बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी घोषित

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक  क्र. 1 की कार्यकारणी घोषित


तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2023
सागर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 1 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।
संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।
ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष श्री राजू पटैल को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री आलोक प्यासी, श्रीमती मुन्नी बेगम, श्री उमाकांत श्रीवास्तव, श्री राजू रैकवार, श्री मुन्नालाल यादव को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में महामंत्री श्री उमेश पटैल, श्री संजय रैकवार, श्री अतीव खान, श्री राजीव जैन, श्री कुशल यादव, श्री रीतेश विश्वकर्मा, श्री जमील खान को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में सचिव श्री जीशान अली, मों. कैफ, श्री राहुल विश्वकर्मा, श्री वीरेंदर जोगी, श्री अनुराग मांझी, श्री दवेन्द्र यादव, श्री राजेश ठाकुर, श्री सोहेब खान, श्री शब्बू मासाब, श्री महेंद्र तिवारी को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य श्री मनीष यादव, श्री किशन ठाकुर, श्री निखिल यादव, श्री मनीष अब्राहिम, श्री मनोज पाण्डेय, श्री अनस रंगरेज, श्री शिवांश रावत, श्री गौरव पाण्डेय, श्री विकाश विश्वकर्मा, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री पप्पू यादव, श्री अजय ठाकुर, श्री भानू प्रताप राजपूत, श्री विशाल चौरसिया को नियुक्त किया गया है ।

Share:

जबलपुर : कार-ट्रक की टक्कर:एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत:दो घायल

जबलपुर : कार-ट्रक की टक्कर:एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत:दो घायल

तीनबत्ती न्यूज :31 जुलाई ,2023
 जबलपुर । जबलपुर - नरसिंहपुर बॉर्डर पर कार - ट्रक भिड़ंत में भाजपा नेता, उनके बड़े भाई और पिता की मौत हो गई। दो बेटे घायल हैं। हादसा सोमवार तड़के 3 बजे मानेंगांव तिराहे पर हुआ। परिवार करेली से जबलपुर के पाटन लौट रहा था। पाटन के रहने वाले संदीप अग्रवाल BJP नेता के साथ गल्ला व्यापारी भी थे। करेली से लौटते समय सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में संदीप और उनके बड़े भाई संजय अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो बच्चे यश और हनी घायल हैं। सभी करेली में रिश्तेदारी में गए हुए थे।

इस हादसे में संदीप और संजय के शवों का पोस्टमार्टम गोटेगांव में किया जाएगा, जबकि पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल का पीएम जबलपुर मेडिकल कॉलेज में होगा।


मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने हादसे पर शोक जताया। उन्होंने बताया कि संदीप अग्रवाल व्यापारी के साथ कार्यकर्ता और समाज सेवक थे। उनका पूरा परिवार पार्टी के लिए समर्पित रहा है।

सबसे बड़े भाई की कोविड में हो गई थी मौत

भाजपा नेता संदीप अग्रवाल तीन भाई थे। सबसे बड़े भाई विजय अग्रवाल की 2020-21 में कोरोना की लहर में मौत हो गई थी। बड़े भाई की मौत का सबसे ज्यादा धक्का पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल को लगा था। ऐसे में संदीप ने न सिर्फ पिता को संभाला, बल्कि घर की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाई।


Share:

MP : राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 29 अधिकारियों के तबादले▪️ ▪️19 टीआई प्रमोट होकर मानसेवी DSP बने

MP : राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 29 अधिकारियों के तबादले

▪️19 टीआई प्रमोट होकर मानसेवी DSP बने


भोपाल: गृह विभाग ने  राज्य पुलिस सेवा के 29 अफसरों  के तबादला आदेश जारी किए है। डीएसपी और सहायक स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए है। 

देखे: सूची







19 TI प्रमोट होकर मानसेवी DSP बने

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस रेगुलेशन के नियम 48 के तहत 19 निरीक्षकों को मानसेवी DSP बनाया है। इनमें 6 निरीक्षक, 5 कंपनी कमांडर, दो निरीक्षक (रेडियो), दो निरीक्षक (स्पेशल ब्रांच), 4 निरीक्षक (शीघ्र लेखकों) को प्रमोट किया है।


Share:

