बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मेहनत करना कोई सीखे शिवराज और दिग्विजय से ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

मेहनत करना कोई सीखे शिवराज और दिग्विजय से


★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत


पांच मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बासठवां जन्मदिन था और वो देर रात दिल्ली से लौट कर सुबह से ही अपने जन्मदिवसपर पौधा लगाने के कार्यक्रम में जुटे हुये थे। मुख्यमंत्री निवास में भी उस दिन बदला हुआ माहौल था। माला और फूलों के गुच्छों की जगहलोग छोटे छोटे पौधे लेकर आ रहे थे और मुख्यमंत्री को भेंट कर रहे थे। उधर शिवराज थे कि समझ नहीं पा रहे थे कि एक दिन पहले मैंनेअपने जन्मदिन पर तो लोगों से पौधा लगाने की अपील की है और ये सब मुझे क्यों पौधे दिये जा रहे हैं। वो पौधे लेने के बाद उनकोविनम्रता से लौटा भी रहे थे कि भाई ये पौधा आपको ही लगाना होगा मैं तो अपने हिस्से के पौधे लगा ही रहा हूं। सच में वो अमरकंटक में19 फरवरी से रोज एक पौधा लगा ही रहे हैं फिर चाहे वो भोपाल के अटल पथ पर तय जगह पर लगे या फिर हावडा दौरे मेंजगतवल्लभपुर जगह या फिर शनिवार की सुबह जबलपुर में हवाईअडडे के पास पौधा रोपण जारी है। मगर वो ये पौधे लगा क्यों रहे हैंजब इसके लिये उनके पास लंबा चौडा विभाग भी है तो इसका जबाव शिवराज ने अपने जन्मदिवस के दिन मंत्रालय में मिलने गयेपत्रकारों को दिया कि अब मैं प्रदेश का चौथी बार का मुख्यमंत्री हूँ अब मेरा मन वो सारे काम करने का होता है जिससे समाज मेंसकारात्मक संदेश जाये।
पत्रकारों से बात करते करते वो अचानक फिर चौंके बोले अरे आपको मिठाई मिली कि नहीं आज मेरा जन्मदिन है इसलिये ज्यादा मिठाईखाइये। जब हमने कहा कि आपके पिछले जन्मदिन की मिठाई भी बाकी है तो वो ठठाकर हंस पडे अरे हां पिछला जन्मदिन तो हमारारहस्य में बीता था यहां सब कुछ उलटा पुलटा चल रहा था। हम दिल्ली भोपाल कर रहे थे और जन्मदिन कब आया कब गया पता नहींचला। मगर जो हुआ अच्छा हुआ हमने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वापसी करेंगे। हमने तो पांच साल विपक्ष में रहने का मन बनालिया था। रोज दौरे करते थे कभी रेल से विदिशा तो कार से मंदसौर और पार्टी के लिये सदस्यता अभियान में बाइस राज्य नाप दिये।मगर प्रदेश की हालत देखी नहीं गयी और जो हुआ आपके सामने हैं।
ये तो सच है कि जब 2018 के चुनाव में बीजेपी सरकार नहीं बना पायी तो सबकी नजरें मुख्यमंत्री पद से हटे शिवराज सिंह चौहान कोलेकर थी वो अब क्या करेंगे। उनका नया रोल अब क्या होगा कैसे वो अपने आपको व्यस्त रखेंगे। क्योंकि वो ना तो विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष बने और ना ही  प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और ना ही उनको केंद्र सरकार में या फिर बीजेपी के संगठन में कोई बडी जिम्मेदारी दीगयी थी। मगर इसके बाद भी शिवराज सिंह की सक्रियता में