बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित




मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित


सागर। म0प्र0 स्थापना दिवस एवं साप्ताहिक कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत  खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर द्वारा विकासखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय वात्सल्य स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति एवं संरक्षक कबड्डी एसोसिएशन सागर के श्री शैलेष केशरवानी थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त उपसंचालक खेल और युवा कल्याण श्री संतोष राजपूत, ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी जन अभियान श्री  के.के.मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा महात्मा गॉधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण किये तत्पश्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा एवं कार्यक्रम संयोजन श्रीमती संगीता भदौरिया ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में  अतिथियों का स्वागत श्री मंगल सिंह यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्री उमेश चंद्र मोर्य,श्री नफीस खान हॉकी प्रशिक्षक, श्री श्यामलाल पाल मलखम्ब प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति शैलेष केशरवानी ने  कहा कि सभी को मालूम है की एक से सात नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों को मध्य प्रदेश उत्सव के रूप में आयोजित किये जा रहे है । उसी कड़ी में  कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 


कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती संगीता भदौरिया ने बताया किया म0प्र0 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लाक की 08बालिकाओं की टीम ने दिनॉक 03नवम्बर 2022 को अपनी प्रतिभागिता दी जिसमें विजेता खेल परिसर ‘‘ए‘‘ एवं उपविजेता खेल परिसर ‘बी‘ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार आज दिनॉक 04नवम्बर 2022 को आयोजित प्रतियोगिता में  बालकों की 07बालकों की टीम ने भाग लिया। जिनका फाईनल मैच आज खेल परिसर-सी और खेल परिसर-बी, के बीच खेला जा रहा है। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा फाईनल मैच की टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराकर मैच प्रारंभ किया गया। मैच के परिणाम इस प्रकार है बालक वर्ग में विजेता खेल परिसर ‘‘सी‘‘  उपविजेता खेल परिसर ‘‘बी‘‘ रहे।
अंत में सभी बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इसी के साथ ही जिला स्तर पर आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत खेल परिसर की प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्हित से संमानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह द्वारा सभी अतिथियों,खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

समापन कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश चन्द्र मौय, श्री नफीस खान,। प्रतियोगिता में श्री भीकम पटेल, कु.राखी गौड़, श्री कमलेश कोरी एवं विशाल साक्य द्वारा निर्णायों की भूमि अदा की गई। विभाग के कर्मचारी श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री बद्री प्रसाद सेन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में  विशेष सहयोग रहा। 


Share:

48 वी जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप आयोजित

48 वी जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप  आयोजित


सागर।  म.प्र. बालीबाल संघ सागर द्वारा 48वे जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच पीटीसी ग्राउंड में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी उपस्थित रहे। इस मौके पर  टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल रही ग्वालियर टीम एवं उज्जैन टीम के सभी खिलाड़ियों का महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने परिचय लिया, साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की रुचि को देखकर सभी को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील तिवारी ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं की अग्रणी भूमिका होना चाहिए। तभी व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव होता है। राज्य सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने केलिए लगातार सुविधाएं मुहैया करा रही है। 


टूर्नामेंट के बालक वर्ग में  फाइनल मैच में ग्वालियर टीम विजेता रही।  इस दौरान खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा, जिला संयोजक विवेक सोदिया, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, अमित, रिशांक तिवारी, अंशुल सिंह परिहार, विकास केशरवानी, शुभम नारायण नामदेव, सुजीत सिंह ठाकुर, देशराज यादव, जय सोनी सहित भाजपा पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता 07 नवंबर से▪️पश्चिम क्षेत्र के चार राज्यों के 69 विश्वविद्यालय होंगे शामिल

वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता 07 नवंबर से
▪️पश्चिम क्षेत्र के चार राज्यों के 69 विश्वविद्यालय होंगे शामिल


सागर. 05 नवम्बर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से10 नवम्बर 2022 तक किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र की 69 विश्वविद्यालय प्रतिभागिता करेंगे. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ख्यातिलब्ध ओलिम्पिक खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री अशोक कुमार ध्यानचंद होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी. 
इस आयोजन के संबंध में प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विगत वर्ष की भांति इस बार महिला खो-खो प्रतियोगिता के साथ विश्वविद्यालय परिसर में खेल गतिविधि का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चार दिवसीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का खेल से गहरा संबंध होता है. अध्ययन और चिंतन से जुड़े विद्यार्थियों को का स्वास्थ्य अच्छा रहना जरूरी है. शारीरिक अभ्यास, व्यायाम, खेल ये सभी हमारी जीवनचर्या के महत्त्वपूर्ण अंग हैं.

फिजिकल एजुकेशन का पाठ्यक्रम आगे सत्र से

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को खेल से जोड़ने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें ओपन जिम, बास्केटबाल कोर्ट, बैडमिन्टन कोर्ट, स्विमिंग पूल, सिंथेटिक ट्रैक आदि सहित कई तरह की अत्याधुनिक सुविधायें विद्यार्थियों को दिए जाने का प्रयास चल रहा है. शारीरिक शिक्षा विभाग में फिजिकल एजुकेशन के पाठ्यक्रम भी अगले अकादमिक सत्र से शुरू करने की तैयारी है. आने वाले समय में अन्य तरह के खेलों की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. कई तरह के आयोजन अभी प्रस्तावित हैं. 

शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. उत्सव आनंद  ने 07 से 10 नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानदंड के अनुसार निर्णायक मंडल को भी आमंत्रित किया गया है. सभी प्रतियोगी टीम के आवास-भोजन इत्यादि की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में की गई है. 
कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल ने किया. कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने सभी पत्रकार गणों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ रंजन मोहंती, डॉ राकेश सोनी, डॉ पंकज तिवारी, महेंद्र बाथम, विनय शुक्ला , अनवर खान एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.    

पूर्व में भी विश्वविद्यालय में हुई हैं अंतर

विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं  
विश्वविद्यालय खेल परिसर में वर्ष 2002 में बैडमिन्टन, 2010-11 में टेबल-टेनिस, 2011-12 में हॉकी एवं बालीवाल अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इसके साथ ही 2015-16 में अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा चुका है. यह प्रतियोगिता 19 दिनों तक चली. पिछले वर्ष अंतर विश्वविद्यालयी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ था जिसमें 65 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभागिता की थी.
Share:

SAGAR: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बने संजयसिंह

SAGAR: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बने संजयसिंह

सागर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसा  संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की सहमति से जिला अध्यक्ष गौरव  सिरोठिया ने बीना नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद संजय सिंह एडवोकेट को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है..जिला अध्यक्ष श्री गौरव  सिरोठिया ने संगठनात्मक कार्य दृढ़ता से करने की आशा व्यक्त की है।
सिंघिया समर्थक होने के कारण उनके साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.. तथा  वह तीन बार पार्षद और चौथी बार उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिमा सिंह पार्षद एवं सभापति है.. 
Share:

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती ▪️नामदेव सत्संग भवन में हुआ भव्य आयोजन


हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती 

▪️नामदेव सत्संग भवन में हुआ भव्य आयोजन


सागर। संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती नामदेव सत्संग भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। र्कायक्रम में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं अध्यक्षता महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके पश्चात विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी का स्वागत ट्रस्ट कमेटी एवं नवयुवक मंडल द्वारा किया गया। उसके पश्चात नरसिंहपुर के तीन बार की पार्षद अनुराधा नामदेव, इंजीनियर फोरम में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर राजकुमार नामदेव एवं मनुज नामदेव प्रेस फोटोग्राफर दैनिक भास्कर का साल श्रीफल से नामदेव ट्रस्ट कमेटी एवं नामदेव मंडल के सदस्यों ने सम्मान किया गया। 

विधायक निधि के कार्यों का लोकार्पण


इसी उपलक्ष्य में विधायक निधि द्वारा 5.50 लाख से नवनिर्मित हाल का लोकार्पण  विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया किया गया । विधायक शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि, आज बड़ा हर्ष हो रहा है कि, संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में नामदेव समाज के सदस्यगण एकसाथ उपस्थित है। आप लोग इस तरह के आयोजन करते हुये समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास करते रहेगे।


 कार्यक्रम को महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि नामदेव समाज ने महापौर के चुनाव में जो आशीर्वाद दिया है। उसके लिए में आभार व्यक्त करता हू। नामदेव समाज के जो भी कार्य होंगे उनको मैं पूरा करूंगा। उनके उत्कृष्ट कार्य को पूरा करने सदेव सक्रिय रहूंगा।
हर र्वष अनुसार शिक्षा समिति द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण शिक्षा समिति अध्यक्ष भगवान दास नामदेव एडवोकेट द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में श्री देव जुगल किशोर ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज नामदेव कोषाध्यक्ष कमलेश नामदेव सह सचिव संतोष नामदेव न्यासी रामेश्वर नामदेव (प्रेस) मुन्नालाल नामदेव राजकुमार नामदेव अशोक नामदेव सुनील नामदेव बिहारी नामदेव आशीष नामदेव संरक्षक मंडल से डाॅ महेश नामदेव हेमंत नामदेव किशोर नामदेव जगदीश नवयुवक मंडल से अध्यक्ष गौरव नामदेव (प्रेस), सचिव महेश नामदेव (डिब्बावाले) , रोहित नामदेव (बड़कुल),उपाध्यक्ष अमित नामदेव,राहुल नामदेव, आशीष नामदेव, शोभायात्रा प्रमुख शैलेश नामदेव,कोषाध्यक्ष आनंद नामदेव, संगठन मंत्री योगेश नामदेव,संस्कृतिक मंत्री प्रहलाद नामदेव,आकाश नामदेव, देवेंद्र नामदेव, सह मीडिया प्रभारी सौरभ नामदेव,सह सचिव नितिन नामदेव , समस्त् वार्ड प्रभारी ब्रजेश नामदेव, शुभम नामदेव, एवं समस्त नामदेव समाज शामिल हुए।



Share:

अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग की कार्यवाही, 6 वाहनों से 32 हजार की पैनाल्टी वसूल

अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग की कार्यवाही, 6 वाहनों से 32 हजार की पैनाल्टी वसूल


सागर 04 नवम्बर, 2022
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत तथा परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में यात्री बस, मालयान एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त प्राप्त निर्देशों के परिपालन में 4 नवबंर को सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं प्रवर्तन अमले के साथ भोपाल मार्ग, बहेरिया तिराहा एवं शहरी क्षेत्र में यात्री बस, मालयान एवं अन्य वाहनों की सघन चैकिंग संबंधी कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान लगभग 35 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 6 वाहनों में कमियां पाये जाने पर उनसे मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत्  32000 रू. जुर्माना राशि वसूल किया गया। साथ ही रू. 268000/- टैक्स बकाया होने से 01 डम्पर ट्रक को जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, बिना परमिट, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग संबंधी कार्यवाही निर्देशानुसार जारी रहेगी।  
Share:

Sagar :टी.एल. बैठक में गैरहाजिरप्रबंधक जिला खाद्य आपूर्ति का वेतन रोका

Sagar :टी.एल. बैठक में गैरहाजिर
प्रबंधक जिला खाद्य आपूर्ति का वेतन रोका

सागर 04 नवम्बर, 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 31 अक्टूबर को आयोजित टी.एल. बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर श्री राजेश शिवा (प्रबंधक) जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम सागर का एक दिन का वेतन रोका गया है।
श्री राजेश शिवा (प्रबंधक) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जिला सागर के आगामी माह नवम्बर पेड दिसम्बर का एक दिन का “नो वर्क नो पे“ के सिद्धांत पर वेतन रोका गया है।        
Share:

दस साल पुराने आधार कार्ड अपडेट होंगे

दस साल पुराने आधार कार्ड अपडेट होंगे


सागर 04 नवम्बर, 2022।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का निर्णय लिया गया है। आधार कार्ड ने नागरिक के पहचान-पत्र के रूप में विश्वसनीयता हासिल की है। आधार कार्ड का उपयोग आज आम नागरिक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। शासन के इस निर्णय से ऐसे आधारकार्डधारी, जिन्होंने पिछले 10 वर्ष में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड अपडेट कराना होंगे।
आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन नागरिकों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और इसके बाद कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नम्बर धारकों से डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में आधार नम्बर धारकों को न्प्क्।प् ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है।
इस सुविधा को माय आधार पोटर्ल  से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिये किसी भी नजदीकी नामांकन केन्द्र पर भी जा सकते हैं।     
Share:

पंच दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह एवम आध्यात्मिक शिविर शुरू

पंच दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह एवम आध्यात्मिक शिविर शुरू


सागर।सदगुरु कबीर धाम राजघाट रोड सागर में आयोजित 4 से 8 नवंबर तक चलने वाले पंच दिवसीय सत्संग समारोह एवम आध्यात्मिक शिविर के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के सभापति परम पूज्य कबीर दर्शनाचार्य श्री रामजीवन शास्त्री साहेब जी ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ट्रस्ट समिति एवं केंद्रीय समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान ,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश ,एवम उत्तरांचल से आए हुए भक्तजनों के द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री एवं समस्त संतों का पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री द्वारा इस सत्संग कार्यक्रम का महत्व एवं संस्कार शिविर का आयोजन कब से और किन परिस्थितियों में किया गया और क्यों आवश्यक है बतलाया गया। साथ ही श्रेष्ठ जीवन का निर्माण कैसे करें। इस पर संदेश दिया गया कि जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग आवश्यक है सत्संग के माध्यम से ही खरे खोटे, सत्य असत्य ,अच्छे बुरे का निर्णय कर सकते हैं । संस्कारों के जागरण से ही व्यक्ति धर्मनिष्ठ धर्म परायण एवं आदर्श परिवार का निर्माण कर सकते हैं। अच्छी दिनचर्या हमारे जीवन में होना चाहिए क्योंकि बिना विवेक विचार से हम धोखा खा सकते हैं इसलिए बच्चों को केवल महंगे स्कूलों में पढ़ाने से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने से हम महात्मा गांधी, विनोबा भावे, विवेकानंद जैसे नहीं बना सकते।

 केवल स्कूली शिक्षा से जीवन में नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों का विकास नहीं होगा ।इसलिए प्रथम हम अपना सुधार करें। सादा जीवन उच्च विचार की भावना रखें ।इन्हीं महान सद्गुणों को धारण करके ही जीवन को आदर्श मय बना सकते हैं ।अंतिम में आदर्श दिनचर्या, एवं आदर्श जीवन यापन हेतु आदेश और निर्देश देते हुए परम पूज्य गुरुदेव साहेब जी द्वारा सभी के लिए शुभकामनाएँ की गई। कार्यक्रम में सद्गुरू सत्य कबीर धर्म की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया, तथा प्रतिभागियों ने कबीर भजन प्रतियोगिता, ग्रंथ गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री प्रीतम सिंह देवरी ,आर जी ठाकुर, महेंद्र आशीष राजपूत, श्री श्रीचंद अवधिया ,लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, डी एस ठाकुर, महेंद्र अवधिया, हरनाम सिंह ,नीरज सिंह ,श्रीमती शारदा कोरी , सु श्री मनोरमा गौर पूर्व महापौर, विनोद सोनी, रजनीश सिंह, गजेंद्र सिंह, मलखान सिंह, आनंद सिंह, गोकुल गुप्ता, सुदर्शन सिंह आदि की उपस्थिति रही।
Share:

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 315 टन डीएपी भिजवाई

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 315 टन डीएपी भिजवाई


सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में निरंतर खाद आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। मंत्री श्री सिंह ने 4 नवम्बर को और 315 टन डीएपी खाद क्षेत्र में भिजवाई है। 

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिये मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई डबल लाॅक में 150 टन डीएपी, ए.पी. एग्रो खुरई में 75 टन डीएपी और मालथौन में 90 टन डीएपी रवाना की गई है। 


Share:

Archive