खेमचंद हॉस्पिटल के आधुनिक सुविधायुक्त स्वरूप का शुभारंभ

खेमचंद हॉस्पिटल के आधुनिक सुविधायुक्त स्वरूप का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज :30 जुलाई ,2023
सागर।  केशव गंज वार्ड स्थित खेमचंद हॉस्पिटल के नए आधुनिक सुविधायुक्त  स्वरूप का शुभारंभ रविवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में हुआ।   मुंबई में चीफ कमिश्नर आयकर सुवचन राम ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन , पूर्व विधायक सुनील जैन , बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आर एस वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं चिकित्सक मौजूद थे। इस अवसर पर स्व श्री खेमचंद जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


उद्घाटन के बाद अतिथियों ने अस्पताल के नए स्वरूप और परिसर का अवलोकन किया । इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ओर से मौजूद सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अतिथियों को जानकारी। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के चीफ कमिश्नर सुवचन राम उपस्थित थे।


उन्होंने अपने संबोधन में सागर में बिताए क्षणों को याद किया पुरानी यादों की चर्चा करते हुए उन्होंने ढोलक बीड़ी परिवार के साथ अपने संबंधों का जिक्र किया।  डॉक्टर जीवनलाल जैन का स्मरण करते हुए उन्होंने परिवार के साथ व्यतीत किए पलों को याद किया उन्होंने कहा कि डॉक्टर का काम सेवा का काम है उसे मरीजों को दवाएं लिखते समय पूरी सतर्कता बरतना चाहिए ।इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए की दवाओं के अंदर जो कंटेंट हैं। वह मरीज को दिए जाते समय कितने असरकारी हैं । एक्सपायरी डेट नजदीक आने के साथ उन दवाओं का उपयोग ना किया जाए तो बेहतर है।  सागर के लोगों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुश्किल के समय यहां के लोग हमेशा एक दूसरे को सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं । मंच पर मौजूद डॉ राजेंद्र चउदा, डॉ प्रदीप चौहान डॉ ज्योति चौहान ,डॉ आर एस वर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे ।सभी वक्ताओं ने खेमचंद अस्पताल द्वारा मरीजों की सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की । बड़ा बाजार क्षेत्र में यह एक ऐसा अस्पताल है जहां सस्ती दरों पर बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलती है ।


कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया । उन्होंने अस्पताल के माध्यम से ढोलक बीड़ी परिवार द्वारा की जा रही जनसेवा की चर्चा की । 

रमेश चौरसिया ने भी अपने संबोधन में खेमचंद अस्पताल के माध्यम से मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान डाक्टर अंकुर चौरसिया का सम्मान किया गया। वे अस्पताल का प्रबंधन देखेंगे। इस दौरान श्रीमती मीनाक्षी जैन श्रीमती निधि जैन ,श्रीमती अनुश्री जैन,अविनाश जैन, मनोज जैन,  उमेश पटेल ,कमलेश बघेल, प्रफुल्ल चौधरी, अंकलेश्वर दुबे ,सुरेंद्र सुहाने, राम कुमार पचौरी ,मनोज डेंगरे, पंकज सिंघई ,प्रणय कमल खरे ,डॉक्टर डी शर्मा अविनाश जैन अल्पेश ठाकुर,  उदय घोसी ,डा संज्योत माहेश्वरी, डॉ जवाहरलाल जैन , डा विजय, दिनेश पटेरिया, मोनू जैन, गुड्डा खटीक, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

"आवाज़ दिल से ना पूछ " मंच से की जा रही है काव्यरत्नों की ख़ोज

"आवाज़ दिल से ना पूछ " मंच से की जा रही है काव्यरत्नों की ख़ोज 

सागर, 30 जुलाई ,2023: आवाज दिल से ना पूछ मंच द्वारा एक और ओपन माइक इवेंट का आयोजन फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष में मकरोनिया स्थित सार्थक फूड रेस्टोरेंट में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने माने शायर श्री अशोक मिजाज बद्र जी ने की अयोजन में  वृंदावन राय सरल ,आदर्श दुबे, प्रिया मिश्रा,उस्मान सागरिया ,दर्पण सागर, भावेश पटेल, सजल सोनी ,दीपक शर्मा, उमेश कुमार स्नेही, अवधेश पाठक, सुमित यादव, सूरज चौधरी ने  काव्य पाठ किया संचालन हिमांशु सैनी और सुरजीत सिंह का रहा । 



कार्यक्रम का संयोजन  ए.डी.एस.पी .के संस्थापक श्रीबी.पी.एस.ठाकुर जी का रहा ।विशेष सहयोग उदित नाज एवं रोहित विश्वकर्मा का रहा ।कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री कमल मौर्य जी द्वारा किया गया।।
Share:

अंकित बोहरे के अध्यक्ष बनने पर बड़ा बाजार छात्रसंघ ने स्वागत रैली निकाली

अंकित बोहरे के अध्यक्ष बनने पर बड़ा बाजार छात्रसंघ ने स्वागत रैली निकाली


सागर । बड़ा बाजार छात्रसंघ के नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष श्री अंकित बोहरे के सम्मान में बड़ा बाजार छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत रैली निकाली छात्र संघ की स्वागत रैली मोती नगर चौराहे गौ सेवा संघ कार्यालय से छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोसी संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे ,सह संयोजक प्रदीप राजोरिया छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गोरैया भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री यस अग्रवालआशीष कठल शंभू खटीक रितेश मिश्रा अमन अग्रवाल मयंक भट्ट आदि ने हरी झंडी दिखाकर स्वागत रैली को रवाना किया स्वागत रैली मोती नगर चौराहे स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय  से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार तीन बत्ती पहुंची जहां पर डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्वागत रैली तीन बत्ती से कटरा बाजार पर कोटा बस स्टैंड होते हुए गोपालगंज से विश्वविद्यालय पहुंची ।
जहां पर बड़ा बाजार छात्रसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंकित बोहरे एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों ने डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्वागत रैली का समापन हुआ । इस अवसर पर छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषि ने कहा कि बड़ा बाजार छात्र संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष अति शीघ्र छात्रों की समस्याओं  का निराकरण कराने के लिए पुरजोर तरीके से आगे आकर कार्य करें । संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे ने कहा कि बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारी छात्रों की समस्याओं के साथ-साथ  प्रतिदिन गरीब निराश्रित असहाय लोगों को निशुल्क भोजन कराने मैं भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें ।इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अंकित बोहरे ने समस्त छात्रों के समक्ष संकल्प लेते हुए कहा छात्रों की हर समस्याओं के लिए उनके निराकरण के लिए मैं वचनबद्ध हूं हर हाल में छात्रों की समस्याओं का निराकरण करा कर ही दम लूंगा।
 रैली में नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित बोहरे का शहर में जगह-जगह छात्रों द्वारा पुष्प माला पहनाकर आतिशबाजी कर जबरदस्त स्वागत किया स्वागत किया गया ।स्वागत रैली का संचालन कार्तिक साहू एवं आभार नितेश साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्तिक साहू नितेश साहू आनंद घोसी अमित शुक्ला जग्गू अग्रवाल भानु राजपूत सत्यम तिवारी कौशल घोसी धीरज विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा दीपेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वागत रैली में छात्र उपस्थित रहे।
Share:

विचारधारा के आत्मीय आनंद के लिए काम करता है कार्यकर्ता: प्रभात झा▪️ सुरखी क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता का सम्मेलन

विचारधारा के आत्मीय आनंद के लिए काम करता है कार्यकर्ता: प्रभात झा

▪️ सुरखी क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता का सम्मेलन


तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2023
सागर. सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन राहतगढ़ में आयोजित किया गया। इसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में विचारधारा के आत्मीय आनंद के लिए कार्यकर्ता काम करता है। हम विचारधारा से जुड़े हुए हैं । हमारी पार्टी के जब देश में केवल दो सांसद थे। हम तब नहीं घबराए। आज कार्यकर्ताओं की दम पर और उनकी मेहनत से 303 सांसद हो गए हैं। अपनी सरकार का एक अलग ही आनंद होता है। प्रभात झा ने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा के लिए प्रदेश का गौरव बनाना है। इसके लिए हम सभी संकल्प ले कि इस बार सुरखी विधानसभा 75000 से अधिक मतों से जीतें। प्रदेश में अपनी विधानसभा का नाम ऊंचा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ता से अपील कि है कि अगर इतिहास रचना है तो 72 दिनों के लिए घर छोड़ें और क्षेत्र में मेहनत करें। आपकी महेनत जरूर रंग लाएंगी।

बीजेपी में कार्यकर्ता सर्वोपरि :राजपूत

कार्यकर्ता सम्मेलन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसा दल है, जिसमें कार्यकर्ता ही सर्वोंपि है। यह वही दल है जहां एक साधारण कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन सकता है। हालांकि इसके लिए पूर्ण निष्ठा, समर्पण और संकल्प के भाव से पार्टी के लिए समर्पित होना पड़ेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं, सभी कार्यकर्ताओं की पूरी मेहनत के साथ बूथ जिताने होगा। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हमारी शान है। जिनकी मेहनत से हम चुनाव जीते हैं। हर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में मेहनत करता है। इस बार सुरखी विधानसभा क्षेत्र नए 41000 मतों से विजय प्राप्त की। जिसका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को ही जाता है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 15 सौ करोड़ के विकास कार्य चल रहे जिसने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है और यह विकास का रथ इसी तरह चलता रहेगा।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का मैं प्रणाम करता हूं। यही पार्टी की रीढ़ हैं, जिन्होंने भाजपा को विश्व को सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दर्जा दिलाया है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही चुनाव जीते जाते हैं। इस बार सभी का पूरी मेहनत के साथ विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीता दिलाने का कार्य करना है।
जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ाने वाली पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए कार्य करता है। आगामी समय चुनाव है, कार्यकर्ताओं को अभी से अपनी तैयारियां तेज करना होगी। अपने बूथ को मजबूत करने के संकल्प के साथ घर-घर जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहुंचाने का काम करना है। इस दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडलों एवं मोर्चा के अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना

राहतगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी दीना चौरसिया के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। इस दौरान पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रभात झा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मंडल अध्यक्ष अमित राय, वीरेंद्र पाठक, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, देवेंद्र फुसकेले, अनुराग पाठक आदि उपस्थित रहे।
Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न


कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न




सागर:: हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन जुलाई माह के आज  अंतिम रविवार को रानी अवंतीबाई प्रतिमा के समक्ष मकरोनिया चौराहे पर संपन्न हुआ।
कांग्रेसी नेता अशोक पटेल के करकमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,जिला पंचायत सदस्य शारदा बाई खटीक प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
इस माह का ध्वज वंदन कार्यक्रम ग्रामीण और शहर कांग्रेस सेवादल के संयुक्त सहभागिता से संपन्न हुआ जिसके आयोजक ग्रामीण  सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर अशोक पटेल ने कहा कि सांप्रदायिकता और नफ़रत को मिटाकर प्रेम और भाईचारे का प्रचार प्रसार कर समरसता स्थापित करना ही सेवादल के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का आधार है जो हमें अनुशासन,सेवा और बलिदान सिखाता है शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने भष्ट्र और तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये सभी कांग्रेस से अपील की।
कार्यक्रम के अंत में समस्त सेवादल परिवार के सदस्य प्रभात फेरी के रूप में मकरोनिया क्षेत्र में जनमानस को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,पप्पू गुप्ता,जतिन चौकसे,राकेश राय,सागर साहू,शरद पुरोहत,जित्तू खटीक,अजय अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार,धनसिंह अहिरवार, लीलाधर सूर्यवंशी,अमोल सिंह राजपूत,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल, आनंद हेला,प्रीतम यादव,हेमंत लारिया, संजय रोहिदास,अनिल अहिरवार, किशोरी लाल खटीक,सुधीर तिवारी, गोविंद राय, प्रकाश राय,सुजीत मौर्य, सिध्दार्थ मौर्य,राजेश उपाध्याय, लल्ला यादव, अंकुर यादव,उमेश अहिरवार,अमर श्रीवास्तव, देवेन्द्र वाल्मीकि,सुनील ठाकुर,देवेन्द्र ठाकुर, अनिल जाटव,अरविंद सिंह, गंगाराम जाटव,मजहर हाशमी,मनीष जाटव, विक्की जाटव,आकाश जाटव, जयराम तिवारी,सुरेश हेला,हेमराज अहिरवार, अमित जाटव,फहीम अंसारी, अमर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share:

Archive