बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के निर्देश पर तीन इंजीनियर निलंबित ★ आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता से कार्य करें : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह  तोमर के निर्देश पर तीन इंजीनियर निलंबित

★ आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता से कार्य करें : ऊर्जा मंत्री 

भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर जिले में पदस्थ तीन इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार रात इंदौर से भोपाल आते वक्त इंदौर बायपास से गुजर रहे थे। वहाँ निरीक्षण के दौरान मेंटेनेंस में लापरवाही पाई गई। उन्होंने स्वयं कुछ स्थानों पर विद्युत संपत्ति के पास से पेड़ की शाखाएँ, झाड़ियाँ हटाईं। इस मौके पर उन्होंने मेंटेनेंस का कार्य गंभीरता से करने और उपभोक्ता सेवाओं पर भी ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने मांगलिया स्थित ग्रिड, मांगलिया ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय एवं महालक्ष्मी नगर जोन कार्यालय का निरीक्षण किया। यहाँ आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी कार्यों में लापरवाही पाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर को दिए। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मंगलवार को मप्रपक्षेविविकं के कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे ने इंदौर उत्तर संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनेंद्र  गर्ग, उत्तर संभाग के एच.टी. मेंटेनेंस प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर श्री प्रदीप दांगी एवं मांगलिया विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी जूनियर इंजीनियर  श्री अशोक ठाकुर को निलंबित कर दिया है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR: व्यवस्थाओं में खामी, पानी को तरसते लोग, औसतन 10 दिन ही मिल रहा है पेयजल ★ कभी पाईप लाईन सुधार तो कभी बांध स्थल पर मेंटिनेंस के नाम पर नहीं हो रही शहर में पेयजल सप्लाई

SAGAR: व्यवस्थाओं में खामी, पानी को तरसते लोग, औसतन 10 दिन ही मिल रहा है पेयजल

★ कभी पाईप लाईन सुधार तो कभी बांध स्थल पर मेंटिनेंस के नाम पर नहीं हो रही शहर में पेयजल सप्लाई 


सागर : . आषाढ़ माह में भी शहर सहित मकरोनिया और सदर के लोग पेयजल सप्लाई ना होने के चलते पानी के लिए परेशान हैं. लगातार प्रतिमाह करीब 10 दिन ही लोगों को पानी मिल पा रहा है. हर बार निगम प्रशासन इसके लिए लाईनों में आयी खराबी या बांध स्थल पर मेंटिनेंस का रटा रटाया जबाव सुना देता है.
  निगम परिषद की जलप्रदाय शाखा की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा शहर के लोगों को पेयजल संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है. शहर सहित मकरोनिया नपा, सदर आदि क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई करने वाले राजघाट बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद बारिश के सीजन में भी हर तरफ लोग पानी के लिए परेशान हैं. आलम यह है कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों ेमें कहीं चार तो कहीं छह दिन बाद पेयजल सप्लाई हो रही है. 
 उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में तो स्थिति और विकराल है, नपा के वार्ड क्रमांक 2, 4, 6 को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में हालत यह है कि पिछले दो माह से कहीं पांच कहीं आठ दिन बाद जल सप्लाई हो पा रही है. बात करें सदर क्षेत्र की तो पहले जहाँ इस इलाके में जलापूर्ति निर्धारित समय और दिन पर की जाती थी लेकिन अब पिछले एक माह से यहाँ जलापूर्ति की स्थिति बिगड़ी है, क्योंकि क्षेत्र के ओवर हैड टैंक और राजघाट से होने वाली आपूर्ति बाधित होने के चलते यहाँ भी कई क्षेत्रों में 3 से 4 दिन बाद नलों से पानी आ रहा है. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शहर एवं मकरोनिया क्षेत्र में वैसे भी एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की व्यवस्था बना रखी गई है. लेकिन हालत यह है कि कुप्रबंधन के चलते इस माह अभी तक 9 दिन ही पेयजल सप्लाई हो सकी है. यह स्थिति इस माह ही नही बनी बल्कि पिछले करीब दो वर्षों के दौरान लगभग हर माह 10 दिन ही लोगों को पेयजल सप्लाई मिल पा रही है. मामले में जब भी निगम के जिम्मेदार अधिकारी आयुक्त या जलप्रदाय विभाग के इंजीनियरों से पूछा जाता है तो उनका रटा रटाया जबाव होता है कि कहीं या तो पाईप लाईन में खराबी है, वाल्ब सुधारा जा रहा है या बांध स्थल पर मेंटिनेंस का कार्य चल रहा है. हालत यह है कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले चार से 7 दिन के बीच पेयजल सप्लाई हुई है. 
मामले में जब निगम के जलप्रदाय शाखा के इंजी रामाधार तिवारी से बात की तो उनका कहना था कि पेयजल लाईनों में आयी खराबी को सुधारा गया है और आज शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई कर दी गई है. 

व्यवस्था जल्द सुधरेगी: कमिश्नर मुकेश  शुक्ला 

मामले में जलसप्लाई ना होने से पीडि़त लोगों द्वारा आज निगम प्रशासक एवं संभागीय कमिश्नर मुकेश शुक्ला को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया.इस मामले में कमिश्नर श्री शुक्ला का कहना था कि सागर की पेयजल सप्लाई से अवगत कराया गया। पानी की व्यवस्था जल्दी ही सुधरेगी। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सागर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा की कलेक्टर ने

सागर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा की कलेक्टर ने 

 
★ शहर में सुसज्जित लाईट व्यवस्था, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं सोलर प्लांट को स्थापित किये जाने पर हुई चर्चा


सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर  ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर तेजी से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
 बैठक में निम्नांकित प्रगतिरत एवं प्रस्तावित परियोजना कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई
स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा की एस आर-2 तिली तिराहे से सिविल लाइन मार्ग के प्रगतिरत कार्यों में आ रही तकनीकी समस्याओं से संबंधित पहलुओं को सुलझाने हेतु विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं इंजीनियरों आदि के साथ समन्वय बैठक कर सामंजस्य से स्मार्ट रोड के बेहतर निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत वर्तमान में प्रगतिरत कार्यो हेतु मषीनरी व मेनपावर बढ़ाने एवं सभी प्रगतिरत कार्य स्थलों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
स्मार्ट रोड कोरीडोर के वर्तमान में चल रहे कार्य के साथ-साथ स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत शहर को अन्य षहरो से जोड़ने वाली सड़कों को विकसित किये जाने एवं उन सड़कों पर अन्य कार्य जैसे साईकिल ट्रैक, फुटपाथ, सुसज्जित लाईट एवं अन्य स्मार्ट फीचर्स की प्लानिंग कर डी.पी.आर. तैयार करने के निर्देष दिये गये।
शहर की सड़को पर रोषनी व्यवस्था में सुधार करने के उद्देष्य से लिये गए एनर्जी इफीसियेंट स्ट्रीट लाइटिंग के साथ-साथ सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने हेतु डी.पी.आर. तैयार किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
उक्त बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएस श्री रजत गुप्ता, सीए श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, जेएओ श्री हर्श केषरवानी, कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी से श्रीमति पद्मप्रिया (वीडियो कान्फ्रेंसिंग से), पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया(वीडियो कान्फ्रेंसिंग से), श्री आषीश डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े इकट्ठे कर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेसजन आगे आएं : संजय कपूर ★ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने ली सागर संभाग की बैठक

कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े इकट्ठे कर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेसजन आगे आएं : संजय कपूर

★ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने ली सागर संभाग की बैठक



सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने संभाग के सागर दमोह और छतरपुर के जिलाध्यक्ष विधायक व पीसीसी प्रभारी की बैठक ली। बैठक में संगठन को निचले स्तर पर मजबूत बनाने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियो तथा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

 

राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर  ने बैठक में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी देश- प्रदेश में कोरोना से हुई अकाल मौतों को लेकर बेहद दुखी हैं। इसे लेकर उन्होंने निर्देशित किया है कि कांग्रेसजन कोरोना पीड़ितों के बीच जाकर संक्रमण से हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े तथा उनके परिवार की वर्तमान स्थिति की जानकारी इकट्ठी करें और ऐसे लोगों के लिए मदद करने की कार्य योजना को तैयार करें। इसके अलावा संगठन को निचले स्तर पर मजबूत बनाने के लिए मंडलम और सेक्टर इकाइयों को नए स्वरूप में आगामी 15 दिनों में पुनर्गठित करें। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी सभी स्तरों पर संगठन को तैयार करने के निर्देश दिए। 

अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सागर जिले और संभाग में सरकार व प्रशासन की लापरवाही से करोना काल के दौरान हुई अकाल मौतों पर प्रकाश डाला। ।

बैठक में दमोह अध्यक्ष मनु मिश्रा, छतरपुर अध्यक्ष लखन लाल पटेल ,बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी दमोह विधायक अजय टंडन दमोह जिले के पीसीसी प्रभारी विधायक संजय शर्मा, छतरपुर प्रभारी नारायण प्रजापति तथा सागर ग्रामीण प्रभारी प्रताप सिंह लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने करते हुए ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थितियों और किसान गरीब व मजदूर वर्ग की कठिनाइयों से अवगत कराया । आभार प्रवक्ता संदीप सबलोक ने किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर  फॉलो करे https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08 वेबसाईट www.teenbattinews.com



कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की


कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर ने अपने सागर प्रवास के दौरान पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए।

मिलने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, महामंत्री भूपेंद्र सिंह मोहासा ,पूर्व विधायक सुनील जैन , राजकुमार पचौरी ,आशीष ज्योतिषी राकेश सरवैया मनोज पवार , दीनदयाल तिवारी रमाकांत यादव कमलेश साहू गढ़ाकोटा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे , राहुल चौबे गोवर्धन रैकवार फिरदोस कुरेशी शरद पुरोहित अतुल नेमा पार्षद भैयन पटेल महेश जाटव जितेंद्र रोहन चैतन्य पांडे विश्वनाथ चौबे कल्लू पटेल आदिल राईन शुभम उपाध्याय अवधेश तोमर रामकुमार पचौरी आनंद तोमर ताहिर खान उत्तमराव तावड़े संदीप गौतम शैलेंद्र तोमर मुकुल पुरोहित जतिन चौकसे विश्वनाथ चौबे मार्शल खान निखिल चौकसे  जितेंद्र खटीक नितिन पचौरी अतीक खान आदित्य चौधरी शाहरुख खान अनुराग जो सिर्फ सुनील बाबा अलीम तज्जु हेमराज रजक श्रीदास रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

 

                           


 ---------------------------- 




www.teenbattinews.com





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885




--------------------------

                           

Share:

MP : कक्षा 12 वी का रिजल्ट इस तरह बनेगा, विषयो की मेपिंग की गई, तीन मुख्य विषय और तीन भाषाओ को बनाया आधार

MP : कक्षा 12 वी का रिजल्ट इस तरह बनेगा,  विषयो की मेपिंग की गई, तीन मुख्य विषय और तीन भाषाओ को बनाया आधार



भोपाल । मध्यप्रदेश शासन ने में काफी मशक्कत के बाद 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक कक्षा 10वीं से 12वीं विषय की मैपिंग कर गई है।  इसे 6 श्रेणी में बांटा गया है। तीन श्रेणी मुख्य विषय और तीन श्रेणी भाषा की रखीगई हैं। इसके अनुसार 10वीं क्लास के 6 विषयों में से टॉप-5 (यानी जिसमें सबसे ज्यादा अंक मिले हों) के अंकों के आधारपर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।परीक्षा फार्म भरने वाले सभी प्राइवेट औरनियमित छात्रों को पास किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल ने पूरा फॉमेट आज जारी किया है। कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर

सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षायें वर्ष 2021 निरस्त की गई थी। 










Share:

राशन वितरण मामला: खाद्य निरीक्षक ने दुकान का लिया जायजा, ग्रामीण बोले- असंतुष्ट हैं जांच से

राशन वितरण मामला: खाद्य निरीक्षक ने दुकान का लिया जायजा, ग्रामीण बोले- असंतुष्ट हैं जांच से


सागर। विकासखंड बंडा के अंतर्गत ग्राम कंदवां में उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद जब मामला मीडिया में आया तो आनन-फानन खाद्य निरीक्षक ने ग्राम कंदवां आकर वितरण दुकान का जायजा लिया। मगर ग्रामीणों का साफ कहना है की अधिकारी की इस जांच से वे संतुष्ट नहीं है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खाद्य निरीक्षक प्रशांत सिंह राजपूत ने उचित मूल्य दुकान कंदवां का निरीक्षण किया। विदित हो की राशन दुकान में हो रहे वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों ने एसडीएम शशि मिश्रा व विधायक तरवर सिंह लोधी को ज्ञापन दिया था जिसके तत्पश्चात आज निरीक्षण हुआ। 

विक्रेता के लोगों का लिया कथन

ग्रामीणों का कहना है की खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजपूत ने विक्रेता के लोगों का कथन लिया है। जिसमें उन्होंने यह कहा की उन्हें दो महीने का राशन मिला है। जबकि पूरे गांव में जितने भी हितग्राही हैं उन्हें केवल डेढ़ महीने का राशन दिया गया है। जब इस विषय पर प्रशांत से बात की तो उन्होंने कहा की अभी नागरिक आपूर्ति विभाग से यह तय नहीं हुआ की कितने महीने का राशन देना है। अगर डेढ़ महीने का राशन विक्रेता द्वारा दिया गया है तो उनसे इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं कथन में निरीक्षक ने विक्रेता के लोगों का जो उनके घर या दुकान में काम करते हैं उनके बयां दर्ज किए हैं। लोगों को आशंका है की जांच में निरीक्षक द्वारा सही कथन नहीं लिए गए हैं।

जनवरी माह का नहीं मिला चावल

विक्रेता महादीप राजपूत द्वारा जनवरी माह का चावल आज 6 महीने बीतने के बाद भी लोगों को नहीं दिया गया है, जबकि इसका पैसा सभी ग्रामवासियों से ले लिया गया है। इस विषय पर भी खाद्य निरीक्षक ने कहा की इस मामले की जांच की जाएगी। 


वर्जन...

राशन दुकान में वितरण संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निरीक्षण किया गया है। लोगों के कथन को दर्ज किया गया है जिसकी रिपोर्ट बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
प्रशांत सिंह राजपूत, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड बंडा


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

बढती मंहगाई को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल का हस्ताक्षर अभियान जारी


बढती मंहगाई को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल का हस्ताक्षर अभियान जारी

सागर।कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट और ऊपर से कमरतोड़ मंहगाई से आमजन का बजट बिगडता जा रहा है।
इसी बढती मंहगाई से आक्रोशित कांग्रेस सेवादल का कुशासन मुक्ति आंदोलन,जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई,प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी और सेवादल प्रदेशाध्यक्ष ठा.रजनीश सिंह के आह्वान.पर, आज दूसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान के रूप मे जारी रहा।
28 जून से प्रारंभ इस अभियान के आज दूसरे दिन करीब 300 लोगो के हस्ताक्षर हो चुके है इसमें महिलाओं ने भी बहुत ही बढ चढ कर हिस्सा लिया।
यह अभियान 1 जुलाई 2021 तक जारी रहेगा अंतिम दिन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा। अभियान में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,संतोष यादव,अरविंद राजपूत, प्रिंस सोनी,शुभम् नागार्च,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंक पर तय होगा ,बारहवीं का परीक्षा परिणाम

दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंक पर तय होगा ,बारहवीं का परीक्षा परिणाम  

सागर। माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा जारी निर्देषों के अनुसार कक्षा 12वीं की नियमित और स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषय के विषयवार अंकों के अधिभार के आधार पर  तैयार किया जायेगा। सत्र 2020-21 में नियमित और स्वाध्यायी परीक्षा के सभी छात्रों को उत्तीर्ण किया जायेगा। कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना पृथक से जारी की जायेगी।
प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया है। निर्धारित मापदण्ड के आधार पर तैयार किए गए परीक्षा परिणाम से यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असन्तुष्ट रहता है तो वह कोविङ-19 के संकटकाल की समाप्ति के बाद राज्य शासन द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कोविड- 19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण प्रदेश में हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा 2 जून 2021 को जारी आदेश से निरस्त की गई है।       


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive