बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से ई चालान

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात  की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से 
ई चालान

सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में कुछ सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से जोड़ कर शहर के मुख्य चैराहों और शहर के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर यातायात नियंत्रण संबंधी तकनीकों का लगभग पूर्णतः क्रियानवयन हो चुका है। आगामी सोमवार 13 जुलाई से चोराहों पर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को मोबाईल एसएमएस एलर्ट के माध्यम से चेतावनी दी जायेगी एवं चैराहों  पर भी एनाउंसमेंट द्वारा सावधान किया जायेगा। इसके पश्चात लगभग 20 जुलाई से ई-चालान प्रक्रिया लागू की जायेगी।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

विचारणीय है कि शहर के चैराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुधारा जाना है। जिसके अंतर्गत स्टाप लाइन का उल्लंघन, तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया पर तीन सवारी बैठाने या हेलमेट नहीं लगाने वाले गलत दिशा में ड्राइविंग की तो चैराहों पर लगे रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलव्हीडी) व एएनपीआर कैमरों जैसे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और सेंसर की मदद से उक्त वाहन चालक पकड़े जाएंगे। इसके लिए आने वाले समय में हर  चैराहों पर यातायात सिपाहियों को तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चैराहों पर लगे रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलव्हीडी) व एएनपीआर कैमरों जैसे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे , और सेंसर यह सब काम करेंगे। इनकी मदद से ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने बाले वाहन चालक की नंबर प्लेट ऑटोमेटिक डिटेक्ट होगी और पहले से कंप्यूटर में संगृहीत जानकारी अनुसार उक्त वाहन चालक पर ई-चालान की कार्यवाही होगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर शहर के ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक करने का काम स्मार्ट सिटी योजना में किया जा रहा है। इसमें ट्रैफिक सर्विलांस, ट्रैफिक सिक्योरिटी, ई चालान, ट्रैफिक कमांड सेंटर पर प्रमुखता से काम किया जा रहा है।बैठक में कंपनी सचिव रजत गुप्ता, ईई पूरनलाल अहिरवार, ईई अभिषेक राजपूत, ई-गर्वनेंश मैनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी से इंद्रजीत पटैल ई. गुलशन देशमुख, ई. कौशलेन्द्र तोमर, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


★कमिश्नर ने कोरोना को हराने वालों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सागर।  सागर जिले के लिए गुरूवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की गुरूवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।

21 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त कमिष्नर  जेके जैन और नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। कमिष्नर श्री जैन ने मेडीकल कॉलेज से स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों से बात-चीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि कॉलेज में भर्ती के दौरान कोई दिक्कत तो नही हुई। मरीजों ने बताया कि उनका अच्छी तरह ख्याल रखा गया। अच्छा उपचार हुआ। 

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

पढ़े : बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी*

इस कारण वे स्वस्थ होकर आज खुषी-खुषी घर लौट रहे है। स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने मेडीकल कॉलेज के डाक्टरों का उपचार के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। डिस्चार्ज होने वाले 21 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।   

आज 6 पॉजिटिव मरीज मिले

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 4 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 56 वर्षीय पुरूष बाहुबली कॉलानी, 41 वर्षीय पुरूष राजीव नगर, 53 वर्षीय महिला केषवगंज वार्ड, 35 वर्षीय पुरूष मोतीनगर वार्ड,52 वर्षीय महिला चकराघाट और 30 वर्षीय युवक बीना के भानगढ़  का  शामिल हैं।

पढ़े : सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

कुल संख्या : सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 436 हो गई है। अभी तक कुल 334 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। वही 23 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

सागर। बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में कोविड19 की रोकथाम हेतु राज्यशासन की मंजूरी के बाद  मेडिकल आफीसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। बीएमसी प्रशासन ने आज इसकी सूची जारी कर दी।  इसके लिए 18 मेडिकल आफीसर की भर्ती की गई है ।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के


सागर। पिछले दिनों सागर जिले की रहली क्षेत्र की वन चौकी आख़िखेडा पर  हमलाकर  वायरलेस सेट,सरकारी पमपीग बन्दूक और नगद राशि लूटने वाले बदमाशो को  पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। इनमे आधा दर्जन आरोपी दमोह जिले के है। जिन्होंने रहली के एक युवक की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया के सामने पूरा खुलाशा किया।

पुलिस के मुताबिक  30 जून की  रात्रि को एक ओमनी कार में 6-7 अज्ञात बदमाशो द्वारा तारादेही के घने जंगल में वन चौकी आखीखेडा में हमला किया । चौकी घेरकर 4-5 राउड फायर किया गया तथा दरवाजे व दिवार तोडी गई तथा पथराव किया।  जिस कारण वन विभाग चौकी में फारेस्ट गार्ड राजेश साहू तथा फारेस्ट
ठाकुर व चौकीदार भाग गये ।अज्ञात बदमाश द्वारा सोल लाईट फोडी गई तथा चौकी में घुसकर पम्पीग गन बदुक  ,वायलेस सेट ले गये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सनसनीखेज घटना की सूचना पर एस 0डी0ओ0पी0 रहली  अनुराग पांडेय के निर्देशन मे थाना प्रभारी रहली  मानस द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उप पुलिस महानिरीक्षक  सागर जोन सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15,000 रू0 ईनाम उद्घोषणा की गई है।  टीम ने  समस्त थानो में वाहन चेकिग रात्रि में कराई गई एवं दौरान विवेचना के संदेही की जानकारी सायबर सेल से प्राप्त होने पर
पतासाजी की गई।  जिसमें ज्ञात हुआ कि वटलर उर्फ रत्नेश द्वारा अपने साथियों के साथ डकैती डाली गई उक्त घटना से क्षेत्र में देहशत का माहौल वियप्त हो गया।  इसी तारतम्य में पुलिस टीम ने सायबर की मदद से बटलर उर्फ रत्नेश को पकडकर पुछताछ की गई अन्य आरोपीगणो की जानकारी प्राप्त हुई एवं उक्त घटना में लूटा गया मशरूका बदूक द दायलेस सेट बरामद किया कर आरोपीगणों को  गिरफ्तार किया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

ये रहे आरोपी

★रत्नेश पिता कमल यादव 22 साल निवासी बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र. के द्वारा अपने साथी
★ बलराम पिता गनेश आदिवासी उम्र 24 साल निवासी भूरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र.
★ हल्लन उर्फ राकेश पिता भगवत मुडा 26 साल निवासी ग्राम बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह
★ पप्पू उर्फ गजराज पिता भैयाराम आदिवासी 22 साल निवासी अथाई थाना.दमोह दोहात जिला दमोह
★ शंकर उर्फ हरि शंकर पिता उमा यादव 20 साल निवासी आम चौपरा थाना दमोह देहात जिला दमोह
★ विशाल उर्फ बाबा पिता हरीशचंद्र ठाकुर निवासी बैसाली नंगर थाना देहात जिला दमोह
★ तुलसीराम पिता हरिराम गौड उम्र 46 साल निवासी ऑखीखेडा थाना रहली जिला 
ने  मिलकर वन परिक्षेत्र ऑखीखेडा मे ओमनी गाडी से साथियो के साथ जाकर घटना घटित करना स्वीकार किया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

ये हुआ बरामद
ओमनी कार क्रमांक एमपी 20 टी 47477 शासकीस बंदूक पंप एक्शन गन एवं  06 कारतूस,  नगदी 3000 रूपये  एक वायरलेस सेट बरामद किए गए। 

इनका कार्य सराहनीय

थाना प्रभारी उपनिरी मानस द्विवेदी के नेतृत्व मे उपनिरी जितेन्द्र सोनी चौकी प्रभारी बलेह, प्रआर संजय मिश्रा, आर अमित उपाध्याय,  राकेश, सुधर्म, कृष्णकुमार, सुभाष पटैरिया, चतुर्भुज कुर्मी, सुनील दुबे एव अमर तिवारी. अमित शुक्ला. सायबर सेल सागर का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

@विनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज) ।पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू की फेसबुक पेज पर शेयर की गई पोस्ट चर्चा में है। पारुल ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। जिसमे विभागों के बंटवारे को लेकर खबर है। खबर में बताया गया है कि कितनी  उठापठक विभागों  के वितरण को लेकर है। इसी के साथ पारुल ने जोरदार टिप्पणी भी की। 

पारुल साहू ने लिखा कि "ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि जननायक मुख्यमंत्री शिवराज जी के प्रति  आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाये. उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाये। 

 #political_divorce

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 26 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शाजापुर। न्यायालय  जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित थाना कालापीपल विरुद्ध वेद प्रकाश आदि अपराधिक प्रकरण को शासन ने लोकहित में वापस लिया।
 सहायक मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि , उक्त प्रकरण उक्त न्यायालय में लंबित था जिसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकहित में वापस लिए जाने हेतु जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा अनुशंसा की गयी थी।  कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रकरण वापस लिए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था । जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार किया जाकर उक्त प्रकरण को वापस लिए जाने हेतु अनुमति प्रदान  करते हुए आदेश पारित किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के 15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी  किये है। 
Share:

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली
 https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_82.html



युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

 https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_18.html


युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली


युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive