बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डाॅ.गौर जयंती। कुलपति ने बताई उपलब्धियां, भव्य समारोह ,शोभायात्रा निकाली

 डाॅ.गौर जयंती। कुलपति ने बताई उपलब्धियां,  भव्य समारोह ,शोभायात्रा निकाली

सागर।सविधान सभा के सदस्य और  डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के संस्थापक डाॅ. हरीसिंह गौर 150वे जन्म दिवस  पर अनेक आयोजन हुए। 
तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा से कार्यक्रम की  शुरुआत हुई। यहां  कुलपति प्रो आरपी तिवारी  द्वारा माल्यार्पण कर शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि विवि में गुणात्मक सुधार की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है । विश्व पटल पर विवि का नाम रोशन हो तभी डॉ गौए के सपने साकार होंगे। गौर मूर्ति से विष्वविद्यालय परिसर तक शोभायात्रा  निकाली गई। यात्रा गौर  अध्ययन केन्द्र पर पहुची  जहा डाॅ. गौर के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं गौर स्मारक (गौर जन्मस्थली) पर पुष्प अर्पण कुलपति द्वारा किये गये।
विवि में कौशल विकास के लिए कोर्स
विवि में आयोजित गौर प्रांगण मेंमुख्य कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्वण के साथ षुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विष्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राऐं सम्मानीय षिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कुलपति प्रो.राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा की गई। कुलपति जी ने विगत वर्ष में विष्वविद्यालय को प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया तथा समय के साथ कौषल विकास के लिए आवष्यक कोर्स को सामिल करनेेेे पर जोर दिया उन्मूलक विषयों को समाहित करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. अषोक मोडक  रहे। उन्होंने गौर-गौरव पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग से प्रकाषित समाचार समय, पुस्तक बुन्देलखण्ड की संस्कृति, कटिंग चाय, मेडिसिनल एंड ऐरोमेटिक प्लांट आॅफ साउथ अमेरिका, ब्राजील, पत्रिका उजास,पत्रिका अंक 76 एवं 77 गांधी विषेषांक आदि पुस्तकों का विमोचन/लोकार्पण किया गया। 
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल छात्रों में आषीष कुमार पाण्डे, निधि जैन, सोनल गुप्ता, आषीष कुमार आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। फेकल्टी में प्रो. एम.एल.खान,बाॅटनी,डाॅ. राकेष साहनी जियोग्राफी, प्रो. पी.के.राय.डाॅ. गयानेष कुमार तिवारी. रूची पाण्डे,प्रियंका परिहार, आदि षिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवार पर दान दाताओं की राषि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को माननीय कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा स्वर्ण पदक, राषि एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें अमान कुर्मी,ईहा घई, श्री मनोज कुमार पटेल, ज्योत्सना कावड़कर,कु. कौषिकी विजसवर्गीय,मानवी भटनागर,ईहा घई,मधुश्री डे, अंकित धुर्बे, अंकिता बारवा, मो. साद, सुरभी गुप्ता,चारू प्रभाकर, श्री मानस षर्मा,  कु. मोना चैहान,श्री आदर्ष ठाकुर, कार्तिक सैनी, रक्षा पुरोहित, तनु ओक्षा,षिवानी लोधी, कु. सूर्यांषी दुबे, कु. मनीषा अहिरवार, श्री षिवकुमार यादव, नियति गुप्ता, हर्षिता सिंघई, रजत सिंह,षैलेष तिवारी, सृष्टि साहू, श्री अमित दुबे, विष्वविद्यालय के उत्कृष्ट तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी श्री अख्तर हुसैन व श्री जगदीष प्रसाद नामदेव,विधि विभाग के श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री गौहर आलम, कु. जयति श्रीवास्तव,एन.सी.सी. केडैट में अरकाजा द्धिवेदी, निषी सिंघई, काजल सिंह, अनुश्री अवस्थाी,कपिल लोधी,रूदे्रष प्रताप लोधी, निरीक्षक  कृपासागर बाजपेयी भूतपूर्व छात्रों डॉ मीना पिम्पलापुरे एवं विष्वविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल एवं पगड़ी पहनाकर के द्वारा किया गया। 
  मंच संचालन कुलसचिव कर्नल. राकेष मोहन जोषी एवं प्रो. ललित मोहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्वगत भाषण कुलसचिव ने दिया तथा आभार प्रो. सुरेशआचार्य ने व्यक्त किया।
आकाश से पुष्प वर्षा, विमान से
 डाॅ. गौर जी के 150वे जन्म जयंती वर्ष पर उनकी प्रतिमा पर 150 किलो फूलों की वर्षा हवाई मार्ग द्वारा विष्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग एवं  विनोद प्रजापति के सौजन्य के माध्यम से की गई। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर विष्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
 ये रहे शामिल
तीनबत्ती पर आयोजित कार्यक्रम और शोभायात्रा में कुलपति प्रो आर पी तिवारी,समाजवादी नेता रघु ठाकुर,विधायक शेलेन्द्र जैन ,महापौर अभय दरे,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी, प्रो सुरेश आचार्य,डॉ जी एस चोबे,कर्नल राकेश मोहन जोशी,डॉ श्री मति चंदा बेन,डॉ सुशील तिवारी,राज कुमार पचौरी,सुधीर यादव,डॉ अशोक अहिरवार,बद्री भाई,पी एल सोनी,सुरेश जाट,चतुर्भुज सिंह,शुकदेव प्रसाद तिवारी, ,दिवाकर राजपूत,राजू भाई गर्ग,महेंद्र प्रताप तिवारी, मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,डॉ विवेक तिवारी,कमलेश साहू,रवि यादव, रवि यादव, हर गोविन्द विश्व,क्रांत कुमार सराफ,सी पी सिंह,रेखा चोधरी,संदीप सबलोक,विजय साहू,संदीप चंचल,asp रक्षपाल सिंह,गुड्डू चोबे, अन्नी दुबे आदि शामिल हुए।
 
Share:

कांग्रेसियो ने संविधान दिवस और डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम

कांग्रेसियो ने संविधान दिवस और डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम
सागर/ जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में  संविधान दिवस तथा सागर वि.वि. के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयन्ती के अवसर पर स्मरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत में कांग्रेसजनों ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तथा डॉ. सर हरिसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री श्री  सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने की। तदोपरान्त उपस्थित कांग्रेसजनों को 
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अबैध शराब, जुआ-सट्टा आदि अनैतिक कार्यो  से समाज को सुरक्षित  रखने की  शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन न केवल सागर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है बल्कि भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है इस दिन भारतीय संविधान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया था बड़े गौरव की बात है कि सागर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले डॉ. गौर संविधान सभा के सदस्य थे और आज उनकी जयन्ती है।कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड. इंद्रजीत दुबे,पार्षद महेश जाटव,पार्षद भैयन पटेल, शरद राजा सेन, शौकत अली,मुन्ना विश्वकर्मा,देवेंद्र कुर्मी,हरिश्चंद्र सोनवार, जितेंद्र चौधरी,गंगाराम चौधरी, अरविंद अहरवार, शेरू भाईजान,संजय रोहितास, धीरज खरे, संदीप चौधरी, समीर मकरानी,नन्नू बंसल,हल्लू भाई, रघवीर अहिरवार आदि मौजूद थे।
Share:

यूरिया की किल्लत,पुलिस थाने बटी किसानों को यूरिया नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृहनगर में