कोई कमी नहीं आयी। वो सुबह से अपने लिंक रोड एक पर बने बंगले परहम टीवी के पत्रकारों के लिये सरकार के खिलाफ उठ रहे मुददों पर बयान देते फिर दौरे पर निकल जाते लंबा दौरा कर लौटते फिरपत्रकार वार्ता करते और मसला भोपाल का हो या फिर प्रदेश के दूर जिले का वो वहां जाने को हरदम उतावले होते। इस बीच में एकपरिवर्तन और आया था कि वो अब हम पत्रकारां से थोडे खुलने लगे थे अनौपचारिक होकर बातें करते और थोडा वक्त बिताते। मगरपिछले साल मार्च में इन्हीं तारीखों में हुये घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दिन फिर बदल दिये। अबशिवराज फिर चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन कर मंत्रालय वल्लभ भवन के अपने कक्ष में जन्मदिन के रोज सबसे सहजता से मिलरहे हैं मिठाई खिला रहे हैं चर्चा कर रहे हैं बडे छोटे का भेद उनके सामने नजर नहीं आता। तभी उनको देखकर लगता है कि मध्यप्रदेश कीराजनीति गहराई से किसी नेता ने समझा है तो वो शिवराज ही हैं तभी वो इतने लंबे समय तक इस पद पर हैं जहां पहुँचना कठिन है तोबने रहना और मुश्किल काम होता है। 
उधर शिवराज सिहं की टक्कर और मेहनत का कोई नेता प्रदेश में है तो वो हैं दिग्विजय सिंह जो हर हाल में अपनी सक्रियता नहीं छोडते।जुटे रहते हैं नये नये दौरे कर पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर कार्यकर्ताओं के पारिवारिक आयोजनों में जाने में को भी। वो कांग्रेस की सरकारमें दस साल तक मुख्यमंत्री रहे। अब सांसद हैं और उनको करीब से जानने वाले दावा करते हैं कि राजा ने पिछली सरकार अपने दम परबनवाई अपने तरीके से चलाई और सरकार के गिरते ही फिर निकल पडे अपनी नयी व्यस्तता तलाशने। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इनदिनों मालवा के जिलों में लगातार सुबह शाम गैर राजनीतिक किसान पंचायत कर रहे हैं जिसमें वो मंच पर नहीं बल्कि किसानों के बीचभीड में बैठते हैं जो लोग आते हैं उनको घंटों सुनते हैं कोई राजनीतिक बात नहीं करते। सर पर गमछा से धूप और सामने रखी पानी कीबाटल से प्यास बुझाते रहने वाले दिग्विजय सिहं को देखकर कहना कठिन होता है कि ये प्रदेश के दस साल तक मुख्यमंत्री रहे। वैसेदिग्विजय के करीबियों का दावा है कि राजा ने फिर कसम खाई कांग्रेस की प्रदेश में फिर सरकार बनाने की। पिछली सरकार में वापसीके पहले भी उन्होंने सैकडों किलोमीटर की गैर राजनीतिक नर्मदा पदयात्रा की थी।
वैसे शिवराज सिंह और दिग्विजय सिंह दोनों प्रदेश के मेहनती ओर लोकप्रिय नेता है। दोनों के जन्मदिन पास पास आते हैं। दोनों कीअपनी खूबी और कमजोरियां हैं मगर फिलहाल दोनों के सामने अब अपने आपको प्रदेश के बाद केंद्र की राजनीति में जमने की चुनौतीहै। 
वैसे नरेद्र मोदी ने अहमदाबाद से दिल्ली आकर झंडा गाडकर बता दिया कि किसी राज्य का जनप्रिय नेता भी देश का लोकप्रियप्रधानमंत्री बन सकता है। भोपाल से भी कोई दिल्ली में झंडा फहराने की ख्वाहिश रखता है या नहीं,, हम देखेंगे..

● ब्रजेश राजपूत,  एबीपी नेटवर्क, भोपाल 
 
 
Share:

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार



साग़र। बाल चित्रकला प्रतियोगिता का समापन आज रविशंकर वार्ड में महाकाली तिराहा पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह  द्वारा पुरूस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने की ।
इस चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजक अजय तिवारी देवलचौरी थे। जिन्होने बताया कि करीब 650 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा निखारना था,इस प्रतियोगिता मे करीब 7 वार्डों के बच्चों ने भाग लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


प्रथम पुरूस्कार के रूप मे एल ई डी टीवी धारणी राजपूत रविशंकर वार्ड को,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में सायकल तनिष सोनी मोहन नगर वार्ड,तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्मार्टफोन आलोक ततंवाय रविशंकर वार्ड को प्राप्त हुआ साथ साथ पांच सांत्वना पुरूस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टिफिन बाक्स का वितरण किया गया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम की बडी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती है। कार्यक्रम मे पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,विनोद तिवारी, प्रदीप गुप्ता, पप्पू फुसकेले , अर्पित पांडे आदि उपस्थित थे । 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार



साग़र। बाल चित्रकला प्रतियोगिता का समापन आज रविशंकर वार्ड में महाकाली तिराहा पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह  द्वारा पुरूस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने की ।
इस चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजक अजय तिवारी देवलचौरी थे। जिन्होने बताया कि करीब 650 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा निखारना था,इस प्रतियोगिता मे करीब 7 वार्डों के बच्चों ने भाग लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


प्रथम पुरूस्कार के रूप मे एल ई डी टीवी धारणी राजपूत रविशंकर वार्ड को,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में सायकल तनिष सोनी मोहन नगर वार्ड,तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्मार्टफोन आलोक ततंवाय रविशंकर वार्ड को प्राप्त हुआ साथ साथ पांच सांत्वना पुरूस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टिफिन बाक्स का वितरण किया गया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम की बडी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती है। कार्यक्रम मे पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,विनोद तिवारी, प्रदीप गुप्ता, पप्पू फुसकेले , अर्पित पांडे आदि उपस्थित थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री कप : 12 मार्च को सुरखी में होगा फाइनल मैच, कार्तिकेय चौहान आएंगे समापन में

मन्त्री कप : 12 मार्च को सुरखी में होगा फाइनल मैच, कार्तिकेय चौहान आएंगे समापन में


सागर। क्रिकेट महाकुंभ मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता में पांचों मंडल, सुरखी, बिलहरा, जैसीनगर, राहतगढ़ व सीहोरा में फाइनल मैचों के परिणामों के बाद आगामी महासंग्राम की रूपरेखा तय कर ली गई है। शनिवार को किला कोठी राॅयल पैलेस में हुई बैठक के दौरान राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में बनाई रणनीति के अनुसार 12 मार्च को सुरखी ग्राउंड में फाइनल मैच होगा। समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान की मुख्य आसंदी के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने प्रभारियों को कमान भी सौंपी गई है। 
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह आयोजक कमेटी के सदस्यों की अथक मेहनत का फल है कि इतना बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। आयोजकों के दमखम से इस मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता ने देश में नाम रोशन किया है। कई लोग इससे प्रेरणा लेकर ऐसे ही टूर्नामेंट के आयोजन का मन बना रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि सुरखी में स्टेडियम बना हुआ है, इस दृष्टि से वहां फाइनल मैच का आनंद अच्छा रहेगा। राहतगढ़ व जैसीनगर में जल्दी ही नए स्टेडियम बन जाएंगें। दोनों जगह 2-2 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। अगले वर्ष मंत्री ट्राफी का आयोजन वहीं होगा। 
आयोजक आकाश राजपूत ने आयोजन कमेटी एवं खिलाड़ियों को टी-शर्ट भेंट करते हुए, कहा कि सभी का स्नेह है जो सुरखी के खेल मैदानों पर बरसा है। उम्मीद से भी ज्यादा सहयोग सुरखी वासियों ने किया है,।उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति के अनुसार 8,9 व 10 मार्च को मंडलों से विजेता व उपविजेता टीमों के बीच मुकाबले होंगें। 12 को फाइनल मुकाबला होगा। समापन पर कार्तिकेय  चैहान के द्वारा पुरूस्कार वितरण किये जायेंगें। 
बैठक में सुरखी विधानसभा के चार मंडलों के मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, कमल पटैल, जितेंद्र सिंह जैसीनगर, अमित राय व आयोजक समिति से बंटू ओसवाल, दिनेश मिश्रा, संजय मासाब, अरविंद सिंह टिंकू राजा, मूरत सिंह, ज्वाला खटीक, रानू राजपूत, अनिल पीपरा, डब्बू आठिया, कल्याण सिंह, भगवान ंिसंह, राकेश राजपूत, अनुराग पाठक, ओमकार सिंह, महाराज सिंह, भगवान सिंह राजपूत, अंकू चैरसिया, मनोज शुक्ला, संजय मोटी यादव आदि उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: सचिन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

साग़र: सचिन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

 

सागर। न्यायालय-श्रीमान पंकज यादव चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय द्वारा आरोपी आषीष सिंह पिता सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 30 वर्ष निवासी शांति विहार काॅलोनी थाना मकरोनिया जिला सागर को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000 रूप्ये के अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 25(1-बी) आम्र्स एक्ट में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए अर्थदण्ड और धारा 27 आम्र्स एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से उप-संचालक(अभियोजन) श्री अनिल कटारे ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.11.2018 को शांम करीब 07 बजे थाना केन्ट को फोन से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेषन रोड टपरियों के पास सफेद रंग की कार खडी है जिसमें सीटों के बीच एक व्यक्ति फसा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर थाना केन्ट स्टाफ पहुंचा और कार मालिक को सूचना दी जो मालिक द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान संकेत उर्फ सचिन गुप्ता पिता निहालचंद गुप्ता उम्र 23 साल के रूप में की। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसे वहां डाॅक्टर ने मृत होना बताया एवं पी.एम. रिपोर्ट में गन शाॅट से आई चोट के कारण मृत्यू कारित होना बताया। थाना केन्ट ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 302, 201, भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान परिजनों ने मृतक सचिन गुप्ता का आरोपी आषीष कुमार सिंह के साथ भोपाल जाना बताया। संदेही आषीष कुमार की तलास की जो दस्तयाव हुआ जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि पैसे के लेन-देन पर से अपनी पिस्टलनुमा हथियार से मृतक सचिन गुप्ता को गोली मार कर हत्या की एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को गाडी की दोनों सीटों में छिपा देना बताया गया। मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलित की गयी जिसमें सी.सी.टी.व्ही. फुटेज, चैक की डिटेल, मोबाइल बिल, काॅल डिटेल, साक्षीगणों के कथन एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गयी मामले की विवेचना उपरांत आरोपी आषीष सिंह के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारे ने 30 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया और मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत कियें। बचाव पक्ष द्वारा भी अपने साक्षियों को परीक्षित कराया गया। उप-संचालक (अभियोजन) द्वारा उभय पक्ष की वहस के दौरान अभियोजन की ओर से महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये एवं प्रकरण को अभियुक्त के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित कराया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी आषीष सिंह पिता सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 30 वर्ष निवासी शांति विहार काॅलोनी थाना मकरोनिया जिला सागर को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000 रूप्ये के अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 25(1-बी) आम्र्स एक्ट में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए अर्थदण्ड और धारा 27 आम्र्स एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र: बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी, सोमवार को कटेंगे 600 कनेक्शन

साग़र: बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी, सोमवार को कटेंगे 600 कनेक्शन

साग़र। बिजली विभाग के सागर सिटी डिवीजन ने ने मास्स डिस्कोननेक्शन 2.0 की तयारी पूरी कर ली है। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि नगर संभाग सागर के अंतुर्गत सिटी में महाडिस्कोननेक्शन 2.0 जो की सोमवार से   होना  है। उसके लिए सिटी में चीफ इंजीनियर के एल वर्मा  के निर्देश पर 600 टॉप बकायदारों की लिस्ट कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने तैयार कर ली है।  सोमवार को इन टॉप 600 डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के कनेक्शन 10 टीम जो की महाडिस्कोननेक्शन को अंजाम देगी ।  अभियंता एस के  सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को सिटी ऑफिस बिजली विभाग में समस्या निवारण शिविर लगाया गया जिसमें जिसके प्राप्त 41 शिकायतों में से 32 का समाधान मोके पर ही कर दिया गया। सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ता को बिल में कोई समस्या है तो ऑफिस में आकर समस्या की निराकरण कराये  और  बिजली बिल समय पर जमा करे। बिना बिजली का बिल जमा किए और बिना समस्या निवारण शिविर में समस्या बताये बिना और बिल जमा न किए बिना अब काम नहीं चलेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


