बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले की 11 आंगनबाडि़यों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

सागर जिले की 11 आंगनबाडि़यों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
सागर ।  सागर जिले की 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी हुआ है। आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा हर विकासखंड में एक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल शिक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया था। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार भूत सुविधाओं की व्यवस्था विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों एवं स्थानीय जनभागीदारी के द्वारा की गई थी।
जिले के केसली विकासखंड में जैतपुर, शाहगढ़ में बरेठी, राहतगढ़ में चांदामऊ, जैसीनगर में मोचल, खुरई में कोहा, बीना में देहरी, देवरी में डोंगरसलैया, मालथोन में बांदरी, सागर में बड़कुआ नवीन, रहली में बाछलोन, बंडा में सौरई आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल शिक्षा केंद्र का नाम दिया गया है। इन सभी बाल शिक्षा केंद्र में वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा बाल सुलभ पेंटिंग एवं दीवार लेखन का कार्य किया गया है इन केंद्रों के बच्चों को गुलाबी रंग की ड्रेस, जूते, बैग, शू-स्टैंड आदि अनिवार्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उक्त केंद्रों के लिए आई एस ओ प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु विभाग द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें वर्तमान में उक्त सभी केंद्रों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
Share:

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव:आपराधिक मामले भी दर्ज है अध्यक्ष पर, दलित,महिला और मुस्लिमो को प्रतिनिधित्व नही मिला

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव:आपराधिक मामले भी दर्ज है अध्यक्ष पर, दलित,महिला और मुस्लिमो को प्रतिनिधित्व नही मिला

#जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में लगा संगठन

सागर । सागर जिले में भाजपा के सभी 34 मंडल अध्यक्षो के चुनाव तो गए । लेकिन  इनको लेकर विवाद गहराने लगा है । कही आपराधिक मामलों की चर्चा है तो कही स्थानीयता को लेकर विरोध। दलित ,मुस्लिम और महिलाओं की हितेषी बनने वाली भाजपा में इस तबके का कोई प्रतिनिधित्व नही है।  मंडल अध्यक्ष में उम्र का अधिकतम गाईड लाईन पूरी जरूर हो गई। लेकिन कई कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे  है । कुछ और मंडलों में भी नियुक्त हुए अध्यक्षों को लेकर नाराजगी की स्थिति है ।सागर जिले के 34 मंडल अध्यक्षो में ज्यादातर में  विधायकों की चली । वही सांसद हाशिये पर रहे। 

प्रदेश में एक साथ मंडलों का चुनाव कराने के बाद ज्यादातर जगह इनकी घोषणाएं नही हो पाई। सागर जिले में  ऐसे हालात नही बने । लेकिन संग़ठन में विरोध खुलकर सामने आ गया । जिले के शाहगढ़ मंडल में भैयाराम लोधी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर  नारेबाजी और जुलूस तक निकाला। भाजपाईयो के मुताबिक नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष भैयाराम लोधी स्थानीय नही है । उधर जैसीनगर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित कुछ अध्यक्षो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर मंडल में नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर जैसीनगर थाने में ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें भी पिछले माह ही क्षेत्र में कार्य कर रही केसीसी कंपनी के एक पोकलेन के ड्राईवर राजू राजपूत के साथ मारपीट और कंपनी से पैसे मांगे जाने जैसी शिकायत है. इसमें थाने में दर्ज मामले पर हाईकोर्ट ने भी अग्रिम जमानत अस्वीकार कर दी, यानि नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष फिलहाल पुलिस रिकार्ड में फरार है ।पार्टी सूत्रों के मुताबिक ऐसे मामलों पर विचार किया जा रहा है ।
         उधर सागर में भाजपा नेतालखन ठाकुर ने इसकी खिलाफत शुरू कर दी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि 20 नवम्बर को वह इसके खिलाफ जिलाध्यक्ष का घेराव करेंगे और निर्णय नहीं बदला तो समर्थकों सहित पार्टी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. 
बीना में शिकायतों का दौर
इसके अलावा जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में भी हुई मंडल में अध्यक्षों पदों की नियुक्ति को लेकर वहां के स्थानीय वरिष्ठ भाजपाईयों के साथ ही विधायक महेश राय भी नाराज बताए जा रहे है. बीना के नगर मंडल में शुभम तिवारी और मंडीबामौरा मंडल में साहब राज यादव को अध्यक्ष घोषित किया गया. दोनों की नियुक्ति के बाद विधायक श्री राय का खेमा नाराज चल रहा है. बताया जाता है कि विधायक खेमे से इन मंडलों में जो नाम अध्यक्ष पद के लिए दिए गए थे, उन्हें मंडल निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों द्वारा दरकिनार कर दिया गया. इसके अलावा यहाँ वरिष्ठ पदाधिकारी पार्टी द्वारा तय की गई गाईड लाईन के भी इन नियुक्तियों में अवहेलना किए जाने की बात कर रहे है. बताया जाता है कि विधायक श्री राय द्वारा इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भदौरिया से भी चर्चा कर आपत्ति दर्ज कराई गई है.

नही मिला अजा/महिला/मुस्लिम वर्ग का अध्यक्ष
सागर जिले के 34 मंडल अध्यक्षो में कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जो अनुसूचित जाति और मुस्लिम बाहुल्य है । लेकिन इन   वर्गों से कोई अध्यक्ष नही बन पाया। यही हाल महिला वर्ग का है । दरअसल निर्वाचन जैसी प्रक्रिया औपचारिक रही है । जिसके चलते ये गड़बड़िया हुई है । जातीय समीकरण में लोधी ,यादव और कुर्मी फिर ब्राह्मण वर्ग के अध्यक्ष बने है । सर्वाधिक छह लोधी है ।
अब जिला अध्यक्ष पर निगाहे
नवम्बर महीने  में ही भाजपा को जिला अध्यक्ष तय करना है । इसमे भी आयु सीमा का ध्यान रखने की बात है । जिला अध्यक्ष 50 साल से  भीतर का होना चाहिए । इस नाते सागर के वर्तमान अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल का दुबारा बनना कठिन है । हालांकि कई नेता इसकी दौड़ में है। लेकिन भाजपा ने पिछले तीन जिला अध्यक्ष स्व राजा दुबे ,जाहर सिंह और प्रभुदयाल पटेल को बनाकर   चौकाया ही है ।  हर दफा कई लोगो के मंसूबो पर पानी फिरा। प्रदेश में अब भाजपा की  सरकार नही है सो अब  इस लिहाज से अध्यक्ष चुना जाएगा।


Share:

58 आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के दूसरे जिलों में ट्रांसफर

58 आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के दूसरे जिलों में  ट्रांसफर 
Share:

मंदिर में पूजा अर्चना, मजार पर चादर, गुरूद्वारे में अरदास, चर्च में केंडिल जलाकर कौमी एकता का दिया संदेश

मंदिर में पूजा अर्चना, मजार पर चादर, गुरूद्वारे में अरदास, चर्च में केंडिल जलाकर  कौमी एकता का दिया संदेश

सागर। म.प्र. में सर्वधर्म समभाव, कौमी एकता की मिशाल कायम कर शांति, सौहाद्र, अमन चैन के प्रतीक म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के जन्मदिन को कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाया गया।
      जहां श्री पहलवान बब्बा मंदिर में कार्यक्रम प्रभारी जिला ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष  अखिलेश मौनी केशरवानी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर झण्डा चढ़ाया तथा दरगाह शरीफ पीली कोठी में कार्यक्रम प्रभारी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ खान के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर अमन चैन की दुआ मांगी, भगवानगंज स्थित गुरूद्वारे में कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र सिंह चावला कार्यकारी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के साथ कांग्रेसजनों ने गुरूद्वारे में माथा टेक कर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब चौवर से सेवा करते हुए प्रदेश में शांति, सौहाद्र, अमन चैन के लिए अरदास की तथा सेण्ट जोसेफ चर्च में कार्यक्रम प्रभारी किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शिल्पी के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर प्रार्थना कर कौमी एकता का संदेश दिया तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी व उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा सभी धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों पर मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सबला योजना अन्तर्गत सखी सहेलियों का एक्सपोजर विजिट के दौरान उपस्थित विजिटर महिलाओं एवं छात्राओं को म.प्र. के मुखिया मान. कमलनाथ जी का जीवन परिचय, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा विजिटर महिलाओं एवं छात्राओं को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। 
  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय ठा. लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, सुनील सिंह भदौरिया, आशीष ज्योतिषी, एड. विजय अग्रवाल, एड. कमलेश ठाकुर, एड. मनोज यादव, एड. अंभुज चौहान, एड. अनिरुद्ध सिंह, मार्शल खान, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, डॉ. महमूद खान, संदीप चौधरी, गुड्डू भारद्वाज, अफजल खान, धीरज खरे, मनोज राठौर, गोविन्द पटैल, तुलसीराम, पुष्पेन्द्र सिंह, भैयालाल, कोमलसिंह, नारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
तीनबत्ती पर श्रीहनुमान मंदिर में झंडा चढ़ाया
मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी के जन्मदिवस पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चोधरी और शहर कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना चोबे के नेतृत्व में तीनबत्ती स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर झंडा चढ़ाया गया । उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की गई। 
इस मौके पर अमित राम जी दुबे,पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, चक्रेश सिंघई,महेश जाटव,मुकुल शर्मा, मोनू गुप्ता,सुरेंद्र चोबे,ओमप्रकाश पंडा, अभिलाष चोधरी,जितेंद्र रोहन,रजिया खान,पुष्पा रैकवार,उमा चोरिसिया ,अन्नू घोषि,फहीम,गोलू पचौरी,पवन घोषि,प्रीतम यादव,राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
Share:

मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर अनाथ आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी,अनेक कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर अनाथ आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी,अनेक कार्यक्रम आयोजित

सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस  पर सागर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए । अनाथ आश्रम में बच्चों को टीवी मिला,तो कही मंदिरों में पूजा पाठ तो अस्पतालों में सेवा दिवस मनाया गया ।
सेवाश्रम में पहुचे प्रभारी मंत्री
 कुड़ारी ग्राम स्थित सेवाधाम आश्रम में  वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर द्वारा केक काटकर एवं बच्चों को उपहार देकर जन्मदिवस की बधाई दी । इस अवसर पर कमलेष बघेल,  देवेन्द्र फुसकेले,  सिंटू कटारे,  अमित दुबे रामजी, मोंटी यादव उपस्थित थे।
संजीवनी बाल आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी
  मुख्यमंत्री कमलनाथ के  जन्मदिवस पर जिला ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने  संजीवनी बाल आश्रम में अनाथ बच्चों को एलईडी टीवी भेंट किया। इस अवसर पर  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी न, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे प्रवक्ता संदीप सबलोक  महामंत्री रितेश पांडे दीनदयाल तिवारी ताहिर खान आदिल राइन शाहरुख खान अक्षय दुबे आदि के साथ संजीवनी बाल आश्रम पहुंचकर अनाथ बच्चों के बीच उनका जन्मदिन मनाया।
      कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार पचौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को वंचित वर्ग और खासतौर पर बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण आहार की विशेष चिंता है। इसके लिए उन्होंने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस अवसर पर संजीवनी पाल आश्रम कीसंचालिका श्रीमती प्रतिमा अर्जरिया शिवानी नामदेव कल्पना रचना जानकी राजेश पवार राममिलन राजेश रजक आदि उपस्थित थे। 
कांग्रेसजनों ने स्वच्छता की ली शपथ
  वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनेक आयोजन हुए।डॉ हरिसिंह गौर शासकीय बस स्टैंड पर सुबह सभी कांग्रेस जन इकट्ठा हुए और सफाई अभियान चलाया साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके उपरांत सभी उपस्थित कांग्रेसजनों नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कांग्रेसजन सीताराम रसोई पहुंचे और वृद्धजन को भोजन कराया और उनकी लंबी उम्र की सभी ने प्रार्थना की । वही भूतेश्वर मंदिर में किया भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक पूजन किया।मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कांग्रेसजनों ने मरीजों एवं उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट, मिठाई वितरित की। इस मौके परसुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, देवेंद्र फुसकेले, राम कुमार पचौरी,, 
सुल्तान कुरेशी,पप्पू गुप्ता,राजकुमार कोरी,     वरिष्ठ नेता प्रभु दयाल बिरथरिया,मधु सिलाकारी  ,चक्रेश सिंघई, जावेद पठान, आनंद तोमर ,शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर, संदर्भ कठल, सृजन सुहाने चन्दन सहित ओम साईं राम परिवार के सदस्य गण, आईटीआई के कार्यकर्ता पंकज सिंघई सहित अनेक लोग मौजूद थे।



Share:

तालाबो और सड़कों की विडियोग्राफी कराकर सीमांकन कराए ताकि अतिक्रमण न हो,सड़क पर पानी की निकासी पर नोटिस जारी करे:मन्त्री बृजेंद्र सिंह राठौर

तालाबो और सड़कों की विडियोग्राफी कराकर सीमांकन कराए ताकि अतिक्रमण न हो,सड़क पर पानी की निकासी पर नोटिस जारी करे:मन्त्री बृजेंद्र सिंह राठौर
सागर ।प्रदेष के वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर ने  अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा, आईजी सतीष कुमार सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, डीन बीएमसी सागर, जीएस पटेल सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
बैठक में श्री राठौर ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग की समस्त सड़कें जो अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है उनका मरम्मत कार्य किया जाए। साथ ही औरछा महोत्सव के पहले जामिनी नदी पर सुधार कार्य एवं रैलिंग किए जाए। सागर रिंग रोड 23 किलोमीटर हेतु प्रस्ताव शीघ्र किए जाएं। मोतीनगर पथरिया रोड पर पाईप लाईन सिफ्ट कर रोड का कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने समस्त तालाबों की वीडियोग्राफी कराकर सीमांकन कराने के निर्देष दिए ताकि तालाबों पर अतिक्रमण न हो। ग्रामीण सड़कों पर सीमांकन कराकर उनकी वीडियोग्राफी की जाए जिससे अतिक्रमण न हो सके। सड़क किनारे बनने वाले भवन मालिकों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाए कि उनके भवन की पानी निकासी सड़क पर न हो।
अमानक बीज खाद विक्रेताओं पर सख्ती
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रबी सीजन में कृषि आदान खाद-बीज की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देष दिए। अमानक बीज एवं खाद यूरिया विक्रेताओं पर सख्ती से सागर जिले की भांति कार्यवाही करंे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि बुन्देलखण्ड की पेयजल एवं सिंचाई समस्या को दूर करने हेतु बांधों के प्रस्ताव तैयार करें। खाद विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मंगलवार से खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राषन प्राप्त करने वाले परिवारों का सत्यापन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है उसमें अपात्र लोगों को चिन्हित किया जाए।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। यदि कहीं ट्रांसफार्मर जलने की षिकायत आती है तो तत्काल बदलें जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डाक्टरों की कमी की बात सामने आने पर उन्होंने बीएमसी सागर डीन को व्यवहारिक सुझाव देने के लिए कहा जिससे की डाक्टरों की कमी पूरी की जाए। षिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान ब्रिज कोर्स के परिणाम को लेकर उन्हांेने कहा कि जिन संकुलों के परिणाम अपेक्षा से कम आए है उन शालाओं के षिक्षकों को प्रषिक्षण की व्यवस्था की जाए। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाएं
Share:

श्री भागवत कथा ।वैराग्य के बिना भक्ति नहीं होती :डाॅ. राजेन्द्रदास महाराज

श्री भागवत कथा ।वैराग्य के बिना भक्ति नहीं होती :डाॅ. राजेन्द्रदास महाराज 

                                             
सागर। बालाजी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के आज पांचवे दिन सोमवार को जगतगुरू मलूक पीठाधीश्वर देवाचार्य भागतवत कथा सम्राट डाॅ. श्री राजेन्द्रदास महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा के साथ ही भगवा के सभी अवतारों का वर्णन कर अन्य प्रसंगो का बर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान के भजन में सबसे बड़ी बाधा वैराग्य का अभाव है जब संसार और शरीर के प्रति राग हो तो उनको ही बटोरने में जीवन नष्ट हो जाता है ऐसे ही असंख्य जीव नष्ट हो गये। वैराग्यवान महापुरूषो के सत्संग से वैराग्य बड़ता है वैराग्यवान को भी अपने वैराग्य से संतुष्ट नहीं होना चाहिये। सदा ही अपने को अपूर्ण और कम ही अनुभव करें। अन्यथा वैराग्य का ही अहंकार उत्पन्न हो जाता है प्रकृति में अन्य जीव भी वैरागियों जैसा ही जीवन व्यतीत करते है इसलिये इसमें अहंकार जैसी कोई बात नहीं ज्ञान और वैराग्य से मुक्त भक्ति ही कल्याणकारी होती है भक्ति का सबसे सुलभ और आसान मार्ग कथा श्रवण है स्वामी जी ने कहा कि कथा श्रवण ही विषय विदुषित मन को पवित्र करता है इसलिये इसमें भगवान की भक्तिरस पियें हमारे इतने छोटे-छोटे कान श्रवण का रस यदि उसे मिल गया है तो जीवन भर सुनों तो भी हमारे कान नहीं भरेंगे। वहीं इससे बड़ा पात्र कोई नहीं।
स्वच्छता का महत्व बताया
भागवत सम्राट स्वामी राजेन्द्रदास जी ने आज कथा के आरंभ में स्वच्छता का महत्व बताते हुये कहा कि प्रदूषण बहुत बड़ रहा है इसके लिये आप प्रकृति से जुड़कर प्रदूषण कारित चीजें कम उपयोग में लाकर प्रदूषण मुक्त अभियान को गति देकर देश के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल होकर उसमें सहयोग करते हुये गंदगी नहीं फैलाने के लिये संकल्पबद्ध होना चाहिये। उन्होंने कहा कि उत्सवों में पटाखे फोड़ने की परंपरा भी बंद करनी चाहिये। हमें प्रदूषण कम करने के उपाय करने होंगे व्यास पीठ से इस बात का संदेश पर्यावरण एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुये दिया।
इन सन्तो का हुआ आगमन
भागवत कथा के पांचवे दिन भागवत कथा की अध्यक्षता श्री किशोरदास देव जू महाराज ने की भागवत कथा के पांचवे दिन आज अनेक संतो का आगमन हुआ जिसमें प्रमुख रूप से श्री ब्रज किशोरदास जी महाराज प्रयागराज, श्री कृष्णचंद ठाकुर जी महाराज अंतराष्ट्रीय कथावाचक, श्री गोविंददास जी महाराज चित्रकूट, श्री राधारमणदास जी महाराज जी राजघाट, श्री दीनबंधुदास जी महाराज, श्री गंगादास जी, श्री राम अनुग्रहदास जी, श्री धनंजयदास जी, श्री जगन्नाथदास जी, रामचन्द्रदास जी, श्री अर्जुनदास जी, श्री राघवेन्द्रदास जी, श्री सीतारामदास जी श्री रसराज जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री और विधायक पहुचे सपत्नीक
भागवत कथा में आज सागर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर एवं सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन सहपत्नि श्रीमति अनु जैन ने भागवत कथा में पहुंचकर भागवत कथा का श्रवणपान कर भागवत कथा सम्राट डाॅ. राजेन्द्रदास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

 
Share:

MPPSC से चयनित वित्त विभाग के 20अधिकारियों की लेखाअधिकारी के रूप में प्रथम पदस्थापना

MPPSC से चयनित  वित्त विभाग के 20अधिकारियों की लेखाअधिकारी के रूप में प्रथम पदस्थापना




Share:

Archive