र. शासन ने सेनेटाईजर निर्माण हेतु निर्देष दिये गए थे। आबकारी आयुक्त द्वारा मध्यप्रदेष के 10 डिस्टलरी को निर्माण के लिये नियुक्त किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पाण्डे ने बताया कि कमिष्नर   अजय सिंह गंगवार के दिषानुसार सागर संभाग स्थित 3 डिस्टलरियों के माध्यम से सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है। इनमें डीसीआर डिस्टलरी, जैनपिंग डिस्टलरी और सोम डिस्टलरी द्वारा सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है और संभाग के जिलों में मांग अनुसार आपूर्ति की जा रही है।
रैपिड रिस्पॉस टीम अपनी सुरक्षा के साथ कार्य करे, बैठक संपन्न
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा शनिवार को आयोजित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठक में रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इक्षित गढ़पाले . निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार , बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल . सीएमएचओ डॉ एम एस सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत रेपिड रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी श्री रत्नेश भदौरिया सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था ।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

कलेक्टर श्रीमति मैथिल ने बताया कि जिले में बनाई गई 19 रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जिले से आ रही सूचना पर तत्काल प्रभाव से ऐक्शन लेकर उनकी जांच की जा रही है एवं आवश्यकता पड़ने पर होम क्यारंटाइन किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त यदि और आवश्यकता पड़ती है, तो उनको टीची अस्पताल में भर्ती कराया जाता है साथ ही टीम के सदस्य स्वयं एवं वाहन चालक को वायरस से बचने की संपूर्ण प्रबंध कर भ्रमण पर जाएं । उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि सभी सदस्य पीड़ित के यहां पहुच कर उक्त व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्पष्ट करें कि उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । रैपिड रिस्पांस टीम को डॉक्टर तलहा शाद ने पीपीटी के माध्यम से आईसीएमआर एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई गाइडलाइन को विस्तार से बताया ।  
विभिन्न अस्पताले एवं मैरिज गार्डन अधिकृत
 सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में व्यापक तैयारियां की जा रही है। उक्त कार्य में संलग्न डा. एवं सहायक स्टॉफ आदि के रूकने, रात्रि विश्राम करने के लिये समुचित प्रबंध किया जा आवष्यक है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मध्यप्रदेष डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में निहत प्रावधानो के तहत निजी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से मैनपावर तथा संसाधनों सहित अधिग्रहित किये जाने के आदेष जारी दिये है।  
 श्रीमती मैथिल ने  ग्रीन वैली गार्डन तिली, वर्धमान अस्पताल, सागर आर्ट केयर सेंटर, षिवसागर अस्पताल, सिद्वी विनायक अस्तपाल, रामाश्रम सतसंग भवन, सिटी मैरिज गार्डन एवं मलैया मैरिज गार्डन के संचालक अधिष्ठाता बीएमसी के मांग पत्र प्राप्त होने पर अपना संथान/अस्पताल तत्काल उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। 
                            
Share:

लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन, एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया हौसला

लॉक डाऊन: सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

#एसपी ने किए  निःर्देश  लॉक डाऊन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का जन्मदिन पाईंट ड्यूटी पर ही मनेगा,अधिकारी रहेंगे मौजूद

सागर । लॉक डाऊन में  पुलिस की ड्यूटी सबसे ज्यादा कठिन और अहम है। निर्धारित समय से कई घण्टे ज्यादा इनकी तैनाती है। ऐसे में इनकी खुशियों और जरूरतों का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण हो गया है। एमपी के सागर में पुलिस ने एक नया प्रयोग किया है जिसमे किसी पुलिस कर्मी का जन्मदिन/शादी की सालगिरह है तो उसे मनाया जाएगा। ताकि उत्साह बना रहे कि खुशी के मौके पर सभी साथ है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी और एक अन्य कर्मी का जन्मदिन यातायात चौकी में जाकर ही मनाया। केक भी काटी और तालिया भी बजाई।
सागर शहर के व्यस्ततम इलाके कटरा में सन्नाटा पसरा है । यातायात चौकी पर पुलिस का कंट्रोल रूम जैसा बना है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और ASP  विक्रमसिंह और प्रवीण भूरिया,ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे,टीआई रीता सिंह  सहित कई अधिकारी की गाड़ियां खड़ी होती है। तभी वहां केक लाकर जन्मदिन मनाया जाता है । यहां पर ट्रैफिक सिपाही आसुतोष सैनी और विवेक तिवारी को बधाईया दी गई और केक खिलाया गया। 

