बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।
Share:

भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी घोषित

भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी घोषित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि-2020 के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्णमुरारी मोघे ने  प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से वर्ष 2020 के लिए आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारियों की घोषणा की है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी से वर्ष 2020 के लिये आजीवन सहयोग निधि संग्रहण का काम प्रारंभ किया जायेगा।
ये होंगे जिला प्रभारी
आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्णमुरारी मोघे ने मुरैना में श्री शिवमंगल सिंह तोमर, भिण्ड में श्री अमित दुबे, दतिया में श्री मोहन ज्ञानानी, ग्वालियर नगर में श्री कमल माखीजानी, ग्वालियर ग्रामीण में श्री दीपक माहौर, श्योपुर में श्री दौलतराम गुप्ता, शिवपुरी में श्री अरविन्द सिंह बेडर, गुना में श्री गिरिराज भार्गव, अशोकनगर में श्री हरिबाबू राय, सागर में श्री सुखदेव मिश्रा, टीकमगढ़ में श्री सुनील यादव, निवाड़ी में श्री महेश झारखड़िया, छतरपुर में श्रीमती ललिता यादव, दमोह में श्री राजेन्द्र गुरू, पन्ना में श्री सतानंद गौतम, रीवा में श्री के.पी. त्रिपाठी, सतना में श्री रामदास मिश्रा, सीधी में श्री राजेश मिश्रा, सिंगरौली में श्री सुंदर शाह, शहडोल में श्री प्रवीण शर्मा, उमरिया में श्री धनुर्धारी सिंह, अनूपपुर में श्री अनिल गुप्ता, जबलपुर नगर में श्री दीपांकर बेनर्जी, जबलपुर ग्रामीण में श्री राजेश दाहिया, कटनी में श्री गणेश राव, डिण्डौरी में श्री सुधीर दत्त तिवारी, मंडला में श्री विनोद कुछवाहा, बालाघाट में श्री रमेश रंगलानी, सिवनी में श्री संतोष अग्रवाल, नरसिंहपुर में श्री जालम सिंह पटेल, छिन्दवाड़ा में श्री परमजीत विज, होशंगाबाद में श्री विश्वनाथ सिंघल, हरदा में श्री सुरेन्द्र जैन, बैतूल में श्री नरेश फाटे, भोपाल नगर में श्री बसंत गुप्ता, भोपाल ग्रामीण में श्री राजमल कुशवाहा, रायसेन मे श्री राजेन्द्र अग्रवाल, विदिशा में श्री मुकेश टंडन, सीहोर में श्री रामनारायण साहू, राजगढ़ में श्री दीपेन्द्र चौहान, इंदौर नगर में श्री रमेश मेन्दोला, इंदौर ग्रामीण में श्री प्रेम नारायण पटेल, खण्डवा में श्री अरूण सिंह मुन्ना, बुरहानपुर में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन में श्री रंजीत डंडीर, बड़वानी में श्री शरद महाजन (दादु), अलीराजपुर में श्री नागर सिंह चौहान, झाबुआ में श्री विश्वास सोनी, धार में डा. शरद विजयवर्गीय, उज्जैन नगर में श्री ओम जैन, उज्जैन ग्रामीण में श्री किशोर मेहता, शाजापुर में श्री अरूण भीमावत, आगर में श्री लक्ष्मण सिंह काबल, देवास में श्री रायसिंह सेंधव, रतलाम में श्री अशोक जैन लाला, मंदसौर में श्री गणपत सिंह आँजणा, नीमच में श्री राकेश भारद्वाज को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
Share:

श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिश 
 श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।

Share:

श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिस 
देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

सागर संभाग ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया

सागर संभाग ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया
सागर। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार आठवीं राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी प्रतियोगिता वर्ष 2019 प्रतियोगिता का आयोजन उमरिया जिला के शहीद भगत सिंह आजाद स्टेडियम में 6 फरवरी 2020 से 10 2020 को संपन्न हुई। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी संभाग एवं मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय भोपाल की टीमों ने भाग लिया जिसमें सागर संभाग ने 6 संभागों को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।
 फाइनल मैच में आज टास जीतकर डीपीआई की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 65 रन का लक्ष्य सागर संभाग को दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर संभाग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट से डीपीआई भोपाल को परास्त कर प्रदेश स्तरीय कर्मचारी अधिकारी  स्तरीय  प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
 टीम की सफलता का कुशल संचालन मैनेजर सलामत खान खेल शिक्षक एवं मनोज शुक्ला कोच कप्तान आशीष विश्वकर्मा के सफल निर्देशन में जाए प्रतियोगिता का गौरव प्राप्त किया फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच अमित श्रीवास्तव को मिला सागर संभाग की टीम में शामिल खिलाडी अमित श्रीवास्तव विपिन कनौजिया मनीष मिश्रा हरिकांत  तिवारी शैलेंद्र जैन दिनेश नामदेव महेश अहिरवार दिनेश सेन राजेश सेन शशिकांत चैबे ओजस मिश्रा शामिल थे।                                   
Share:

शोध के लिये मौलिक सोच महत्वपूर्ण -कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी

शोध के लिये मौलिक सोच महत्वपूर्ण -कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी
सागर।डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के मानव संसाधन विकास केन्द्र (एचआरडीसी) में शोध पर केन्द्रित लघुकालिक पाठ्यक्रम का षुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि षोध कार्य न केवल वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाए वरन् भूतकालिक परंपराओं, संस्कृति आदि से भी उनकी तुलनात्मक उपयोगिता का अध्ययन किया जाए। समसामायिक समस्याओं के उपयुक्त हल हेतु परंपरागत कार्यषैली/जीवनषैली को ध्यान में रखते हुए भी यथासंभव हल निकाले जा सकते हैं। प्रो. तिवारी ने कहा कि षोध के लिये मौलिक सोच एवं अंतवैषियिक अनुषासन बेहद जरूरी है। केन्द्र के डायरेक्टर प्रो. टी.आर.बेडरे ने पाठ्यक्रम की रूप रेखा एवं संबंधित विषय वस्तु पर प्रकाष डाला। पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो.दिवाकर सिंह राजपूत समाजषास्त्र एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष ने कहा कि षोध संवाद से षुरू होता है और अकादमिक उन्नयन के लिये अंतर्निहित निपुणताओं के माध्यम से प्रयास करना चाहिए। प्रो. राजपूत ने कहा कि स्थानीय स्तर के संसाधनों का वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित उपयोग के द्वारा चैष्विक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन पाठ्यक्रम समन्वयक डाॅ. केषव टेकाम ने किया एवं डाॅ. विपुल भटट् ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, आदि प्रदेषों के विभिन्न षैक्षणिक संस्थानों के षिक्षको ने प्रतिभागिता की। षोध के नये आयामों पर केन्द्रित यह लघुकालिक पाठ्यक्रम 10 से 15 फरवरी 2020 तक संचालित होगा जिसमें विभिन्न विषय विषेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।
Share:

शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के आदेश जारी हुए

भोपाल।उच्च शिक्षा मंत्रीजीतू पटवारी के निर्देश पर शासन ने  प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के आदेश जारी हुए।
Share:

मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों से युक्त करती है योग आधारित शिक्षा-डाॅ. अजय तिवारी

मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों से युक्त करती है योग आधारित शिक्षा-डाॅ. अजय तिवारी
सागर।स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में  ''उच्च शिक्षा के संवर्धन का विवेचनात्मक अध्ययन'' विषय पर शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन के अवसर पर स्वास्ति वाचन डाॅ. सुकदेव बाजपेयी नेे किया। विवि केेके  प्रबंध निर्देशक डाॅ.अनिल तिवारी नेे  कहा कियोग के समग्र सत्य को समझने और उसके अनुसार जीने की कला ही सही शिक्षा है, अन्यथा हम जीवन के सत्य और वैश्विक सत्य से वंचित रह जाते हैं। यदि हम योग के व्यक्तिक और पारिवारिक एवं सामाजिक सत्यों का पूरी ईमानदारी के साथ मूल्यांकन करेंगे तो व्यष्टि से समष्टि की ओर जायेंगे और यही मानवीय चेतना का मूल स्वभाव है। 
 संगोष्ठी का औचित्य बताते हुए श्रीमति बिन्दु दुबे ने कहा की योग एक मात्र वह साधन है, जो छात्रों को नियंत्रण एवं व्यवस्थित प्रणाली में कार्य करने की प्रेरणा देता है। जिससे स्वस्थ्य मन एकाग्रता शांति का अनुभव करता है। स्वस्थ्य जीवन एवं निरोग रहने के लिए योग सर्वोत्तम साधन है। क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क होता है। 
अहमदाबाद से पधारे डाॅ.सुरेन्द्र पाठक ने कहा- सनातन परंपरा अतियुग प्राचीन काल से प्रवाहमान है। संघर्ष से तनाव आता है। वात्सल्य, प्रेम, मुदिता से विकास होता है। भौतिकवादी (पाश्चात्य) परंपरा एवं उसकी मानसिकता मनुष्य को व्यक्तिवादी बनाती हैं अतिविश्वास की अवधारणा आ जाने से मनुष्य मूल्यों से दूर हो जाता है। ज्ञान में मांसा के अनुसार सत्यम, ज्ञानम, आनंदम इति ब्रहृा। चित्त की शुद्धि के द्वारा हम आत्मसाक्षात्कार करते हैं। और शिक्षा संस्कार व्यवस्था के द्वारा हमारी मानसिक स्थिति का सुधार करती है। शिक्षा का धर्म है छात्र की रूचि के अनुसार उसके लक्ष्य निर्धारण में ध्येय तक पहुँचने का साधन बने योग में हीन भावना नहीं है। 
योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने इस विषय पर बोलते हुए कहा- योग के प्रतिदिन अभ्यास से हमारे जीवन के सभी अभ्यास श्रेष्ठ परिष्कृत और दिव्य हो जाते है। नियमित योगाभ्यास ही स्वस्थ्य समृद्ध एवं आदर्श जीवन का आधार है। ओर सत्य कहें तो यही जीवन का लक्ष्य है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलाधिपति डाॅ.अजय तिवारी ने कहा कि मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों से युक्त करती है योग आधारित शिक्षा मनष्ुय प्रकृति या परमेश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है और मनुष्य के पिण्ड व ब्रह्याण्ड में बीज रूप में जो सम्पूर्ण ज्ञान, संवेदना, सामथ्र्य, पुरूषार्थ, सुख शान्ति व आनन्द सन्निहित है, उसका पूर्ण प्रकरीकरण व जागरण केवल योगविद्या एवं योगाभ्यास से ही संभव है। आज विश्व समुदाय के सम्मुख सबसे बड़ी चुनौतियां है, हिंसा, अपराध, आतंकवाद, युद्ध, नशा, भ्रष्ट आचरण व भ्रष्टाचार, विचारधाराओं का चरम संघर्ष, अन्याय, अमानवीय असमानता, स्वार्थपरता, अहंकार एवं अकर्मण्यता और इन सबका समाधान है, योग विद्या - अध्यात्म विद्या का समग्रबोध, योग का नियमित अभ्यास एवं योगमय दिव्य श्रेष्ठ आचरण। छात्रों ने संगोष्ठी में सहभागिता की। श्रीमति अंतिमा शर्मा एवं डाॅ.आषुतोष शर्मा ने मंच संचालन किया। 
मंच को शोभायमान डाॅ.सुनीता जैन, डाॅ.दीप्ती शुक्ला, साथ ही सभागार में डाॅ.राकेश गौतम, डाॅ.दिनेश सिंह, श्रीमति नेहा दुबे, डाॅ.सुनीता दीक्षित, एवं सभी छात्र, छात्रा उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन डाॅ.सुकदेव बाजपेयी के द्वारा किया गया। शांतिमंत्र के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।
Share:

Archive