बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पंजाब सरकार के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

पंजाब सरकार के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सागर। भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आज पंजाब में हुई प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पंजाब सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान  कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया जी सांसद श्री राज बहादुर सिंह जी प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल कुशवाहा जी विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी श्री प्रदीप लारिया जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुशील तिवारी जी शैलेश केशरवानी जी सुधीर यादव जी भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी जी वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सेवादल ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सेवादल ने सौंपा ज्ञापन

सागर।  पंजाब में किसान आंदोलन के चलते हुई प्रधानमंत्री जी की रैली रद्द होने की घटना और प्रधानमंत्री जी के काफिले के फंसने की घटना को लेकर सागर में भाजयुमो ने मशाल जुलूस का आह्वान किया है ,जिसके चलते शहर सेवादल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस प्रदर्शन को रद्द करने की मांग की ।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते  जारी गाइडलाइन को पालन कराने की पुलिस से मांग की है और तीनबत्ती पर जारी धारा 144 के पालन कराने की पुलिस से मांग की है।
इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू ने प्रशासन के दोहरी नीति की कडी निंदा की है,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कोरोना काल की तरह मुंह फैला रहा है अतःहम नही चाहते कि हमारे राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी भी इस महामारी का शिकार बने । हम गांधीवादी लोग सर्वे सन्तु निरामयाः के सिद्धांत पर चलने वाले लोग है। प्रशासन की गाइडलाइन सभी पर लागू होती है चाहे वह सत्ताधारी क्यो ना हो। ज्ञापन में आनंद हैला,वसीम खान, नितिन पचोरी,रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,दीपक यादव उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: तेजाब से हमला करने वाले आरोपीगण को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास

SAGAR: तेजाब से हमला करने वाले आरोपीगण को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास
 
सागर। न्यायालय- श्रीमान राकेश कुमार ठाकुर अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश देवरी, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण रामकेष ठाकुर पिता स्व. रामा ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला केसली, जिला सागर एवं रजनीष खरे पिता स्व. नारायण खरे, उम्र 32 वर्ष निवासी छोटे जैन मंदिर के पीछे केसली, जिला सागर को धारा 307 सहपठित धारा 34 भादवि में 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5000-5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने शासन का पक्ष रखा।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने थाना केसली में इस आशय कि रिपोर्ट लेख करायी कि घटना दिनांक 21.04.2012 को वह सदभावना  स्कूल में बच्चों का रिजल्ट बना रही थी तब उसे सफेदा(व्हाइटनर) की जरूरत पड़ी जो स्कूल मंे नहीं था उसने स्कूल के सर से पूछकर सफेदा उठाने घर को सुबह करीब 10 बजे आई तब रास्ते में मंदिर के पास एक अज्ञात लड़का मुंह में तौलिया बांधे मिला जिस पर फरियादिया ने कोई ध्यान नहीं दिया। घर आकर सफेदा लेकर स्कूल वापस जा रही थी तब छोटे जैन मंदिर के पास रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति मुंह में तौलिया बांधे सामने आया और ग्लास में रखा तेजाब फरियादिया के मंुह पर मारा, जिससे फरियादिया घायल हो गयी, तभी एक छोटी बच्ची वहां से गुजर रही थी तो वह भी तेजाब से घायल हो गयी। उक्त घटना के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर धारा 307 सहपठित धारा 34 भादवि में 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5000-5000 रूपए अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया। 
 

Share:

SAGAR : वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन, अब हो सकेगी 3 हज़ार तक सैंपल की जांच ★ सैंपलिंग के 24 घंटे के भीतर रिपोर्टिंग और सूचना देने के दिए निर्देश

SAGAR : वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन,
अब हो सकेगी  3 हज़ार तक सैंपल की जांच
 ★ सैंपलिंग के 24 घंटे के भीतर रिपोर्टिंग और सूचना देने के दिए निर्देश

सागर। देश-प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों और शीघ्र सैंपलिंग, टेसिं्टग तथा रिजल्ट के मद्देनजर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब सभी जिले वासियों के लिए सौगात साबित होगी।  वायरोलॉजी लैब के नए उपकरणों के साथ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सागर पूरी तरह तैयार है। उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब के उद्घाटन सत्र के दौरान व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर विश्व कोरोना की लहर का सामना कर रहा है वहीं दूसरी ओर जिले को आधुनिक उपकरणों एवं आधुनिक तकनीकी से लैस वायरोलॉजी लैब का मिलना सभी जिले वासियों के लिए खुशखबरी है। यह लैब बायोसेफ्टी लेवल - दो के अंतर्गत उच्च मानकों पर कार्य करेगी।  लैब का सेटअप इस प्रकार से तैयार किया गया है कि लैब के भीतर की वायु हेपा फिल्टर के माध्यम से फिल्टर  होकर न्यूट्रल एयर के रूप में बाहरी वातावरण से मिलेगी। इस प्रकार यह बाहरी वातावरण को किसी भी प्रकार से प्रदूषित या संक्रमित नहीं करेगी। इसके साथ ही लैब में छह रियल टाइम पीसीआर और फुली ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन भी स्थापित की गई है। यह अत्याधुनिक लैब मध्यम से उच्च जोखिम वाले वायरस का पता लगाने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि नई वायरोलॉजी इलाके माध्यम से टेसिं्टग क्षमता में भी वृद्धि हुई है। नई मशीनों के माध्यम से अब तीन हजार के करीब टेस्ट कर सकेंगे।

यह भी पढ़े
https://mobile-webview.gmail.com/334094137/-6932743584194874125#m_-4167423125505367458_1

उल्लेखनीय है कि यह लैब 2.5 करोड़ रुपय की लागत से बनाई गई है। जिसमें 1.5 करोड़ रुपए आईसीएमआर ग्रांट के तहत तथा 1 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा प्रदाय किए गए हैं। 

उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने वायरोलॉजी लैब की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि वे पूर्णतः आश्वस्त हैं कि वायरोलॉजी लैब के रिसर्च साइंटिस्ट, स्टाफ और टेक्नीशियन पूर्ण मानसिक और शारीरिक दक्षता से कार्य करेंगे।

उन्होंने वायरोलॉजी लैब के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है की मानवता की सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हुए किसी भी स्टाफ ने कोविड की प्रथम लहर से लेकर अब तक एक भी अवकाश नहीं लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की जान बचाने से बड़ा और कोई कार्य नहीं हो सकता। अतः चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जा रहा कार्य अमूल्य है। 

इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ अमरदीप राय तथा डॉ सुमित रावत को निर्देश दिए कि जन सामान्य की सुविधा हेतु सैंपलिंग के 24 घंटे के भीतर रिपोर्टिंग तथा सूचना दी जाए। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि रिजल्ट पॉजिटिव आए अथवा नेगेटिव संबंधित व्यक्ति को उसकी जानकारी से अवश्य अवगत कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टोल प्लाजा आदि पर टेसिं्टग अति आवश्यक है। टेस्ट रिजल्ट आने तक बाहर से आये ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा जाए, जिससे संक्रमण ना फैले। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन तथा टेली काउंसलिंग की भी अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका है, इन्हें भी शीघ्र क्रियाशील करें।

अधिक दक्षता से कार्य करने होंगे
---- कमिश्नर श्री शुक्ला

बीएमसी की नई वायरोलॉजी लैब के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में अधिक दक्षता से परिणाम मूलक कार्य करते हुए कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि, वायरोलॉजी लैब के माध्यम से मिले नए उपकरणों से दक्षता में और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि वायरोलॉजी लैब के माध्यम से रिसर्च, टेसिं्टग एवं कैपेसिटी में वृद्धि हुई है। यह लैब निश्चित रूप से न केवल सागर जिले बल्कि पूरे संभाग के लिए वरदान साबित होगी।

इस अवसर पर श्री शैलेश केशरवानी, श्री रामेश्वर नामदेव, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक श्री पिप्पल, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ अमरदीप राय, डॉ सुमित रावत,  डॉ तल्हा साद, डॉ मनीष जैन, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
क्रमांक 69/69/2022 फोटो यथावत संलग्न है।  

Share:

गढ़ाकोटा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव ने

 गढ़ाकोटा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव ने
सागर, । मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से सागर - दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा नगर के दोनों ओर 6 किलोमीटर सड़क के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य जिसमें डिवाइडर सहित फोरलेन, गमलों में वृक्षारोपण, सड़क के दोनों और पेव्हर  ब्लॉक फुटपाथ ,डेकोरेटिव लाइटिंग, एडवांस स्ट्रीट लाइटिंग, चौराहों पर हाई मास्क लाइट, एवं शहर की विभिन्न रोडो का डामरीकरण कार्य लागत 86 लाख रुपए की लागत से फटका चौराहा से गुंजोरा चौराहा, अस्पताल चौराहा से शफी की दुकान से होते हुए जानकी रमण मंदिर तक, बस स्टैंड से रुई बाजार एवं टॉकीज चौराहा तक, शादी घर से मेन रोड और शादी घर परिसर पर रोडो का डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन गुरुवार को नगर भवन प्रांगण बस स्टैंड गढ़ाकोटा में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया।

भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि विकास में कसर नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि सड़क क्षेत्र का आईना होती है क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया । विधानसभा क्षेत्र विकास में कोई कमी नहीं आएगी। अपनी रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का काम्टीशन मध्य प्रदेश एवं बड़े-बड़े शहरों में हो रहा है। रहली विधानसभा के लोगों को अलग-अलग जल की सप्लाई हो रही है यह विचित्र नगरी है ।


शाहपुर से पांचमील रानगिर  तक सड़क सीसी सड़क 55 किलोमीटर लंबी 126  करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही बनेगी । जिसके टेंडर जारी हो चुके हैं। यह सड़क फोरलाइन से जुड़ेगी। अब लोगों को चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा । पथरिया रोड का चौड़ीकरण एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सुंदरीकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे विकास यही कहलाता है इसके लिए दृष्टि चाहिए क कल्पना चाहिए। कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें।यही यही हमारी उपलब्धि होगी । गढ़ाकोटा से क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता ।अन्य विधानसभा क्षेत्र रहली विधानसभा क्षेत्र से  10 साल विकास कार्यों में  पीछे हैं।

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभागीय प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सीएमओ जेएन तिवारी,मनोज तिवारी, पीडब्ल्यूडी हरिशंकर जयसवाल ,एसडीओ साहित्य तिवारी ,उपयंत्री दिनेश रावत, पीआईयू कल्याण सिंह परस्ते, पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, ठेकेदार रामू यादव, अमित प्यासी  सभी विभागों के कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
Share:

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर, 06 जनवरी 2022.। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर करेली विकासखंड की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा के ग्राम ग्वारी (दिल्हैरी टोला) के आवेदक 60 वर्षीय श्री पतलू भरिया को मौके पर ही तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

   उल्लेखनीय है कि श्री पतलू ने आवेदन देकर कलेक्टर से अनुरोध किया था कि उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण उन्हें दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को श्री पतलू का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये थे। इस प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई कर श्री पतलू का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एक घंटे के भीतर बनाया गया। जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही कलेक्टर श्री सिंह ने श्री पतलू को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हें दिव्यांगता पेंशन प्रदान करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
Share:

SAGAR : दूसरों के नाम से कराए ट्रेक्टर फायनेंस, धोखाधडी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ★ 4 आरोपियो से 6 ट्रेक्‍टर व एक बाइक बरामद

SAGAR : दूसरों के नाम से कराए ट्रेक्टर फायनेंस, धोखाधडी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
★ 4 आरोपियो से 6 ट्रेक्‍टर व एक बाइक बरामद


सागर। पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा ट्रेक्‍टर चोरी की शिकायतों का जल्‍द से जल्‍द खुलासा करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के नेतृत्‍व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके तहत मुखबिर से सूचना प्राप्‍त कर ग्राम रतोना तरफ पहुंचकर मय स्टाफ रोड किनारे खडे होकर रतौना तरफ से आ रहे एक ट्रेक्टर जिसमें 4 आदमी थे, रोककर ट्रेक्टर चालक से ट्रेक्टर के सम्बन्ध में पूछताछ किया तथा दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो दस्तावेज पेश करने में आनाकानी करते रहे बाद हिकमत अमली से पूंछने पर ट्रेक्टर के दस्तावेज नही होना बताये तथा एक अन्‍य मोटर साईकिल में बैठे दोनो लोगो से मोटर साईकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गई जो कोई दस्तावेज नही होना बताये।  सभी को थाने लाकर पूंछतांछ किया गया जो संदेही शुभम बिल्थरे ने पूछताछ में बताया कि अपने साथियो मनोज उपाध्याय हसरई, कैलाश दोंदेरिया धर्मपुरा छतरपुर, नन्नाई अहिरवार नि0 धर्मपुरा छतरपुर के साथ मिलकर चारो ने शनि यादव, शुभम पटेल, रोहित कुर्मी, बट़टू अहिरवार नि0 गढ़ाकोटा एवं मन्नू अहिरवार व नन्नाई अहिरवार के नाम से ट्रेक्टर फायनेंस कराकर उठाये थे । किस्त के पैसा कंपनी/एजेसी में भरने की बात हुई थी।  जो पैसा नहीं भरकर 6 ट्रेक्टरो को मथुरा उप्र0 बेचने ले जाने के लिये ग्राम रतौना क्रेशर के पास खडे करके चालक की तलाश करने इस ट्रेक्टर से आये है। बाकी 5 ट्रेक्टर को रतौना क्रेशर के पास खड़े कर के लॉक कर दिये है। इस प्रकार उक्‍त व्‍यक्तियों से कुल 6 ट्रेक्टर जप्‍त किये गये है । उक्‍त आरोपियो मे से मनोज उपाध्‍याय नि0 हंसरई पूर्व मे थाना नरयावली में इसी प्रकार के अपराध मे गिरप्‍तार हो चुका हैतथा थाना कोतवाली एवं थाना सिविल लाईन मे वांछित है। शुभम बिल्‍थरे थाना गढाकोटा में इसी प्रकार के प्रकरण मे वांछित है तथा नन्नाई अहिरवार भी थाना दमोह देहात में भी वाछित है।
उक्‍त आरोपी गणों द्वारा ट्रेक्‍टर को एजेंसी से फायनेंस कराया जाकर अपने अन्‍य साथियों के माध्‍यम से मथुरा, के पास अपने साथियों को कम पैसों मे ट्रेक्‍टर दे दिये जाते थे और उन पैसों को आपस मे बांट लिया जाता था। ट्रेक्‍टर एजेंसी और फायनेंस कंपनी के सामने ये लोग जिन किसानों के नाम से ट्रेक्‍टर लेते थे ।उनको डिफाल्‍टर घोषित करा दिया जाता था और ट्रैक्‍टर न होने की स्थिति मे फायनेंस कंपनी किसी प्रकार की कोई रिकवरी नही कर पाती थी। ये लोग कभी कभी थाने मे ट्रेक्‍टर चोरी की झूठी रिपोर्ट भी लेख करा देते थे और कभी-कभी मात्र आवेदन देकर सूचना अपने पास रख लेते थे जिससे फायनेंस कंपनी को यह बता सकें की हमारा ट्रेक्‍टर चोरी हो गया। जिस व्‍यक्ति को यह ट्रेक्‍टर देते थे ।उनसे स्‍टांप पर लिखापढी किराये नामें की करते थे या फिर सुपुर्द नामा लिख देते थे ।जिससे संबंधित व्‍यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही मे अढचन आ जाती थी ।जबकि फायनेंस शुदा संपत्ति को किसी दूसरे व्‍यक्ति को सुपुर्द नामा या किराये पर बिना फायनेंस कंपनी की अनुमित के नही दिया जा सकता। इस प्रकार यह लोग षडयंत्र कर संगठित रूप से गिरोह बनाकर अपराध घटित कर रहे है। जिन पर अभी कार्यवाही जारी है। 