पढ़े : भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक!
@अजय शर्मा

पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि इस समय पुलिस की ड्यूटी कई घण्टे ज्यादा हो रही है। वे अपना कुछ  समय  परिवारजनों में बिताते है। मेने निःर्देश डिये है कि किसी पुलिस कर्मी अधिकारी का जन्मदिन लॉक डाऊन में पड़ता  तो उसे पाईंट ड्यूटी पर जाकर ही मनाया जाएगा। इसमे अधिकारी मौजूद रहेंगे।आज जिले में चारपांच लोगो केजन्मदिन थे । इनका हौसला बढ़ाने मनाया गया है । उधर ट्रैफिक कर्मी आशुतोष का यह 28 वा जन्मदिन था। इस तरह से मनेगा कभी सोचा भी नही था।  वह इससे खुश है।

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम★ 94244 37885
,
Share:

भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक! @अजय शर्मा


भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक!
@अजय शर्मा 

   
आजाद भारत का जन्म 15 अगस्त 1947 को रात्रि 12 बजे दिल्ली में वृषभ लग्न में कर्क राशि में हुआ था। वृषभ लग्न के कारण भारत एक शांतिप्रिय और सबको साथ लेकर चलने वाला मेहनती और आसानी से मित्र बनाने वाला देश बन सका। कई तरह से प्रताड़ना झेलने वाला, अपने जीवन में हमेशा संघर्षशील व हर किसी पर भरोसा करने वाला देश है। ये ग्रहयोग किसी को भी सफल राजनितिकार के साथ चतुर स्वभाव वाला बनाता है। ऐसे किसी भी व्यक्ति या स्थान के संघर्ष का समय कष्टदायक होता है। ऐसे में बड़ी समझदारी और सूझबूझ से रास्ता बनाने वाला होता है। 
 भारत की इस जन्मकुंडली के मुताबिक वर्तमान समय कष्टदायक है। विषयोग के कारन वर्तमान समय कष्टदायक समझा जा सकता है। कोरोना वायरस जैसी आपदा से निजात पाने में भारत को समय लगेगा। वर्तमान समय के बीतने के बाद सबकुछ अच्छा रहेगा या बुरा? भारत विश्व की महाशक्ति बन पाएगा या नहीं? 

पढ़े : मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_86.html


भारत की जन्मकुंडली के केंद्र में वृषभ लग्न में बृष का राहु व लग्न से सातवें भाव में केतु के मध्य दूसरे भाव में मंगल, तीसरे भाव में सूर्य-बुध-चन्द्र-शुक्र-शनि व छठें भाव में गुरू की उपस्थिति स्पष्ट कालसर्प योग का निर्माण करती है। जन्मकुडंली में राहू और केतू के मध्य जब ये समस्त ग्रह आते हैं, तब इस योग का निर्माण होता है! ये योग 12 भावों में 12 प्रकार के होते है। आजाद भारत की कुडंली में लग्न से सातवें भाव में मध्य इस योग का निर्माण हो रहा है, जिसे ज्योतिष में अनंत कालसर्प योग की संज्ञा दी गई है। इस योग को दुर्भाग्यशाली योग की संज्ञा भी दी जा सकती है। इस योग के कारण अनेक प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है! ऐसी स्थिति में जितने भी प्रयास किए जाएं, लेकिन सफलता भी असफलता प्रतीत होने लगती हैं। 
इस योग में अराजकता/बेईमानी चरम पर
 इस योग के कारण देश में भ्रष्टाचार, अराजकता और बेईमानी चरम पर होती है। दोस्त दगा करता है, अविश्वास की भावना पैदा होती है। देश के उच्च पद पर बैठे राजा अथवा उच्च आसान पर बैठे व्यक्तियों के दामन पर भी दाग लगता है। देश की जनता अपने आपको ठगा महसूस करती है। इस योग के कुप्रभाव का ही प्रभाव है कि यहाँ का कोई भी मुखिया अपने दामन को दाग से नहीं बचा पाता! भारत के अधिकांश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी, राजीव गांधी से लगाकर विश्वनाथप्रताप सिंह सहित अधिकांश नेता इससे अछूते नहीं रहे!  
भारत की जन्मकुडंली में 3 भाव में सूर्य-बूध-चंद्र-शुक्र-शनि की एक साथ उपस्थिति पंचग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं। ये राजयोग होता है, जिसके कारण भारत रचनात्मक कार्यो में सदा आगे रहेगा! इस योग के कारण ही भारत हमेशा विश्व में अपनी एक विशेष छाप छोड़ता है। दुनिया में भारत की प्रतिभाओं को मिलने वाले सम्मान का कारण ही ये योग है। भारत संघर्ष करता हुआ उन्नति करेगा! लेकिन, उसकी अपनी आंतरिक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा। भारत अपने पराक्रम और बुद्धि के बल पर अपने विरोधियों को पराजित करेगा, आर्थिक उन्नति और विकास की और अग्रसर भी रहेगा! परन्तु कालसर्प योग व तीसरे भाव में पंचग्रही योग में शनि के साथ चन्द्र की उपस्थिति से निर्मित विषयोग मार्ग में रोड़े अटकाएगी। ये आजीवन आंतरिक समस्याओं की और इशारा करती है। इस योग के कारण भारत विश्व पटल पर बहुत मजबूती से उभरेगा और सम्मान प्राप्त करेगा! लेकिन, आंतरिक मामलों में वर्ण संघर्ष, वर्ग संघर्ष, भ्रष्टाचार, बेईमानी, अराजकता, स्वास्थ्य समस्या आदि से समस्याग्रस्त रहेगा। मुखिया पर उनके ही सहयोगी दवाब बनाएंगे। स्वतंत्र रूप से कार्य करना काफी कठिन होगा। कुछ समय तो सपने सामर्थ्य के बल पर तनाव काबू करने का प्रयास करेंगे! लेकिन, जून माह में उन्हें अपने ही किसी विश्ववनीय से तनाव मिलेगा। इसलिए वर्तमान समय में भारत की राह आसान नहीं है! 

पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को, सागर के खुरई में
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_99.html


राजनीति 
भारत की जन्मपत्रिका में चंद्र की महादशा के कारण देश ज्यादा ताकतवर हुआ और भारतीय जनता पार्टी की अपेक्षा मुखिया पर जनता ने ज्यादा भरोसा जताया! लेकिन, 11 मार्च 2020 से चंद्र की महादशा में शनि की अंतर्दशा विष योग का निर्माण कर रही है! इस कारण कई ताकतवर राजनीतिक शक्तियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा और अधिकांश शक्तियां शून्य प्राय सी हो जाएंगी। देश को वर्ग संघर्ष से लेकर कई प्रकार के संक्रमण का सामना करना होगा। 
अर्थ व्यवस्था 
   आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। देशभर में आर्थिक अराजकता का वातावरण निर्मित होगा। मूथा के द्वादश स्थान पर होने से सरकार का व्यय बढ़ेगा और लाभ की संभावना कम रहेगी। साल 2020 में भारत के विकास में पंचम स्थान के पीड़ित होने से विकास योजनाओं में अड़चनें रहेंगी और कार्य देरी से पूर्ण होंगे। साथ ही नई योजनाएं कम ही प्रभाव होंगी। सोना, चांदी के दाम बढ़ेंगे। ऑटो मोबाइल उद्योग और प्रॉपर्टी के दाम गिरेंगे। 
विष योग से निजात नहीं 
वर्तमान में चंद्र की दशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है। यह एक विषयोग है। इस योग की दशा 11 दिसंबर 2019 से 10 जुलाई 2021 तक रहेगी। पूरा विश्व इन दिनों महामारी से ग्रस्त है! भारत भी इससे अछूता नही है। वर्तमान समय में भारत की पत्रिका में चन्द्र की दश में शनि की अंतर्दशा विष योग का निर्माण कर रही है। इस कारण देश में महामारी का खतरा बढ़ेगा और काफी प्रयत्न के बाद भी आशातीत सफलता प्राप्त नहीं हो सकेगी। आने वाले दिनों में ये संकट ज्यादा गहरा सकता है। भारत को इस महादशा में अत्यधिक शारीरिक, आर्थिक संकटों के साथ ही अराजक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है।   
----------------------
(लेखक एडवोकेट तथा ज्योतिष के ज्ञाता, कुंडली विशेषज्ञ हैं)
संपर्क : 98930 66604 
------------------------
www.teenbattinews.com 



Share:

Archive