बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Result Open I प्रयास। सरकारी कोचिंग के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित













सागर। सरकारी कोचिंग "प्रयास " के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है । इसमे PSC और एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विधार्थियों का चयन किया गया है ।सागर जिले में प्रसाशन की अभिनव पहल के तहत कल सोमवार को 1825 विधार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। मेरिट सूची के आधार पर क्रमश 200 और 150 विधार्थियों का चयन होगा।

इसे आप www.sagarsmartcity.org पर भी देख सकते है ।
Share:

नेक की तैयारी कैसे करे’’ विषय पर व्याख्यान

'नेक की तैयारी कैसे करे'' विषय पर व्याख्यान
सागर ।  डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में जवाहर लाल नेहरू पुस्ताकलय के सभागार कक्ष में ''नेक की तैयारी कैसे करे'' विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस आॅफ ओपन लर्निग से पधारे प्रो. सी.एस. दुबे ने व्याख्यान दिया। प्रो. दुबे ने नेक के सभी पैरामीटर को बहुत ही सरल भाषा में समझाया। जैसे समय के अनुसार पाठयकृम उन्नयन, शिक्षा से समाज को लाभ, इन्क्युवेशन सेंटर के स्थापना विद्यार्थियों के प्लेसमेंट से सम्बंधित इत्यादि विषयों कि ग्रेड प्राप्ति में आवश्यकता और भूमिका पर प्रकाश डाला।
            विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राधवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने विश्वविद्यालय परिवार को दृढ़ संकल्पित होकर नेक की तैयारी करने का आह्नान किया। कुलपति  ने सभी को यह याद दिलाया हमारे संस्थपक दिल्ली विश्वविद्यालय के भी कुलपति रहे है अतः उनके सम्मान में हम यह प्रतिज्ञा करते है कि नेक के आगामी चक्र में श्रेष्ठ श्रेणी लेने के लिए प्रयत्न करेगें।
अतिथियों का स्वागत प्रो. रणवीर कुमार, निदेशक, आन्तरिक गुणवत्ता प्रत्यायन प्रकोष्ठ ने किया कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रकाश जोशी एवं अभार डाॅ. रितु यादव ने दिया। कार्यक्रम में प्रो. डी.के. नेमा, प्रो. आर. के. त्रिवेदी, प्रो. उदय जैन, कुलसचिव कर्नल जोशी एवं विभिन्न संकाय संकायध्यक्ष, विभागध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Share:

"जवाहर रत्न अवार्ड " से सम्मानित होंगी कलेक्टर प्रीति मैथिल



"जवाहर रत्न अवार्ड " से सम्मानित होंगी कलेक्टर प्रीति मैथिल
सागर   जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि जबलपुर अपने स्थापना के 56 वे वर्ष पर  "जवाहर रत्न पुरस्कार 2019" सागर की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा। विवि कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य झरने वालो और इस विवि के कृषि वैज्ञानिकों को यह सम्मान देता है। विवि के कुलपति डॉ प्रदीप विसेन के अनुसार वर्ष 2019 के जवाहर रत्न के लिए चयन समिति ने कलेक्टर प्रीति मैथिल को चुना है । एक अक्टूबर को जबलपुर कृषि महाविधालय में समारोहपूर्वक दिया जाएगा।
Share:

स्वच्छता पर बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने....

स्वच्छता पर  बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने....

सागर ।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा संदेशप्रद बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने" की आकर्षक प्रस्तुति संगीत विभाग परिसर में की गई ।
          विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन द्वारा रचित और संगीतबद्ध बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने" को छात्र कौशल मेहरा, आकाश मेहरा, निखिल सोनी, कृति तिवारी, वंशिका व्यास , अपूर्वा भदौरिया,मोहनी भट्ट, शुभनशिता ठाकुर, सुप्रिया, सपना यादव, तृप्ति, करिश्मा अहिरवार, ने रोचक तरीके से प्रस्तुत किया वादन सहयोग तबला पर आकाश जैन,गगन राज एवं हारमोनियम पर चंद्रकांन्त शर्मा  में सहयोग किया।
        प्लास्टिक हटाने के संदेश को लेकर इस गीत को आकाशवाणी से प्रसारित करने की योजना है विभागीय शिक्षक डॉ राहुल स्वर्णकार, डॉ अवधेश तोमर का सहयोग रहा।
Share:

