बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

झाबुआ उपचुनाव। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन की शिकायत की कांग्रेस ने

झाबुआ उपचुनाव। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन की शिकायत की कांग्रेस ने

भोपाल । झाबुआ उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष गोपाल  भार्गव के खिलाफ  चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन की शिकायत काँग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की है । शिकायत के मुताबिक  नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने आज एक सभा मे काँग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को  पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया।
कांग्रेस केप्रभारी  चुनाव आयोग कार्य जे पी धनोतिया द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को की गई शिकायत के अनुसार
आज  नेताप्रतिपक्ष विधान सभा श्री गोपाल भार्गव द्वारा आमसभा में भाषण देते हुए सार्वजनिकरूप से कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि संबोधित करउनका अपमान किया तथा एक राजनैतिक दल के प्रत्याशी को आतंकवादी देश पाकिस्तान का प्रति निधि कहना तथा भाजपा प्रत्याशी श्री भानु भूरिया को भारत का प्रतिनिधि संबोधित कर पाकिस्तान के प्रतिनिधि को वोट न देने एवं भारत के प्रतिनिधि को उप चुनाव में वोटदेने की अपील करते हुए श्री भार्गव ने मतदाताओं की देश भक्ति की भावनाओं को भड़ाकरउप चुनाव को प्रभावित करने का कृत्य करते हुए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुलाउल्लंघन किया है जिसके अनुरूप एक देश भक्त कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का
प्रतिनिधि संबोधन करना सरासर अपराधिक श्रेणी में आता है।अतः माननीय निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि झाबुआ उप चुनाव के प्रचार के
दौरान भाजपा नेता श्री गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधन सभा द्वारा देश भक्त कांग्रेसप्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि कहकर अपमानित करना एवंपाकिस्तानी प्रतिनिधि के आधार पर उन्हें वोट न देने की अपील कर उन्होंने आदर्श आचार
संहिता के अन्तर्गत गंभीर अपराध किया है इसलिए उनके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के
उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे जो कि न्यायोचित होगा जिससे कि
झाबुआ में विधान सभा का उप चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive