बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर क्षेत्र में लग रहे हैं शताधिक स्थानों पर जेन समाज के संस्कार शिक्षण शिविर, 5 मई से 15 मई तक

सागर क्षेत्र में लग रहे हैं शताधिक स्थानों पर  जेन समाज के संस्कार शिक्षण शिविर, 5 मई से 15 मई तक

सागर। श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर जयपुर द्वारा सागर संभाग क्षेत्र के शताधिक स्थानों पर श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन ग्रीष्मावकाश कर रही हैं। सम्पूर्ण भारत वर्ष में इन शिविरों का आयोजन चल रहा है। उसी तारतम्य में, संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिपुंगव सुधा सागरजी महाराज की पावन प्रेरणा से 5 मई से 15 मई 2022 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर अनेक वर्षों से नैतिक शिक्षा, धार्मिक शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण भूमिका निभाने के लिए बालआबाल को शिक्षित कर रही हैं। 
सागर संभाग क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ ने बताया कि 5 मई  से प्रारंभ होने शिविर - सागर शहर के नेहा नगर, पायगा, लिंक रोड, अर्हत्कूट जिनालय आदि एवं आसपास के क्षेत्र शाहगढ़,बडागाँव धसान, पथरिया, देवरी, राहतगढ़, खडेरी, बड़ामलहरा, हीरापुर, बंडा, कर्रापुर, मालथौन आदि अनेक स्थान पर लगेंगे।  इन शिविरों में लगभग 5000 शिविरार्थी भाग लेंगे और लगभग 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएँ
अध्यापन करायेंगे। सभी शिविरों का सामूहिक समापन समरोह 15 मई 2022 को आर्यिका दृढमति माताजी के सान्निध्य में भाग्योदय तीर्थ सागर पर होने की निश्चय चल रहा है। शिविरों के सफल संचालन के लिए श्री सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणगिरि, श्री आनंद जैन शास्त्री रामटौरिया, श्री अरिहंत शास्त्री बडामलहरा, श्री सुनील शास्त्री खरगापुर, श्री कपिल शास्त्री सेसई आदि अनेक विद्वानों का सहयोग प्राप्त हुआ है। 

नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं ये शिक्षण शिविर - डॉ. आशीष जैन आचार्य

संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिपुगंव सुधासागरजी महाराज की प्रेरणा से सागर संभाग क्षेत्र में श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर जयपुर द्वारा आयोजित होने वाले श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों के सफल संचालन हेतु 4 मई 2022 को श्री दिगम्बर जैन वर्णी भवन मोराजी सागर में शिक्षण शिविर कार्यशाला एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। डॉ. आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है नैतिक संस्कारों को बढ़ाना, राष्ट्र के प्रति समर्पण और निष्ठा का भाव जागृत करना, जीव मात्र के प्रति दया का भाव और सौहार्द्र-प्रेम की भावना के साथ-साथ हित-अहित का परिज्ञान। आज युवापीढ़ी नैतिक मूल्यों से दूर होती जा रही है, व्यसनों की प्रवृत्तियाँ बढ़ रही है, दया और प्रेम के भावों में भी कमी आयी है, ऐसे में एक स्वस्थ्य उद्देश्य लेकर हम कार्य करने आये हैं। इन शिविरों में लगभग 5000 से अधिक शिविरार्थी सम्मिलित होंगे और 100 से अधिक अध्यापक विद्वानों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। यह कार्यशाला अध्यापक विद्वानों को मार्गदर्शन और आयोजन संबंधी दिशा-निर्देशों के लिए आयोजित की गई हैं।  जिसका उद्देश्य यही है कि जनजन तक इन शिविरों के नैतिक मूल्यों की चर्चा हो, और जो भी इन शिविरों की खबरों से मुखातिब हो, वह अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को प्रकट कर सकें। इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर और कैलेंडर का विमोवन किया गया। 

Share:

उदासीन आश्रम सागर में बनेगा जैन समाज का देश का पहला साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने दी दस लाख की स्वीकृति

उदासीन आश्रम सागर में बनेगा जैन समाज का देश का पहला साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन
★ विधायक शेलेन्द्र जैन  ने दी दस लाख की स्वीकृति

सागर । सागर के पंतनगर में निर्मित  उदासीन आश्रम में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन का शिलान्यास समारोह आर्यिका दृढ़मति माता जी के ससंघ सानिध्य में एवं नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर आर्यिका दृढ़मति माता जी ने कहा कि आचार्य श्री की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए एवं वृद्धावस्था काल में साधना के माध्यम से जीवन का लक्ष्य प्राप्ति का केन्द्र होगा साधिका आश्रम । इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सागर समाज एक जुट है । विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बुजुर्गों महिलाओं की तप व आराधना का केन्द्र राधिका आश्रम सागर के लिए जैन धर्म का इतिहास में मूल का पत्थर साबित होगा ।  संचालन ब्र. नितिन भैया व अरूण जैन ने किया



इस अवसर पर महेश बिलहरा , राजा भैया ,  वीरेन्द्र मालथौन , देवेन्द्र जैना , दिनेश बिलहरा , अनिल नैनधरा , प्रदीप पड़ा , संतोष बिलहरा सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।
Share:

भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज सागर ने की पूजा अर्चना

भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज सागर ने की पूजा अर्चना




सागर।  भार्गव भ्रुगूब्राह्मण समाज सागर के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भार्गव भूषण ब्रह्म ऋषि भार्गव भगवान परशुराम उत्सव दिवस पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर झील बोट क्लब परकोटा सागर में प्रातः काल षोडश संस्कार विधि से उनका पूजन अर्चन किया गया एवं परिवार समाज और राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए आहुति के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम समाहित किया गया है
आज का पूजन का कार्य पण्डित यशोवर्धन चोबे द्वारा संपन्न किया गया है । उनोहने ब की  आज त्रेता युग का आरंभ है आज ही के दिन मां गंगा पृथ्वी पर प्राप्त हुई आज ही के महाभारत काल के धर्मराज युधिष्ठिर कोको अक्षय पात्र प्राप्त हुआ। अक्षय तृतीया के दिन ही वाल्मीकि मुनि जो कि वल्कल वस्त्रों को धारण करते थे जिनके ऊपर मिट्टी और धूल की कितनी परतें जमा हो गई थी कि उनके ऊपर सर पर विराजमान हो गए थे। ऐसे मुनि ने आज मरा मरा कहते हुए राम नाम के शब्द को आज प्राप्त किया और संसार में अक्षर रूप में स्थापित किया है।




कार्यक्रम में भार्गव भ्रुगू ब्राह्मण समाज सागर के जिला अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी यशोवर्धन चौबे, दीपक दुबे ,शिव शंकर दुबे बीएल दीक्षित, साहित्य चौबे ,रजनीश भार्गव भूपेश भार्गव ,विनोद चौबे ,राहुल चौबे संतोष सिला कारी ,संध्या सिलाकारी ,महेश दत्त भार्गव, दीपू अग्निहोत्री मनोज चौबे सुशील भार्गव आदि शामिल हुए।

Share:

भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकाला गया धूमधाम से निकला चल समारोह


भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकाला गया   धूमधाम से निकला  चल समारोह

सागर। परशुराम प्राकट्योत्सव के पर्व पर सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रामबाग मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार सराफा कोतवाली तीनबत्ती, कटरा होते हुए पद्माकर स्कूल में समापन किया गया।
शोभायात्रा में आकर्षक धार्मिक नृत्यों की प्रस्तुतियां हुई। वही महिलाएं पगड़ी लगाए हुए यात्रा में चल रही थी। भगवान परसुराम की मनमोहक झांकी भी थी। जंय जंय परशुराम के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। 
शोभायात्रा का सोनी समाज, गहोई वैश्य समाज, जैन समाज, बोहरा मुस्लिम समाज, उत्सव समिति, महाकाल संगठन सर्व सिद्धेश्वरी हनुमान समिति चंपाबाग, महेन्द्र जैन बलेह वाले नमक मंडी में एजाज खान आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।


शोभायात्रा में मुकुल पुरोहित, शिवशंकर मिश्रा, रामअवतार पांडे, मधुर पुरोहित, राजकुमार पचौरी, सारांश दुबे,  त्रिलोकी कटारे,विद्याभूषण तिवारी, रवि उमाहिया, दीपक दुबे, मधुसूदन गुरू ,  गोलू रिछारिया, कपिल पचौरी , संध्या भार्गव, शरद मिश्रा, यशोबर्धन चौबे, भुवनेश शर्मा,  मिश्रा (महुना), अनिल तिवारी मौजूद रहे।

भगवान परशुराम प्रकट्योत्सव की शोभायात्रा का कांग्रेस परिवार ने किया


भगवान परशुराम जी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर निकली शोभायात्रा का जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष रेखा चौधरी और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कांग्रेस जनों के साथ जिला शहर कांग्रेस कार्यालय के सामने पूर्ण भक्तिभाव और उत्साह से स्वागत किया।
कांग्रेसजनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल विप्रजनों पर पुष्पवर्षा की गयी,शीतल जल और प्रसादी का वितरण किया गया ।
स्वागतकर्ताओं में भूपेंद्र मोहसा,गोवर्धन रैकवार,प्रदीप गुप्ता,कैलाश सिंघई,जीतेंद्र रोहण, रजिया खान, दीनदयाल तिवारी,प्रिंयका तिवारी,लल्ला यादव,शुभम् उपाध्याय,आदिल राईन,आदर्श यादव,पवन केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
Share:

सागर जिले के क्या हाल है...सीएम शिवराज सिंह ने पूछा कमिश्नर - कलेक्टर से

सागर जिले के क्या हाल है...सीएम शिवराज सिंह ने पूछा कमिश्नर - कलेक्टर से

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सागरमें एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने आये। इस दौरान सागर जिले के विकास कार्यो और अन्य हालातो की चिंता भी दिखी। 






सीएम शिवराज के स्वागत के लिए हेलीपेड पर  कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक आदि खड़े हुए थे। जैसे ही सीएम शिवराज सिंह अधिकारियों से मिले तो तुरंत पूछा "बाकी क्या हाल जिले के..." यह पूछते ही कलेक्टर ने फौरन कहा सब ठीक है।
आगे बात होती उसी समय मंत्रियों और भाजपा नेता स्वागत केलिए आगे आ गए। 

Share:

SAGAR : मोटर चालू करने गए प्रधान आरक्षक का कुए में शव मिला

SAGAR : मोटर चालू करने गए प्रधान आरक्षक का कुए में शव मिला


सागर। सागर के  पुलिस लाइन स्थित कुए में प्रधान आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली है। जिसके बाद महकमें में हड़कंप मचा है, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,।  हेड कांस्टेबिल मुरैना में SAF की पांचवी बटालियन में पदस्थ था।



बताया जा रहा है कि मृतक अगस्तुक तिग्गा पांचवी बटालियन मैं प्रधान आरक्षक है जो डिस्ट्रिक्ट एफ कंपनी में सागर में पदस्थ था। रोज सुबह से कुए की मोटर चालू करने जाता था मंगलवार को भी वह मोटर चालू करने गया और करीब 1 घंटे तक वापस नहीं लौटा तो साथी कर्मचारियों ने जाकर देखा अगस्तुक कुएं में डाला हुआ था ।
इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अधिकारियो को दी ।एसपी तरुण नायक का कहना है कि प्रधान आरक्षक कुएं में कैसे गिरा इसकी बारीकी से जांच की जा रही है और हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी इसके साथ ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा । 



 सिविल लाईन थाना   नेहा गुर्जर के अनुसार मृतक के परिजनों को मुरैना में खबर दे दी गति है। परिजनों के आने पर पीएम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है 
Share:

Archive