बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सामान खरीदने भीड़ न लगाएं,दूरी बनाकर करे खरीदी :कलेक्टर प्रीति मैथिल

सामान खरीदने भीड़ न लगाएं,दूरी बनाकर करे खरीदी :कलेक्टर प्रीति मैथिल
सागर ।कोरोना वायरस से निपटने के लिए लाॅकडाउन के बाद भी लोगों की भीड़ जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल रही है इससे जहां एक ओर संक्रमण फैलने का खतरा है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर के बाहर ना निकले आ सकता के अनुसार ही  प्रातः काल 9 बजे तक अपना सामान खरीद सकते हैं  और तयशुदा समय पर ही सामान खरीदें किंतु सामान खरीदते समय विशेष ध्यान रखें की भीड़ में खड़े ना हो 1 मीटर के अंतर से सामान खरीदें मास्क का उपयोग करें उन्होंने सामग्री बेचने वालों से भी अपील की है कि वह भी मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें और लोगों से दूर से सामान खरीदने की अपील करें उन्होंने कहा कि ऐसा समय है जब आपस में दूरी बना कर रख कर अपने जिंदगी को बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़े...कलेक्टर /एसपी निकले सड़को पर ,सागर की..

कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  कहा है कि अभी सागर में सागर वासियों का पर्याप्त सहयोग प्राप्त हो रहा है किंतु देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अभी भी बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि किस सागर में शक्ति ना करना पड़े बगैर शक्ति की ही लोग अपने-अपने घरों पर रहेऔर आवश्यकता पड़ने पर घरों  से निकाल कर सामान खरीद कर वापस घरजाएं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण के लिए संपूर्ण प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है आवश्यकता है आपकी जागरूकता की एवं सहयोग की इसलिए अपने अपने परिवार के लिए  सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर ना निकले और प्रशासन का सहयोग करें।

Share:

लॉक डाऊन के दौरान पुलिस की पिटाई से हाथ टूटा युवक का

 लॉक डाऊन  के दौरान पुलिस की पिटाई से हाथ टूटा युवक का

सागर। सागर में लॉक डाऊन के दौरान पुलिस का अमानवीय कि चेहरा भी सामने आया है । कोतवाली पुलिस के एक asi ने घर के दरवाजे पर खड़े एक युवक को डंडों से पीटा।  जिसमे वह लहूलुहान हो गया और हाथ में फैक्चर भ आया है । पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने गया है।
आज कॅरोना को बंद को लेकर शहर के भूतर बाजार मे  किराना व्यपारी  मयूर साहू के साथ पुलिस ने मारपीट की और गालियां बाकी। जिससे मयूर साहू के बाएं हाथ पर खून से लहूलुहान हो गया।  जिसे तत्काल सिटी कोतवाली लेकर गए ।जहाँ पर थाना प्रभारी नही मिलने से परिजन मयूर को जिला अस्पताल ले गए ।जहाँ पर मयूर साहू इलाज किया गया जिसके हाथ मे करीब 5 टाके आये और एक्सरे रिपोर्ट में हाथ में  फेक्चर आया। मयूर के मुताबिक गए घर के नीचे खड़े थे। इसको लेकर पुलिस ने मारपीट की ।
 इस घटना के बाद लोगो मे आक्रोश भी है । जबकि लोग बेखोफ शहर में घूम रहे है । पुलिस उनको रोकने में सफल नही है। 


Share:

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निकले पैदल ,आमजन को दी समझाइश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  निकले पैदल ,आमजन को दी समझाइश
सागर। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन सजग एवं जागरूक है कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक पुलिस अधीक्षक अमित  सांघी के साथ सिविल लाइन चौराहा गोर मूर्ति कटरा मस्जिद राधा चौराहा तक  पैदल भ्रमण किया एवं सड़क पर घूम रहे लोगों को समझाइश दी श्रीमती मैथिल ने पैदल भ्रमण के दौरान सभी से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान सभी आमजन घर पर ही रहे बाहर ना निकले उन्होंने अपील की की यह समय अत्यंत जागरूकता एवं सजग रहने का है  आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि घरों में रहकर जागरूकता का परिचय दें एवं कोरोना वायरस को रोकने में मदद करें पैदल परमार के दौरान नगर दंडाधिकारी पवन बारिया एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
Share:

लॉक डाउन में गरीबो निर्धनों को कराया जा रहा गई भोजन

लॉक डाउन में गरीबो निर्धनों को कराया जा रहा गई  भोजन
सागर। "सरोकार योजना" के अंतर्गत लॉक  डाउन के दूसरे दिवस भी निर्धन गरीबों को कराया गया भोजन । सागर जिला अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने की दृष्टि से जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले में आगामी 25 मार्च  2020 तक के लिए सागर जिले की राजस्व सीमाओं में लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन की स्थिति में निर्धन/गरीब जिन्हें भोजन व्यवस्था में समस्या होगी, उनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी सागर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए भोजन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है । जिसे "सरोकार" नाम से संचालित किया जाएगा। 
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र तिवारी  ने अपने दल के साथ  रेलवे स्टेशन,  बस स्टैंड, एवं शनि मंदिर,  परेड मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, बालाजी मंदिर,  कठुआ पुल हनुमान मंदिर,   हनुमान बाबा मंदिर,  दादा दरबार मंदिरों में जहां गरीब निर्धन मौजूद थे  वहां पहुंचकर  उन्होंने हाथ धुलवाकर कर भोजन कराया l डॉक्टर तिवारी ने बताया कि  मंगलवार को प्रातः 11:00  से कार्य प्रारंभ कराया गया  जो दोपहर तक चलता रहा   l उन्होंने बताया कि शाम को भी  शाम 7:00 बजे से भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने बताया कि गरीब निर्धन व्यक्तियों को भोजन वितरण कराने के लिए शहर के समाजसेवी भरपूर सहयोग कर रहे हैं । भोजन वितरण के समय  मनोज तिवारी,  श्सजय श्रीवास्तव,   शशि भूषण तिवारी,  नीरज श्रीवास्तव राकेश तिवारी आदि मौजूद थे ।
Share:

सागर के दो लोकगायक/ सरकारी शिक्षको के बुन्देली बोली में गाये गीत हो रहे है लोकप्रिय ,कोरोना से लड़ने का है इनमे संदेश

सागर के दो लोकगायक/ सरकारी शिक्षको के बुन्देली बोली में गाये गीत हो रहे है लोकप्रिय ,कोरोना से लड़ने का है इनमे संदेश

सागर। कोरोना  वायरस से बचने  का  संदेश देने वाले दो वीडियो तेजी से लोकप्रिय हो रहे है । इन दोनो को दो शिक्षको ने अलग अलग गाया है। जिनको लगातार सराहना और लोकप्रियता मिल रही है।
●लोक गायक,  आकाशवाणी एवं दूरदर्शन भोपाल , दिल्ली प्रसार भारती दिल्ली द्वारा ""A""ग्रेड प्राप्त  सरकारी शिक्षक जयंत विश्वकर्मा ने  बुंदेली लोकसंगीत में  कोरोना से जूझने और बचाव के लिए गाया गाना। 
सागर की मिडिल स्कूल के शिक्षक  लोकगायक  जयंत विश्वकर्मा  भारत भवन भोपाल एवं रवींद्र भवन भोपाल में संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दीं । विश्व हिंदी दिवस पर "संस्क्रति संवाहक " सम्मान मिला है। 

लोक गायक जयंत विश्वकर्मा को सुनने नीचे क्लिक करे


●एक लोकगायक सागर जिले के शाहगढ़ के प्राथमिक स्कूल के  शिक्षक मोती सेन है । मोती भी कई सरकारी गैर सरकारी कार्यक्रमो और आकाशवाणी पर अपनी प्रस्तुति दी चुके है ।
शिक्षक मोती सेन का भी प्रेरक  वीडियो चर्चा में है।
 कोरोना वायरस से बचाव  का संदेश देने लोग आगे आये है।  ऐसे में एमपी के  सागर जिले की शाहगढ़ तहसील के सरकारी प्रायमरी स्कूल के शिक्षक मोती सेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । बुंदेलखंडी बोली में गाये इस गीत को लोगो ने सराहा है । 
दरअसल मोती सेन सरकारी शिक्षक के साथ ही गाने में भी रुचि है। छोटे बड़े कार्यक्रमो में गाते भी रहते है । लेकिन कोरोना की भयाभव तस्वीर ने विचलित कर दिया।
बुन्देलखण्ड अंचल के पिछड़े इलाकों में एक सागर जिले के शाहगढ़ तहसील के सरकारी शिक्षक मोती लाल सेन का बुन्देली में बनाया गीत अब चर्चा  में  है।शिक्षक मोती सेन ने अपने परिवार के साथ इसे गाया।

लोक गायक मोती सेन को सुनने  क्लिक करे

Share:

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बहुमत साबित किया,उधर राज्यसभा चुनाव स्थगित

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बहुमत साबित किया,उधर राज्यसभा चुनाव स्थगित

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही एक दिन पुरानी चौहान सरकार ने सदन में बहुमत साबित कर दिया।
श्री चौहान ने विशेष सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही प्रारम्भ होने के बाद विश्वास मत पेश किया, जिसे आसंदी पर आसीन सभापति जगदीश देवड़ा ने पारित कराने के लिए मतदान की औपचारिकता करायी। सदन में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था। इस दौरान हुए मतदान में विश्वास मत को ध्वनिमत के जरिए सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
इसके पहले श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि राज्यपाल ने सरकार को पंद्रह दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा था, इसलिए वे विश्वास मत पेश कर रहे हैं। साथ ही श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता मौजूदा हालातों में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकना है। इस दिशा में कल उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही आवश्यक कदम उठाना प्रारंभ कर दिए हैं।

सभापति श्री देवड़ा ने विश्वास मत प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही 27 मार्च, शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (वार्ता)

इकबाल सिंह बने मुख्य सचिव
उधर  इकबाल सिंह बैंस एमपी के नए मुख्य सचिव  बनायेगये है।
राज्यसभा चुनाव  स्थगित
चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में राज्यसभा के 26 मार्च को होने वाले चुनाव हुए स्थगित कर दिये है । एमपी में तीन सीटों के लिए राज्यसभा के चुनाव होने थे। 26 मार्च को मतदान होना था।
Share:

Archive