गिरप्‍तार आरोपी :
–01 – शुभम बिल्‍थरे नि0 गढाकोटा  02 - कैलाश दौदेरिया नि0 धर्मपुरा छतरपुर,
03 - नन्‍नाई अहिरवार नि0 धर्मपुरा छतरपुर
04 - मनोज उपाध्‍याय नि0 हंसरई राहतगढ 

सराहनीय योगदान - निरी0 सतीश सिंह, उनि0 नेहा सिंह गुर्जर, उनि0 शशिकांत गुर्जर, उनि0 शिवम दुबे,उनि0 मनोज जंगेला, उनि0 टेक सिंह धुर्वे, सउनि सुरेशचंद मिश्रा, प्रआर0 मुकेश कुमार, अमित चौबे, जानकी मिश्रा, बृजेश शर्मा, आर0 आशीष गौतम, पवन कुमार, लखन, दीपक यादव, मनीष तिवारी, भानू चौधरी, लवकुश, अमित शुक्‍ला, अमर तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। 
Share:

SAGAR : आदिवासी जनजाति नृत्यों की कार्यशाला का शुभारंभ

SAGAR :  आदिवासी जनजाति नृत्यों की कार्यशाला का शुभारंभ


सागर |  आदिवासी जनजाति नृत्यो की कार्यशाला का शुभारंभ 4 तारीख को तिलक गंज रामसरोज पैलेस  में शाम 7 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। दीप प्रज्ज्वलित श्री शैलेश केशरवानी जी, श्रीमती अंजना चतुर्वेदी जी, डॉक्टर ओम प्रकाश चौबे जी, डॉक्टर सुधीर तिवारी जी, श्री कपिल स्वामी श्री नवल किशोर नामदेव द्वारा किया गया। कार्यशाला में लगभग 50 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन गुरु शिष्य परंपरा योजना के तहत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षक श्रीमती विनीता दोहरे जी होंगी। श्री शैलेश केशरवानी जी एवं  डॉ ओ पी चौबे जी द्वारा बताया गया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड में निवासरत आदिवासी जनजातीय कलाओं का संरक्षण व संवर्धन करना है यह कला अमूर्त रूप में है जिसे मूर्त रूप में लाने की जरूरत है लाखा बंजारा के बाद यही आदिवासी जनजाति सागर में निवासरत जिनके ऊपर ध्यान देना अति आवश्यक है इनकी संस्कृति से विद्यार्थियों को अवगत कराया जायेगा जिस के लिए कोई भी आवश्यकता होगी हमारे द्वारा पूर्ण की जाएगी। कार्यक्रम मे  दीपक स्वामी, अतीश नेमा, शुभम कोरी, अंकित सेन, महेंद्र चढ़ार, दीपक राय, अंशुल अहिरवार, अंशिका अहिरवार, प्राची साहू, शुभकामना ठाकुर, तनु ठाकुर, शालिनी अहिरवार उवस्थित रहे। 
Share:

Archive