यूरिया की किल्लत,पुलिस थाने बटी किसानों को यूरिया 
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृहनगर में
सागर ।एमपी में खाद यूरिया की किल्लत बनी है । पर्याप्त भंडारण के वावजूद किसान परेशान है । इसकी एक तस्वीर एमपी में  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृहनगर में देखने मिली । सागर जिले के  गढ़ाकोटा तहसील  मे  यूरिया खाद की मारा-मारी चल रही है। इस समय फसलो को यूरिया की बेहद आवश्यकता है जिस कारण किसान किसी भी कीमत पर यूरिया लेने के मजबूर हैं । गढ़ाकोटा के पुलिस थाना परिसर से किसानों को यूरिया की पर्चियां वितरित की गई। जहां पर किसानों की लंबी लाइन दिन भर लगी रही। ओर किसानों को मंडी की जगह थाने में यूरिया खाद बांटा गया।
यूरिया खाद गढ़ाकोटा के मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित को मजबूरन गढ़ाकोटा थाने से वितरण इसलिए करना पड़ा कि मंडी कार्यालय में किसानों को जब पता चला कि खाद आ गया है तो किसानों की भारी भरकम भीड़ हो गई । जहां पुलिस उपलब्ध नहीं हुई तो यूरिया खाद का पंजीयन किसानों थाने में किया गया। प्रत्येक किसान को अभी 5 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
 वहीं प्रबंधक मुन्नालाल पटेल के अनुसार आने वाले दिनों में 600 टन यूरिया खाद गोदाम में आने वाला है वर्तमान में 11 सौ छोटी बोरी दाने 19 सौ बड़े दाने की खाद गोदाम में रखी हुई है जबकि किसानों को अभी छोटे दाने की खाद चाहिए ।इस मामले में किसानों से बात की तो उनका कहना था कि 15 से 20 दिन हो जाने के बाद भी आज ही यूरिया खाद कार्यालय में आया हुआ था किसान भाइयों की भीड़ बढ़ गई और व्यवस्था बिगड़ने लगी इसलिए थाने से वितरण हो रहा है।
किसानो की भीड़ इसलिए पुलिस का सहारा
इस मामले में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ओपी नरवरिया का कहना है उनको  प्रबंधक द्वारा बताया गया था कि किसानों की भीड़ के कारण वितरण मे परेशानी हो रही है तो मैंने एसडीएम  से बोलकर थाने से वितरण का वोला था जिससे सुरक्षा बनी रही यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है किसानों मैं छोटे बड़े दानों का भ्रम है बड़े दानों का यूरिया प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जो किसान लेते नहीं है।
दरअसल सहकारी समितियों में मोटे दाने का यूरिया पहुँचा है। जिसके उपयोग से किसान परहेज कर रहे हैं। जबकि रिटेल दुकानों पर यूरिया का स्टॉक नही है। जिस कारण किसान छोटे दाने के यूरिया को भटक रहे हैं। आपको बता दें कई किसान तो आसपास के नगरों से यूरिया ला रहे हैं।
Share:

ज्ञान विज्ञान की परम्परा से विकास की ओर बढ़ना है-.प्रो.विनोद कुमार गौर दीक्षांत समारोह:बुदेली पगड़ी मे छात्र, शिक्षक और अतिथिगण



ज्ञान विज्ञान की परम्परा से विकास की ओर बढ़ना है-.प्रो.विनोद कुमार गौर
दीक्षांत समारोह:बुदेली पगड़ी मे छात्र, शिक्षक और अतिथिगण
सागर ।डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर का 29वां दीक्षांत समारोह  आज अपने बुंदेली  परम्परा में दिखा।  गौर प्रांगण विष्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह का  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कुलपति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं स्वागत भाषण व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 
 समारोह के मुख्य अतिथि मानद एमेरिट्स वैज्ञानिक प्रो. विनोद कुमार गौर ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान की परम्परा और विकसित से विकास की ओर आगे बढ़ना है।आधनिक से आधुनिक वैज्ञानिक अविष्कार का मूल वेदों व संस्कृति में निहित है। प्राकृतिक संसाधनों और स्त्रोतों को सुरक्षित बनाए रखना आज के वैज्ञानिकों के लिए बड़ी चुनौती है। आज के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना का आभाव चिंता का विषय है
विषिष्ठ अतिथि पद्मश्री डाॅ.रमेष चन्द्र षाह ने कहा कि षिक्षा सदैव जीवंत एवं ऊर्जावान होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विष्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय षांतिलाल जानी ने अपने उद्धबोदन में कहा कि डाॅ. हरीसिंह गौर का योगदान अतुलनीय है। वह ठाकुर रविन्द्रनाथ टैगौर, पं.मदनमोहन मालवीय की परम्परा के साथी है। जिन्होंने श्रेष्ठ षिक्षण संस्थनों की आधार शिला रखी। प्रो. जानी ने कहा कि बुन्देली आनबान शान की परम्परा और प्रतीक के साथ हमको पगड़ी और शिक्षा का सम्मान करना है।
इनको मिले पदक और उपाधि
 कुलपति एवं अतिथियों द्वारा सत्र 2018-19 के स्नातक/सनाकोत्तर एवं पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुलपति, अधिष्ठाता एवं उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों द्वारा भाषण एवं संवाद हिन्दी मातृ भाषा में दिया गया। समारोह में स्नातक/स्नातकोत्तर/पीएचडी के कुल 642 पंजीयन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 511 उपाधि जिसमें 243 छात्र एवं 265 छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भारतीय बुन्देलखण्ड पोशाक में अपनी उपाधि प्राप्त की।  विष्वविद्यालय द्वारा 131 उपाधियाॅं पोस्ट के माध्यम से छात्रों के घर पर भेजी गई। अतिथियों के उद्धबोधन के पश्चात विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19 स्नातक/स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के 46 छात्र जिसमें मानस षर्मा, प्रसून जैन, मोना चैहान, मानसी अग्रवाल, आदर्ष ठाकुर,निष्चल चैधरी, इचा घई, रविदास, कौषिकी, अमित दुबे, ज्योति षर्मा, अदिति, मानवी भटनागर,प्रियम गर्ग, अभिषेक, रूपक जैन, वर्षा सिंह, महिमा तिवारी, 
अभिनव, नवनीत कुमार, सुरेष, सुमन कुर्मी, पूजा यादव, मोहसाद, अनुज विष्वकर्मा, सौरभ कुमार, मोनाली यादव, मनीषा तिवारी, चारू प्रभाकर,प्रतिभा पाल, अंकिता, अखिलेष, प्रियेष कुमार, पारूल पटेल, सैफाली गुप्ता,सुरभी गुप्ता,प्रिया रानी, मनोज कुमार,ज्योत्सना, अमन राय, कृति गुप्ता,स्वाति मालवीय,डोली तिवारी, मधुश्री, प्रज्ञा आदि छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 
     एजुकेषन मल्टीमीडिया रिसर्च सेन्टर के द्वारा  दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। विष्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठताओं ने उपाधि उद्धघोषणा की एवं कुलपति द्वारा सभी छात्रों को उपाधियाॅं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कर्नल. राकेष मोहन जोषी एवं डाॅ. अवधेष तोमर ने किया। अंत में विष्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल राकेष मोहन जोषी ने आभार व्यक्त किया।
बुंदेली परिधान/पगड़ी आकर्षण का केंद्र
 दीक्षांत समारोह के गौरवशाली क्षण में गौर प्रांगण सहित पूरे परिसर में उत्साह की झलक देखने को मिली। यहां पर मेडल और उपाधी पाने वाले उत्साहित विद्यार्थी अपने-अपने परिजनों के साथ बुंदेली परिधान में नजर आए। गौर प्रांगण में सिर पर बुदेली पकड़ी लगाए हुए छात्र, शिक्षक और अतिथिगण आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व गौर प्रांगण में विद्यार्थियों ने सर गौर अमर रहें के नारे लगाए।
Share:

पहल। मृत्युभोज बंद कर गरीब बच्ची की शिक्षा का खर्च उठाएगा सोनी परिवार

पहल। मृत्युभोज बंद कर गरीब बच्ची की शिक्षा का खर्च उठाएगा सोनी परिवार
सागर। सागर में स्वर्णकार समाज के एक परिवार ने मृत्यु भोज बन्द कर उस राशी से गरीब बिटिया की पढ़ाई  का खर्च उठाने का  निर्णय लिया है। बड़ा बाजार में मोहन नगर निवासी व ज्वेलर्स व्यवसायी कृष्णकुमार (अनिल) सोनी अपनी माँ श्रीमती तारादेवी के निधन के बाद मत्युभोज नहीं कराएंगे। पूर्व में भी उनकी चाची वा रामदास सोनी मम्मा की धर्मपत्नी उमादेवी के निधन के बाद समाज ने उनके घर से मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया था। सोनी परिवार मृत्युभोज बन्द कर अब समाज की गरीब बच्ची की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। 
सर्व स्वर्णकार समाज ने छह महीने पहले मृत्युभोज को बन्द करने का निर्णय करीब 6 महीने पहले लिया था। इसमें संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व महापौर अभय दरे, समाज के मुखिया भगवानदास सोनी, जिलाध्यक्ष माखन लाल सोनी सहित समज के वरिष्ठों ने रामदास सोनी (मम्मा) के परिवार से मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को बंद करने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में उसी परिवार में ज्वेलर्स व्यवसाई कृष्णकुमार सोनी वा सर्व स्वर्णकार समाज की प्रदेश सचिव अर्चना सोनी की माताजी  तारादेवी सोनी का बीते 17 नवंबर को निधन के बाद मरत्युभोज न कराने का निर्णय लिया है। मृत्युभोज के बजाय अब गंगजलि पूजन, ब्रह्मणभोज के बाद केवल श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि सभा आयोजित की जाएगी। 
सबसे खास बात मृत्युभोज बंद कर समाज के गरीब परिवार की बच्ची की शिक्षा-दीक्षा, स्कूल फीस, किताबे-कापियों, यूनिफॉर्म का पूरा खर्च उठाएंगे। हर साल इस तरह गरीब परिवार की बच्ची को शिक्षा में मदद करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि मई महीने में समाज में स्वेच्छा से मृत्युभोज को बंद करने का समूहिक निर्णय लिया गया था।  इसकी शुरुआत मोहन नगर वार्ड निवासी रामदास सोनी (मम्मा) के परिवार से की गई थी। 
समाज के मुखिया ने 25 साल पहले बंद किया था मृत्युभोज
अयोध्यावासी सोनी समाज के मुखिया भगवानदास सोनी ने के परिवार में करीब 25 साल पहले मृत्युभोज प्रथा को बंद करने  की पहल की जा चुकी है। उस समय  उनकी माँ के निधन के बाद समाज में मृत्युभोज बन्द करने का निर्णय लिया गया था। कतिपय लोगों ने बाद में अपनी सम्पन्नता और प्रतिष्ठा का हवाला देकर इस पर अमल नहीं किया। 
समाज में अनुकरणीय पहल की है इस परिवार ने
सर्व स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष माखन सोनी के अनुसार उन्होंने व महापौर अभय दरे सहित हमारी पूरी कमेटी में प्रदेशभर में मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया है। इसमें पहले रामदास सोनी मम्मा ने आगे आकर पहल बाकी थी। अब उनकी भाभी के निधन पर उन्होंने वा कृष्णकुमार व उनकी बड़ी बहन व हमारे संगठन की प्रदेश महासचिव अर्चना सोनी ने अपनी माँ तारादेवी के निधन पर मृत्युभोज न कराने का साहसिक वा अनुकरणीय निर्णय लिया है।  
मृत्युभोज बंद करने समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा
सर्व स्वर्णकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष अभय दरे ने कहा कि जिस परिवार में किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, समाज को उस परिवार की मदद करना चाहिए। इसके विपरीत मदद करने के बजाय हम खुद पूरी समाज के साथ उसके यहां मृत्युभोज करने जाते हैं। यह गलत प्रथा है, इस कुरीति को बंद करने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। कृष्णकुमार सोनी ने साहसिक निर्णय लिया है। यह परिवार पूर्व में भी इसी तरह की पहल कर चुका है। 
Share:

बैंक के सामने झांसा देकर महिला का रुपयों से भरा पर्स लेकर भागे युवक,दिनदहाड़े हुई घटना CCTV में कैद, 31 हजार नगद और मोबाइल आदि था बेग में

बैंक के सामने झांसा देकर महिला का रुपयों से भरा पर्स लेकर भागे युवक,दिनदहाड़े हुई घटना CCTV में कैद, 31 हजार नगद और मोबाइल आदि था बेग में 
सागर । सागर  शहर के उपनगर मकरोनिया में  अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब CSP  कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही अपराध करने से गुरेज नही कर रहे है । मकरोनिया में  बैंक ऑफ बड़ोदा  के सामने एक महिला के हाथ से दो युवक पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
      मकरोनिया के शांति बिहार कालोनी निवासी और MPEB में पदस्थ संजय भाटिया की पत्नी सविता भाटिया अपने बेटे की फीस भरने बैंक आफ बड़ोदा में गई थी ।  जब बाहर निकलकर अपनी स्कूटी गाड़ी उठाने लगी तो  वहां अचानक दो युवक आये। एक युवक ने कहा मेडम कुछ गिर गया । तो सविता भाटिया पीछे मुड़कर देखने चली गयी। इसी बीच दूसरा युवक बैंग लेकर भाग निकला। घटना जिस जगह हुई वहां से सीएसपी कार्यालय महज़ 100 मीटर की दूरी पर है। वहीं बैंक के गेट पर हुई इस लूट में बैंक में तैनात गार्ड भी महिला को सुरक्षा नहीं दे पाए। महिला ने बताया की बेग में लगभग  31 हजार कैश तीन एटीएम कार्ड, घर की चाबियां,मोबाईल फोन  और एक मिनी पर्स भी रखा था। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है। पूरा घटनाक्रम cctv में कैद हो गया है।  इस  मामले में एसपी अमित सांघी ने बताया की महिला बैंक से पैसा निकालकर जा रही थी। दो युवक झांसा देकर महिला का बैग झीनकर भाग निकले।  की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Share:

फर्जी लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,दिल्ली से काल सेंटर के जरिये चल रहाथा ठगी का धंधा,पांच गिरफ्तार,मास्टर माईंड आरोपी दसवीं पास


फर्जी लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,दिल्ली से काल सेंटर के जरिये चल रहाथा ठगी का धंधा,पांच गिरफ्तार,मास्टर माईंड आरोपी दसवीं पास

सागर । लोन फायनेंस कम्पनियों के बीच कुछ फर्जी कम्पनियां भी  बाजार में है। जो लोन दिलाने के नाम ठगी कर रही है । इसमे काल सेंटर के जरिये लोगो को फंसाया जा रहा है । सागर पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक अंतरराज्यीय  गिरोह को पकड़ा है । जिनके पास से दस्तावेज,मोबाइल फोन ,एटीएम कार्ड आदि जब्त किए है । आरोपियों से मिली डायरियों में ऐसे शिकार लोगो को पुलिस फोन लगाकर सतर्क भी कर रही है ।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलाशा किया। करीब आठ सौ लोगो को ठग चुका इसका मास्टर माईंड दसवीं पास है।
अखबार में छपे विज्ञापन को देखकर फंसा जाल में
  पुलिस के मुताबिक एक अप्रैल को  थाना सुरखी में फरियादी संदीप पिता प्रतापसिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम चारटोरिया
ने एक लिखित शिकायत पत्र  दिया था। जिसमे  17 मार्च 2019 को दैनिक समाचार नवदुनिया मे एक विज्ञापन आवेदक ने पढा है। जिसमे तत्काल 1 लाख रू से 85 लाख रू तक का लोन के संबंध में विज्ञापन था। तब आवेदक ने सोचाकि यह विज्ञापन सत्य है। उस विज्ञापन में बाजाज फायनेंस का नाम दर्ज था। आवेदक ने विज्ञापन के आधार पर विज्ञापन में दिये मो.नं.7838239987 था पर फोन लगा कर संपर्क किया । उक्त फोन महिला एजेंट द्वारा रिसीव किया गया और उसनेअपना नाम शिवांगी यादव बताया। उसने आवेदक से अपने दस्तावेज आईडी वगेरह आन लाईन भेजने को कहा और कहाकि आप को बिना समस्या के तत्काल लोन मिल जायेगा। उसने आवेदक से अंक सूची ,बिजली बिल, वोटर आईडी आधार
कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज ईमैल बाजाज फाईनेंस को भेजने को कहा। तब आवेदक ने अपने दस्तावेज उक्त ईमेल
पर भेज दिये । उसके बाद आवेदक से धोखाधड़ी कर 3500 रू फाईल चार्ज ,बीमा कराने के 10000 हजार ,टेक्स
10000,डीडी चार्ज के 17500,डालर से भारतीय मुद्रा में बदलने के 20000।इस तरह  कुल 61,000 रू वसूले। इसके बाद इन लोगो
ने आवेदक 25000 रू कमिशन के मांगे तो आवेदक को लगा कि इसमे कुछ फर्जीवाडा है ।तब फरियादी ने एक लिखित आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक सागर को दिया। जिस पर आरोपियों के विरूध्द थाना सुरखी चौकी बिलहरा मे अपराधक्र 188/19 धारा 420,34 ता.हि. का प्रकरण पजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस की टीम गठित कर जांच हुई शुरू
     प्रकरण में आरोपियो  की पतासाजी करने हेत पलिस अधीक्षक  ने अति पुलिस अधीक्षक
सागर राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह के नेतृत्व में साईबर सेल के आर. रविकांत पांडेय एवंआर.अमित शुक्ला की टीम गठित की । सायबर सेल के अथक प्रयास से आरोपीगणों एवं उनके द्वारा संचालित कॉल सेन्टरको चिन्हित किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार करने के लिये उ नि देवराज सिंह थाना केण्ट के नेतृत्व में टीम को
नईदिल्ली रवाना किया गया। टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियो शिवकुमार भास्कर ,.सुनिल यादव,.मो.नासिर ,प्रदीपकुमार एवं मनोज वर्मा को नई दिल्ली से हिरासत में लेकर सागरलाया  गया। जहां पर उनसे पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरानआरोपीगणों के द्वारा जुर्म को स्वीकार किया गया। 
आरोपियों ने बताया एमपी /छत्तीसगढ़ में बनायेथे ठगी के टारगेट,दिल्ली में काल सेंटर,
एटीएम कार्ड से हेराफेरी 
आरोपियों के मुताबिक  हमलोगों के द्वारा साथ मिलकर फर्जी तरीके सेलोगों को मूर्ख बना कर पैसे कमाने के लिये मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के न्यूज़ पेपर में  नामी कम्पनियों के नाम मे हेरफेर कर विज्ञापन देते थे। इन्होंने  गणपति फायनेंस, बजाज फायनेंस,रिलायंस फायनेंस के नाम से लोन देने के संबंध में विज्ञापन दिये गये थे।  इन विज्ञापनों में फर्जी आईडी से प्राप्त हुये मोबाईल
