बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा ,इस वर्ष 4 दिसम्बर को नहीं निकलेगी

श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा ,इस वर्ष 4 दिसम्बर को नहीं निकलेगी 

 

सागर। ''संत कृपा कछु दुर्लभ नाहीं'' रामायण में लिखा उक्त दोहा आज भक्तों का अपने संत के प्रति श्रृद्वा एवं विश्वास के लिए चरितार्थ होता है। सागर शहर के हृदय स्थल पंतनगर में बुंदेलखण्ड का अतिभव्य एवं विशाल मंदिर प्रांगण इस बात का द्योतक है । पूरे देश के श्री गुलाबबाबा भक्तों को सागर में स्थापित श्री गुलाबबाबा मंदिर मुख्य केन्द्र बिन्दु है, और पूरे सालभर भक्तों को श्री गुलाबबाबा मंदिर के वार्षिक उत्सव का इंतजार रहता है, परन्तु भारत सरकार की कोरोना गाइड लाइन, स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने श्री गुलाबबाबा मंदिर ट्रस्ट सागर एवं भक्त मण्डलों ने इस वर्ष के वार्षिक उत्सव को सांकेतिक रूप में मंदिर प्रांगण के अंदर सीमित भक्तों के साथ करने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि इस वर्ष मंदिर का 13वाॅ वार्षिक उत्सव है एवं हर वर्ष की तरह 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

किरण पारासरे (मामाजी) ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भक्तों की श्रद्धा-विश्वास को बनाये  रखने एवं मंदिर की परम्परा भंग न हो इसलिए 4 दिसम्बर को निकलने वाली ''श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा'' इस वर्ष नगर भ्रमण पर नहीं निकलेगी । मंदिर प्रांगण के अंदर सीमित भक्तों के साथ पालकी पूजन कार्यक्रम होगा, साथ ही 5 दिसम्बर को समापन उत्सव के तहत होने वाला विशाल भंडारा (प्रसादी) भी नहीं होगा । सिर्फ मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों को प्रसादी मिलेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



श्री गुलाबबाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि हर वर्ष 29 नवम्बर को दमोह के नरसिंगढ़ ग्राम में स्थित श्री रामबाग मंदिर से श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी यात्रा सड़क मार्ग से पैदल-पैदल आती थी उसे इस वर्ष मंदिर के भक्त अपने फोर-व्हीलर वाहन से लेकर आये एवं सादगी के साथ मंदिर परिसर के अंदर बने विशाल गुलाब संतसंग भवन में गुलाब पीठ पर पूर्ण वैदिक विधि विधान से स्थापित किया, तथा प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या आरती -पूजन-भोग कार्यो के साथ संध्या में भजन कार्यक्रम किये जा रहे है।

सचिव श्याम सोनी ने बताया कि भक्तों की आस्था-विश्वास एवं दर्शन परम्परा के निर्वाहन हेतु मंदिर ट्रस्ट फेसबुक के माध्यम से संपूर्ण आयोजनों को देशभर के भक्तों तक पहुँचा रहा है। मंदिर व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा अपने स्वयंसेवक साथियों के साथ जो भी समिति भक्त मंदिर दर्शनों हेतु आ रहे है उनकी सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर की व्यवस्था संभाले हुये है।   

 

  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से तलाशा चेम्पियन वाहन,दिलाया महिला का छुटा हुआ बेग

सागर : पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से तलाशा चेम्पियन वाहन,दिलाया महिला का छुटा हुआ बेग



सागर। सागर पुलिस ने cctv कैमरे की मदद से एक महिला का चेम्पियन वाहन में छूट गए बेग को वापिस दिलाया।  पुलिस कन्ट्रोल रूम में
सूचना प्राप्त हुई की एक महिला जिसका नाम सिमरन पिता विनोद दुबे 20 साल नि भोपाल का बैग तिपहिया सवारी वाहन चैंपियन में छूट गया है।  महिला ने उक्त चैंपियन का नंबर नहीं
देख पाया था । इसके बाद महिला को कन्ट्रोल रूम बुलाकर उससे जानकारी लीगई जानकारी के आधार पर सी0सी0टी0वी फुटेज के माध्यम से चैंपियन की तलाश की गई । 


महिलामकरोनिया चौराहा के पास से
उक्त वाहन में सवार हुई थी जो तीन बत्ती मे उतर गई और बैग उतारना भूल गई । फुटेज के आधार पर उक्त वाहन का नंबर देखा गया जो वाहन क्रं एम पी 15 आर 1758 पाया गया ।वीडीपी पोर्टल पर सर्च करने पर वाहन मालिक का पता प्राप्त कर थाना केन्ट की पुलिस दवारा वाहन मालिक के घर जाकर उक्त बैग प्राप्त कर
संबंधित महिला का सुपुर्द किया गया।  उक्त कार्य में कन्ट्रोल रूम व थाना केन्ट पुलिस की अहम भूमिका रही।महिला ने गुमा हुआ
बैग पाकर सागर पुलिस को धन्यवाद दिया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600 मिले अवैध कनेक्शन

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600  मिले अवैध कनेक्शन

सागर।   नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार शहर के अवैध कनेक्शनों की जांच और और उन्हें वैध करने के संबंध में राजस्व निरीक्षक और करसंग्राहकों की एक टीम गठित की गई है। टीम द्वारा 25 अक्टूबर से 2 दिसम्बर 20 तक सिविल लाईन, काकागंज, केशवगंज, डाॅ.हरीसिंह गौर वार्ड मंे डोर-टू-डोर नल कनेक्शनों की जांच की गई ।जिसमें लगभग 600 अवैध नल कनेक्शन चिन्हित किये गये। जिनमें से 100 कनेक्शनों को जुर्माना लेकर वैध करने की कार्यवाही की जा चुकी है ।शेष लोगों को इन अवैध कनेक्षनों को वैध कराने हेतु समय दिया गया है और जिन्हें 31 दिसम्बर तक वैध कर दिया जायेगा।

निगम प्रशासन ने कहा है कि ये ऐसे व्यक्ति जो अवैध रूप से नल कनेक्षन का उपयोग कर रहे है वह नियमानुसार निगम में उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नल कनेक्शन को वैध करा लें अन्यथा की स्थिति में ऐसे अवैध कनेक्शनों को निगम की गठित की टीम द्वारा विच्छेद कराकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक  राजेन्द्र नगरिया, संबंधित करसंग्राहक उपस्थित थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की बैठक का आयोजन ग्राम पामाखेड़ी में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी थे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह चावड़ा ने की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । बैठक के दौरान  राशन पर्ची,पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ की गूँज रही। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में अनेकों परिवार राशन पर्ची, पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ से जूझ रहे हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है।उन्होंने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी जन समस्याओं का एक सप्ताह में निराकरण नही किया गया तो ग्रामीणों को उनका हक दिलाना कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर.पारासर, देवेन्द्र कुर्मी,अशरफ खान,सुदीप पटेरिया, देवराज तिवारी,अजीत सिंह,संजय शर्मा,नवल तिवारी, चंद्रका पटेरिया ,पंकज पटेल, मोहित पांडेय,रोहित पांडेय, जीवन लाल,नमो कोरी, अनुज अहिरवार,वृंद्रावन बंसल आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ गौर विवि: प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया 9 दिसम्बर से

डॉ गौर विवि: प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया  9 दिसम्बर से

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्ववि्यालय सागर में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश हेतु आयोजित प्रथम ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित कर दी गई है। छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन 3 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। प्रथम काउंसिलिंग 9 दिसम्बर से प्रारंभ होगी तथा 11 से 13 दिसम्बर तक छात्र ऑनलाईन के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिक्त सीटों की जानकारी 14 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छात्र ऑनलाईन काउंसिलिंग से सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।  जिससे नए सत्र 2020-21 के लिए विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।  
मालूम हो पहले तकनीकी खराबी के चलते काउंसलिग प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सिरोंज में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज  में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज। सांसद राजबहादुर सिंह संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सिरोंज विधानसभा के विकासखंड सिरोंज एवं लटेरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 से स्वीकृत कराए गए ग्राम गरेंठा, तहसील सिरोंज में सिरोंज-आरोन रोड से गरेंठा व्याहा भौंरिया टू- लेन मार्ग, लागत 11.97 करोड़, लंबाई 16.40 कि.मी. का भूमिपूजन एवं ग्राम उनारसीकला, तहसील लटेरी में आनंदपुर से उनारसीकलां व्हाया कालादेव टू-लेन मार्ग लागत 15.37 करोड़, लंबाई 20.43 कि.मी.के भूमिपूजन अवसर पर पहुंचें ।
उक्त मार्गों को स्वीकृत कराने की मांग सिरोंज क्षेत्र के  विधायक श्री उमाकांत शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं । व्यापक जन भावनाओं एवं जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से फेस-3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



भूमिपूजन अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास का पर्याय है। ब्लॉक सिरोंज एवं लटेरी में उक्त मार्गों के निर्माण हो जाने से लगभग 35 से 40 ग्रामों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त हो जावेगी । अच्छी सड़कों से नागरिकों के समय एवं धन की बचत होती है, साथ ही आवागमन सुगम हो जाता है । निश्चित ही उक्त दोनों मार्गों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ होगा । साथ ही सांसद सिंह ने विदिशा जिले में बैंकों की लापरवाही के चलते घोषित किये गये बीमा क्लेम से वंचित किसानों को हो रही परेशानी में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा जी ने उक्त मार्गों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सांसद सिंह का आभार माना ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, संजीव माथुर, झार सिंह दांगी, श्रीमती शांति बालकिशन पंथी, वीर सिंह पवार पूर्व विधायक, तोरण सिंह दांगी, भूपत सिंह रघुवंशी, जितेंद्र बघेल, रमेश यादव, कैलाश शर्मा, चरण सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह दांगी, पारस तरण, भारत सिंह दादा, हमीर सिंह यादव, राजेश यादव, रामकृष्ण बघेल, लक्ष्मण सिंह बघेल, वकील साहब जादौन, भारत सिंह दांगी, मलखान सिंह यादव,रामवीर सिंह बघेल,अजय शर्मा, भैंरों सिंह, दरियाव सिंह कुर्मी सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक,अधिकारी-कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस को मिल सकेगी शहर के समस्त CCTV कैमरों की मदद, बनाया एप

सागर : अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस को मिल सकेगी शहर के समस्त CCTV कैमरों की मदद, बनाया एप

सागर। ( तीनबती न्यूज़ ) । सागर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस सरकारी और  निजी संस्थानों और लोगो के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी इसके लिए एक एप बनाया जा रहा है। 
जानकारी के मूताबिक वर्तमान में अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस को सी0सी0टी0व्ही कैमरों की डेटा की आवश्यक्ता पड़ती रहती है । इस हेतु शासकीय मद से शहर मे 43 स्थानों पर 223 कैमरों को पुलिस दवारा स्थापित किया गया है।  तथा जरूरत पड़ने पर स्मार्ट सिटीवारा लगाये गये कैमरों की मदद ली जाती है।  परन्तु फिर भी कही न कही किसी अपराध याआरोपियों की पतारसी करने व अन्य जानकारी एकत्रित करने में किसी स्थान पर कैमरों के न होनेसे वांछित सफलता नहीं मिल पाती है।  पूर्व मे पुलिस को किसी अपराध अनुसंधान हेतु प्रायवेट कैमरों
की जानकारी एकत्रित करने मे ही समय खराब होता था । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इसी को द्रष्टिगत रखते हुये  पुलिस
अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन पर पांच दिवस के भीतर सी0सी0टी0व्ही कन्ट्रोल रूम की टीम दवारा नवाचार प्रयोग करते हुये शहर के विभिन्न संस्थान , व्यापारिक केन्द्र एवं निजी भवनों मे लगे कैमरों की जानकारी एकत्रित कर एक एप डिजाइन किया जाकर कुल 850 कैमरों की जानकारी अपलोड कर थानाबार मेप तैयार किया गया है।  अब किसी भी अपराध के घटित होने पर क्राईम सीन के आस पास के कैमरों को देखने की आवश्यक्ता होने पर उस क्षेत्र के रोड गली मोहल्ले कहां कहां पर कैमरे लगे हैं । इसकी जानकारी अब केवल एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी । जिससे अपराध
अनुसंधान एवं अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में आवश्यक्ता पड़ने पर इनकी मदद ली जा सकेगी यह एप केवल पुलिस के उपयोग हेतु बनाया गया है । जिसका उपयोग विवेचकों दवारा अपराध अनुसंधान मे किया जावेगा सी0सी0टी0व्ही कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं उनकी टीम के महत्वपूर्ण कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सागर दवारा उचित इनाम से पुरूष्क्रत किया जावेगा |



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

सागर: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सेवा से किया पृथक

सागर: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सेवा से किया पृथक

सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने लगातार लापरवाही बरतने वाले एक बाल आरक्षक को  सेवा से पृथक कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग अनुशासित विभाग होने से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु अनुशासन नियम एवं जनसेवा हेतु उपलब्ध रहने की अपेक्षा की जाती है। विभाग में आरक्षक 554 ब्रजेन्द्र तिवारी अनुकंपा नियुक्ति पर बाल आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था। 2014 से वर्तमान तक कई बार अनुशासन हीनता व डयूटी में लापरवाही हेतु दण्डित किया जाकर आचरण मे सुधार का अवसर दिया गया ।परन्तु उक्त आरक्षक के आचरण मे कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ । गार्ड डयूटी से अनुपस्थित पाये जाने
पर पुलिस अधीक्षक सागर दवारा आरक्षक की विभागीय जांच उपरान्त पुलिस विभाग की सेवा के योग्य न पाये जाने पर उक्त आरक्षक को सेवा से पृथक किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा सागर नगर की कार्यकारिणी घोषित

भाजपा सागर नगर की कार्यकारिणी घोषित

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर के सागर नगर मंडल के अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदोरिया, मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की सहमति से एवं सागर नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की अनुशंसा से भारतीय जनता पार्टी के सागर नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



निम्नानुसार है:- उपाध्यक्षगण- श्रीमती सुनीता रैकवार, श्रीमती मनोरमा उपाध्याय, श्री आनंद विश्वकर्मा, श्री अंशुल हर्षे, श्री अमित बैसाखिया
महामंत्रीगण - श्री गोपी पंथी, श्री रामेश्वर नेमा, मंत्रीगण - श्री जुगल प्रजापति, श्री सोमेन्द्र सिंह गौर, श्रीमती ममता ठाकुर, श्री अरूण दुबे, श्री अंकित स्वामी, श्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष - श्री विनीत भट्ट, कार्यालय मंत्री - श्री चंद्रशेखर कोरी, मीडिया प्रभारी-सोनू सेन।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्मार्ट सिटी सीईओ ने लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी सीईओ ने लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

सागर। सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने मंगलवार को लाखा बंजारा लेक रिजनुएशन एण्ड लेक फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं इंजीनियरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री सिंह ने कहा कि, लाखा बंजारा झील सागर शहर के हृदय के समान है। इसका कार्य तय समय सीमा में संपन्न करायें। उन्होंने लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि भौतिक आवश्यकता अनुसार मशीनरी बढ़ाते रहें, ताकि झील का कार्य तेजी से किया जा सके। शीघ्र ही झील में मिलने वाले नालों की लेवलिंग कर नाला टेपिंग का कार्य भी प्रारंभ किया जाये।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उल्लेखनीय है कि, एनवायरमेंटल सर्वे, आर्कियोलाॅजिकल सर्वे, बाथमीट्रिक सर्वे आदि के पश्चात लाखा बंजारा लेक को ग्रेविटी माध्यम से खाली करने पर माेंगा बधान के पास का जो हिस्सा ड्राय हो चुका है वहां डीसिल्टिंग का कार्य लेक एजेंसी द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है।झील के विकास कार्यों की पारदर्शिता बनाये रखने एवं सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। जिन्हें स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट किया गया है। इसके साथ ही पीएमसी के एक्सपर्ट, एसएससीएल अधिकारियों/इंजीनियरों द्वारा समय-समय पर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। 

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एई श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, एसई श्री गुल्शन देशमुख, पीएमसी टीम लीडर श्री आलोक चौबे, स्मार्ट सिटी प्रोग्रामर श्री अमृतांश मालवीय, ओए श्री प्रियांक श्रीवास्तव, ट्यूलिप इंटर्न इंजी. अभिजीत सिंह, लेक प्रोजेक्ट कंपनी अस्वत इन्फ्राटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित एक्सपर्ट एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive