बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर शहर कांग्रेस सेवा दल ने दिया अपना रिपोर्ट कार्ड,प्रशिक्षण शिविर में



सागर शहर कांग्रेस सेवा दल ने दिया अपना रिपोर्ट कार्ड,प्रशिक्षण शिविर में


इंदौर:29 अप्रैल 2023 ।इंदौर में चल रहे तीन दिवसीय सेवादल के चुनावी प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन था इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का आगमन हुआ। इस दौरान जिला-शहर  कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने संगठनात्मक स्तर पर किए गये कार्यों की जानकारी वरिष्ठ नेताओं को दी।
इस दौरान कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस सेवादल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस सेवा दल के पूर्व राष्ट्रीय मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल का इतिहास त्याग प्यार भरा रहा है।


पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव जी ने कहा है कि सेवादल कांग्रेस की रीड की हड्डी है, आज मौजूदा हालात में सेवा दल की महती आवश्यकता है अगर सेवादल मजबूत होता है तो कांग्रेस अपने आप मजबूत हो जाती है, हमें बूथ सेक्टर मंडलम ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कांग्रेस सेवादल संगठन को व्यापक बनाना है ताकि 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनाना है और 2024 में केंद्र में भी हमारी सरकार बनाना है
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही सेवादल कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष के भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि  कांग्रेस सेवादल ने आजादी के बाद देश को एकरूपता प्रदान की।
इंदौर शिविर में प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव शिवराधीपति हरिशंकर राय, प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव विजय साहू, सेवादल के प्रदेश सचिव द्वय द्वारका चौधरी मनोज पवार आदि मौजूद थे।

Share:

Sagar: नाबालिग के साथ जबरन दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा

Sagar: नाबालिग के साथ जबरन दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा

सागर । नाबालिग के साथ जबरन दुष्कृत्य करने वाले आरोपी मुकेष लोधी को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एव ंनवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376(1) के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-323,324 के तहत 01 वर्ष सश्रम कारावास एवं धारा-341 के तहत 01 माह का साधारण कारावास की सजा से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा पीड़िता को तीन लाख रूपये युक्तियुक्त प्रतिकर दिलाये जाने का आदेष पारित किया गया। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता /फरियादिया ने द्वारा दिनांक 17.01.2021 को महिला थाना, सागर में रिपोर्ट लेख की गई कि पीड़िता के पिताजी एवं मां अनरय का त्योहार होने से दिनांक   13.01.2021 के सुबह करीब 08.00 बजे रिष्तेदारी में गये थे। वह रोज की तरह सुबह करीब 08.45 बजे कोचिंग पढ़ने जा रही थी, जैसे ही गांव से करीबन आधा किलोमीटर दूर पहुंची तो अभियुक्त मुकेश लोधी जो वहां पहले से बैठा था जिसने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती खींचकर झाडियों में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम/बलात्कार किया। वह चिल्लाई तो किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी, गलत काम करने के बाद अभियुक्त मुकेश लोधी उससे बोला कि यदि किसी को इसके बारे में बताया तो उसे जान से खत्म कर देगा और उसकी बहन के साथ भी ऐसे ही गलत काम  करेगा। अभियुक्त मुकेश लोधी उसे घसीटकर ले गया था जिससे उसे कमर एवं दाहिने हाथ में छिलने के निशान पड ़ गये थे और उसके कपड़े फट गये थे फिर वह अपने घर आ गयी थी किंतु डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया एवं माता-पिता के लौटने पर उन्हें घटना बताकर थाना में रिपोर्ट की।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-महिला थाना, सागर द्वारा धारा भा.दं.सं. की धारा-341, 376(2)(एन), 506 (भाग-2), 323 सहपठित धारा-324 376(3) व पाॅक्सो एक्ट,2012 की धारा 5(एल) सहपठित धारा 6, का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एव ंनवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                        मीडिय ाप्रभारी
                                                              जिला लोक अभियोजन
जिला-सागर

कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी सागर म0प्र0
प्रेस-विज्ञप्ति
कुल्हाड़ी एवं लाठी से मारपीट करने वाले आरोपी को 06 माह का कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड 

सागर । कुल्हाड़ी एवं लाठी से मारपीट करने वाले आरोपी हरगोविंद यादव को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बण्डा जिला-सागर सुश्री प्रिया गुप्ता की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-325 के अंतर्गत 06 माह का कठोर कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी श्री शरद सिंह यादव सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की।
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 29.08.2010 को समय शाम लगभग 06ः00 बजे अभियोगी अपनी गाय लेने पात्रीकोटा गया था।  वह अपनी गाय लेकर जमुनिया आ रहा था कि निहानी के जंगल में अभियुक्त हरगोविंद व महत्तू मिल गये और उससे पूछने लगे कि गाय कहाँ ले जा रहे हो तो उसने कहा कि गाय मेरी है मैं इसे जमुनिया ले जा रहा हूं इसी बात पर अभियुक्तगण गाली.गुफ्तार करने लगे जब उसने गाली देने से मना किया तो अभियुक्त हरगोविंद ने कुल्हाड़ी की मूंद अभियोगी को मारी जो उसके बायें कंधे में लगी अभियुक्त महत्तू ने लाठी मारी जो उसके बायें तरफ कमर में लगी जिससे उसे चोट आयी एवं अभियुक्त हरगोविंद ने फिर एक कुल्हाड़ी मारी जो उसकी दाहिने पैर की एड़ी में लगी एवं अभियुक्त महत्तू ने लाठी मारी जो दाहिने तरफ पसली में लगी। घटना हनुमत गाँड़ ने देखी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना बण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भादवि की धारा-325,323/34 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहाॅ विचारण उपरांत न्यायालय-न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बण्डा जिला-सागर सुश्री प्रिया गुप्ता की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।                                                                                  

Share:

SAGAR: शाहगढ़ का तिगौड़ा गांव ,जहां बसतें है देशी फ्रिज के शिल्पी

SAGAR: शाहगढ़ का तिगौड़ा गांव ,जहां बसतें है देशी फ्रिज के शिल्पी



सागर 29 अप्रैल 2023

       सागर जिले के शाहगढ़ विकासखण्ड स्थित ग्राम तिगौड़ा की मिट्टी को अपने होंठों से लगाकर प्यास बुझाने वालों की आबादी सागर के अलावा दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ तक फैली है। मिट्टी के शिल्पकार लगभग 70 परिवार ग्रीष्म ऋतु के शुरू होने के पहले से ही देशी फ्रिज  अर्थात मटके बनाने का काम शुरू कर देते है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा ने बताया कि इस गाँव में कुल 43 समूह बने है, जिनमें 12 समूह में मिटट्टी शिल्प कार्य से जुड़े परिवार की महिलायें सदस्य है।


इन समूहों को आजीविका मिशन की ओर से 4 लाख से अधिक की राशि और बैंक लिकेज में 18 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करायी गई है। इससे वे अपनी लागत की प्रतिपूर्ति करते हैं । विकास स्व सहायता समूह से जुड़ी श्रीमति बंसन्ती प्रजापति, सीता स्व. सहायता समूह से जुड़ी श्रीमति हीरा प्रजापति, पारस स्व सहायता समूह से जुड़ी श्रीमति मिथलेश, कलावती, गेंदा बाई ने बताया कि वे घड़ा बनाने का काम दीपावली के तुरन्त बाद शुरू कर देते है। आम तौर पर एक  परिवार कम से कम 700 से 800 घड़े तैयार करता है।


 इनके बने घड़ो के खरीददार स्वयं इनके गाँव में आकर ट्रक लोड करा लेते है। घड़ों का एक सीजन 60 से 70 हजार रू. का होता है। चॉक पर गोल - गोल घुम के मिट्टी के लोदे इनकी उंगलियों से आकार लेते है।  भीतर उंगलियों के  सहारे  मटके धीरे-धीरे आकार लेते है। पुरातन काल  से चले आ रहे घड़ों का एक विशिष्ट डिजाईन और स्पेसीफिकेशन सूखकर आग में तपता है। तपे हुये घड़ों से निकलने वाला खनकदार संगीत उस घड़े की परिपक्वता को दर्शाता है। समूह से जुड़ी गुडड़ी बाई, मिथलेश, गेंदा रानी ने घड़ों की कमाई से मोटर साईकिल खरीदी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बीजेपी की मीडिया टीम में बदलाव : आशीष अग्रवाल बने प्रदेश मिडिया प्रभारी, लोकेंद्र पाराशर को बनाया प्रदेश मंत्री,ललिता यादव को उपाध्यक्ष

MP: बीजेपी की मीडिया टीम में बदलाव : आशीष अग्रवाल बने प्रदेश मिडिया प्रभारी, लोकेंद्र पाराशर को बनाया प्रदेश मंत्री,ललिता यादव को उपाध्यक्ष 

भोपाल,29 अप्रैल ,2023 : मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बीजेपी ने संगठन काे दुरुस्त करने में जुटी है। चुनावी साल में मीडिया टीम में बड़ा बदलाव किया है।  
नई टीम में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर की जगह आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। लोकेन्द्र पाराशर को भाजपा का प्रदेश मंत्री बनाया गया है। वहीें दूसरी ओर पूर्व विधायक ललिता यादव को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष पद  योगेश ताम्रकार के सतना के महापौर बनने के बाद उनके इस्तीफा देने के बाद खाली था।  उन्होंने24 अप्रैल को इस्तीफा दिया था।  राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह बदलाव किया। बताया जाता है । कि बीजेपी अपने प्रदेशप्रवक्ताओं को भी बदलने की तैयारी में है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के संबंध में दिए विवादित बयान पर जताया खेद ▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया था पुलिस को ज्ञापन

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के संबंध में दिए विवादित बयान पर जताया खेद  

▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया था  पुलिस को ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 अप्रैल,2023 । बागेश्वर धाम के आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के संबंध में दिए  विवादित बयान पर खेद व्यक्त किया है। उनके बयान को ले कर सागर सहित कई शहरों में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रदर्शन किए गए है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने ट्वीट कर इस संबंध में सफाई देते हुए खेद जताया है। इन दिनों सागर में बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। 



आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का ट्वीट

विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है…

हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है।
हम सब हिन्दू एक हैं।एक रहेंगे।
हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।


क्या है मामला

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान परशुराम की  जयंती पर एक प्रसंग सुनाया था।  उन्होंने क्षत्रिय हैहय वंशियों के भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में विवादित कथन दिया है। इसको लेकर हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज में नाराजगी बनी है। इसी को लेकर क्षत्रियों ने ज्ञापन दिए । आज सागर जिले के  दो समुदायों हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने पुलिस को एक ज्ञापन देकर धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ।  


 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन पायेगा तो मेरा संकल्प बिखर जाएगा - बागेश्वर धाम सरकार

भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन पायेगा तो मेरा संकल्प बिखर जाएगा - बागेश्वर धाम सरकार

सागर,28 अप्रैल ,2023 । जब राम जन्म हुआ तब एक महीने तक दिन रहा, सूर्यकुल भूषण को देखने सूरज भगवान डूबे ही नहीं तो वहीं रात इसीलिए परेशान थी कि मुझे दर्शन नहीं मिल रहे। जब महीने भर बाद रात ने भगवान से कहा तो भगवान ने विश्वास दिलाया कि द्वापर युग में भादों के महीने में रात के 12 बजे जन्म लूंगा इसीलिए राम जन्म का दिन बड़ा माना जाता है तो कृष्ण जन्म की रात बड़ी होती है। यह बात बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सागर के बहेरिया में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कही। उन्होंने कहा कि भगवान जब गोकुल पहुँचे तो उनके दर्शन करने भोलेनाथ भी पहुंचे, देवी देवता पहुंचा सुंदर भजनों के माध्यम से उन्होंने इस कथा का वर्णन किया। जब मां यशोदा ने भोले बाबा के जटा जूट देखकर भगवान के बाल रूप के दर्शन नहीं दिए की कहीं बालक डर न जाये। तो भगवान रोने लगे जब मां यशोदा बाहर लेकर आईँ तब भोले बाबा की गोद मे आते ही रोना चुप किया। कथा में भगवान की विभिन्न बाल लीलाओं के प्रसंग हुए।

 
उन्होंने कहा कि जब भगवान का जन्म हुआ तब नंद बाबा और देवकी बस जाग रहे थे बाकी सब सो रहे थे। ऐसे ही जब हनुमानजी महाराज सीता माता का पता लगाने लंका में गए तब भी सब सो रहे थे बस विभीषण जाग रहे थे। भगवान की लीला ही यही है कि जब वह आये हैं तब पापी सो जाते हैं और भक्त जाग जाते हैं। 
"राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम"

कथा आरंभ में उन्होंने कथा का सूत्र बताया उन्होंने कहा कि काम के बंदर नहीं राम के बंदर बनो, आलस्य नहीं करना चाहिए। हनुमानजी महाराज से सीखिए "राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम" भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन पाएगा तो मेरा संकल्प बिखर जाएगा। इसीलिये में भी विश्राम नहीं करता। निरंतर राम नाम की अलख लिए अनवरत रहता हूँ। 

भगवान एक ही तत्व हैं

भगवान एक हैं जिस तर हम एक हैं लेकिन किसी के लिए भाई, किसी के लिए चाचा, किस के लिए मित्र हैं। ज़िज़ तरह स्वर्ण एक है लेकिन उसे अलग अलग आभूषण बन जाते हैं। जिस तरह एक ही मिट्टी से अलग अलग चीजें बन जाती हैं ऐसे ही भगवान भी एक हैं। 

सत्यनारायण की कथा, चटपटा अंदाज

एक सेठ ने मुझसे कहा सत्यनारायण की कथा करा दो, मोटरसाइकिल से खेत मे पहुंचे जहां उनका घर था। संकल्प कराया सत्यनारायण की कथा की पुस्तक की जगह गुरुवार की कथा थैले में रख ली थी। अब संकट फस गया लेकिन हम छोटे से ही थे। इसलिए जल्दी जल्दी गुरुवार की ही बांच दी। सेठ ने कहा गुरुजी आप हैं तो विद्वान लेकिन लीलावती कलावती कहां गयीं। हम भी बुंदेलखंड के हमने भी कह दिया बड़े घराने की बेटियां जंगल में कहां आती। लेकिन इतना स्पष्ट है कि सत्यनारायण की कथा के विषय में हर कोई जानता है। 

 कथा में चौथे दिन उन्होंने मीरा की भक्ति का मार्मिक प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भक्ति हो तो मीरा की तरह हो जिसमें कोई शर्त नहीं है। केवल निष्काम निश्छल प्रेम है।   राम हो या कृष्ण सभी को प्रेम ही सबसे प्यारा लगता है। गुण, ज्ञान, कौशल, धन, निष्ठा आदि सब कुछ भी नहीं है। उन्हें तो केवल प्रेम ही प्यारा। गुरुवार को कृष्ण जन्म हुआ जिसमें अद्भुत पुष्पवर्षा की गई। जहां कई प्रसंगों में भक्ति रस में ओतप्रोत श्रद्धालु भावुक हो उठे तो कृष जन्म होते ही भजनों पर झूमकर ठाकुर जी की मस्ती में नाच उठे और उत्सव का माहौल हो गया। 

कथा में उन्होंने कहा कि कल दिव्यदरबार के दिन एक लाख से अधिक लोगों ने भंडारे में भोजन किये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन उन्होंने मीरा बाई के प्रसंग के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि यदि आप लोग इसलिए आते हैं कि हम आपके बारे में बताएंगे, आपकी ओर देखेंगे तो सुनिए अगर मेरे लिए आते हो तो आपकी भक्ति बहुत छोटी और ओछी है। भक्ति करनी है तो तन से बैरागी और मन से श्री राम जी के अनुरागी बन जाओ वही सार्थक रखती है, जिसमें कोई शर्त ना हो।  उन्होंने बच्चों को संस्कार देने की बात पर ज़ोर दिया और उन्हें मांस की शिक्षा अवश्य देने की बात भी कही। 

बताए सुखी जीवन के तीन सूत्र

- कभी भगवान से कुछ मत मांगो

भगवान से शर्त लगाकर कुछ कुछ मत मांगो की ऐसा होगा तो यह चढ़ाऊंगा। यदि शर्त लगाकर मांगते हो तो व्यापार करते हो भक्ति व्यापार नहीं है। भक्ति तो समर्पण है मीरा ने कितने कष्ट पाए लेकिन ठाकुर जी को नहीं छोड़ा। उन्होंने विदाई के वक़्त भी सभी भेंट ठुकराकर केवल मंदिर में रखे ठाकुर जी को जी मांगा और सांसारिक लोग बीएते की नौकरी बेटी की शादी जैसी चीजें ही भक्ति मागते हैं। परमात्मा को नहीं। 

मुस्कुराना सीखो

ठाकुरजी का अवतार सुख का भंडार है। वे मुस्कुराना सिखाते हैं सभी लीलाओं में वह सदा मुस्कुराते रहे। मथुरा में जन्म होते ही मां को छोड़ना पड़ा पर मुस्कुराते रहे। गोकुल से विदा ली तो मैया, पिता, ग्वाल, गोपियों और राधा को छोड़कर भी मुस्कुराते रहे। मथुरा में कंस वध फिर वहां से भी सांदीपनि आश्रम फिर सुदामा को त्यागा, द्वारिका गए  महाभारत में गीता सुनाई पांडवों को त्याग और अंत मे बंधु बांधवो के अंत के बाद भी मुस्कुराते रहे। उनसे सीखना है तो मुस्कुराना सीखो जीवन में हर दुख छोटा हो जाएगा।


प्रेरक प्रसंग सुनो

एक महात्मा को एक भक्त ने गाय देदी। महात्मा प्रसन्न हुए बोले वाह ठाकुर जी को दूध, मावे का भोग लगाऊंगा बहुत ही आंनदित हुआ। गाय की सेवा कार्य ठाकुर जी को मेवे का भोग लगाता बहुत दिन ऐसा चलता रहा। बाकी चेले भी गुरु का यह आनद देख आंनदित थे। लेकिन एक दिन भक्त आया और गाय को ले गया। उसने कहा गुरुजी गाय ले जा रहा हूँ। मातम बोले ले जाओ बहुत आनंद की बात है ले जाओ। किसी ने पूछा इसमे क्या आनंद अब भोग कैसे लगेगा। महात्मा बोले जैसे पहले लगता था। अब झंझट खत्म गोबर नहीं उठाना पड़ेगा भूसा चारा बजी नहीं लाना होगा। इस प्रसंग में आनंद का सूत्र है कि जो हुआ वह अच्छा हुआ उसमें प्रसन्नता खोजिए दुख नहीं। 


चार दिन की प्रमुख बातें

-ऐसा कोई हिन्दू नहीं है जिसे रामचरित मानस की कोई न कोई चौपाई नहीं आती हो। 

-भारत की संस्कृति से बड़ी कोई संस्कृति नहीं।

- साल भर न सही त्यौहार के दिन अपने बच्चे को धोती कुर्ता पहनकर बाहर भेजें। 

-जो धर्म के मार्ग पर होगा वह हताश नहीं होता क्योंकि उसने मानस को पढ़ा है वह हल निकाल लेगा।

- सभी हिन्दू तिलक लगाने का संकल्प लेलें तो दृश्य ही बदल जायेगा।

- परीक्षित की सात दिन में मृत्यु तय थी हमेह भी हफ्ते के सात दिन में ही मरना है। क्योंकि इनके अलावा कोई और दिन नहीं है।

ये रहे मोजूद

आज की कथा में मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, सुरवेंद्र सिंह, शुभम सिंह, सुरेंद्र दुबे सागर शिष्य मंडल और संदीप दुबे सहित प्रभात सिंह, अजीत सिंह चील पहाड़ी, राजा ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, पूर्व विधायक सुधा जैन, सांसद रीती पाठक सीधी, विधायक शैलेंद्र जैन आदि उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में चल रही रामलीला का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद▪️गन्ने के रस से किया गया शिवजी का अभिषेक


श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में चल रही रामलीला का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

▪️गन्ने के रस से किया गया शिवजी का अभिषेक

सागर, 28 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में शुक्रवार को प्रातः 06 बजे शिवजी का रूद्र अभिषेक गन्ने के रस से किया गया। बनारस के आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने बताया कि घर में लक्ष्मी के लिये स्थिर व बैभव व सुख शांति के लिये गन्ने से शिवजी का अभिषेक किया जाता है ।जिसको लेकर श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में शुक्रवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी धर्मपत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सविता सिंह राजपूत सहित सभी यजमानों द्वारा गन्ने के रस से शिवजी का रूद्र अभिषेक मंत्र उच्चारणों के साथ पूर्ण विधि विधान से किया गया ।

जिसके पश्चात 12 बजे से सभी यजमान यज्ञ शाला पहुंचे जहां बाल्मिकी रामायण के श्लोकों द्वारा यज्ञ किया गया जिसमें बनारस के आचार्य धीरेन्द्र मनीषी द्वारा भगवान श्री राम के बनवास का व्याख्यान किया गया जिसमें उन्होंने श्लोकों द्वारा बताया कि प्रभु श्री राम अपने पिता की आज्ञा का पालन करने के लिये बनवास के लिये प्रस्थान कर रहे थे जिसमें आयोध्यावासियों ने छोड़ने के लिये उनके साथ जा रहे थे लेकिन आयोध्या की सीमा के बाहर प्रभु ने सभी पुरूष तथा स्त्रियों को वापिस लौट जाने के लिये कहा लेकिन कुछ लोग उनके साथ चले गये यहीं से किन्नरों की उतपत्ति हुई। 


आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने कहा कि प्रभु श्री राम को पाने के लिये पुरूषों ने अपना पुरूषतत्व छोड़ दिया नारियों ने अपना नारित्व छोड़ दिया जिसके कारण किन्नरों की उत्पत्ति हुई यह किन्नर भगवान को अतिप्रिय हैं इनके साथ सदा अच्छा व्यवहार किया जाये क्योंकि इन्होंने प्रभु के लिये सबकुछ त्याग कर दिया था। शुक्रवार को यज्ञ शाला में रामायण श्लोकों के साथ प्रभु श्री राम के बनवास जाने का व्याख्यान किया गया। यज्ञ शाला की परिक्रमा करने के लिये श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा।


 जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने यज्ञ शाला की परिक्रमा करते हुये व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मेला प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बताया कि यज्ञ में शामिल होने के लिये रोज ही सैकड़ों श्रद्धालु सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित विदिशा, भोपाल तथा देश भर से आ रहे हैं जिनकी व्यवस्था में यज्ञ समिति के लोग 24 घण्टे लगे हुये हैं।
 

रामलीला का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

यज्ञ प्रागण में शाम को आयोध्या तथा चित्रकूट से आये कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी जा रही है जहां पर आस पास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामलीला की प्रस्तुति कर रहे कलाकारों ने अपनी मनमोहन प्रस्तुति से क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया। संगीतमय रामलीला की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जा रही है श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया एवं फूल वर्षा कर श्रीराम और सीता बने कलाकारों का भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, कुंवर सिंह ठाकुर, मूरत सिंह राजपूत सहित यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं के साथ पुण्य लाभ लिया।


Share:

Sagar: सीएम ने ओला प्रभावित तीस हज़ार किसानों को 26 करोड़ की राशि हस्तांतरित की▪️सीएम से चर्चा कर दिया धन्यवाद।किसान प्राण सिंह ने ▪️खुरई के 5800 किसानों के खातों में 9.61 करोड़ सहायता राशि भेजी गई

Sagar: सीएम ने ओला प्रभावित तीस हज़ार किसानों को 26 करोड़ की राशि हस्तांतरित की
▪️सीएम से चर्चा कर दिया धन्यवाद।किसान  प्राण सिंह ने 

▪️खुरई  के 5800 किसानों के खातों में 9.61 करोड़ सहायता राशि भेजी गई



सागर, 28 अप्रैल 2023।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा भोपाल से सागर जिले के ओलावृष्टि से प्रभावित 126 ग्रामों के 30 हजार से अधिक किसानों को 26 करोड़ 37 लाख रू. की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित की गई। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष में बीना विकासखंड के ग्राम रुसल्ला के किसान श्री प्राण सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसएलआर श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती, तहसीलदार श्री आदर्श जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मार्च माह में जिले की सागर, जैसीनगर, बीना, खुरई, रहली तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से फसल प्रभावित हुई थी। जिनका राजस्व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ मौके पर जाकर सर्वे कार्य किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया, जिसमें सागर, रहली,  बीना, खुरई, जैसीनगर के 126 ग्रामों के 30 तीस हज़ार 92 किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी। जिनकी सर्वे रिपोर्ट बनाकर 8 अप्रैल को शासन के लिए भेजी गई थी। जिसपर आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले के 126 ग्रामों के 30000 से अधिक किसानों को 26 करोड़ 37 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। एसएलआर श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि 5 तहसीलों के प्रभावित ग्रामों में खुरई के 41, बीना के 6 रहली के 5 सागर ग्रामीण के 62 एवं जैसीनगर के 12 कुल 126 ग्राम के 30092 किसान प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शासन से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को 160 करोड़ रू. से अधिक की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक माध्यम से किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।  


मुख्यमंत्री से चर्चा करने पर अत्यंत खुश है किसान प्राण सिंह
धन्यवाद मुख्यमंत्री जी - प्राण सिंह


 किसानों के आंसू पोछकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वचन पूरा किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। यह बात बीना विकासखंड के ग्राम रुसल्ला निवासी श्री प्राण सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए कही। रुसल्ला निवासी किसान प्राण सिंह ने कहा कि मैं आज अत्यंत खुश हूं, जब मेरी बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से हुई।
     उन्होंने मेरे खेत रुसल्ला में आकर कहा था कि प्राण सिंह चिंता मत करो, आपको हर संभव मदद दी जाएगी और आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 79750 रू. की राशि प्रदान कर जो आंसू पोछने का कार्य किया है, उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। प्राण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आपके आने पर जो निर्देश दिए गए थे, उसी के हिसाब से कलेक्टर ने दो-दो बार सर्वे कराया है। सर्वे के बाद मुझे यह राशि आपके द्वारा दी जा रही है।
       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राण सिंह से पूछा कि प्राण सिंह सर्वे के बाद किसी ने पैसे तो नहीं मांगे, तो प्राण सिंह ने कहा कि ,नहीं साहब किसी ने कोई पैसा नहीं मांगा। कलेक्टर एवं तहसीलदार ने मौके पर आकर मुआयना किया था और हमारे सामने कहा था कि तुम्हारा इतना नुकसान हुआ है, उसी के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा और आज यह राशि मिल रही है।     


*खुरई क्षेत्र के ओला पीड़ित 5800 किसानों के खातों में 9.61 करोड़ सहायता राशि भेजी गई
*मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रभावित ग्रामों का दौरा कर राहत राशि की घोषणा की थी


 खुरई विकासखंड के ओलावृष्टि/अतिवृष्टि पीड़ित 5800 किसानों को 9.61 करोड़ की राहत राशि वितरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी खुरई की ओर से शासन को देयक भेज कर बैंक खातों में सहायता राहत राशि का भुगतान आरंभ कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का दौरा करके दुखी  किसानों को सहायता राहत राशि देने की घोषणा की थी। 

एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्वे में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि प्रभावित कुल 41 ग्रामों में फसलों को नुकसान हुआ था। इनमें से 13 ग्रामों में शत-प्रतिशत क्षति थी। 50 प्रतिशत से अधिक क्षति वाले किसानों को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 50 प्रतिशत से कम क्षति वाले किसानों को 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से सहायता राहत राशि दी गई। बड़े किसानों के लिए 50 प्रतिशत से अधिक क्षति वाले किसानों को 29 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 50 प्रतिशत से कम क्षति वालों को 14500 रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से राहत राशि का भुगतान किया जा रहा है। 

एसडीएम खुरई श्री चौरसिया ने बताया कि 5800 किसानों को सहायता राहत राशि के रूप में आवंटित 9.61 करोड़ के देयक कलेक्टर सागर कार्यालय से कृषकों को भुगतान हेतु सागर जिला ट्रेज़री प्रेषित कर दिए गए हैं। ट्रेज़री से भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अधिकांश किसानों के बैंक खातों में सहायता राहत राशि भेज दी गई है। शनिवार तक सभी 5800 किसानों को सहायता राहत राशि उनके बैंक खातों में प्रेषित कर दी जाएगी। एसडीएम खुरई श्री चौरसिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त ओलावृष्टि प्रभावित लगभग 750 और  किसानों के बैंक खातों आदि की प्रक्रिया आरंभ है जिन्हें शीघ्र ही लगभग 2.25 करोड़ सहायता राहत राशि का वितरण किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि खुरई क्षेत्र में विगत माह भयंकर ओलावृष्टि,भारी वर्षी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने तत्परता से क्षति का सर्वे कर उनकी घोषणा के अनुरूप सहायता राहत राशि के प्रकरण स्वीकृत कर भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।


      
Share:

Archive