बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस

 भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस


सागर।भारतीय मजदूर संघ का 68 वा स्थापना दिवस  नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य, डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि एवं आशीष सिंह प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ के विशेष आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया की अध्यक्षता में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर नगर विधायक शैलेंद्र  जैन ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने एवं कार्यालय के सम्पूर्ण निर्माण तक सहयोग करने की घोषणा की, उन्होंने अपने उद्बोधन में आकर भारतीय मजदूर संघ को संक्षिप्त रूप बीएमएस के रूप में कहने पर अपना एतराज जताया और कहा कि यदि हम उसे भारतीय मजदूर संघ ही कहेंगे तो उसका जो मूल रूप और उद्देश्य  है वह सार्थक होगा।
डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ शोषित पीड़ित बंचित जन के कल्याण में लगा रहता अतः आपके संघठन के माध्यम से कोई भी विषय मेरे संज्ञान में आयेगा मैं तत्परता से मदद करुंगा।

 इस अवसर पर पधारे सुनील सीरोठिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, राजेश पंडित प्रदेश अध्यक्ष एम आर संघ, डॉ प्रदीप पाठक, प्रदेश महामंत्री कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, रीतेश तिवारी पार्षद इन्द्रानगर सागर का मंच पर स्वागत किया गया।
 मंच संचालन जिला मंत्री दीपक मिश्रा एवं राकेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने किया।
 आभार विकास उपाध्याय ज्ञापित किया।
   इस अवसर पर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी संघ, कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, गल्ला मंडी तुलावटी एवं मजदूर संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ,एम आर संघ, आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ, बुन्देलखण्ड दुग्ध कर्मचारी संघ,लोक सेवा कर्मचारी संघ, बीड़ी मजदूर महासंघ, पेंशनर्स कर्मचारी संघ, पश्चिम मध्य रेलवे परिषद्, कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ, भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ,नगर निगम कर्मचारी प्रकोष्ठ, बीना रिफाइनरी कर्मचारी एवं मजदूर संघ। के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमके सक्सेना प्रदीप सिंह राहुल जैन राजीव श्रीवास्तव राज शेखर सेन दिनेश कनौजिया अजय साहू श्रीमती माया चौबे प्रदीप तिवारी ओ पी श्रीवास्तव हरीश कुशवाहा डीके तिवारी संतोष आठिया प्रमोद श्रीवास एवं जितेंद्र साहू उपस्थित थे।
Share:

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण 


सागर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकाशवाणी से रविवार शाम 7.35 मिनट से ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को युवा छात्र आकाश दुबे द्वारा बतौर गेस्ट आरजे प्रस्तुत किया जायेगा और इनके साथ पूनम चौरसिया व शिवा तिवारी अन्य प्रतिभागी होगें। कार्यक्रम में आज़ादी के महत्व, देश के आज़ादी के नायकों का योगदान,महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति, कृषि अर्थव्यवस्था, खेलों में संभावना, स्टार्ट अप, चिकित्सा विज्ञान, योग, ई गवर्नेंस , नागरिक कर्तव्य व अधिकार जैसे विषयों पर परिचर्चा की जाएगी।
आकाशवाणी के खास  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के लिए पिछले दिनों सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से छात्रों का चयन एक टैलेंट हंट के माध्यम से किया गया था । आकाशवाणी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत पूरे देश भर के युवाओं को गेस्ट आरजे के रूप में मौका दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रसारण मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों द्वारा एक साथ किया जाएगा। छात्रों के चयन में महाविद्यालय के डॉ अमर कुमार जैन का खास योगदान रहा। कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग उदघोषक जयशेखर व संपादन कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी सागर दीपक निषाद का है।
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, ★ नवनिर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने जताई सहमति, तीनो मंत्रियों ने दी बधाई

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, 
★ नवनिर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने जताई सहमति, तीनो मंत्रियों ने दी बधाई

सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत सागर जिला पंचायत का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। आज एक बैठक में 26 में से 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदसयो ने सहमति जताई है।
शनिवार को होटल रॉयल पैलेस में जिले के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (वर्चुअल) राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, अशोक सिंह बामोरा,आकाश सिंह राजपूत, जिला भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। 



नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हीरा सिंह राजपूत के नाम पर सहमति जताते हुए कहा कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी एवं योग व्यक्ति हैं इस पद के लिए उन्होंने सभी को बधाइयां देते हुए क्षेत्र में विकास करने की अपील की। सभी की गरिमामय उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने मिलन समारोह में एक दूसरे के लिए जीत की शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश में एकमात्र निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने हीरा सिंह राजपूत के लिए अपना मत प्रकट करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ऐसे ही अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए जो सभी क्षेत्रों में विकास कर सके तथा जिसे विकास करने की ललक हो। 


सदस्यों का कहना था कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी और योग्य व्यक्ति हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हम सभी को स्वीकार हैं। सभी 24 सदस्यों ने इस मिलन समारोह में हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कही। इस अवसर पर आयोजन में आए मंत्री, विधायक, सांसद तथा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी विजय हुए प्रत्याशियों को बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।



Share:

अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मालिमथ


अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मालिमथ

सागर, 23 जुलाई-2022
अल्प प्रवास पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशश्री रवि  मालिमथ के सागर पहुंचने पर  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह ,संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री राज कुमार त्रिपाठी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर ने पुष्प गुच्छ  देकर उनका स्वागत किया।

मुख्य न्यायाधीश श्री  रवि मालिमथ के सागर आगमन पर उनको पुलिस विभाग द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मालिमथ के साथ रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट श्री राम कुमार चौबे ओएसडी श्री अभिषेक  गौर साथ थे। ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी ,जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी सहित अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।         
Share:

मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ए.डी.जी. एनसीसी डायेक्टर का विजिट★ विभिन्न प्रतिभाओं में चयनित ग्रुप के 8 कैडेटस पुरस्कृत

मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ए.डी.जी. एनसीसी डायेक्टर का विजिट

★ विभिन्न प्रतिभाओं में चयनित ग्रुप के 8 कैडेटस पुरस्कृत



सागर दिनांक 23 जुलाई 2022
महार रेजीमेंट सेंटर में 7 म.प्र. बालिका बटालियन एनसीसी सागर द्वारा कैम्प कमाण्डेट कर्नल आदित्य जे. पॉल के नेतृत्व में 17 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित  किया गया है।  सी. ए. टी. सी-2 प्री टी. एस.सी. षिविर में मेजर जनरल अजय कुमार महाजन एडीजी एवं ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ग्रुप कमाण्डर ने विजिट किया। जिसमें 7 म.प्र. गर्ल्स बटालियन के कैडेटस ने उन्हें गार्ड ऑनर दिया।


एडीजी द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं में चयनित ग्रुप के 8 कैडेटस को पुरस्कृत किया। तत्पष्चात केम्प कमाण्डेट ने एडीजी महोदय को फायरिंग ऑब्स्टेकल टेन्ट पिचिंग एवं लाईन एरिया के बारे में बी्रफ किया और कैडेस एवं एनसीसी अधिकारियों से षिविर के बारे में चर्चा की एवं षिविर में कैडेटस के साथ लंच किया।

डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट मेजर छवि पारीक के मार्गदर्षन में विभिन्न गतिविधियों में संलग्न 248 कैडेस 5 ए.एन.ओ एवं समस्त एनसीसी स्टॉफ की प्रषंसा करते हुये कैडेटस को विषेष रूप से प्रोत्साहित किया। 
Share:

मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, पूरे प्रदेश में लगभग 75000 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित


मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, पूरे प्रदेश में लगभग 75000 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित

सागर 23 जुलाई। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी ने बताया कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं दिनांक 23 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो गई है , वही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 600 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए सभी 11 क्षेत्रीय केंद्रों के स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है। कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है। आज परीक्षाओं का बेहद ही सफलतापूर्वक संचालन सभी केंद्रों पर किया गया ।
 क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बतलाया कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा केंद्रों में प्राचार्य की निगरानी में परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं।
Share:

Archive