बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

छह वार्डों में पूरा हो गया है जीआईएस सर्वे ,स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की हुई समीक्षा

छह वार्डों में पूरा हो गया है जीआईएस सर्वे ,स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की हुई समीक्षा

सागर। 22 नवंबर 2021। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ  राहुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के काम में और गति लाएं और विश्वविद्यालय रोड का काम जल्द पूरा करें।
जीआईएस सर्वे की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बेस मैप और छह वार्डों में सर्वे का काम पूरा हो गया है। बाकी वार्डों में तेजी से काम चल रहा है। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि जहां का सर्वे पूरा हो गया है, वहां का डाटा नगर निगम से वैरिफाई कराएं, जिससे इसे ई-नगर पालिका पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने कहा कि जीआईएस बेस मैप का फिजिकल वैरिफिकेशन भी करें। खेल परिसर में खेल सुविधाओं के विस्तार की समीक्षा के दौरान बताया गया कि हॉकी फील्ड और ट्रैक का काम चल रहा है। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने यहां के काम में भी गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें। यह भी देखें कि कहां कितने मजदूर काम कर रहे हैं और कितनी मशीनें लगाई गई हैं। शी-लॉन्ज की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पांच का काम पूरा हो गया है, जबकि दो निर्माणाधीन हैं। उन्होंने वर्किंग वूमन हॉस्टल, स्मार्ट रोड, विश्वविद्यालय रोड, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क, जंक्शन इंप्रूवमेंट फेस-3, परकोटा वॉल सौंदर्यीकरण, कुआं-बावडी कायाकल्प, एलिवेटेड कॉरिडोर, 48 पार्क एंड प्ले एरिया, सीएम राइज स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर आदि परियोजनाओं की भी समीक्षा की। संजय ड्राइव रोड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सडक के पानी का बहाव नहर की तरफ ही रखें, जिससे रहवासी क्षेत्र के लोगों को परेशानी न हो। 
बैठक में सीएफओ श्री केपी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पूरनलाल अहिरवार, श्री अभिषेक सिंह राजपूत, सीए श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, जेएओ श्री हर्ष केशरवानी, एई श्री राज बाबू सिंह, श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, एसई श्री राघव शर्मा, श्री गुलशन देशमुख, श्री कौशलेंद्र सिंह तोमर, श्री प्रवेश राठौर, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केडिया आदि उपस्थित रहे।
Share:

आचार्य श्री के पदारोहण दिवस पर स्पेशल कवर का अनावरण


आचार्य श्री के पदारोहण दिवस पर स्पेशल कवर का अनावरण

सागर 22 नवम्बर. संत शिरोमणि जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम के द्वारा प्रधान डाकघर केंट सागर के माध्यम से विशेष आवरण (स्पेशल कवर)एवं विरूपण मोहर का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया.
   आज सोमवार को सागर केंट स्थित प्रधान डाकघर में प्रवर अधीक्षक एके जैन द्वारा अनावरण करते हुए आचार्य श्री के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर निरीक्षक नीरज खरे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज के अलावा अन्य समाज भी आचार्य श्री से प्रभावित है. सुदेश जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सोशल ग्रुप के संजय जैन ने किया. डाकघर के अधिकारियों का स्वागत दिनेश सिंघई, सचिन राजकमल ने किया. आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन प्रवर अधीक्षक श्री जैन, श्री खरे व अमित सीहोरा ने किया. कार्यक्रम में आकाश जैन, नीरज जैन, रोहित जैन, अमित जैन, अंशुल चंदेरिया, अनूप पापुलर, प्रफुल्ल जैन, विक्की जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे. 
 
Share:

गौर उत्सव : मैत्री, सहकार और तन्मयता का नैसर्गिक उल्लास हैं खेल प्रतियोगिताएं : प्रो. नीलिमा गुप्ता

गौर उत्सव :   मैत्री, सहकार और तन्मयता का नैसर्गिक उल्लास हैं खेल प्रतियोगिताएं : प्रो. नीलिमा गुप्ता


सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित 'गौर उत्सव' का दूसरा दिन खेल प्रतियोगिताओं के नाम रहा. विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारियों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया. क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि खेल में कोई भी जीते या हारे लेकिन मैत्री भावना बनी रहनी चाहिए. खेल से आत्मीय संबंध बढ़ते हैं. इस मैत्री मैच के माध्यम से आत्मीयता, सामंजस्य, बंधुत्व और प्रेम का संदेश चारों ओर जाए, ऐसी मेरी कामना है. खेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी काम और पढ़ाई के दबाव को कम कर सकेंगे और उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा. हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है. उनकी ऊर्जा और स्वस्थ मस्तिष्क विश्वविद्यालय के विकास को एक नया आयाम देगा, ऐसा मेरा विश्वास है. 
अधिकारी टीम के कप्तान संतोष सोहगौरा और शिक्षक टीम के कप्तान प्रो. जी एम दुबे ने कुलपति से टीम के खिलाड़ियों का परिचय करवाया. कुलपति ने उन्होंने टॉस उछालकर और बल्लेबाजी करके मैच की शुरुआत की. इस अवसर पर गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रो. आर. के त्रिवेदी, प्रो. निवेदिता मैत्रा, प्रो. वंदना सोनी और कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. 



 
शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रो. रत्नेश दास ने जानकारी दी कि शिक्षक बनाम अधिकारी क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर अधिकारी-कर्मचारी ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया । शिक्षकों की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक डॉ आर पी सिंह ने शानदार 38 रनों की पारी खेली, हिमांशु कुमार ने 18 एवं बुद्ध सिंह 13 रन एवं प्रो रत्नेश दास ने 8 रनों की पारी खेली ।अधिकारी कर्मचारी की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र कुमार बाथम एवं भूपेंद्र पटेल 3-3 विकेट चटकाए. जबाब में अधिकारी कर्मचारी की टीम ने 14 ओवर में मैच समेट दिया और 2 विकेट खोकर 8 विकेट जीत हासिल की. समर्थ दीक्षित ने सर्वाधिक  33 रन, विनय शुक्ला जी ने 28 एवं निखलेश ने 25 एवं श्री संतोष सहगौरा जी ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली । मैच के निर्णायक अनवर खान, एवं आकाश लिटोरिया, डॉ सुमन पटेल एवं  ऋषिकेश बर्दिया रहे । 
 


कबड्डी बालक, बालिका वर्ग

इंटर स्कूल कबड्डी बालक वर्ग में फाइनल मैच स्कूल ऑफ एजूकेशन बनाम स्कूल ऑफ सोशल साइंस के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित समय मे दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. अतिरिक्त समय मे स्कूल ऑफ सोशल साइंस 5 अंक से विजयी रही । बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ एजूकेशन एवं स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंस के बीच रहा जिसमें 14-03 से स्कूल ऑफ एजूकेशन विजयी रही । मैच के निर्णायक इंद्रपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र यादव थे ।
 
टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता

विश्व विद्यालय महिला शिक्षक, कर्मचारी बनाम विश्व विद्यालय महिला क्लब के बीच  टग ऑफ वार प्रतियोगिता में महिला शिक्षक एवं कर्मचारी ने जीत अर्जित की । निर्णायक अनवर खान, विनय शुक्ला एवं महेंद्र कुमार रहे ।
 
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता

डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय की  महिला शिक्षक, कर्मचारी एवं महिला क्लब के बीच म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अफ़रोज़ बेगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरा स्थान श्रीमती अनीत सोनी एवं तीसरा स्थान डॉ किरण महेश्वरी ने प्राप्त किया ।निर्णायक प्रो. चंदा बेन, विनय शुक्ला एवं महेंद्र कुमार रहे 



वॉलीबॉल बालक/ बालिका वर्ग प्रतोयोगिता 
 
वॉलीबाल बालक वर्ग में फायनल मैच स्कूल ऑफ एजूकेशन बनाम स्कूल ऑफ सोशल साइंस के मध्य खेला गया जिसमें स्कूल ऑफ एजूकेशन की टीम 2-1 सेट से विजयी रही । मैच के निर्णायक गीतेश रैकवार, दानिश खान, योगेश कोरी रहे । इस अवसर पर प्रो. निवेदिता मैत्रा, श्री  सतीश कुमार, श्री सुरेंद्र पी गादेवार, आर के पाल, डॉ सुमन पटेल, अनवर खान, डी के तिवारी, हिम्मत सिंह, अनिल ब्रह्मकर, प्रकाश पटेल, जगदीश उपस्थित रहे । कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.



23 नवंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम 
23 नवंबर प्रातः 11.00 बजे स्वर्ण जयन्ती सभागार में 'डॉ. गौर का अवदान: एक विश्लेषण' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में डॉ. हरीसिंह गौर के जीवन पर आधारित वृत्त-चित्र का प्रदर्शन भी होगा. 
दोपहर 03.00 बजे विधि विभाग परिसर स्थित नवनिर्मित 'मूट-कोर्ट' का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री अमरेश्वर प्रताप साही, निदेशक, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश, पटना एवं मद्रास उच्च न्यायालय और कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की गरिमानायी उपस्थिति में संपन्न होगा. दोपहर 03.30 बजे विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय सभागार में मुख्य अतिथि श्री अमरेश्वर प्रताप साही का विशिष्ट व्याख्यान होगा.    
 
 
 
 
Share:

राज्यपाल से सौजन्य भेंट की, डॉ गौर विवि की कुलपति ने

 राज्यपाल से सौजन्य भेंट की, डॉ गौर विवि की कुलपति ने


सागर. 22 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल से राजभवन, भोपाल में सौजन्य भेंट की. भेंट के दौरान उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नवाचारी गतिविधियों की जानकारी भी दी.
Share:

कलशारोहण के साथ महामस्तकाभिषेक हुआ

कलशारोहण के साथ  महामस्तकाभिषेक हुआ
सागर । नगर के रामपुरा स्थित बांसपूज्य जिनालय के पाषाण के नए मंदिर का कलशारोहण 22 नवंबर को सुबह निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। 108 कलशों महामस्तकाभिषेक हुआ 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि मुनि संघ का भाग्योदय तीर्थ से सुबह 8 बजे बिहार हुआ और रेलवे फाटक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद रामपुरा तक मुनि संघ और आर्यिका संघ की जगह-जगह आरती उतारी गई और पाद प्रक्षालन किया गया इस अवसर पर भाग्योदय तीर्थ कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी सकल दिगंबर जैन समाज सागर के प्रमुख वरिष्ठ पदाधिकारी और रामपुरा जिनालय के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन अमित जैन आदि ने मुनि संघ की अगवानी की। मुनि श्री समयसागर महाराज की आहार चर्या श्रीमती नमिता पिडरूआ निशु और रितुल पिड़रूआ की चौके में संपन्न हुई।
कलसा रोहन रमेश महेश बिलहरा संतोष बिलहरा परिवार ने किया ध्वजारोहण पं ताराचंद जैन, नरेंद्र जैन, अतुल जैन, अतुल जैन, रोमिल, सोमिल जैन इलेक्ट्रिक परिवार ने किया। प्रथम शांति धारा सुरेश जैन सेवारे वाले, बबलू जैन ऋषभ जैन और अमित जैन ठेकेदार ने, वीरेंद्र जैन वीके देवेंद्र जैन सुधीर जैन रेगजीन हाउस ने, सुभाष सिंघई,सूरज संदीप सिंघई ने, प्रदीप, अनिल,नीलेश जैन ठेकेदार ने सट्टू कर्रापुर आदि 4 परिवारों ने मंदिर का एक-एक स्तंभ बनवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अकाउंटेंट सगरयाजी, नरेंद्र रेखा अहिंसा, अक्षय सोधिया आदि ने भी दान राशि मंदिर के लिए दी। कार्यक्रम में राजू नारियल, आलोक जैन, राहुल इमलया, सावंत जैन, संजय पायल, डॉ दीपक बड़कुल, आदि उपस्थित थे।
दोपहर बाद मुनि संघ का बिहार रामपुरा से महावीर मार्केट कटरा बाजार होता हुआ नमक मंडी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां पर अध्यक्ष इंद्र कुमार नायक और तरुण कोयला ने पाद प्रक्षालन किया बाद में गौराबाई जिनालय पहुंचे जहां पर मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई । मुनि संघ बिहार करता हुआ परकोटा बस स्टैंड स्थित जैन पब्लिक स्कूल सीबीएसई जैन स्कूल पहुंचा ।जहां पर राजीव सिंघई मानक चोक, प्रदीप रांधेलिय, प्राचार्य रजनीश जैन और अजय सराफ आदि ने मुनि संघ की अगवानी की इसके बाद पूरा संघ गोपालगंज जैन मंदिर पहुंचा जहां पर पूरी समाज ने भव्य अगवानी की गोपालगंज में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा के प्रमुख पात्रों का चयन भी किया गया है ध्वजारोहण प्रकाश चंद महेंद्र कुमार परिवार के द्वारा किया गया है।
Share:

SAGAR : बिगड़ती पेयजल सप्लाई व्यवस्था , कलेक्टर ने नगर-निगम को नलों के लीकेज तीन दिन में ठीक करने के निःर्देश दिये

SAGAR : बिगड़ती पेयजल सप्लाई व्यवस्था , कलेक्टर ने नगर-निगम को नलों के लीकेज तीन दिन में ठीक करने के निःर्देश दिये


सागर । स्मार्ट सिटी सागर में  पेयजल सप्लाई लगातार प्रभावित हो रही है। कभी लीकेजो से तो कभी निर्माण कार्यो के दौरान पाईप लाईन फटने की घटनाओं के चलते। सागर में लंबे समय से पेयजल व्यवस्था नही सुधर पाई है। महीने में औसतन 10 - 12 दिन ही सप्लाई होती है। चार और पांच दिनों के अंतराल से कई इलाकों में नल आ रहे है। नगर निगम और निर्माण कम्पनियों की लापरवाही का खामियाजा शहरवासी भोग रहे है। 

आज कलेक्टर दीपक आर्य ने राजघाट पेयजल सप्लाई लाइन में जगह-जगह लीकेज की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर निगम को 3 दिन में समस्त लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री आर्य ने नगर-निगम के जल-प्रदाय शाखा को निर्देशित किया कि तीन दिवस के पश्चात कहीं भी लीकेज की शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय-सीमा बैठक में ही शहर एवं मकरोनिया, केंट क्षेत्र के लीकेज पाइंट को नगर निगम के जल प्रदाय शाखा को नोट करवाएं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से बन रही सड़कों के अतिरिक्तयदि कहीं भी लीकेज मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भी निर्देशित किया कि कहीं भी पेयजल की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त न हो। यदि पाइप लाइन क्षतिग्रत हो जाती है तो तत्काल उसे दुरुस्त किया जावे। 
Share:

Archive