डायरेक्ट बिजली केबल में कट लगाकर चल रहा था ,शफी होटल में  किचिन
कुमारी मीनल पंत के नेतृत्व में 
शफी होटल में छापा मारा गया। यह  डायरेक्ट कट लगाकर हीटर पर चिकन फ्राई किया जा रहा था । तभी  बिजली विभाग की टीम ने वहां छापा मारते हुए धारा 135 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है,।कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत द्वारा 9 चोरी के केस सनीचरी और कटारा में मीटर टेम्पर और डायरेक्ट किघट  केस बनाये है।  इसके साथ ही कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि बिजली कंपनी अब फिर से बैंक के अकाउंट सीज़ करने की तैयारी कर ली बहुत जल्दी ही इन बड़े बकयदारो के नाम पेपर में भी पब्लिश किए जाएंगे।

शानिवार को लगेगा सायंकालीन कैंप

कार्पलं अभियंता सिन्हा ने बताया कि शनिवार को उपभोक्ता की समस्या के लिए कैंप लगाया जाएगा जिसमे उपभोक्ता की शिकायत का निवारण किया जाएगा,। मास्स डिस्कोननेक्शन की कार्यवाही सोमवार को होनी है।  जिसकी वजह से कल रविवार को भी टीम उपभोक्ताओ से संपर्क के साथ साथ लाइन काटने की कार्यवाही करेंगी और सभी अधिकारी कर्मचारि भी फील्ड पर रहेंगे। उपभोक्ताओं से बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे,रविवार के।दिन भी कोई भी अवकाश पर नहीं रहेगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण का दायर बढ़ाया जाए :राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद ★ "भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) पुस्तक का विमोचन , हिंदी में अनुवाद किया जज गंगाचरण दुबे ने ★ राष्ट्रपति 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे

अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण का दायर बढ़ाया जाए :राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद

★ "भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) पुस्तक का विमोचन , हिंदी में अनुवाद किया जज गंगाचरण दुबे ने 

★ राष्ट्रपति 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे



जबलपुर.। जबलपुर में शनिवार को ज्यूडिशियल एकेडमी डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, CJI शरद अरविंद बोबडे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए.
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि  देश की अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण का दायर बढ़ाया जाए. निर्णय की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी चर्चा की जा सकती है. जल्द न्याय के लिए किताबी ज्ञान के साथ व्याहारिक ज्ञान भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि न्याय में युक्ति विवेक का भी सहारा लिया जाना चाहिए. न्यायायिक एकेडमी में भविष्य के न्यायाधीश बनाए जाते हैं. इसलिए सभी परिस्थितियों से निपटने की जरूरत होती है. न्यायाधीश को किसी व्यक्ति, संस्था के विचार से मुक्त होना चाहिए.उन्होंने कहा कि भाषाई सीमाओं के कारण लोगों को संघर्ष करना पड़ता है. मैं खुश हूं कि मेरे निवेदन पर 9 भाषाओं में फैसले सुनाए जाते हैं. मेरे निवेदन है कि सभी हाईकोर्ट अपनी स्थानीय भाषाओं में फैसले जारी करें. 

कार्यक्रम में CJI शरद अरविंद बोबड़े ने कहा कि संवाद नए आयाम स्थापित करता है. न्याय एक अनोखी प्रक्रिया है. हमारे लिए सामाजिक परिवेश, आर्थिक स्थिति, राजनैतिक स्थिति समझना जरूरी है. हमें समय के साथ विकसित हो रही न्याय व्ययस्था को भी समझना जरूरी है. आज की ये रिट्रीट बेहतर संवाद स्थापित करेगी. सीजेआई ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बात के प्रयास करने होंगे कि आम आदमी को कैसे सुखी रखा जाए. जब किसी को न्याय मिलता है तो आत्मा सुखी हो जाती है. भारत की न्यायपालिका को वो प्रतिष्ठा प्राप्त है, जिसमें हर आदमी को भरोसा है. न्यायपालिका पर आम आदमी पूरा-पूरा भरोसा करता है.

पुस्तक का विमोचन

भारत के राष्ट्रपति श्री  रामनाथ कोविंद 
माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री शरद अरविंद बोबडे, 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ,सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति श्री एन वी रमनना ,न्यायाधिपति श्री अशोक भूषण एवं  न्यायाधिपति श्री हेमंत गुप्ता,मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मध्य प्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशल अकैडमी डायरेक्टर रिट्रीट कार्यक्रम में,   "कोट्स  आफ इंडिया पास्ट टू प्रेजेंट" नामक पुस्तक   के हिन्दी अनुवाद  "भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) का मानस भवन जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमोचन किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पति मोहम्मद रफीक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) के बारे में ,हिंदी में अनुवाद किया गंगाचरण दुबे ने

यह ग्रंथ भारतीय न्यायपालिका के 69 वर्षीय  गौरवशाली इतिहास  का वर्णन करता है।
ज्ञातवय है कि भारतीय  न्यायालयों के गौरवशाली इतिहास को परिलक्षित करने वाली इस पुस्तक का संपादन स्वयं भारत के मुख्य  न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायमूर्ति गण न्यायमूर्ति रोहिंटन नरीमन न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट न्यायमूर्ति प्रतीक जालान न्यायमूर्ति रविंद्र मैथानी के साथ किया तथा संपादकीय अनुवाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अशोक भूषण एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं खंडपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सुजाॅय पाल द्वारा किया गया।

यह पुस्तक भारतीय संविधान की अनुसूची में वर्णित सभी क्षेत्रीय भाषाओं में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रकाशित कराई जा रही है।भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के संपादक मंडल के मार्गदर्शन में प्रकाशित इस गौरवशाली पुस्तक का हिंदी अनुवाद  गंगाचरण दुबे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवास द्वारा किया गया है।
 इस पुस्तक को न्यायपालिका के इतिहास को वर्णित करने वाला मील का पत्थर मान्य किया जा रहा है। पुस्तक में पुनर्विलोकक के रूप में वीणा सिन्हा एवं संगीता यादव,जबलपुर ने विषय विशेषज्ञ की भूमिका निभाई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


नर्मदा महाआरती में हुए शामिल

President of India श्री रामनाथ कोविंद जबलपुर, ग्वारीघाट पर नर्मदा महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती Anandiben Patel , सीजेआई न्यायमूर्ति श्री शरद अरविंद बोबडे, केंद्रीय मंत्री श्री Prahlad Singh Patel , सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan उपस्थित रहे।

राज्यपाल-सीएम सहित कई ने की अगवानी
कार्यक्रम शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर के डुमना विमानतल पर सुबह 9:40 पर आगमन हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी और स्वागत करने  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक समेत अन्य मंत्री, विधायक और उच्च न्यायालय के तमाम न्यायाधीश पहुंचे. 


राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे

सागर । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 7 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति एवं पर्यटन श्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात मंत्रालय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन संयुक्त रूप से कर रहा है।

ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करती फिल्म का होगा प्रदर्शन

कार्यक्रम में सिंग्रामपुर की ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करती वीडियो फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही रानी दुर्गावती की वीरगाथा पर एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर जनजातीय विभाग की पुस्तिका 'बानगी' का विमोचन और जनजातीय कलाकारों द्वारा कला प्रशिक्षण वर्चुअल क्लास के पोर्टल 'आदिरंग डॉट कॉम' का शुभारंभ भी राष्ट्रपति करेंगे। पोर्टल का निर्माण वन्या प्रकाशन द्वारा किया गया है।

जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण

राष्ट्रपति इस मौके पर जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शंकरशाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे। सिंग्रामपुर पहुँचने के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द रानी दुर्गावती की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र : विद्युत शिकायत निवारण शिविर आयोजित

