Sagar news : नए बस स्टैंड से बढ़ी शहर की सुंदरता ,यातायात व्यवस्था में हुआ सुधारः मंत्री गोविंद राजपूत ▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन के साथ नवनिर्मित बस स्टैंड का किया निरीक्षण

Sagar news : नए बस स्टैंड से बढ़ी शहर की सुंदरता ,यातायात व्यवस्था में हुआ सुधारः मंत्री गोविंद राजपूत

▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन के साथ नवनिर्मित बस स्टैंड का किया निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024

सागर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन बस एसोसिएशन के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आरटीओ कार्यालय के पास बने नवनिर्मित बस स्टैंड क्र. 01 तथा भोपाल रोड स्थित बस स्टैंड क्र. 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने यात्रियों से चर्चा की जहां साफ सफाई की व्यवस्थाओं से प्रसन्न यात्रियों ने बस स्टैंड की सुविधाओं को लेकर कहा कि साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं बस स्टैंड पर बहुत अच्छी है, मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बस स्टैंड में जल्दी ही वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने टिकट काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी तथा उद्घोषक कक्ष में पहुंचकर घोषणा करते हुए यात्रियों को जानकारी दी। साथ ही मंत्री श्री राजपूत कहा कि टिकट काउंटर की दिशा बदली जाएगी बस जहां खड़ी की जा रही है वहां बरसात के समय जल भराव की संभावना है अतः जल्द ही कंक्रीट व सीमेंट से स्थान पर सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि बारिस के समय जल भराव जैंसी स्थिति न हो। 

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

टाटा कंपनी के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट में अनेक गड़बड़िया : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की : सीएम के आदेश की अवहेलना हुई ▪️ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारा दायित्व है कि शहरवासियों के लिए अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जाये, जिसको लेकर महानगरों की तर्ज प्रीपेड आॅटो स्टैंड पार्किंग को लेकर अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही बस स्टैंड पर महानगरों की तर्ज पर महिला यात्रियों के लिए अलग से प्रतीक्षालय तथा अन्य सुविधा होगी। मंत्री श्री राजपूत ने बस मालिकों की मांग पर कहा कि बहुत जल्द बस मालिकों को ऑफिस के संचालन हेतु भूमि लीज पर आवंटित करने की कार्रवाई की जाएगी, आचार संहिता हटने के बाद बस ऑपरेटर, सिटी बस संचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।



ये रहे मोजूद

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पार्षद रूपेश यादव सभापति यातायात परिवहन, पार्षद विनोद तिवारी, संजू दुबे पार्षद, पार्षद मनोज चैरसिया, पार्षद धर्र्मंेद्र खटीक, शैलेष केषरवानी पार्षद, पार्षद गुड्डा खटीक, पार्षद पराग जैन, भाजपा महामंत्री देवेंद्र पप्पू फुसकेले, मंडल अध्यक्ष रीतेष मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, अनिल श्रीवास्तव, प्रासुक जैन, अंकू चैरसिया,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, बस ऐसोसियेशन से संतोष पांडेय, अतुल दुबे, अशोक श्रीवास्तव, छुट्टन तिवारी, राजेंद्रसिंह बरकोटी, जयकुमार जैन सहित अजय तिवारी, समीर कुरैषी, सुधीर गुरहा, सुमित यादव, पुरसोत्तम चैरसिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

 






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive