बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आंगनवाड़ियों में नही बंटे अंडा,जैन समाज और अन्य संगठनों ने किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ियों में नही बंटे अंडा,जैन समाज और अन्य संगठनों ने किया प्रदर्शन
सागर।सरकार द्वारा आंगनवाड़ियों में अंडा वितरण के  निर्णय के खिलाफ लोगो मे विरोध बना हुआ है। सागर में आजअखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय प्रांतीय एवं जिला स्तरीय  पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ियों में वितरित किए जाने वाले अंडा के खिलाफ मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा इस इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जीवनलाल जैन परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला जैन परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील जैन सागर विधायक शैलेंद्र जैन ,मुकेश जैन ढाना, परिषद के जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया एवं इस अवसर पर 500 से ज्यादा महिला परिषद की महिलाएं एवं परिषद के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे ।परिषद की समस्त महिलाओं ने पूर्ण अनुशासन के साथ सिविल लाइंस चौराहे से कालीचरण चौराहे तक पैदल मार्च किया। इसके बाद ज्ञापन का वाचन सुनील जैन पूर्व विधायक ने किया ज्ञापन में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया गया है की आंगनबाड़ियों में जो पोषण आहार बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाना है उसमें अंडे का वितरण न किया जाए जो लोग शाकाहारी हैं उन्हें जबरदस्ती अंडे के वितरण से मांसाहारी होना पड़ेगा यदि आंगनबाड़ियों में पोषण आहार ही देना है तो उसका समाधान भी परिषद की ज्ञापन में बताया गया बहुत सारी ऐसे पोषक तत्व शाकाहार में हैं जिन्हें आंगनबाड़ियों में वितरण किया जा सकता है ।इस अवसर पर परिषद के साथ-साथ कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया वंदना गुप्ता सूरज सोनी, विचार संस्था के कपिल मलैया ,अखिलेश समेया,आकांक्षा मलैया, अनिल नेम धारा जिनकी कई संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया इस अवसर पर परिषद से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
इस अवसर पर परिषद से जुड़े हुए प्रमुख लोगों में प्रदीप राधे लिया ,गुलजारीलाल जैन अनिल जैन धर्म ,प्रशांत समैया ,संदीप बहेरिया राजीव आर एस गारमेंट्स ,आशीष जैन मोनू ,श्रीमती सुलोचना मलैया श्रीमती निधि जैन अर्चना , संध्या जैन पार्षद ,नमिता पड़ रुआ दीप्ति चंदेरिया ,सीमा जैन, स्नेह प्रभा, नूतन नाहर अंजलि गोदरे, डॉक्टर आशा जैन ,नीता दिवाकर राजलक्ष्मी बमोरिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे
Share:

देश के विकास की नीति निर्माण में विष्वविद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रभारी कुलपति

देश के विकास की नीति निर्माण में विष्वविद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रभारी कुलपति 
सागर। डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परानुसार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विष्वविद्यालय के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया है। विष्वविद्यालय के गौर समाधि पर प्रभारी कुलपति प्रो. पी.के.राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के बाद  प्रभारी कुलपति प्र ने सभी को बधाई दी और अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि देष के विकास के लिए नीति निर्माण में विष्वविद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रो. राय ने देष के संविधान और विकास पर प्रकाष डालते हुये विष्वविद्यालय की उपलब्धियों की भी चर्चा की। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के षिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राऐं इस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित हुए।
Share:

वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण,स्कूली बच्चों के बैंक खाते सम्बन्धी दी गई जानकारी

वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण,स्कूली बच्चों के बैंक खाते सम्बन्धी दी गई जानकारी
सागर। प्रौढ़ षिक्षा सागर एवं लीड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रषिक्षण संस्थान सागर में वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण संपन्न हुआ। प्रषिक्षण का उदघाटन डाईट प्राचार्य  अनिल पाण्डे ने किया। जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी  सुधीर तिवारी ने बताया कि प्रषिक्षण में जिले के समस्त बीआरसी, बीएसी एवं जन षिक्षकों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में जानकारी दी गई कि स्कूली छात्र-छात्राओं को बैंक खाते खोलने से क्या लाभ है एवं बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
एलडीएम श्री धनंजय शर्मा ने बताया कि शून्य बैलेंस पर बच्चों के बैंक में खाते खोले जाते है किन्तु लेने देन न होने के कारण खाते बंद हो जाते है। अतः 90 दिवस में अपने खाते में लेन देन अवष्य करें। उन्होंने डिजीटल भुगतान एवं चिटफंड द्वारा किए जा रहे फ्रॉड पर भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नाबार्ड प्रबंध श्री सुरेष मोटवानी, एसबीआई काउंसलर श्री रैकवार, डीपीसी  एचपी कुर्मी, श्री दीपक श्रीवास्तव एवं  गोविन्द ठाकुर सहित डाईट षिक्षक उपस्थित थे
Share:

लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन

 लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन
सागर । लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज 26 जनवरी 2020 को  जिला मुख्यालय सागर के रविन्द्र भवन में  किया गया। जिसमें भारतपर्व के अवसर पर जिला प्रषासन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न विभागों प्रदर्षनी का उदघाटन एवं अवलोकन कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा किया गया। तत्पष्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आजादी के तराने श्री सूर्यप्रकाष श्रीवास्तव एवं दल, भोपाल एवं लोक नृत्य सुश्री प्राची विष्वकर्मा एवं दल रीवा द्वारा प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, जिला दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, जनसंपर्क अधिकारी श्री यषवंत सिंह बरारे, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, नोडल अधिकारी श्री आरके वैद्य, श्री मनोज नेमा, श्री मनीष नेमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, नगरवासी ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुप्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया एवं आभार जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने माना।
Share:

सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला

सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला

@दीपक चौरसिया
सागर। सागर जिले के देवरी के  नौरादेही अभ्यारण में एक वन रक्षक पर  सागोन  लकड़ी चोरों द्वारा कुल्हाड़ी से चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया।घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा की है।
 घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि वह अपने साथी बन रक्षक राजेंद्र राय के साथ जोगीपुरा भीड़ में गया था जहां एक सागौन का पेड़ कटा हुआ मिला। जिसकी पता साजी के लिए उन्होंने बैलगाड़ी के निशान के आधार पर बीट के पास एक खेत के बाहर पहुंचे ,तो वहां पर काटी गई सागौन की लकड़ी पड़ी मिली ।जब वह उसकी नाप जोख करने लगा तो खेत के बाहर  दलसिंह, महेश  पिता दल सिंह छोटन और अपने तीन साथियों के साथ आए और कुल्हाड़ी के उल्टे बैट से  जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके सिर में चोट आई हैं। उनकी वर्दी और कैप फाड़ दिए तथा उनकी बाइक छीन कर भाग गए।
सूचना मिलने पर नौरादेही वन मंडल के कर्मचारियों ने घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए ।
देवरी थाने की उपनिरीक्षक वीणा विश्वकर्मा के अनुसार  पुलिस थाना देवरी में आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वनरक्षक की रिपोर्ट के पर  धारा 353 332 186 323 506 294 एवं 34 के तहत  मामला 4 आरोपितों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Share:

Share:

Archive