साग़र : विद्युत शिकायत निवारण शिविर आयोजित 

साग़र।  नगर संभाग सागर में पावर हाउस स्थित कार्यालय में विधुत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अभियंता के एल वर्मा, अधीक्षण अभियंता वाय के सिंघई द्वारा शिविर में पहुँचकर उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कर शिकायतों का निराकरण किया गया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
 कार्यपालन अभियंता एस के  सिन्हा  द्वारा बताया गया कि शिविर में 41 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे 32 शिकायतों का निराकरण मोके पर ही किया गया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकमगढ : प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा

टीकमगढ : प्राणघातक हमला  करने वाले आरोपियों  को पांच-पांच साल की सजा



टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 16.07.2015 को शाम 06:15 बजे फरियादी अरविंद पिता मोहनलाल के खेत में विद्युतलाईन टूटकर गिर गई थी जिसे जोड़ने को लेकर हुए विवाद पर से राजेश अहिरवार ने लोहे की सरिया, सुरेन्‍द्र अहिरवार ने कुल्‍हाड़ी से फरियादी के भाई भुवनेश्‍वर को जान से मारने की नियत से मारपीट कर दी। कुल्‍हाड़ी और सरिया से भुवनेश्‍वर के सिर में चोंटे आयीं। श्‍यामलाल ने डण्‍डे से अरविंद की मारपीट की एवं उसकी मॉ मानकुंवर बचाने आयी तो राधे ने मानकुंवर की डण्‍डे से मारपीट कर दी। सभी अभियुक्‍तण फरियादी एवं अन्‍य आहतगण को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। फरियादी अरविंद की सूचना पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 900/2015 अंतर्गत धारा 147,149,324,307,506बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्‍त अपराध की विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया जिससे उद्भुत प्रकरण क्रमांक एसटी 263/2015 में विचारण उपरांत माननीय न्‍यायालय जतारा द्वारा अभियुक्‍तगण श्‍यामलाल अहिरवार, सुरेन्‍द्र अहिरवार, राधेलाल अहिरवार, सुटिया उर्फ दशरथ अहिरवार एवं राजेश अहिरवार को दोषी पाते हुए धारा 307 भादवि में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-2000/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 148 भादवि में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में तीन-तीन माह का सश्रम कारावास एवं 500-500/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।
Share:

भोपाल : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

भोपाल : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को  20 साल की  सजा


भोपाल ।  न्‍यायालय श्रीमती वंदना जैन के न्‍यायालय ने नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति उम्र 22 वर्ष को धारा 363, 366ए, 376 भादवि एवं ¾ पाक्‍सो एक्‍ट में दोषी पाते हुये सजा सुनाई । आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति को धारा 376 में 20 वर्ष सश्रम कारावास और 2000रू अर्थदंड एवं धारा 366 ए भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000रू अर्थदंड एवं धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500 रू अर्थदंड से दंडित किया गया।    
शासन की ओर से अभियोजन का संचालन अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह एवं एडीपीओ श्रीमती सीमा अहिरवार ने किया। 

मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि दिनांक 27.01.2019 को रात करीब 8:30 बजे पीडिता ने अपनी मॉं सेदुकान से पेन लाने का कहकर घर से दुकान चली गई। जब वह रात करीब 10 बजे तक घर वापस नहीं आई तब पीडिता के रिश्‍तेदारों ने उसकी तलाश की। पीडिता का पता न चलने पर पीडिता की मॉं फरियादिया ने दिनांक 28.01.2019 को पीडिता के गुम होने तथा अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के दौरान पीडिता को दिनांक 29.01.19 को दस्‍तायव किया गया, तब पीडिता ने बताया कि आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति उसे बहला-फुसलाकर अशोका गार्डन की एक मेडिकल दुकान में ले गया जहां उस दुकान में उस समय कोई नहीं था, तब रात में आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति उसे घुमाता रहा  जब वह उसे खजूरी सडक की ओर ले जा रहा था  तभी पुलिस वालो ने आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति को पकड लिया। न्‍यायालय में मामला पेश किया गया जिसमें आरोपी को दोषी पाते हुये दोषसिद्ध किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive