बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई, संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउंडेशन

गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई,
संत निरंकारी  चेरिटेबिल फाउंडेशन

सागर । महात्मा गांधी की 150 जयंती पर सदगुरू माता सुदीक्षा जी की आज्ञानुसार आज पूरे भारतवर्ष में 356 रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई का आयोजन किया गया । इसके तहत इस सेवा में सागर ब्रांच से संत निरंकारी मंडल के ब्रांच सयोजक महात्मा श्री नारायण दास  निरंकारी के मार्गदर्शन ने  संत  निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन के लगभग 150  भाई एवम बहनो ने इस सफाई अभियान में भाग लिया।
        इस मोके पर सागर स्टेशन मास्टर नरेंद सिंग मुख्य वाणिज्य निरीक्षक  तरुण जाट, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य राकेश दुवेदी नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सिंधी समाज अध्यक्ष भीष्म राजपूत उज्जैन क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक गुलाब निरंकारी एवम रहली से आचार्य जी एवम तिली वार्ड से नाथूराम चौरसिया रमेश चौरसिया, बहेरिया से भरत पटेल व बंडा से सुरेन्द्र खटीक व कई महात्माओ ने इस अभियान में हिस्सा लिया।
Share:

चरखे की चाहत खीच लाई थी बापूकोअनंतपुरा जेठालाल से प्रभावित होकर आये थे बापू

चरखे की चाहत खीच लाई थी बापूकोअनंतपुरा
जेठालाल से प्रभावित होकर आये थे बापू 

(मुकेशअग्निहोत्री ) 

सागर ।चरखे की चाहत व अनंतपुरा गांव के युवक जेठालाल भाई की राष्टभक्ति से प्रभावित होकर राष्ट पिता महात्मा गांधी के 84 साल पहले 1 दिसम्बर 1933 को एम्पेवके रहली  के अनंतपुरा आयें  थें । बापू ने अनंतपुरा गांव में  रात्रि विश्राम कर पूरे 15 घंटे बितायें थे । बापू की यात्रा के बाद से रहली के समीपस्थ ग्राम अनंतपुरा की पहचान गांधी ग्राम के रुप में हुई। 
            दो सौ घरो के छोटे से अनंतपुरा 
में  अगे्रजी शासन काल में  जेठालाल भाई नामक युवक द्वारा खादी आश्रम का संचालन कर गांव के लोगो को रोजगार मुहैया करानेे के साथ स्वेदेशी वस्त्रो एवं स्वेदेशी विचार धारा का प्रचार किया जा रहा था। जेठालाल पत्र व्यवहार के माध्यम से गांधीजी से मार्ग दर्शन प्राप्त करते थे । जेठालाल की राष्टभक्ति से प्रभावित होकर गांधी जी अनंतपुरा जेठालाल का हौसला बढानें के लियें आयें थें । हालांकि आज जेठालाल के परिजन अनंतपुरा मंें निवास नही करते आजादी के बाद पूरा परिवार नागपुर चला गया था। खादी आश्रम के अवशेष भी नही बचे है । 

15 घंटे रुके थे बापू  
         1 दिसम्बर 1933 को बापू दोपहर 3.30 बजे अनंतपुरा ग्राम पहुचे थें । देवरी से अनंतपुरा आते समय बापू का पूरे रास्ते मंे स्वागत किया गया था । गांव मंे पहुचकर सवसे पहले बापू जेठालाल से मिले एवं खादी आश्रम का निरीक्षण किया । खादी आश्रम से बापू इतनें प्रभावित हुए कि उन्होने अनंतपुरा ग्राम के बारें मंे सम्पादकीय लिखी ।  गांव के  मध्य बने चबूतरे से सभा कों  संबोधित कर छुआछूत मिटाने की अपील की एवं चरखे के महत्व को समझाते हुए कहा था कि चरख देश के करोडो भाईयों का धी दूध और रोटी है । सायंकालीन प्रार्थना सभा के बाद बापू ने झोपडीयों में जाकर लोगो के हाल जाने । रात्रि विश्राम के बाद बापू दूसरे दिन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के बाद सुबह 6.30 बजे अनंतपुरा ग्राम से दमोह को रवाना हुए थे । यात्रा मे उनके साथ  स्व.व्यौहार राजेन्द्र सिंह एव स्व पं.रविशंकर शुक्ल साथ थे। इस समय नई पीढी अंजान  है बापू की अनंतपुरा यात्रा के बारे में ।नई पीढी पूरी तरह अनभिज्ञ है । गांव के बुर्जुग बताते है कि उन्होने अपने दादा परदादा से गाधी जी की यात्रा के बारें में सुना है ।
यहां अक्सर बड़े नेता ,मन्त्री ,अधिकारी जरूर आते है । यहां एक चबूतरा भी बना हुआ है।
Share:

"मानव जीवन और ध्यान" पुस्तक का लोकार्पण

"मानव जीवन और ध्यान"  पुस्तक का लोकार्पण


भोपाल। तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा स्वराज भवन भोपाल में सोमवार को सम्पन्न एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद्  श्रीराम माहेश्वरी की पुस्तक 'मानव जीवन और ध्यान' का प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों डाॅ. देवेन्द्र दीपक, डाॅ. प्रेम भारती, युगेश शर्मा, घनश्याम सक्सेना, डाॅ. मोहन तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया।

              इस अवसर पर लेखक श्री श्रीराम माहेश्वरी ने पुस्तक के अंशों का वाचन किया एवं पुस्तक का परिचय दिया।  ओमप्रकाश गुप्ता ने पुस्तक के प्रकाशन पर प्रकाश डाला। डाॅ. दीपक, डाॅ. पेे्रम भारती, युगेश शर्मा तथा घनश्याम सक्सेना ने पुस्तक की विषयवस्तु को प्रशंसनीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार  सर्वदमन पाठक ने पुस्तक की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किये।
Share:

"मानव जीवन और ध्यान" पुस्तक का लोकार्पण

"मानव जीवन और ध्यान"  पुस्तक का लोकार्पण

भोपाल। तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा स्वराज भवन भोपाल में सोमवार को सम्पन्न एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद्  श्रीराम माहेश्वरी की पुस्तक 'मानव जीवन और ध्यान' का प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों डाॅ. देवेन्द्र दीपक, डाॅ. प्रेम भारती, युगेश शर्मा, घनश्याम सक्सेना, डाॅ. मोहन तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया।
              इस अवसर पर लेखक श्री श्रीराम माहेश्वरी ने पुस्तक के अंशों का वाचन किया एवं पुस्तक का परिचय दिया।  ओमप्रकाश गुप्ता ने पुस्तक के प्रकाशन पर प्रकाश डाला। डाॅ. दीपक, डाॅ. पेे्रम भारती, युगेश शर्मा तथा घनश्याम सक्सेना ने पुस्तक की विषयवस्तु को प्रशंसनीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार  सर्वदमन पाठक ने पुस्तक की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किये।

Share:

बुजुर्ग हमारी धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है:डॉ मीना पिम्पलापुरे

            
 बुजुर्ग हमारी धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है:डॉ  मीना पिम्पलापुरे
सागर ।बुजुर्ग हमारी धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है उक्त विचार वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मीनाताई पिंपलापुरे ने सामाजिक न्याय विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी शाखा सागर द्वारा संचालित आनंदाश्रम वृ़द्धाश्रम में  व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक  शैलेन्द्र जैन, पूर्व सांसद  लक्ष्मीनारायण यादव, डा. एनपी शर्मा, डा. जीवन लाल जैन, सुखदेव प्रसाद तिवारी, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन वारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला उपस्थ्ति थे।
   श्रीमती मीनाताई ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दिमाग से वृद्ध नहीं होना चाहिए और अपने दिमाग को हमेषा संचालित बनाये रखना चाहिए तभी वृद्धावस्था में कोई दिक्कत नहीं आती और पूरा जीवन आसानी से परिजनों के साथ व्यतीत हो जाता है। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि वृद्धांे का आर्षीवाद जिसके पास है उसके पास संसार की सारी संपत्ति है। वृद्धों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए हमेषा सभी को आगे आना होगा। 
   पूर्व सासंद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि वृद्ध और वयस्क के विचारांे में विरोधाभास के कारण ही परिवार विखंडन होेता है। आज उसे उन्मूलित करने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में एकल परिवार का चलन बढ़ रहा है। जो विनाष की दिषा में ले जाता है। वर्तमान आवष्यकता है संयुक्त परिवार की। 
डा जीवन लाल जैन ने कहा कि अमेरिका की भांति भारत मंे ओल्ड एज होम की जगह होल्ड एज होम को बनाना होगा तभी अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस की सार्थकता होगी। डा. एलपी शर्मा ने कहा कि घमंड वह नासूर है जो अच्छे से अच्छे लोगों को वृद्धाश्रम की ओर ले जाता है। अतः सभी को घमंड छोड़कर सामाजिक जिंदगी बिताना चाहिए। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं रेडक्रास सोसायटी शाखा सागर द्वारा संचालित आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला एवं श्री राजेष पटैरिया ने समस्त वृद्धजनों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कियज्ञं
Share:

मध्य प्रदेश सरकार की पुलिस में प्रशासनिक आधार पर बड़ा फेरबदल

मध्य प्रदेश सरकार की पुलिस में प्रशासनिक आधार पर बड़ा फेरबदल
Share:

Archive