झाबुआ उपचुनाव। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन की शिकायत की कांग्रेस ने

झाबुआ उपचुनाव। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन की शिकायत की कांग्रेस ने

भोपाल । झाबुआ उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष गोपाल  भार्गव के खिलाफ  चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन की शिकायत काँग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की है । शिकायत के मुताबिक  नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने आज एक सभा मे काँग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को  पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया।
कांग्रेस केप्रभारी  चुनाव आयोग कार्य जे पी धनोतिया द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को की गई शिकायत के अनुसार
आज  नेताप्रतिपक्ष विधान सभा श्री गोपाल भार्गव द्वारा आमसभा में भाषण देते हुए सार्वजनिकरूप से कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि संबोधित करउनका अपमान किया तथा एक राजनैतिक दल के प्रत्याशी को आतंकवादी देश पाकिस्तान का प्रति निधि कहना तथा भाजपा प्रत्याशी श्री भानु भूरिया को भारत का प्रतिनिधि संबोधित कर पाकिस्तान के प्रतिनिधि को वोट न देने एवं भारत के प्रतिनिधि को उप चुनाव में वोटदेने की अपील करते हुए श्री भार्गव ने मतदाताओं की देश भक्ति की भावनाओं को भड़ाकरउप चुनाव को प्रभावित करने का कृत्य करते हुए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुलाउल्लंघन किया है जिसके अनुरूप एक देश भक्त कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का
प्रतिनिधि संबोधन करना सरासर अपराधिक श्रेणी में आता है।अतः माननीय निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि झाबुआ उप चुनाव के प्रचार के
दौरान भाजपा नेता श्री गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधन सभा द्वारा देश भक्त कांग्रेसप्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि कहकर अपमानित करना एवंपाकिस्तानी प्रतिनिधि के आधार पर उन्हें वोट न देने की अपील कर उन्होंने आदर्श आचार
संहिता के अन्तर्गत गंभीर अपराध किया है इसलिए उनके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के
उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे जो कि न्यायोचित होगा जिससे कि
झाबुआ में विधान सभा का उप चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके ।

Share:

Tribal News : जनजातीय पारम्परिक ज्ञान -विज्ञान पर संगोष्ठी 3 अक्टूबर को, नाड़ी वैद्य शिविर लगेगा


जनजातीय पारम्परिक ज्ञान एवं विज्ञान पर संगोष्ठी 3 अक्टूबर को, नाड़ी  वैद्य शिविर लगेगा
सागर। डॉ हरीसिंह गौर केन्द्रीय विवि के स्वदेशी अनुसंधान केंद्र,मानव विभाग और दत्तोपंत ठेंगडी  शोध संस्थान भोपाल द्वारा मध्यवर्ती भारत की जनजातीय सामाजिक सांस्कृतिक ज्ञान के परिप्रेक्ष्य में 3 अक्टूबर को एक डीसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।इसी के साथ तीन दिनी नाड़ी वैध शिविर/प्रदर्शनी भी आयोजित किया की गई है । 
              कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने आज मीडिया को बताया कि जनजातीय और सदेशी ज्ञान धीरे धीरेकम होता जा रहा है । जबकि हर क्षेत्र में इस ज्ञान की जरूरत है ।बढ़ते शहरीकरण से यह ज्ञान लुप्त हो रहा है । इस ज्ञान को सरंक्षित करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है । विवि में यह तीसरा आयोजन हैं।कुलपति के अनुसार  स्वदेशी ज्ञान के संरक्षण हेतु विश्वविद्यालय में स्वदेशी अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की गई है ।जिससे इस अद्भुत ज्ञान के संरक्षण एवं प्रामाणिकता को परखा जा सके। भारतीय पद्धति परदेश-विदेश में विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। केन्द्र के अन्तर्गत एक प्रोफेसर, एकऐसोशिएट प्रोफेसर एवं दो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद की पूर्ति की प्रक्रिया चल रही है। विज्ञान विभाग द्वारा जनवरी 4 से 6 के बीच 2019 में जनजातीय पारम्परिक ज्ञान एवं विज्ञान परआयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में 6 राज्यों के वैद्य अपनी स्वदेशी उपचार पद्धति का प्रदर्शन शिविर के तहत कर चुके हैं जिससेजनमानस भी लाभान्वित हो चुका है।छत्तीसगढ़  शासन से पंजीकृतपरम्परागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संस्थान के नाड़ी वैद्य आ रहें है।
ये होंगे कार्यक्रम के वक्ता
         विवि के स्वदेशी अनुसंधानकेंद्र के प्रभारी और मानव विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो के के एन शर्मा ने बताया कि  स्वदेशी अनुसंधान केन्द्र एवं मानव विज्ञान विभाग और दत्तोपन्त ठेगड़ी शोध संस्थान, भोपाल द्वारा यहाँ पर 3 अक्टूबर 2019 को एक दिवसीय मध्यवर्ती भारत का जनजातीय सामाजिक-सांस्कृतिकपरिप्रेक्ष्य पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका मूल उददेश्य मध्यवर्ती भारत की जनजातीय सामाजिक-सांस्कृतिक
परिप्रेक्ष्य पर वर्तमान स्थिति पर गहन चिन्तन मनन कर निष्कर्ष निकालना है।इसमे  जबलपुर विश्वविद्यालय के जनजातीय अध्ययन केन्द्र के प्रो. शिव कुमार तिवारी द्वारा मध्यवर्ती
भारत का सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास : दक्षिण कौशल चेदी के संदर्भ में, पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास द्वारा मध्यवर्ती
भारत का सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास : पुरातात्विक उत्खननों के संदर्भ में, डॉ. कुमार रत्नम, सदस्य सचिव, भारतीय इतिहास
अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा मध्यवर्ती भारत का नृजातीय प्रवाह एवं डॉ. अंकुर यादव, नई दिल्ली द्वारा मध्य भारत की
जनजातियों का मानवशास्त्रीय शारीरिक वृत्तान्त प्रमुख रूप से उल्लेखनीय है। इन प्रमुख वक्ताओं के साथ-साथ मध्य प्रान्त के
अन्तर्गत महाकौशल, मध्यभारत, छत्तीसगढ़, मालवा अंचल के इन क्षेत्रों में लम्बे समय से कार्य करने वाले लगभग 80 विद्वत गण
विचार-मंथन के लिए शामिल हो रहे हैं।कार्यशाला की  अध्यक्षता  कुलपति प्रो. राघवेन्द्र पी. तिवारी करेंगे।
         प्रो शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के साथ-साथ नाड़ी वैद्य स्वदेशी उपचार प्रदर्शनी मानव विज्ञान विभाग में 4 से 5अक्टूबर 2019 प्रातः 9.30 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक जनमानस के लिए इनका शिविर लगाया जा रहा है। इस प्रदर्शनी काउद्घाटन  कुलपति  एवं अन्य विद्वतगणों द्वारा 03 अक्टूबर 2019 को सांयकाल 5.30 बजे मानव विज्ञान विभाग में होगा।
प्लास्टिक कचरे से मुक्त कराने पहल जारी
कुलपति प्रो तिवारी ने बताया कि विवि में प्लास्टिक कचरा से मुक्त कराने की दिशा में विभिन्न स्तर पर प्रयास जारी है ।विश्वविधालयीन प्रक्रिया में भी पालीथिन /प्लास्टिकका उपयोग खत्म किया जा रहा है ।
दैनिक उपयोग के लिए कपड़ो के बने थैले भी उपलब्ध कराए जा रहे है ।
इस मौके पर  विवि की डोफा प्रमुख प्रो अर्चना पांडेय ने बताया कि विवि क्षेत्र और अन्य स्थानों पर थैलों का वितरण कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। 

Share:

Archive