नंबर दिये थे। इसमें फोन अटैण्ड करने के लिये इनके द्वारा दो लड़कियां रखी गयी थी। यह पूरा कार्य नई दिल्ली विष्णु गार्डन स्थित कॉल सेंटर में संचालित किया जाता था। विज्ञापन पर दिये गये नंबर पर जब भी फोन आता था तो कस्टमर से अपनीईमेल आईडी पर उसके डाक्यूमेंट मंगवाते थे। इसके लिये उनके द्वारा अलग अलग ईमैल आई डी का उपयोग किया गया था।
इसके डाक्यूमेंट प्राप्त होने पर कस्टमर को मोबाईल से लोन का अप्रूवल दिया जाता था लोन की प्रोसेसिंग फीस के नाम परउनसे लगभग 2,000 से 4,000 रूपये मंगवाये जाते थे पैसे प्राप्त करने के लिये कस्टमर को उनके द्वारा फर्जी बैंक अकाउंट नंबर
दिया जाता था। जो उनके न होकर किसी अन्य व्यक्ति का होता था। उस अकाउण्ट का एटीएम कार्ड व पासवर्ड हमारे पासरहता था जिस पर पैसे आने पर हमारे द्वारा पैसे निकाल लिये जाते थे। उसके बाद कई झठे तरीके से प्रोसेसिंग फीस, इन्श्योरेंस,टैक्स, विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के नाम पर लालच देकर हम कई किश्तों में कस्टमर से पैसा जलवाते थे, कुछ
लोग झांसे में फसकर पैसा डाल देते थे तो कुछ लोग फर्जी समझ कर हमारा अकाउण्ट बंद करवा देते थे। जब हमारे पासअकाउण्ट की कमी आई तो हमने उन कस्टमर जिनको लोन चाहिये था और उनके पास पैसे नहीं था उनसे उनका एटीएमकार्ड और पासवर्ड बुलवा लिया और उन अकाउण्ट का उपयोग हमने इस फर्जीवाडे में किया। 
23 मोबाइल, लेपटॉप और डायरी बरामद, तीन हजार तक मे मिल जाती थी सिम
सुरखी  पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया एवं उनसे पूछताछ पर मेमो के आधार पर नई दिल्ली जाकर पन: आरोपियों द्वाराबताये स्थानों पर दबिश दी और भारी मात्रा में फर्जी कागजात, एक लैपटॉप, एवं 23 मोबाईल प्राप्त हुये जिन्हें पुलिस द्वारा
विधिवत् जप्त किया गया। पुलिस द्वारा मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। जो कि फर्जी व्यक्तियों के कागजात पा सिम प्राप्त कर इनको अधिक कीमत पर सिम दिया करता था।
कई थानों में मामले दर्ज
 प्रकरण के  आरोपियों के विरूद्ध सागर जिले के थानामोतीनगर, थाना बीना, तथा भोपाल सायबर सेल में भी इनके विरूध्द दो मामले पंजीबद्ध है। आरोपियों कि गेंग काफी अरसे से
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र में सक्रिय है एवं अन्य राज्यों में भी इनकी सक्रियता होने की संभावना प्रतित होती है।पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि देवराज सिंह परिहार, उनि लोकेश पटेल चौकी प्रभारी बिलहरा, आर,अमित शुक्ला, सायबर सेल, आर. रविकांत पाण्डे, आर, अजय थाना केण्ट, आर.जितेन्द्र चौकी निलहरा का प्रमुख योगदानरहा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
1- शिवकुमार पिता बुद्धन लाल भास्कर उस 34 साल निवासी 1 103 विष्ण गार्डन, थाना ख्याला नई दिल्ली 1100181
2- मो. नासिर पिता किफायतुल्ला उम्र 24 साल निवासी 02475 सेकेण्ड फ्लैट विष्णु गार्डन, थाना ख्याला नई दिल्ली
1100181
3. सुनील यादव पिता उमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासो 5C/8C फ्लैट नंबर (18, सेकेण्ड फ्लोर, विष्णु गार्डन,
थाना ख्याला नई दिल्ली 1100181
4- प्रदीप पिता बुद्धन लाल भास्कर उम्र 34 साल निवासी C 527 डीडीए कॉलोनी, थाना ख्याला नई दिल्ली 1100181
भनाज कुमार पिता सत्यनारायण वर्मा उम्र 45 साल निवासी डी2/64 जीवन पार्क पंखा रोड थाना दानडी नई दिल्ली। ।
देशभर में सतर्कता के लिए मेसेज होगा
एसपी अमित सांघी ने बताया कि देशभर में इस तरह की घटनाएं  हो रही है । आरोपियों के पास डायरी में ठगी के शिकार लोगो की जानकारियां है । इनको फोन लगाकर पैसा जमा नही करने और सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है । इसके साथ ही पुलिस महकमे को भी इससे अवगत कराया जा रहा है।
Share:

डॉ गौर को मिले भारत रत्न, रिसर्च सेंटर भी खुले विवि में :डॉ संदीप रावत

डॉ गौर को मिले  भारत रत्न, रिसर्च सेंटर भी खुले विवि में :डॉ संदीप रावत
सागर। सविधान सभा के सदस्य और सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिह गौर को भारत रत्न देने और उनके कार्यो पर केंद्रित रिसर्च सेंटर खुले । इसकी मांग  विवि की नोटिफाईड कमेटी के सदस्य अधिवक्ता संदीप रावत ने की है । उन्होंने बताया कि पिछले छह सालों से प्रयास कर रहे है । 
                  वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. संदीपरावत ने सागर विवि केसंस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न देने कीमांग की है। उन्होंने कहा
कि इस दिशा में विवि प्रशासन द्वारा जो गंभीर
प्रयास किए जाने थे वह नहीं हुए। डॉ. गौर का चित्र संसद भवन के सेंट्रल हाल में लगे सुप्रीम कोर्ट के म्युजीयममें उनका चित्र लगे, सागर विवि की शोध पत्रिका मध्य भारती व राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओंमें उनपर लेख प्रकाशित हों तभी हम उन्हें राष्ट्रीय परिदृश्य पर स्थान दिला सकेंगे। रावतने कहा कि नवंबर 2014 से नवंबर 2018
तक मैंने चार प्रगति रिपोर्ट कुलपति प्रोफेसर
आरपी तिवारी को सौंपी हैं। जिनमें डॉ. हरीसिंह गौर के समाज के प्रति विशिष्ट योगदान एवं महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया गया है। किन्तु विवि प्रशासन ने डॉ. गौरको भारत रत्न दिलाने सकारात्मक पहल नहींकी। 
             उन्होंने कहा कि सागर विवि में डॉ. हरीसिंह गौर की पीठ और डॉ. गौर रिसर्च सेंटर की स्थापना में उपेक्षाहुई है। उन्होंने विवि प्रशासन और सागर कीजनता से आग्रह किया है कि डॉ. गौर कोभारत रल दिलाने गंभीर प्रयास किए जाएं।
     उन्होंने बताया कि वि वी  से सन् 2003 में मुझे कानून में डॉक्टरेट की उपाधि अवार्ड की गईथी।इसडॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा पहले से गठित की गई  दोनो नोटिफाइड कमेटियों के सदस्य होने के नाते भी कड़ी मेहनत और लगनसे यह रिसर्च वर्क किया है। जिससे कि डॉ. गौर को भारतरत्न शीघ्रअतिशीघ्र मिले। 
Share:

Archive