बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सांसद एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का दमखम

सांसद एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता :  खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का दमखम

तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी,2024
सागर : सागर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा तीन दिवसीय सांसद एथलेटिक्स मीट - 2024 का आयोजन कर शुभारंभ आज 16 जनवरी को खेल परिसर मैदान, सागर में किया गया. इस एथलेटिक्स मीट में लगभग 57 विद्यालय एवं महाविद्यालयों के बालक/बालिका संवर्ग के 2000 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न स्पर्धा में उत्साह एवं उमंग से हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडा वंदन कर किया गया.इसके पश्चात सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा अपने विद्यालय के झंडे हाथों में लिए मार्च पास्ट  किया गया.मार्च पास्ट का नेतृत्व पीटीआई रविन्द्र खाटोल द्वारा किया गया.

इस अवसर पर आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह,सागर विधायक शैलेंद्र जैन,महापौर संगीता तिवारी,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सुशील तिवारी रामअवतार पांडे,योगाचार्य विष्णु आर्य, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे एवं अतिथियों द्वारा सलामी ली गई।
प्रतियोगिता के पहले दिन सेकंड हाफ में प्रतिभागियों द्वारा 1500 मी. हिट्स/फाइनल,गोला फेंक, लंबी कूद,100 मी. हिट्स एवं 1500 मी.फाइनल बालक/ बालिका ओपन संवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक हासिल किये.
ये रहे नतीजे
1500 मी.अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम खुशबू लोधी,द्वितीय खुशबू दांगी तृतीय प्रिया यादव, 1500 मी. अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम यश साहू, द्वितीय प्रताप घोषी, तृतीया अक्षय जैन, गोला फेक ओपन महिला वर्ग में प्रथम माधुरी साहू, द्वितीय रेसु द्विवेदी, तृतीय महिमा प्रजापति, गोला फेक अंडर-19 ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम सुदीप ठाकुर, द्वितीय अभिजीत जाट ,तृतीय भूपेंद्र शर्मा, गोला फेक अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम मानसी पटेल, द्वितीय मेघा कुशवाहा, तृतीया स्नेहा सोनी, अंडर-19 गोला फेक पुरुष वर्ग में प्रथम मयंक हजारी, द्वितीय प्रियम वर्मा, तृतीय आलोक, गोला फेक अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम निशा सिंह, द्वितीय मेघा गौतम, तृतीया नीलू बंजारा, अंडर 14 गोला फेक पुरुष वर्ग में प्रथम मुर्शल अली, द्वितीय प्रीतम मेथी, तृतीय अंशुल अहिरवार, लंबी कूद अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम दीपेश प्रसाद, द्वितीय आकाश यादव, तृतीय तरुण राठौर, अंडर 19 लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम गौरी तिवारी, द्वितीय वैशाली पटेल, तृतीय रितिका रजक एवं अन्य संवर्ग में प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरुषकृत किया गया.

ये रहे मोजूद

इस अवसर अवसर पर लक्ष्मण सिंह, राजाराम सैनी,रमन दुबे, देवराज चन्नी,शैलेश जैन, डीईओ अरविंद जैन,डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, प्रदीप आबिद्रा, संजय दादर,मंगल यादव,मिलिंद देवस्कर,नरेश यादव,राजेश केशरवानी, सोमेश जड़िया,पार्षद रानी अहिरवार, सांसद प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव, निकेश गुप्ता, संध्या भार्गव,यश अग्रवाल, राजू तिवारी, कांत कुमार गुर्जर,आबिद मन्नू कक्का,दीपक रैकवार,राजेश गुप्ता,गोलू साहू, एड.आकाश शुक्ला, सचिन दुबे,पप्पू सैनी, प्रफुल्ल हलवे,
बसंत सोनी,डॉ. नईम खान, मधुप शर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, राजकुमार पटेल,सुनील केसरवानी,अशोक कनौजिया, संतोष सोनी, नवीन तिवारी,शशिकांत चौबे, पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,महेश अहिरवार,
कविंद्र राय, नितेश शर्मा,नफीस खान, रिजवान खान,अनिल दुबे,प्रतिभागी बालक/बालिकाएं,कोचअभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे.


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

खुरई महोत्सव का दूसरा सोपान:गुलशन कुमार की विरासत से “खुरई महोत्सव“ को सजाया उनकी बेटी तुलसी कुमार ने▪️शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप होंगे समापन पर मुख्य अतिथि 17 जनवरी को

खुरई महोत्सव का दूसरा सोपान:गुलशन कुमार की विरासत से “खुरई महोत्सव“ को सजाया उनकी बेटी तुलसी कुमार ने

▪️शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप होंगे समापन पर मुख्य अतिथि 17 जनवरी को


तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी,2024
खुरई : यहां चल रहे तीन दिवसीय ’खुरई महोत्सव-2024’ के दूसरे दिन डोहेला किला मैदान स्थित विख्यात मुक्ताकाशी मंच प्ले बैक सिंगर तुलसी कुमार की सुरीली आवाज से घंटों गुंजायमान होता रहा। टी सीरीज के मालिक स्व गुलशन कुमार की बेटी और फिल्म आशिकी-2 फेम तुलसी कुमार ने अपने लगभग सभी हिट गीत खुरई के गुणीं श्रोताओं के सामने पेश किए और खूब तालियां बटोरीं।
__________________

देखे : गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के सुरीले गीतों से सजा "खुरई महोत्सव "



___________________

सिंगर तुलसी कुमार ने अपनी प्रस्तुतियों में ’राम आएंगे...’ नामक भजन भी सुनाया। यह भजन उन्होंने अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला जी विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनाया है। सिंगर तुलसी कुमार ने नचांगे सारी रात, रात कमाल है, सोच न सके, वजह तुम हो, हम मर जाएंगे, तो से नैना, मैंनू इश्क द लगया रोग, एक याद पुरानी, इलाही मेरा जी आहे, रब्बा मेरे आ मेरे आ जैसे हिट गाने सुनाए।


पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा संगठन की आवश्यक बैठक में दिल्ली प्रवास पर होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी उनके प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता अबिराज सिंह ने उनका दायित्व संभालते हुए कलाकारों, अतिथियों और जिले भर से आए एक लाख से ऊपर की संख्या में उपस्थित श्रोताओं की मेजबानी का जिम्मा बखूबी संभाला। वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह हमेशा की तरह नेपथ्य से आयोजन की अचूक व्यवस्थाओं में जुटे रहे।  खुरई महोत्सव के दूसरे दिन अबिराज सिंह और अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने ने पार्श्वगायिका तुलसी कुमार और उनके साथी कलाकारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान की परंपरा निभाई और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया।

तुलसी कुमार बॉलीवुड फ़िल्मों में भारतीय पार्श्वगायिका हैं। यह टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं और इन्हॉने हाल ही में फिल्म आशिकी-२ के लिए दो गीत गाए हैं और इन्होंने गुरु रंधावा के साथ ’रात कमाल है’ गाना भी गाया है। उनका कहना है कि इन गीतों के लिये आवाज़ देना उनके लिये भावुक था क्योंकि पहले बनी आशिकी फिल्म से उनके स्वर्गीय पिता जुड़े थे।

मां बीजासन मंदिर का नवीनीकरण होने से डोहेला किला मैदान का आकार लगभग 20 प्रतिशत बढ़ गया है। आज पूरा मैदान खचाखच भरा था। दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरे दिन किले का पश्चिमी द्वार भी खोल दिया गया जिससे आवागमन में आसानी रही। पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था  चौकस रही। पुलिस बल को दूसरे दिन भी कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा। ऐसे भी हजारों दर्शक रहे जिन्होंने दिन में ही हाल बाजार के मेले, डोहेला सहित खुरई के सभी बड़े मंदिरों के दर्शन और अटल पार्क मे तफरीह आदि में अपना समय गुजारा और शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने भी डटे रहे। 
__________



_____________


पूर्वमंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने 2016 में खुरई महोत्सव की शुरुआत की थी जिसमें लोकगायक स्व देशराज पटैरिया की सांस्कृतिक प्रस्तुति से सिलसिला आरंभ हुआ था। आठ सालों की अटनी गौरवशाली यात्रा में खुरई महोत्सव का स्तर इतना ऊंचा हो चुका है कि वालीवुड के कलाकार खुरई महोत्सव का नाम जुबानी याद रखने लगे हैं। बीती रात प्रस्तुति देने के बाद पार्श्व गायिका निखिता कुमारी की यही टिप्पणी थी कि, ’भोपाल के बाद खुरई का यह अनुभव अनुमान से भी लाख गुना बेहतर रहा। यहां की आडिएंस ने खुद को ऐसे प्रोग्राम के मुताबिक ढाल लिया है।’ उनकी यह टिप्पणी खुरई की सिविल सोसायटी के लिए एक बेस्ट कांपलीमेंट की तरह है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह, नवीन भट्ट, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार गुरहा, खुरई नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, मंडल अध्यक्ष द्वय हरिशंकर कुशवाहा, प्रवीण जैन, अजीत सिंह अजमानी जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, बलराम यादव, नीतिराज पटेल राजेंद्र यादव, काशीराम मास्टर, कमलेश राय, मेहरबान अहिरवार, महेश विश्वकर्मा, मिंदर रजक, आकाश परिहार, रवि, सभी पार्षद, एल्डरमेन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहित लगभग डेढ़ लाख लोग महोत्सव में उपस्थित रहे।

खुरई महोत्सव -2024" के समापन कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे

 शालेय शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह 17 जनवरी, बुधवार को "खुरई महोत्सव-2024" के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह होंगे। 

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय "खुरई महोत्सव" के समापन दिवस 17 जनवरी की संध्या को देश के प्रख्यात प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी 'शान' अपने आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ खुरई महोत्सव किला मैदान स्थित मुक्ताकाशी मंच पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देने आ रहे हैं। खुरई भाजपा ग्रामीण ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन और नगरपालिका खुरई अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार ने विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से अपील की है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह का खुरई की शानदार परंपरा अनुसार स्वागत करें।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

ASP लोकेश कुमार सिन्हा को मिलेगा भारत सरकार का अन्वेषण उत्कृष्टता पदक

ASP लोकेश कुमार सिन्हा को  मिलेगा भारत सरकार का अन्वेषण उत्कृष्टता पदक  

तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी ,2024
सागर :  अतिरिक पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्हा को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा एक मामले में उल्लेखनीय  विवेचना किए जाने पर अन्वेषण उत्कृष्टता पदक  से सम्मानित किया जाएगा।
भोपाल का है मामला
एएसपी सागर लोकेश सिन्हा के8  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैरागढ़ भोपाल के पद पर पदस्थापना के दौरान सात वर्षीय बच्चे का अपहरण कर जघन्य हत्या का अपराध आरोपी द्वारा द्वारा घटित किया गया था । जिससे भोपाल में इस तरह अपहरण के साथ हत्या कर देने के अपराध के कारण राजधानी में सनसनी फेल गई थी । उक्त अपराध में विवेचना तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैरागढ़ के पद पर पदस्थ श्री लोकेश कुमार सिंह को सौंपी गई थी उक्त विवेचना में त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री सिन्हा द्वारा हत्याकांड के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की संवेदनशीलता, गंभीरता से करते हुए सभी प्रकार के भौतिक साक्ष्यों परिस्थिति जन्य सक्ष्यो एवं तकनीकी साक्ष्यों को विवेचना में एकत्र कर समावेश किया। 

तिहरे आजीवन कारावास की हुए थी सजा

विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायालय भोपाल के समक्ष शीघ्रता से चालान प्रस्तुत किया । जिसमें न्यायालय द्वारा आरोपी को तिहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है । उक्त प्रकरण में उत्कृष्ट विवेचना को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिन्हा को केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया गया है । श्री सिन्हा को उक्त पदक  एवं प्रशस्ति पत्र 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह सागर  में प्रदान किया जावेगा। 
श्री लोकेश कुमार सिन्हा को भारत सरकार से  पदक , प्रशस्ति पत्र मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील जैन पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो,
साथियों द्वारा बधाई दी गई है


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने पर डंपर जप्त


अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने पर डंपर जप्त


सागर  16 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अवैध रूप से उत्खनन करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई करने की निर्देश के बाद राहतगढ़ तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौड़ एवं खनिज इंस्पेक्टर श्री उईके के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें एक डंपर अवैध रूप से खनिज का उत्खनन कर परिवहन कर रहा था। तहसीलदार श्री राठौर ने बताया कि डंपर को जब तक थाना राहतगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया है एवं कार्रवाई की जा रही है।
Share:

बढ़ती दुर्घटनाएं: ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर विधायक कलेक्टर,एसपी की बैठक :सख्ती से होगी कार्यवाई

बढ़ती दुर्घटनाएं:  ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर विधायक कलेक्टर,एसपी की बैठक :सख्ती से होगी कार्यवायी

तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
सागर : नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य,एसपी श्री अभिषेक तिवारी,नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला,सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग,आरटीओ श्री शुक्ला,डीएसपी श्री अखलेश तिवारी, श्री मयंक चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि विगत 2 दिनों पहले व्यवसाई मुकेश समैया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था ,उन्हे शराब के नशे में एक आटो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी थी, इस घटना को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंभीर बैठक ली।


 जिसमे कटरा की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमे शहर में मुख्य बाजार में सड़क पर खड़े हाथ ठेलों का पंजीयन किए जाने  और इन हाथ ठेला व्यापारियों को सब्जी मंडी में निर्मित 40 दुकानों में विस्थापित करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि सागर देश का पहला ऐसा शहर है जिसमें लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से सब्जी एवं फल व्यापारियों को दुकानें बनाई गई हैं जो इन्हें  निशुल्क आवंटित की गई है। परंतु इसके बाद भी कटरा बाजार के हाथ ठेला व्यापारी यहां जाने को तैयार नहीं है। 


बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि अब ये व्यापारी मंडी में नहीं जाएंगे तो इन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नगर में अनेक ऑटो, आपे एवं चौंपियन संचालित हैं जिनमे कई बिना परमिट के संचालित हैं। इसमें परमिट वाले वाहन को एक निश्चित रंग के पट्टे से रंगा जाए और उसका परमिट क्रमांक डिस्प्ले किया जाए, ताकि उसकी पहचान सुनिश्चित हो सके और बगैर परमिट के वाहनों को शहर से बाहर कर सकें। सवारी वाहनों के रुकने का स्टॉप निश्चित है, उसके अलावा सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए चाहे वह सवारी वाहन हो या निजी वाहन हो। इसके अलावा सवारी वाहन के रेट तय किए जाएं, जिससे रात में उनके द्वारा मनमाना किराया न वसूल किया जाए।
Share:

गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम▪️डोहेला में विराजे बद्रीनाथ की पूजा से आरंभ हुआ आयोजन

गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम

▪️डोहेला में विराजे बद्रीनाथ की पूजा से आरंभ हुआ आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
खुरई : यहां के किला परिसर स्थित डोहेला में विराजमान भगवान बद्रीनाथ के अभिषेक व पूजा अर्चना के साथ विख्यात “खुरई महोत्सव-2024“ का शुभारंभ सांसद श्री राजबहादुर सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ हो गया। पहले दिन मुंबई से आई विख्यात प्लेबैक सिंगर निखिता गांधी ने राबता फिल्म के अपने बेहतरीन गाने ’कुछ तो है तुझ से राबता’ के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज किया।
__________________________

देखे : प्ले बेक सिंगर निखिता गांधी के गानों की धूम रही “खुरई महोत्सव-24“ में



_________________________

आज मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर पूर्वमंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने प्रातः खुरई किला परिसर स्थित डोहेला शिवमंदिर में पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेक व पूजन किया। उन्होंने परंपरानुसार विप्र बंधुओं को दानदक्षिणा अर्पित की। दिनभर किला मैदान परिसर और इसके आसपास बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंच कर डोहेला मंदिर समूह और मां बीजासन मंदिर के दर्शन कर हाट-बाजार में मेले के मनोरंजन और खरीददारी का आनंद लिया। 

भव्य, अलौकिक आतिशबाजी के साथ सांध्य बेला प्रसिद्ध गायिका निखिता गांधी एंड आर्केस्ट्रा की बेमिसाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम दर्ज हुई। उन्होंने क्रमशः ’तू झूम झूम झूम’ जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक नायाब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किए, कभी सुर में सुर मिलाए और एक साथ हजारों मोबाइल फोनों की टार्च का उजाला बिखेरते हुए समवेत लय में हाथ हिला कर अद्भुत दृश्य पैदा कर दिया।

     सांसद राजबहादुर सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह खुरई महोत्सव का जिले भर के लोगों को इंतजार रहता है। महत्वपूर्ण कलाकारों को सुनने का अवसर मिलता है। हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र से जनता ने एतिहासिक बहुमत से जिताया इसके लिए धन्यवाद देता हूं। 

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता अबिराज सिंह ने खुरई वासियों को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2016 में पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस महोत्सव की शुरुआत की थी। आज मुंबई के श्रेष्ठ कलाकारों में इस महोत्सव में परफार्म करने की होड़ रहती है।

     उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की परिकल्पना से खुरई किला मैदान की हरी घास के विस्तृत मुक्ताकाशी मंच पर होने वाला डोहेला महोत्सव अब “खुरई महोत्सव“ के नाम से पूरे देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बढ़ कर एक फिल्मी सितारे और प्लेबैक सिंगर, प्रसिद्ध भजन गायक पिछले वर्षों में “खुरई महोत्सव“ में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।

     कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह अजमानी ने किया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह, खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार गुरहा, विजय जैन वट्टी, हेम चन्द्र बजाज, खुरई नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, मंड अध्यक्ष द्वय हरिशंकर कुशवाहा, प्रवीण जैन, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, बलराम यादव, नीतिराज पटेल राजेंद्र यादव, काशीराम मास्टर, कमलेश राय, मेहरबान अहिरवार, महेश विश्वकर्मा, मिंदर रजक, आकाश परिहार, रवि, सभी पार्षद, एल्डरमेन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहित लगभग एक लाख लोग उपस्थित रहे।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

SAGAR: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला : प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु की मौत

SAGAR: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला : प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
सागर:   सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया।  शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।  इस हादसे में प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु रीना शुक्ला उम्र 36 साल निवासी सिविल लाइन की मौत हो गई।

ट्रक और स्कूटी की भिंडत
सोमवार की दोपहर में रीना शुक्ला स्कूटी पर सवार होकर औधोगिक क्षेत्र सिद्धुवा में अपनी मसाला फेक्ट्री जा रही थी। तभी साबुन फैक्ट्री के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रहे ट्रक से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार रीना शुक्ला उछलकर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान ट्रक का पहिया उनके सिर पर से निकल गया। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 
घटना देख आसपास और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बहेरिया थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह रौठार ने बताया कि दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए टक को जब्त कर लिया गया है। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। 

शुक्ला परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़ 

सागर के सिविल लाईन और गोपालगंज निवासी शुक्ला परिवार में इस हादसे से दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। श्रीमती रीना शुक्ला सिविल लाईन निवासी प्रीतेश शुक्ला की पत्नी थी। वे रिटायर्ड बैंक मेनेजर ,बैंक आफ इण्डिया गोविंद प्रसाद शुक्ला और गोपालगंज निवासी हरि प्रसाद शुक्ला चच्चा की बहु और नीतीश शुक्ला  और इंजीनियर राकेश शुक्ला की भाभी थी। उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार को होगा । 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में▪️जनप्रतिनिधि जुटे मंदिर परिसरों की साफ सफाई में

SAGAR : भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में
▪️जनप्रतिनिधि जुटे मंदिर परिसरों की साफ सफाई में

तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
सागर :  22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिले का मुख्य कार्यक्रम सागर बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग मंदिर में आयोजित होगा। जहां 5100 दीपक जलाए जाएंगे एवं रंगोली सजाई जाएगी। दूसरी तरफ  पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक नगर के मंदिरों और उनके आसपास सफाई अभियान जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाया जा रहा है। 
सरकारी भवनों पर लाइटिंग होगी
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालय में 21 से 26 तारीख तक सजावट की जाएगी। इसी प्रकार 16 से 26 तारीख तक सभी धार्मिक मंदिरों में भी सजावट होगी। उन्होंने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में हुआ जहां पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी धर्म गुरुओं के साथ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर 5100 दीपक जलाए जाएंगे एवं रंगोली भी सजाई जाएगी।

 निकलेगी कलश यात्रा
 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली जाएगी, जिसमें सभी धर्म गुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है। जिले के सभी विकासखंडों, तहसीलों में प्रमुख मंदिरों में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्रामों में भी कार्यक्रम दिखाने के लिए टीवी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर समितियां और ट्रस्टों के माध्यम से भंडारा आयोजित भी किए जाएंगे।


 जिले के प्रमुख सहित सभी मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट/ समिति के माध्यम से आमजन हेतु आयोजित किए जाएगा। नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जावे। सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कालेजों में साज-सज्जा की जाएगी।
सफाई अभियान चलेगा
सभी शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी (एक सप्ताह) तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। 21 जनवरी से 26 जनवरी तक समरत शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था की जायें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदारों, नगर पालिकाओं के मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी मंदिरों में धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी धार्मिक कार्य संपन्न कराएं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने  बालाजी मंदिर परिसर में की साफ सफाई 

मकर संक्रांति के अवसर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती अनुश्री जैन के साथ बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की ओर वहां के परिसर की सफाई की।उन्होंने परिसर पधारे हुए श्रद्धालु गणों को खिचड़ी एवं लड्डू का प्रसाद वितरण भी किया।इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना होगा,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के अवसर पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नगर के मंदिरों एवं देवालयों की सफाई एवं जीर्णोधार के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है इसी दिशा में आज हम सभी बालाजी मंदिर परिसर में सफाई अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यह कार्यक्रम हमारी दिनचर्या का हिस्सा बने।इस अवसर पर प्रतिभा चोबे,मेघा दुबे,पुरषोत्तम चौरसिया,सुबोध पाराशर,अनिल नैन,प्रासुख जैन,गौरव नामदेव,राहुल नामदेव,रविन्द्र वर्मा,रिंकू नामदेव उपस्थित थे।

नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने  अवदूत मन्दिर आश्रम में की सफाई

 नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत देव अवधूत मंदिर आश्रम में नरयावली विधायक इंजी0  प्रदीप लारिया जी एवं नगर पालिका परिषद के पार्षद गण् सभी ने मिलकर मंदिर की साफ सफाई  कर श्रमदान किया । विधायक  ने सभी नगर बासियो से आग्रह किया कि अपने आसपास के जितने भी मंदिर है उनमें स्वच्छता बनाए रखें एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।

इस अवसर पर पाषर्द बलवंत सिंह ठाकुर, विवेक सक्सेना , श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर , जितेंद्र खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री  राजा रिछारिया, कमलेश कुशवाहा श्री दिनेश  दक्ष , सोनू यादव, मंडल अध्यक्ष श्री कपिल कुशवाहा , पूर्व पार्षद बाबूलाल रोहित , श्री केदार शर्मा  श्री नरेंद्र तिवारी , श्री राजू मिश्रा , श्री मधुकर जाटव  मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रीता कैलासिया और नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।
 हनुमान मंदिर में प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी की साफ सफाई


 भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य केसरवानी ने सागर जेल पहुंचकर जेल पुलिस एवं जेलबंदियो को साथ लेकर जेल प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर परिसर की साफ सफाई की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच सबसे अलग है उनके आवाहन पर पूरे देश में 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन के पूर्व देश के प्रत्येक मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलने का आग्रह किया। इस अभियान के तहत आज हमने जेल प्रांगण में स्थित जेल पुलिस एवं बंदियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता शहरवासियों के साथ शहर के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाएंगे। 

इस अवसर पर जेल अधीक्षक दिनेश नागवारे ने बताया कि आगामी 22 तारीख को जेल प्रांगण में कैदियों के साथ सुंदरकांड सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी समय में जेल में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बड़ा धार्मिक आयोजन भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद देवेंद्र अहिरवार, बंदी माधव मनु, रामप्रसाद मोहन, धूननी लाल सेवक, राजाराम,रामरतन सफाई कर्मी मदन आकाश सहित जेल की पुलिस उपस्थित रही।


Share:

Archive