www.richhariyagroup.com

MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला

MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला

भोपाल। (तीनबत्ती न्यूज़)। कोरोना आपदा का विधार्थियों के ऊपर ज्यादा असर पड़ा है। इस समय एमपी बोर्ड की 12 वी की परीक्षा के बचे हुए पेपर  होने हैं। लॉक डाऊंन के दौरान बहुत से परीक्षार्थी दूसरे जिलों में चले गए। इन विस्थापितों के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तरीका ढूढा है। अब ऐसे परीक्षार्थी जिस जिले में है वही परीक्षा दे सकेंगे। 
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव मुकेश सुचारी  के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक, हायर सेकण्डरी (अंधमूक बधिर) की शेष परीक्षायें दिनांक 09 जून से आयोजित की गई हैं। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारी अनुसार लॉकडॉऊन अथवा अन्य कारणों से कतिपय परीक्षार्थी अपने निवास के वर्तमान स्थान से अन्य स्थानों पर विस्थापित हुये हैं।

पढ़े : कोरोना हॉट स्पॉट केंट -सदर में टोटल लॉक डाऊन 31 मई तक,कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हों, इस उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेषपरिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षायें अन्य किसी जिले से देना चाहते हैं वे दिनांक 25.05.2020
सांय 4.00 बजे से 28.5.2020 तक ऑनलाईन आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क/पोर्टल/मण्डल के मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 ऑनलाईन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था, मण्डल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिलामुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के भीतर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

उपचुनाव के लिये कांग्रेस मीडिया विभाग मैदान में,दायित्व बांटे,भूपेंद्र गुप्ता को मिला सुरखी का

उपचुनाव के लिये कांग्रेस मीडिया विभाग मैदान में,दायित्व बांटे,भूपेंद्र गुप्ता को मिला सुरखी का 

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ताओं को निम्नलिखित चुनाव क्षेत्रों में मीडिया प्रबंधन हेतु दायित्व दिया गया है। भूपेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्षको सांची और सुरखी सैय्य द जाफर उपाध्यक्ष को अनूपपुर,अभय दुबे उपाध्यक्ष को आगर एवं हाटपीपल्या,नरेंन्द्र सलूजा अध्यक्षीय मीडिया समन्वयक सांवेर,सुआसरा तथा बदनावर तथा केके मिश्रा को ग्वालियर संभाग की सीटें ।मिश्रा के सहयोग हेतु प्रवक्ता त्रय दुर्गेश शर्मा,राम पांडे एवं रवि सक्सेना केके मिश्रा से संबद्ध रहेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी


कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा  जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी

सागर । (तीनबत्ती न्यूज़)।सेवा भारती सागर के अध्यक्ष डॉ0 अनिल तिवारी ने बताया की सागर सेवाभारती द्वारा COVID-19 महामारी के इस महासंकट में सागर में पटकुई के पास फोर लाइन पर होटल पंचवटी ढावा के समाने दिनाँक 13/05/2020 से 22/05/2020 तक लगातार 10 दिनों तक प्रातः से रात्रि पर्यन्त तक प्रति दिन हजारों प्रवासी मजदूरों जो महाराष्ट्र, राजिस्थान, गुजरात आदि राज्यों से सागर होते हुए, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश के अपने अपने आशियाने की तरफ पैदल, साईकिल , मोटरसाइकिल, आटोरिक्शा, ट्रक , बस आदि से लौट रहे हजारों प्रवासी मजदूरों को सेवाभाव एवं आत्मीयता से भोजन की व्यवस्था की गई ।साथ ही जूते-चप्पल व वस्त्रों की भी व्यवस्था की गई, जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया।
इस निःस्वार्थ सेवा यज्ञ में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार सागर सहित अन्य संस्थाओं ने भी सेवा सहयोग रूपी आहुति प्रदान कर इस सेवारूपी महायज्ञ को सफल बनाया।

पढ़े : कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

इस महायज्ञ में श्री कृपाल ठाकुर के आत्मीयता भरे सहयोग के साथ-साथ उनके होटल पंचवटी के परिसर का भी भरपूर उपयोग किया गया, उनका होटल इतने दिनों तक एक प्रकार से सेवायज्ञ का यज्ञस्थल ही बना रहा।
आज दिनाँक 22/05/2020 को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व अखिल विश्व गायत्री परिवार आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक डॉ0 अजय तिवारी जी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने करकमलों से प्रवासी मजदूर यात्रियों को हलुआ का स्वमं वितरण किया, व सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के साथ आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को मिलजुलकर आत्मीयता के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय के संस्थापक कुलपति व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन ने इस सेवायज्ञ को एक विराट महायज्ञ का रूप दिया जिसमें जब भी जो कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी सेवा सहयोग रूपी आहुति प्रदान करने आया तो उन्हें ऐसा लगा कि यह मेरा अपना ही कार्यक्रम है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


इस सेवायज्ञ में विशेष रूप से सहयोगी रहे सर्वश्री :- उमेश पांडेय जी सचिव सेवा भारती ,सुशील भार्गव उपाध्यक्ष सेवा भारती , जय जी मिश्रा ,ध्रुव उपाध्याय, ओम प्रकाश सेन, रामबाबू रावत,दीपेश शर्मा, अशोक पटेल पार्षद, चंद्रशेखर तिवारी, उमेश पांडेय,मनीष चौबे, कृपाल सिंह,पिंटू सिंह, राकेश  शांडिल्य ,नंदन कुर्मी, प्रशांत जैन,तुलसीराम पटेल,टाइगर पटेल, सुधीर सुहाने, वीरसिंह ,कालीचरण मिश्राकृष्ण कुमार गुरु, एवं गायत्री परिवार के समस्त सदस्य।
आज दिनांक तक सेवा भारती ने सागर में निम्न कार्यकिए 
● राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सागर (सागर सेवा भारती) 22 - 05 - 2020
 1. सेवा स्थान -22
2.सेवारत कार्यकर्ता - 190
3.मास्क निर्माण करने वाले कार्यकर्ता - 8
4.कुल मास्क निर्माण - 6000
5.कुल मास्क वितरण - 5550
6.सेनेटाईजर साबुन हितग्राही - 1488
7.काल सेन्टर - 1
8.सोशल डिस्टेंसिंग - 28
9.भोजन निर्माण केन्द्र - 8
10.भोजन पैकेट प्राप्त हितग्राही -67357
11.भोजन सामग्री प्राप्त हितग्राही - 2409
12.गौ हेतु चारा - 11 कुंटल
13.विविध संगठन - 7
14.सामाजिक संस्थान एवं संगठन - 17
15.औषधि वितरण - 710 परिवार
16.परिवार पालकत्व - 9
17.बुजुर्ग परिवार की चिंता - 25
18. स्टे होम - 100
19. पर प्रांतीय सहयता - 35
20. रक्त दान - 05
21. आयुर्वेदिक काढ़ा 460
आज सुमरेडी में श् राज कुमार जी ने यात्रिओ  को भोजन की व्यवस्था की गयी जिसमे 15 यात्रिओ ने भोजन किया  । पटकुई  एवं मोती नगर भोजन केंद्र में 300 बंधुओ ने भोजन किया , एवं पटकुई केंद्र का समापन किया गया ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हॉट स्पॉट केंट में टोटल लॉक डाऊन 31 मई तक,कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

हॉट स्पॉट केंट में टोटल लॉक डाऊन 31 मई तक,कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

सागर। सागर के हाटस्पॉट क्षेत्र सदर-केंट एरिया में 31 मई तक के लिए टोटल लॉक डाऊंन घोषित कर दिया गया है। यहां 35  कोरोना मरीज मिल चुके है।  केंट के भाजपा पार्षद की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक सन्दिग्ध  मरीज  की शनिवार की रात्रि में मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
सागर का हॉटस्पॉट बनने की स्थिति में आ रहा सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का रविवार को प्रातः कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, छावनी परिषद के सीईओ राजीव कुमार,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया,   सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया,  महिला बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत,   नगर निगम उपायुक्त डॉप्रणय कमल खरे,   सीएमएचओ डॉ एमएस सागर  सहित  अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने रविवार की प्रात: पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कंटेनमेंट क्षेत्र में  घरों के बाहर घूम रहे लोगों को समझाइश देकर फटकार भी लगाई । साथ ही कहा  की घरों पर रहें और संक्रमण को रोकने में मदद करें । उन्होंने  छावनी परिषद सीईओ श्री राजीव कुमार को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां जहां गंदगी फैली हुई है उसे  तत्काल हटाया जाए  उन्होंने  स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे दल को भी समझाइश देते हुए कहा कि वह अपना पूरा ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करें। 

पढ़े ': पूर्व  मंत्री हर्ष यादव को बंगला खाली करने नोटिस
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने की निंदा

 उन्होंने क्षेत्रवासियों  से स्पीकर के माध्यम से आह्वान किया कि सभी नागरिक  घरों में रहें और संक्रमण को रोकने में मदद करें एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों को पूरा सहयोग करें।  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने  निरीक्षण के दौरान  छावनी परिषद के सीईओ को निर्देश दिए कि  क्षेत्र में प्रत्येक गली को सैनिटाइज  साथ ही संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव भी कराया जावे।  पुलिस अधीक्षक ने भी स्पीकर के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासियों को घर पर रहकर अपने आप को संक्रमण होने से बचाएं।  उन्होंने  संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने के भी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए उन्होंने  ड्रोन कैमरे की मॉनिटरिंग का समय बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे घरों के बाहर घूम रहे लोगों पर पाबंदी लगाई जा सके निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन  प्रजापति, थाना प्रभारी  प्रशांत सेन, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी एवं केंट परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

सागर। कोरोना संकट को देखते हुए शहर कांग्रेस सेवादल  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन (लगातार 57 दिन) से जरूरतमंद गरीब,  निराश्रित, भिक्षुक एवं असहाय परिवारों को राशन वितरित किए जा रहे ।इसी श्रृखंला मे आज संतकंवरराम वार्ड और जवाहरगंज वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अवगत कराया। 
पढ़े :
सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74,
हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर 

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक


संपूर्ण सावधानियों को ध्यान में रखकर (सोशल डिस्टेंसिंग) राशन वितरण किया जाता है। राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि एक सप्ताह का राशन सेवादल परिवार द्वारा वितरित किया जाता है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ आज नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश नामदेव, शैलेंद्र नामदेव,आर्यन, अंकित,हनी आदि सहयोगी सदस्य थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------L
Share:

NSUI ने मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा


NSUI ने मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा 

सागर।  संविधान विरोधी श्रम कानून बंद  करो जो मजदूर विरोधी है इसमें  इसमें अमीरों एवं उद्योगपतियों,पूंजीपतियों के पक्ष में लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा जो  औद्योगिक इकाइयों में  जो श्रमिक मजदूरी कर रहे हैं उनके विरुद्ध संविधान विरोधी कानून बनाकर कंपनी अधिनियम  औद्योगिक अधिनियम में संशोधन करके 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटा मजदूरी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है । 

पढ़े : सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74
हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर 


इस पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित ने कहा भारत सरकार मजदूरों को 50 लाख  रुपए बीमा कवर निर्धारित किया जाए कोरोना काल में पैदल चल रहे भुखमरी एवं दुर्घटना से जिन प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को 50 लाख रुपए की आर्थिक राहत प्रदान की जाए  एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव  अनुरुद्ध सिंह गौर ने कहा मोदी सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम औद्योगिक विवाद अधिनियम एवं श्रम कानून में संशोधन कर समय की वृद्धि की गई एवं श्रम न्यायालयों में दावा पेश करने के अधिकार से वंचित करने मे संशोधन को समाप्त किया जाए मजदूरों एवं गरीबों को भीख नहीं समानता का अधिकार चाहिए  ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):


एनएसयूआई  जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा भारत के संविधान के अनुसार मजदूर विरोधी समस्त संशोधन को समाप्त किया जाए प्रवासी मजदूरों को तत्काल रेल एवं बस सेवाओं द्वारा उनके मूल निवास  पर व्यवस्था कराई जाए एवं ज्ञापन में दी गई समस्याओं का निराकरण न करने पर भारत के मजदूर,गरीब एवं NSUI द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम nsui ने भेजा है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74, हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर

सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74, हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर

सागर।( तीनबत्ती न्यूज ) ।सागर जिले में कोरोना वायरस तेजी से  पैर पसार रहा है। आज रात में आई सेम्पल रिपोर्ट में आठ नए पाजिटिव मिले  है । इस तरह आंकड़ा बढ़कर 74 हो गया है। उधर प्रशासन कनेटेन्मेंट क्षेत्रो में लगातार स्क्रीनिग ,सेनेटाईजशन आदि करा रहा है। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन ने आठ नए मरीजो की जानकारी दी।
नए मरीजो में सदर क्षेत्र के चार लोग शामिल है।जो सदर के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। उधर गढाकोटा के ग्राम रोन में तीन गुड़गांव से आये तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। एक मरीज विठ्ठल नगर मढिया का पाजिटिव मिला है। इस तरह संख्या जिले में 74 हो चुकी है।  जिले में अभी तक तीन मरीजो की मौत और आठ मरीज डिस्चार्ज हुए है। इंदौर से भागकर आई कोरोना पाजिटिव युवती का सागर में  में इलाज जारी  है। 

पढ़े : कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

हॉट स्पॉट सदर में स्वास्थ्य सर्वे टीम घर पर पहुंचकर  बजाती है घण्टा

सदर -केंट इलाका अब हॉट स्पॉट बन चुका है।  करीब तीन दर्जन मरीज यहां मिल चुके है। रोजाना यहां संख्या बढ़ती जा रही है। केंट और जिला प्रशासन संकमण को फैलने से रोकने में लगातार कोशिशे कर रहे है। यहां के एक पार्षद की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। 
केटेनमेंट क्षेत्र सदर में स्वास्थ्य सर्वे की टीम को जिला प्रशासन के निर्देश पर मन्दिर/स्कूलो में बजाई जाने वाला  घण्टा उपलब्ध कराया है। जिससे दल द्वारा व्यक्तियों के घर पर पहुंचकर घंटी बजाई जा रही है। जिससे संबंधित व्यक्ति अपने घर के दरवाजे पर आए एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराए। नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि दल को घंटी इसलिए प्रदान की गई है कि दल द्वारा किसी भी व्यक्ति का स्पष्ट ना हो और स्वास्थ परीक्षण आसानी से किया जा सके।

पढ़े : सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

खुरई के शिवाजी वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वे

सागर की  खुरई तहसील की शिवाजी वार्ड  में सीएमएचओ डॉ एम एस सागर के निर्देश पर शिवाजी वार्ड में सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया । स्वास्थ्य सर्वे टीम वार्ड के घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है ।शिवाजी वार्ड में कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्ति मिलने के पश्चात कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर एसडीएम मनोज चैरसिया, तहसीलदार संजय जैन,  बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री एन के कोली ने क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाते हुए कार्रवाई प्रारंभ की । बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे कराने के लिए डॉक्टर नितेश दुबे,  संदीप पटेल, पंकज कुर्मी के साथ सपना साहू, नीतू गुप्ता, अंजना अहिरवार, प्रियंका गोस्वामी, फेमीदा खान,  उर्मिला धनक, रेखा असाटी को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि शिवाजी वार्ड में 282 घर हैं जिसमें 2700 के लगभग की आबादी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


राजीव नगर वार्ड कंटेनमेंट क्षेत्र में निगम कमिष्नर ने वार्डवसियों को दी समझाईश
सागर के  राजीव नगर वार्ड कंटेनमेंट एरिया में वार्ड वसियों को नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने समझाईस दी।  नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार वार्ड वासियों से अपील की है कि वह घर पर ही रहें एवं लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें। नगर निगम उपायुक्त डा प्रणय कमल खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया ने वार्ड वासियों से एवं कंटेनमेंट के रह वासियों से अपील की है कि वह एरिया से बाहरन न निकलें यदि समझाइश देने के बाद भी कोई व्यक्ति बाहर निकलते हैं तो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा है कि जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें एवं सहयोग करें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर।  सागर के बीना -खरई मार्ग पर एक डस्टर कार मे अचानक आग लग गई। देखते देखते  जलकर खाक हो गई।धुंआ निकलते देेेख चालक ने गाड़ी छोड़ी, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने  आग बुझई। घटनास्थल पर आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की। एक बड़ा हादसा टल गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। 

कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

चालक के मुताबिक काम से निकले थे। अचानक धुंआ निकला तो कार छोड़कर बाहर निकले। फायर ब्रिगेड देरी से आई । इससे कार पूरी तरह जल गई। उधर आग बुझाते समय कुछ राह चलते लोग वही खःडे हो गए। जलती कार के आसपास लापरवाह दिखे।

देखे जलती हुई कार, नीचे क्लिक करे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive