बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP : पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक रहेंगे बन्द,कक्षा 9 से 12 वी तक खुल सकेंगी एक अप्रैल से

MP : पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक रहेंगे बन्द,कक्षा 9 से 12 वी तक खुल सकेंगी एक अप्रैल से

★ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला  स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


भोपाल ।  मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अब 15 अप्रैल तक नही खुलेंगी। स्कूली शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। वही पुराने आदेश के अनुसार कक्षा 9 वी से 12 वी तक कि कक्षाएं 1 अप्रैल से खुल सकेंगी। 
नए आदेशो के मूताबिक  पहली से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस पूर्व में जारी आदेश के अनुसार  अप्रैल से संचालित की जा सकेंगी। इसमें पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। प्रदेश में
अभी 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण
संस्थान बंद किए गए थे। नए आदेश अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

नए आदेश में कहा गया है कि 4 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की क्लास 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इन्हें 15 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। 9वीं और 12वीं की कक्षाओं को पूर्ववत आदेश के अनुसार खुलेंगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ऊर्जा मंत्री ने किया स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने किया स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण
 
जबलपुर । ऊर्जा मंत्री श्री Pradhuman Singh Tomar ने जबलपुर में स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुख्य अभियंता के. के. प्रभाकर और शिफ्ट ड्यूटी अभियंताओं से सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने उन्हें विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और इसमें लोड डिस्पैच सेंटर की भूमिका के संबंध में अवगत कराया। 

ऊर्जा मंत्री ने लाइव रूप से प्रदेश के विद्युत सिस्टम को समझा। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं से उनके कार्य व कठिनाइयों की जानकारी भी ली। ऊर्जा मंत्री ने रानी अबंतीबाई जल विद्युत गृह बरगी का निरीक्षण भी किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा ट्रैक्टर ,12 साल के बालक की मौत, दो घायल



सागर : बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा ट्रैक्टर ,12 साल के बालक की मौत, दो घायल


सागर। बिना मुंडेर यानी कुएं के ऊपरी हिस्से के  बाउंडरी नही बनी होने के कारण कई हादसे हो रहे है। ऐसे ही बगैर मुंडेर के कुएं  में एक ट्रैक्टर जा ग्रिरा। जिसमे एक बच्चे को मौत हो गई।इसमे सवार दो अन्य घायल हो गए। 
साग़र जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के
बाछलोन गांव में सोमवार को बगैर मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर गिर गया। ट्रैक्टर में तीन लोगसवार थे। इनमें से 12 साल के एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से एक को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। वहीं दूसरा का सागर में ही इलाज चल रहा है।
 बाछलोन गांव में राजीव पटेल अपने
खेत पर ट्रैक्टर चला रहे थे। उनके साथ ट्रैक्टर पर 12 वर्षीय मोहित पटेल व गंगा पटेल बैठे हुए थे। गंगा पटेल बाहर जॉब
करते थे, वे गांव आए हुए थे। जब राजीव ट्रैक्टर चला रहा था, तो गंगा पटेल ने उनसे ट्रैक्टर चलाने की बात कही। उन्होंने गंगा पटेल को ट्रैक्टर दे दिया। जब वे ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी वह अनियंत्रित होकर सीधे बगैर मुंडेर के कुएं में जा गिरा।हादसे में 12 वर्षीय मोहित, राजीव व गंगा तीनों सीधे ट्रैक्टर सहित 30 से 35 फीट गहरे कुंए में गिर गए। कुएं में ट्रैक्टर
गिरने के बाद सीधा खड़ा हो गया। हादसे की खबर लगते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे। तत्काल ही तीनों को अस्पताल ले
जाया गया, जहां मोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजीव व गंगा पटेल का उपचार अस्पताल में किया। इनमें से एक की हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सागर : बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा ट्रैक्टर सहित ,12 साल के बालक की मौत, दो घायल


