बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सेवा: 108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में


सेवा:  108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में

#COVID19_SAGAR

सागर। कोरोना आपदा के चलते सागर जिले में आज से टोटल लॉक डाऊन भी शुरू हो गया है । एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ गई है । ऐसे में खाने पीने को लेकर परेशानी है । इसी संकट को देख 24 घण्टे ड्यूटी करने में जुटे 108 एम्बुलेंस वालो ने एक मामविय पहल दिखाई।
सागर के जिला अस्पताल में  मरीजों की भीड़ बढ़ने और परिजन के पहुच ने वालो की संख्या बढ़ गई। खाने पीने की दुकान यहां बन्द है। इस्कू देख 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने मिलकर लोगो को भोजन की व्यवस्था करना शुरू की। सुबह 5 बजे से खाना बनाया और पैकेट बांटे। खाना 
बांटते समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। काफी लंबी कतारें लगी थी।

पढ़े: कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट  रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं
  
 एम्बुलेंस के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय में मरीजो, उनके परिजनों व बाहर के रुके हुए लोगों को 108 के स्टाफ ने भोजन कराकर मानव धर्म भी निभाया। अपना एक और धर्म को निभाया।  इसके प्रमुख  तबरेज खान बताते है कि हम भी बाहरी है। खाने की परेशानी को समझते है । इसलिए सभी ने मिलकर 125  पैकेट बनाये और बांटे। 
पढ़े
रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार


------------------------------------        www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं

कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट  रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं

सागर ।  कोविड 19 से जिले को  सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों एवं प्रयासों में आयुष विभाग का दल अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले की रैपिड रिस्पॉन्स टीम में आयुष विभाग की तीन टीमें कार्यरत है, जहाँ भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है, सबसे पहले यही टीम पहुँचती है, इसी तरह इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही हैं, जो टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को उपचार बता रही है या एक्सपर्ट से सम्पर्क करवा रही है। 

पढ़े : रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

इसी प्रकार सागर शहर में वाहर से आने बाले प्रत्येक रास्ते पर आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही है, जो दूसरे जिले या अन्य स्थान से आने बाले व्यक्ति की नगर निगम सीमा या टोल नाको पर जाँच करती है। बीड़ी अस्पताल जहाँ इसोलेसन बार्ड बनाया गया है वहाँ आयुष विभाग की दो टीमें कार्य कर रही है, जिला पंचायतों के माध्यम से बाहर से आये प्रवासी व्यक्तियों को दवा खिलवाने हेतु जिले में 16 टीमें बनाई गई है। 

पढ़े : सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

जो पूरे जिले में आयुर्वेद एबं होम्योपैथी दवा का वितरण कर रही है। इसी प्रकार प्रत्येक औषधालय की 60 एकल व्यक्ति टीम भी बनाई गई है जो अपने पदस्थ स्थान के औषधालय के 8 की मी की परिधि में दवा वितरण का कार्य कर रही है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे इस कार्य में जिला समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे है स इसी प्रकार 108 गाड़ियों को सेनेटाइज प्रोपर तरीके से हो,इसकी मानिटरिंग के दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
Share:

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने 

सागर ।  कोरोना महामारी के प्रकोप मे शहर में टोटल लाकडाऊन के चलते रविशंकर वार्ड में अतिगरीब और निसहाय लोगो की सूचना मिलने पर  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मदद की।टोटल लॉक डाऊन से दूध को लेकर लोग परेशान भी नजर  आये।
रविशंकर वार्ड में छः ऐसे परिवार जिन्हें शासन की किसी भी योजना का कोई लाभ नही मिलता है । ऐसी खबर जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को लगी ।उन्होने तत्काल ही  सभी नियमों का पालन करते हुये उन परिवारों को राशन की व्यवस्था करायी । 
पढ़े:  
सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

 राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।  एक  अखबार के कर्मचारी ने भी अध्यक्ष कटारे से संपर्क कर दूध प्राप्त किया। जो सुबह से ही दूध के लिये परेशान था । सेवादल अध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव उपस्थित रहे।
Share:

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न,ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनना अनिवार्य,अन्यथा कार्यवाही होंगी

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न,ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनना अनिवार्य,अन्यथा कार्यवाही होंगी
सागर । कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर कक्ष में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, सीएमएचओ श्री एमएस,  सागर एवं डा. मनीष जैन मौजदू थे।
 बैठक में जिले में कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलें में पॉजिटिव मरीज की स्थिति उसके उपचार के लिये गहन चिकित्सा। पॉजिटिव मरीज के कान्टेक्ट हिस्ट्री एवं उनके सेम्पलिंग की व्यवस्था। जिले में आवष्यकतानुसार सर्वेलेंस टीम का गठन। जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उस क्षेत्र के घर-घर सर्वे करना। कॉन्टेक्ट टेसिंग सर्वेलेंस तथा हाईरिस्क व्यक्तियों की सूची तैयार करना। पात्र व्यक्तियों के टेस्ट कराने हेतु सेम्पलिंग कलेकषन उनका परिवहन तथा निर्धारत लेब तक पहुंचाना। त्रिस्तरीय अस्पतालों का चिन्हिंकन तथा उनका प्रबंधन। अस्पतालां में पीपी किट, मास्क, आवष्यक दबाएं एवं वेंटीलेटर की उपलब्धता। अस्पतालों में कोविड मरीजों के देखभाल के लिये आवष्यक व्यवस्था। जिले में लॉकडाऊन के दौरान आवष्यक वस्तुओं के परिवहन तथा लोगों को अत्याआवष्यक सामान तथा राषन, दबाईयां, दूध, सब्जी आदि की उपलब्धता। ऐसे मजदूर, गरीब परिवार, श्रमिक तथा अन्य लोग जिन्हे फ्री फुड पैकिट देने की व्यवस्थाएं करना। अन्य प्रदेषों से लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच आदि की समीक्षा की गई।

पढ़े :पशु चिकित्सा विभाग की  लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों को

घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क फेस कवर पहनना अनिवार्य'
 सागर । कोरोना वायरस कोविड-19 से रोकथाम व बचाव हेतु चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। एपिडेमिक एक्ट एवं मध्यपदेश एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी आदेश तक  प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है।इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निर्देश  जारी किए है ।

पढ़ेसागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मारक का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम-मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्कध् फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्कध् फेस कवर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किये नहीं किया जाए।
बिना मास्कध्फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट एवं मध्यप्रदेश एपिडेमिक डीसीजेज कोविड- 19 विनियम 2020 तथा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा और तद्नुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
----------------------------------------               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
----------------------------------------
Share:

सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,,मरीज का टिकटाक वीडियो कायरल

सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,,मरीज का टिकटाक वीडियो कायरल
★ कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों के साथ वार्ड का भ्रमण किया

★ अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देष

सागर ।  सागर में कोरोना का एक पॉजिटेव केस सामने आया है। यह पॉजिटिव केस कृष्णगंज निवासी एक 25 वर्षीय युवक का है। युवक को टीबी अस्पताल के आईसोलेषन वार्ड में रखा गया था। उसे सर्दी खासी और बुखार के लक्षण थे। बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल ने बताया कि उसकी एम्स भोपाल से आई रिर्पोट में पॉजिटिव पाया गया है। अब उसे कोरोना वायरस के उपचार हेतु बनाये गए बीएमसी के वार्ड भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। युवक की स्थिति समान्य है और तकलीफ का इलाज किया जा रहा है। इसके बादअलर्ट प्रशासन  एक्शन मोड में आ गया।
सागर में एक पॉजिटिव मरीज के जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया तथा नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे ने संबंधित वार्ड का भ्रमण किया।
 कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने मरीज के घर एवं आस-पास के घरों और गलियों को तत्काल सेनेटाईज करने निर्देष दिये है। आस-पास के परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देष दिये है। मरीज घर के आस-पास के 3 किलो मीटर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा के विषेष प्रबंध करने को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को कहा गया है। पूरे क्षेत्र में कंटेन्मेंट किया जा रहा है। लोगों को घरों में ही रहने को कहा जाये। घरों से निकलने पर प्रतिबंध रहे। नगर निगम के अधिकारियों को पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई के विषेष प्रबंध करने के निर्देष दिये गए है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये है कि मरीज किन-किन के संम्पर्क में आया है। उन सबको चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें और उन पर नजर रखे। उन्हें आईसोलेषन किया जाये। उनका उपचार किया जाये। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि क्षेत्र को कंटेन्मेंट किया जाये। कंटेन्मेंट के दौरान के दौरान लोगों को अत्याआवष्यक वस्तुओं की दिक्कत न रहे। जरूरत मंदों को राषन आदि उपलब्ध करायें।
पढ़ेसागर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज,पूरा इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन

अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देष
 सागर ।राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस  के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से संपूर्ण देश में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 लागू किया जाकर समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की सेवा लिये जाने हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने पदस्थी स्थल पर ही निवास किया जाकर अपने कर्तव्य स्थल पर सौंपे गये दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन किये जाने के स्थाई निर्देश है।
 इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में लाया गया है कि जिले में कुछ अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय पर निवास न करते हुए प्रतिदिन अन्यत्र स्थानों से आना जाना (अपडाउन) कर रहे है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पदस्थ समस्त विभागों के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि जिला में पदस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्य स्थलों (मुख्यालय) पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। ।       

पढ़े : रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका*
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

प्रशासन की कार्यवाही तेज,कंटेन्मेंट क्षेत्र तय
सागर । सागर में  कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहचान। होने पर  प्रशासनिक टीम द्वारा तत्काल  कंटेनमेंट  क्षेत्र  की पहचान कर कृष्णगंज वार्ड ,शुक्रवारी  वार्ड व आधे तिलक गंज वार्ड को कंटेनमैंट घोषित किया गया। कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रवेश करने एवं  बाहर निकलने के रास्तों को बंद कर दिया गया है। प्रत्येक गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर निगम सागर की टीम द्वारा कृष्णगंज वार्ड को सैनिटाइज किया गया है एवं सफाई करवाकर दवाई का छिड़काव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घर घर जाकर के स्वास्थ्य परीक्षण किए जा रहे हैं। समस्त नागरिक बन्धुओं से जिला प्रशासन सागर अपील करता है कि कृपया अपने घरों में रहें। सुरक्षित रहें। लॉकडॉउन का पालन करें।  

मरीज ने डाला टिकटाक वीडियो     

सागर। कोरोना पाजिटिव मरीज ने टिकटाक पर वीडियो डला है । जो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । आज सागर के एक युवक की रिपोर्ट आई है पाजिटिव।
समीर खान अक्सर टिकटाक पर पोस्ट डालता है । असप्तताल से ही उसने ये वीडियो पोस्ट किया है ।विडियोमे कहा  मुझे कोरोना  निकला है । में ठीक हो जाऊं, दुआओ में शामिल करना।

              
----------------------------------------               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-----------------------------------------
Share:

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन


सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन


सागर। सागर जिले  में कोरोना पाजिटिव का का  पहला केस मिला है ।  भोपाल से इसकी रिपोर्ट मिली है । सागर शहर के शनिचरी कृष्ण गंज  इलाके के एक 25 वर्षीय  युवक को  पाजिटिव निकलाा है । वह पहले से ही हॉस्पिटल में भर्ती था। इसकी खबर फैलते ही   पूरे इलाके में दहशत फैल गई।  प्रशासन ने कल पूरे  जिले को रात में ही टोटल लॉक डाऊन घोषित कर दिया था।  सागर के प्रभावित इलाके  में  कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी सहित  स्वास्थ्य अमला पहुचा।  पूरे इलाके का  सेनेटाजेशन किया जा रहा है।  

पढ़े: रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_56.html


कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कहा है   कि  सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का  पालन करें । जनता को  घबराने की  आवश्यकता नही  है । जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से  संक्रमण से  लड़्ने की  समस्त आवश्यक कार्यवाही कर  ली  गई  हैं । पीड़ित युवक फिलहाल सवस्थ्य है । इलाको सील किया जा रहा है ।कनटेन्मेंट एरिया बनाया जा रहा है ।

 पढ़े : सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 

https://www.teenbattinews.com/2020/04/10-13.html


बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि दो दिन पहले भर्ती कराया गया था। उसका इलाज बीएमसी में शुरू हो गया है। परिवार जनों और सम्पर्क में आने वालों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि जा रही है।
टोटल लॉकडाऊन के मद्देनजर सागर जिले की सीमाएं सील की
सागर ।  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिये टोटल लॉकडाऊन के मद्देनजर सागर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियां का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सागर जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाऊन घोषित किया है। टोटल लॉकडाऊन का पालन कराने के लिये राजस्व एवं अधिकारियों द्वारा जिले को दूसरे जिलों से और प्रदेष से जोड़ने वाले सभी मर्गो को सील कर दिया गया है।

----------------------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★ 94244 37885
----------------------------------------
--
Share:

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन

# जिस इलाके में मरीज मिला है  यहां तब्लीगी जमात में गए  तीन लोग भी  मिले थे,जिनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई थी

सागर। सागर जिले  में कोरोना पाजिटिव का का  पहला केस मिला है ।  भोपाल से इसकी रिपोर्ट मिली है । सागर शहर के शनिचरी इलाके के में समीर खान नाम युवक को  पाजिटिव निकल है । वह पहले से ही असप्तताल में भर्ती था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।  प्रशासन ने पपोरे जिले को कल रात में ही टोटल लॉक डाऊन घोषित कर दिया था। 
सागर के प्रभावित इलाके  में  कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी सहित  स्वास्थ्य अमला पहुचा।  पूरे इलाके का  सेनेटाजेशन किया जा रहा है।  

पढ़े: रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कहा है   कि  सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का  पालन करें । जनता को  घबराने की  आवश्यकता नही  है । जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से  संक्रमण से  लड़्ने की  समस्त आवश्यक कार्यवाही कर  ली  गई  हैं । पीड़ित युवक फिलहाल सवस्थ्य है । इलाको सील किया जा रहा है ।कनटेन्मेंट एरिया बनाया जा रहा है ।

 पढ़े : सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि दो दिन पहले भर्ती कराया गया था। उसका इलाज बीएमसी में शुरू हो गया है। परिवार जनों और सम्पर्क में आने वालों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि जा रही है।

----------------------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

अपील व्यक्ति के निधन पर क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते,दे सूचना

अपील
व्यक्ति के निधन पर  क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते, दे  सूचना

सागर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिनमे  किसी की मृत्यु और उसके बाद होने वाले त्रयोदशी,चालीसा में बाहरी लोगों या किसी संक्रमित व्यक्ति के शामिल होने से कोरोना संक्रमण फैला है। इसको ध्यान में रखते हुए सागर जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि निःसंदेह व्यक्ति की मौत एक दुखद घटना है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सतर्क रहना जरूरी है। अंतिम संस्कार सम्बन्धी क्रियाकर्मो में सोशल डिस्टेंस का पालन करे। सदस्यों की संख्या नही बढ़ाए।

पढ़े : रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार


इस दौरान यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दे और कोरोना वायरस की सुरक्षा सम्बन्धी  गाईड लाईन का पालन करे। इस दुखद घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। किसी मदद की जरूरत है तो सम्पर्क करें। निधन की सूचना थाना में, पंचायत सचिव,  कोटवार को दे। सरकार अंतिम  संस्कार को लेकर मदद करती है। 
 टिम्बर संघ लकडिया मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।     
सागर टिम्बर एसोसिएशन के द्वारा दाह संस्कार में उपयोग की जाने वाली लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है साथ ही टिंबर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के नंबर भी जारी कर आह्वान किया है कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त नंबरों पर सूचना देकर लकड़ियां प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रशासन की अनुमति से टिम्बर एसोसिएशन  सागर द्वारा लाक डाउन अवधि के समय सागर नगर के मुक्तिधामों में दाह संस्कार हेतु लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

पढ़े: सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक


अतः ऐसे व्यक्ति जिन्हें दाह संस्कार के लिए लकड़ी की आवश्यकता हो, शहर में क्षेत्र के आधार पर निम्नानुसार मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
सागर टिम्बर अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेलजी..  नंबर 9425193551.. सचिव  विजय भूषणजी  नंबर 9617425622 सागर शहर/गोपालगंज/सिविल लाइन/तिली के लिए नरेंद्र अजमानी सह सचिव मोबाइल नम्बर. 8959383111 सदर बाजार के लिए सनी चौकसे.नम्बर  9977777200.. मकरोनिया रजाखेड़ी के लिए अपिंदर चावला नंबर 9425451512. मोतीनगर के लिए सतनाम नैयर नम्बर  8319575356.।                       ----------------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

Archive