श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव 2 दिसम्बर से,भगवान श्री गणेश और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा
सागर। बुन्देलखण्ड के भव्य, अति सुंदर मंदिरों में से एक संत श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का 11वाँ वार्षिक उत्सव नरसिंहगढ़ (जिला-दमोह) से सड़क मार्ग से 111 किलोमीटर का पैदल-पैदल यात्रा कर आई श्री लाल बाबा चरण पदक
का2 दिसम्बर को सागर नगर की सीमा में प्रवेश के साथ ही आरंभ होगा जो 5 दिसम्बर को विशाल (महाप्रसादी) भंडारा के साथ
समाप्त होगा । इस उत्सव में मंदिर परिसर में विराजमान लगभग 32 टन के एक ही सफेद संगमरमर पर बने श्री गणेशजी एवं
मंदिर परिसर में स्थापित हनुमानगढ़ी के अंदर 16 फीट के सफेद संगमरमर पर आशीर्वाद मुद्रा में खड़े श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु यज्ञाचार्य पं. नितिन मोडक (गुरुजी) नासिक से आये विशेष पडितों के सानिध्य में यज्ञ आयोजन 2 से 4 दिसम्बर तक होगा।
महाराष्ट्र , मध्य्प्रदेश छत्तीसगढ़ से भक्त आएंगे
मन्दिर के ट्रस्टी एवं मार्गदर्शक किरण पारासरे (मामाजी) ने बताया कि हर वर्ष की भांति महाराष्ट्र सेहजारों भक्त शामिल होने आ रहे हैं, साथ ही म.प्र.-छत्तीसगढ़ के भक्त पूरे उत्सव के दौरान साथ होते है. इस हेतु हमने एक माह
पर्व से ही अपने लगभग 200 स्वयं सेवकों के साथ व्यवस्थायें चाक-चौबंद की हैं। श्री बाबाजी का यह मंदिर परिसर लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में बना है। भजनसंध्या-भंडारा, विश्नाम, चिकित्सा, पार्किंग, सुरक्षा आदि-आदि सभी कार्य अलग-अलग टीम बनाकरसंभाल रहे है।
मंदिर के व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि श्री गुलाब बाबा का संदेश बगैर कोई जॉत-पॉत के भजनएवं भोजन परम्परा का पूर्णरूप से निर्वाहन करने के उद्देश्य से 2 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक भोजन (भंडारा) व्यवस्था हेतु पिछलेवर्षों के अनुरूप ही हमने 2 लाख भक्तों को सम्मान पूर्वक बैठकर भंडारा व्यवस्था हेतु "अन्नपूर्णा भवन में व्यवस्था की है, जहाँएक साथ लगभग 5 से 6 हजार भक्त भंडारा ग्रहण करेगें । परम्परा अनुसार ईधन एवं आधुनिक मशीनों का भंडारा निर्माण में
उपयोग होगा। साफ पानी, स्वच्छता, सुरक्षा का हम विशेष ध्यान देते हैं ।
पालकी यात्रा 2 दिसम्बर को आएगी
श्री गुलाब बाबा मंदिर अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि पिछले वर्षों के अनुरूप व्यवस्था के तहत 2 दिसम्बरको नरसिंहगढ़ से चली "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी पद यात्रा' का सागर मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज,सजय ड्राइव, कनेरा पुल से सागर मंदिर में शाम को अति विशाल चल समारोह के साथ प्रवेश होगा, जिसके साथ ही 11वाँ वार्षिक
उत्सव शुरू हो जायेगा । इन "चरण पादुका पालिकी' को मंदिर परिसर के अंदर बने "श्री गुलाब सत्संग भवन" में स्थापित किया
जावेगा ।जिन्हें 4 दिसम्बर को -"श्री गुलाब बाबा चरण पादुका नगर शोभायात्रा के रूप में सागर में निकाला जावेगा और 5दिसम्बर को विशाल भंडारा होगा जिसमें लगभग एक लाख से अधिक भक्त एवं नगरवासी शामिल होगे और रात्रि में चरण पादुकापालिकी को श्री गुलाब बाबा मंदिर के अंदर ले जाकर आरती, आतिशबाजी, नृत्य उत्सव के साथ वार्षिक उत्सव का समापनहोगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
श्री गुलाब बाबा मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि 2 दिसम्बर को आकाशवाणी लोक गायक दिनेश तंतवाय की भजनसंध्या, 3 दिसम्बर को श्री राधे-राधे संकीर्तन मण्डल (गोपाल मंदिर), 4 दिसम्बर को मुंबई, रायपुर, दमोह, सागर के गायकों केसाथ गुलाब गुंजन भजन संध्या एवं श्री गुलाब बाबा के साथी बुर्जुग भक्तों के अनुभव-सम्मान कार्यक्रम होगा, 5 दिसम्बर कोदोपहर से शाम तक विजय पडरिया, शरद अयाची (दमोह), जसवंत सिंह ठाकुर (जस भैया), मनोज-महेश चौबे के द्वारा दिनभर
संगीत का आयोजन होगा। साथ ही शाम 7 बजे विशाल महाआरती एवं 732 शाम से रात 11:32 बजे तक वृंदावन के श्री विक्की
सुनेजा ग्रुप (मधुवन आर्ट ग्रुप) द्वारा विशेष भव्य नृत्य-झांकी, भजन संध्या होगी एवं रात्रि 12:32 बजे अतिशबाजी का विशेषआयोजन नृत्य के साथ वार्षिक उत्सव का समापन होगा।
शोभा यात्रा सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी डॉ रजनीश विश्वकर्मा ने बताया कि नगर शोभायात्रा मंदिर के बाहर विशाल मेला.मंदिर परिसर के अंदर की संपूर्ण व्यवस्थायें, अतिसुंदर लाईटों, सॉस्कृतिक आयोजन के साथ ही बुंदेलखण्ड के इस मंदिर कोमध्यप्रदेश के अति विशाल एवं भव्य मंदिरों में शामिल हो ऐसा प्रयास कर रहे है।
ये सभाल रहे है व्यवस्थाएं
शोभायात्रा समिति के सुधीर पलया ने बताया किमंदिर उपाध्याक्ष डॉ. हरीशंकर साहू एवं डालचंद पटैल (लम्बरदार), कोषाध्यक्ष के एल.नेमा सहित शिवकुमार ताम्रकार घनश्याम वैद्य.,गोलू रिछारिया(प्रमेन्द्र) ,डॉ. आर.डी. नन्होरिया, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ अनिल साहू डॉ. शिवराम आठ्या. डॉ. जीवनलाल
विश्वकर्मा, प्रवीण जग्गी, संजय जडिया, मनोज बडोन्या, श्याम चौबे, अजय बडोन्या, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी,
नरेन्द्र छाबड़ा, ओम नागपाल, संतोष करेले, संजय भाटे, कैलाश साहू, उत्तम पटैल, गोपाल कोलते. नीलेश अवस्थी (ताकरखेडा)।
संतोष दगडे (मुंबई), अमोल म्हस्के (मुंबई), प्यारेलाल आट्या, मनोज पटैल के साथ दमोह के महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, अमित
सोनी, मनीष विश्वकर्मा, के साथ महिला मंडल की श्रीमति योगनी वाखले, श्रीमति सविता सोनी, श्रीमति क्षिप्रा सराफ, श्रीमति अमिता
पलया, सुश्री शीबू सोनी आदि व्यवस्था संभाल रही है