सागर : बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा ट्रैक्टर सहित ,12 साल के बालक की मौत, दो घायल


सागर। बिना मुंडेर यानी कुएं के ऊपरी हिस्से के  बाउंडरी नही बनी होने के कारण कई हादसे हो रहे है। ऐसे ही बगैर मुंडेर के कुएं  में एक ट्रैक्टर जा ग्रिरा। जिसमे एक बच्चे को मौत हो गई।इसमे सवार दो अन्य घायल हो गए। 
साग़र जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के
बाछलोन गांव में सोमवार को बगैर मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर गिर गया। ट्रैक्टर में तीन लोगसवार थे। इनमें से 12 साल के एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से एक को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। वहीं दूसरा का सागर में ही इलाज चल रहा है।
 बाछलोन गांव में राजीव पटेल अपने
खेत पर ट्रैक्टर चला रहे थे। उनके साथ ट्रैक्टर पर 12 वर्षीय मोहित पटेल व गंगा पटेल बैठे हुए थे। गंगा पटेल बाहर जॉब
करते थे, वे गांव आए हुए थे। जब राजीव ट्रैक्टर चला रहा था, तो गंगा पटेल ने उनसे ट्रैक्टर चलाने की बात कही। उन्होंने गंगा पटेल को ट्रैक्टर दे दिया। जब वे ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी वह अनियंत्रित होकर सीधे बगैर मुंडेर के कुएं में जा गिरा।हादसे में 12 वर्षीय मोहित, राजीव व गंगा तीनों सीधे ट्रैक्टर सहित 30 से 35 फीट गहरे कुंए में गिर गए। कुएं में ट्रैक्टर
गिरने के बाद सीधा खड़ा हो गया। हादसे की खबर लगते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे। तत्काल ही तीनों को अस्पताल ले
जाया गया, जहां मोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजीव व गंगा पटेल का उपचार अस्पताल में किया। इनमें से एक की हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रकांड विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन चतुर्वेदी का निधन

प्रकांड विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन चतुर्वेदी का निधन

साग़र । प्रकांड विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन चतुर्वेदी का आज दुखद निधन हो गया। परकोटा वार्ड निवासी 96 वर्षीय श्री शिवरतन चतुर्वेदी पिछले कुछ समय से बीमार थे। आप मुरारी लाल चतुर्वेदी,प्रभात चौबे पूर्व पार्षद और प्रदीप चतुर्वेदी (गुड्डू चौबे ) के पिता थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार को परकोटा स्थित निवास से सुबह 9 बजे नरयावली मुक्तिधाम जाएगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर  चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

सागर। साग़र में आज रंगों के त्योहार होली धुलेंडी के दिन होलिका 
दहन के दौरान उपजे विवाद के चलते बाल्मीकि समाज के एक युवक की कुछ लोगो ने  चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के दौरान पथराव भी हुआ । मौके पर asp विक्रम सिंह और मोतीनगर और कोतवाली आदि थानों का पुलिसबल पहुचा और स्थिति को सम्भाला।  इस वारदात के चलते उपजे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर रात में भी पुलिसबल लगाया गया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। 

मोतीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में दीपक बाल्मीकि ,उम्र 22 साल की मामूली विवाद के चलते पांच छह लड़को ने चाकू मार दिए। उसकी जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोग इकठ्ठा हो गए। यहां हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना की खबर लगते ही asp विक्रम सिंह और पुलिस बल पहुचा। भीड़ को हटाना हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस तीन आरोपियो  को हिरासत में लिए है। पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र :होली - धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज


साग़र :होली धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के  34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। होली धुलेंडी के बीच आज सोमवार को 34 नए केस सामने आए। वही 18 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6,156 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5605 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए। 

उधर कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट और शांति समिति की बैठक में चर्चाकर नए निर्देश भी जारी किए है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर  प्रशासन कन्टेनमेंट क्षेत्रो में पहुच रहा है। वही बिना मास्क पर चालान आज होली पर भी  हुए। पुलिस ने कई स्थानों पर बिना मास्क के लोगो को रोका और समझाईश दी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने 

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले की पत्थर के्रशर, ग्रेनाईट, फ्लेगस्टोन सहित मिट्टी ईट निर्माण की 27 खदानों के भाटक शुल्क जमा न करने पर उत्खन्न पट्टा लायसेंस निरस्त किए गए है।
उनमें पत्थर के्रशर हेतु सागर तहसील के अंतर्गत ग्राम बन्नाद निवासी श्रीमती सुनीता पति श्री शिवशंकर मिश्रा, ग्राम रतौना निवासी श्री रंजीत सिंह पिता श्री भीकम सिंह एवं श्रीमती सीमा कठल पति श्री आशीष कठल, ग्राम मदनपुरा के श्री सुधीर यादव पिता श्री रामसिंह यादव, ग्राम जसराज के श्री सुनील कुमार साहू पिता श्री नंदलाल साहू, ग्राम तालचिरी के श्री प्रदीप सिंह ठाकुर पिता श्री मनहरण सिंह एवं श्री पूर्णव्रम सिंह पिता श्री पारब्रम्ह सिंह, ग्राम पामाखेड़ी के श्री प्रभात चैबे पिता श्री शिवरतन चैबे, ग्राम खेजरा के श्री सनत चतुर्वेदी पिता श्री अनिरूद्ध चतुर्वेदी, ग्राम बम्हौरी डूंढर के श्री प्रशांत समैया पिता श्री राजेन्द्र समैया, ग्राम बड़तूमा श्री मनिन्दर सिंह राठौर पिता श्री सतीष, श्रीमती रानी गुरू पति श्री संजीव गुरू, ग्राम बेलईघाट के श्री अवधेश कुमार साहू पिता श्री रघुवीर प्रसाद, ग्राम श्यामपुरा के मेसर्स सोम कंस्ट्रक्शन पार्टनर श्रीमती सुषमा ठाकुर तथा मिट्टी ईट निर्माण हेतु मकरोनिया मुहाल के बृजेश श्रीवास्तव पिता हरिकृष्ण श्रीवास्तव, ग्राम कनेरा गौड़ के श्री पवन कुमार शुक्ला पिता श्री रमेश कुमार शुक्ला शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


देवरी तहसील अंतर्गत पत्थर मिट्टी के्रषर हेतु ग्राम कछवा के श्री सुरेन्द्र मोहन शुक्ला पिता श्री विष्णु शुक्ला, ग्राम रमन्ना के श्री विकास पाठक पिता श्री लखनलाल पाठक, ग्राम कछवा की श्रीमती निधी शुक्ला पति श्री सुनेन्द्र मोहन शामिल है। अनुभाग बण्डा के शाहगढ़ तहसील अंतर्गत ग्रेनाईट हेतु ग्राम तारपोह की श्रीमती उषा पाण्डे पिता श्री आरपी पाण्डे एवं श्री शालिकराम पाण्डे पिता श्री बालमुकुन्द पाण्डे, ग्राम दतयात के मेसर्स खण्डेलवाल मेटल वक्र्स प्रो. बसंत ए. खण्डेलवाल तथा फ्लेगस्टोन के लिए ग्राम चकगोरा कठ्या के शेख बसीर पिता श्री शेख हबीब एवं श्री रिजवान शेख पिता शेख मुबीन शामिल है।
तहसील खुरई अंतर्गत पत्थर के्रषर हेतु ग्राम माला सुनेटी के श्री देवेश साहू पिता श्री रामदास साहू, ग्राम बसाहरी श्री प्रबल सिंह राजपूत पिता श्री भगवान सिंह राजपूत तथा मुरम हेतु श्री जण्डेल सिंह राजपूत पिता श्री लाल सिंह राजपूत शामिल है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive