बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर : आज 76 मरीज पॉजिटिव निकले, 18 डिस्चार्ज


सागर : आज 76 मरीज पॉजिटिव निकले, 18 डिस्चार्ज


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज  शनिवार को 76 पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 76  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 18 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।  डॉ रावत के  मूताबिक भीड़भाड़ भरे इलाको में सतर्क रहें। इनमे मकरोनिया के 16 मरीज शामिल है। 


जिले में संक्रमित  मरीजो की संख्या 2349 बढ़कर  हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1167  है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com 


---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की शासी निकाय के सदस्य मनोनीत हुए अनुराग प्यासी

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की  शासी निकाय के सदस्य मनोनीत हुए अनुराग प्यासी

सागर। तकनीकी शिक्षा मंत्री यधोधरा राजे सिंधिया ने  भाजपा नेता अनुराग प्यासी को इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की शासी निकाय का सदस्य मनोनीत किया है।  मन्त्री ने अपेक्षा जताई कि  आपके मार्गदर्शन और सुझावों  से  कॉलेज उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
अनुराग प्यासी की इस नियुक्ति पर लोगो ने बधाईया दी है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के तबादले

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के तबादले



भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 













---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार ★ पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़ को लेकर था पुराना विवाद

महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

★ पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़ को लेकर था पुराना विवाद


सागर। सागर जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है। जिसमे एक महिला को पुराने  विवाद के चलते कुछ लोगो ने बिजली के खम्बे से बांधकर मारा। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।घटना आज शनिवार की सुबह की है। 

सागर जिले के देवरी क्षेत्र के गौरझामर क्षेत्र के खुर्द गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां पर एक 40 वर्षीय महिला को बिजली के खंभे से बाधकर मारपीट की गई।  यह घटना को पडोसियों के द्वारा अंजाम दिया गया।वहीं अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


बताया जा रहा है कि पुराने  विवाद को लेकर यह घटना की गई। महिला को रस्सी से बिजली के खंभे से बाधकर पीटा गया। पीड़िता के  अनुसार  उसकी बेटी से आरोपी छेड़छाड़ करते थे। रोकने पर पहले विवाद हुआ था। आज शनिवार की सुबह उन लोगो ने मारपीट की। इसके बाद  डायल 100 के पहुचने के बाद महिला को छुडाया गया। घायल महिला को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है।जो वीडियो वायरल हुआ है। उसकी जांच कर दोषियों पर  कार्यवाही की जाएगी। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन


फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन


सागर। "फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है उपरोक्त उद्गार बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासिस्ट साईस में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमेन एवं समाज सेवी  संतोष जैन "घड़ी ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट मानक दवाओं के उत्पादन, शोध, अस्पतालों तथा मेडीकल स्टोर पर दवा उपलब्ध कराने, बीमारों को दवा संबंधी मशविरा देने आदि महत्वपूर्ण कार्य करता है । फार्मेसी ऐसा प्रोफेसन है जहाँ आजीविका के
साथ सेवा में यश कमाने का अवसर रहता है ।
 ऑनलाईन आयोजन में महाविद्यालय केविद्यार्थियों ने निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कोविड 19 महामारी एवं अन्य समय में फार्मासिस्ट की भूमिका पर अपने विचार
व्यक्त किये । अपने-अपने घरों पर स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी रंगोली बनाकर सेल्फी भेजी । बीटी ग्रुप के टीपीओ तरूण सिंह ने फार्मेसी क्षेत्र में देश विदेश में उपलब्ध अवसरों का जिक्र करते हुए पढ़ाई के साथ गतिविधियों में भाग लेकर उचित व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया । कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ. अशोक जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के बारे में बताया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

संस्था के सचिव संदीप जैन ने बीटी ग्रुप की संस्थाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी । संस्था के वाईस चेयरमेन इजी. सत्येन्द्र जैन ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा करते हुऐ कोविड महामारी के समय पढ़ने ओर बढ़ने हेतु ऑनलाईन एवं अन्य विकल्पों का लाभ उठाने के लिए कहा । कार्यक्रम का संचालन प्रो. सौम्या जैन ने किया । ऑनलाईन संयोजन प्रो. बसंत खरे एवं प्रो. यशवंत सिंह ने किया ।बीटीआईआरटी प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह एवं प्रबंधन गुरू प्रो. जयंत दुबे के मार्गदर्शन से प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के प्रतिभागी लाभांवित हुए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

डॉ गौर विवि के गणित के शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान का निधन


डॉ गौर विवि के गणित के शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान का निधन

सागर।  डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ शिक्षक डाॅ एस वी एस चौहान के असामयिक निधन पर म प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र सागर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि एवंशोक सभा में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय केंद्र निदेशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि डाॅ एस वी एस चौहान सरल सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं । भोज मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र सागर को समय समय पर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके असामयिक दुःखद निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। गौलोकवासी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में प्रो दिवाकर सिंह राजपूत, रंजीत ठाकुर, वीरेन्द्र चडार, अभय सिंह, असित तिवारी, पवन बाथरे, नीतेश कन्नौजिया आदि उपस्थिति रहे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive