बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी जी का जन्मदिन बांटी न्यायकिट

युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी जी का जन्मदिन बांटी न्यायकिट

सागर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर  युवक कांग्रेस नेता निखिल चौकसे एवम् अंकित जैन हिन्नौद द्वारा कांग्रेस के गरीबों को न्याय कार्यक्रम के तहत शहर के गरीब वंचित लोगों को राशन सामग्री वितरित की।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश साहू ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार ने कोरोना महमारी के पूरे दौर में देश भर में मजदूर और निराश्रित लोगों की  मदद की है। उनके जन्मदिन पर भी कांग्रेस का यही प्रयास है कि लोगों कि मदद हो सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी जी ने कोरोना महमारी के चलते उन्होंने लोगों को घर पहुंचाने से लेकर राशन आदि की व्यवस्था कि है इसके अलावा दिल्ली में लगातर 80 दिनों से गरीबों के भोजन की व्यवस्था कर रहे है सागर में हमने पहले भी लोगों की मदद की है आज राहुल जी के जन्मदिन पर गरीबों की सहायता कर हमें सुकून मिला।


इस मौके पर वरिष्ठ नेता कमलेश साहू, अंकित जैन, असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम तायड़े, जतिन चौकसे, राजू राठौड़ रवि यादव, रोहित अहिरवार आदि उपस्थित रहें।

 तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

 MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सागर। कोरोना महासंकट से पूरे देश में व्याप्त आर्थिक संकट में कांग्रेस सेवादल ने आज 84वें दिन भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा। सेवादल ने मोतीनगर और राजीव नगर वार्ड के 15 जरूरतमंद परिवारो की महिलाओं को राशन वितरित किया।राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया जाता है। 
आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सेनेटाइजर, मास्क आदि भी इन जरूरतमंद परिवारों को भी वितरित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

पढ़े : डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस


आज धर्मरक्षा संगठन और गौ कंमाडो फोर्स के सूरज सोनी ने सेवादल की सेवा अभियान को प्रोत्साहित करने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंटू कटारे ने कहा कि यह मेरा नही पूरी सेवादल परिवार का सम्मान है।  सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये इन परिवारों को कोरोना से बचाव में प्रयुक्त अन्य सावधानियों से भी जागृत किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, अक्षय मिश्रा,चिंटू साहू ,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर,आर्दश यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले


MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश में 27 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किये है।


यह भी देखे : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों SI के तबादले
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/16.html

Share:

सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास


सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

सागर।  विशेष न्यायाधीष (पाॅक्सों एक्ट) पंचम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीतूकांता वर्मा जिला सागर की आदालत  ने नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय पिता गुलाब राय(खंगार) उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नयाखेड़ा थाना सानौधा जिला सागर को धारा 8 बालाको का संरक्षण अधिनियम में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 363 भादवि मे 07 वर्ष का कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में म. प्र. शासन की ओर से पैरवी अनिल कटारे उप-संचालक (अभियोजन) सागर द्वारा की गयी।

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

 अभियोजन के मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 30.10.2019 को अभियोक्त्री घर पर थी, खाना खाकर 04 बजे करीब अभियोक्त्री घर के बाहर खेल रही थी तथी फरियादिया को अभियोक्त्री के रोने की आवाज सुनाई दी और आवाज पुन्ने राय के घर के कमरे से आ रही थी तब फरियादिया वहां गई तो उसने देखा कि उसकी लड़की अभियोक्त्री रो रही थी वहां पर उसकी सहेली भी थी उसने फरियादिया को बताया कि आज उसके मामा चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय घर आए थे और घर पर थे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 वह बाहर खेल रही थी और जब वह घर आई तो दरवाजे उड़के थे दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी, अभियोक्त्री का हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था, सहेली के देखने पर आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय ने कहा कि तुम यह बात किसी को मत बताना मे तुम्हे 10 रू. दूगा और 10 रू. देकर आरोपी भाग गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादिया ने थाना गढ़ाकोटा में लेखबद्ध करायी। जहां जांच उपरांत थाना गढ़ाकोटा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया। अभियोजन के साक्ष्य से संतुष्ट होकर माननीय विषेष न्यायाधीष (पाॅक्सों एक्ट) पंचम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीतूकांता वर्मा जिला सागर की अदालत ने आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय को धारा 8 बालाको का संरक्षण अधिनियम में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 363 भादवि मे 07 वर्ष का कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश में 27 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किये है।


देखे : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों SI के तबादले
Share:

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर  ने विवि की जमीन पर कथित अतिक्रमण और अनाधिकृत रूप से मकान के निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने  अधिवक्ता जवाहर अग्निहोत्री को नोटिस भेजा है। जिंसमे निर्माण कार्य रोकने और जमीन खाली करने की बात कही गयी है। 
नोटिस के मुताबिक  नेपाल पैलेस परिसर की संपूर्ण भूमि (ब्लाक नं. 61 प्लाट नं. 5/1 पेज नं. 57, सीरियल नं. 636, 1123017 वर्ग फीट) डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय
(केन्द्रीय) सागर (म.प्र.) अर्थात केन्द्रीय शासन (भारत सरकार) की है। आपके द्वारा डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय) सागर (म.प्र.) की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुऐ उस पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। प्रमाण स्वरूप छायाचित्र संलग्न है।

पढ़े : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

पढ़े : नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

अतः इस पत्र के माध्यम से आपको निर्देशित किया जाता है कि, तत्काल प्रभाव सेअनाधिकृत
निर्माण कार्य रोक कर उसे हटवाएँ एवं विश्वविद्यालय की भूमि रिक्त करें। अन्यथा की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा सुरक्षा बल के सहयोग से उक्त निर्माण तोड़कर हटाया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। विवि के कुलसचिव ने इसे  भेजा है। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

भोपाल।पुलिस विभाग में 16  पुलिस उप निरिक्षको के तबादले हुए है। 
Share:

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

सागर: कोरोना महासंकट,आर्थिक मंदी से जूझ रही गरीब-लाचार जनता के बीच आज सेवादल भारी बरसात में जरूरतमंद को राशन देकर उनकी मदद की। मंदी से परेशान परिवारों में सेवादल की मदद से खुशी की लहर छा गयी। 
आज सेवादल ने विवेकानंद वार्ड,चंद्रशेखर वार्ड और अंबेडकर वार्ड के  14 गरीब, लाचार की और ग्राम रजौआ से आये एक परिवार की राशन वितरण कर मदद की ,राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में दो नए  मरीज मिले, प्रशासन ने सेंपलिंग बढ़ाने के निःर्देश दिए , रोजाना 300 की  सेम्पलिंग होगी


कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को ध्यान में रखकर संपूर्ण मदद की गयी । शहर कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 83 वां दिन था जिसमें सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश, आर्यन,आर्दश,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 3- 3 साल की सजा और 4 हजार का जुर्माना

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 3- 3 साल की सजा और 4 हजार का  जुर्माना


शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर द्वारा पवन पिता राजेश उम्र 18 वर्ष और धमेंन्द्र पिता बाबूलाल उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम पेंवची जिला शाजापुर को धारा 363 भारतीय दंड संहिता में  तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 - 2000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड अदा न करने पर 6-6  माह  के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर 4000/-रुपये प्रतिकर स्वरूप पीड़िता को उसके वैध संरक्षक के माध्यम से अपील अवधी पश्चात् अपील न होने की स्थिति में प्रदान किये जाने के आदेश भी किये गए।    

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले
 
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया  कि,   दिनांक 18.08.2019 को रात करीबन 11 बजे पीडिता के माता-पिता घर के अंदर सो रहे थे पीडिता जाग रही थी तभी उसके घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो पीडिता ने दरवाजा खोल कर देखा तो बाहर आरोपी पवन व धर्मेन्द खडे थे। आरोपी पवन  पीड़िता को नाबालिग होना जानते हुए  बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपहरण कर धर्मेन्द्र के साथ उसकी मोटर साईकिल पर बिठाकर ले गए। घटना की रिपोर्ट थाना अकोदिया पर की गयी थी।  अभियोजन की ओर से पैरवी श्री देवेन्द्र मीणा विशेष लोक अभियोजक शाजापुर  द्वारा की गई।
----------------------------


 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885  

-----------------------------
       

Share:

एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले

एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले
Share:

Archive