तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सामान खरीदने भीड़ न लगाएं,दूरी बनाकर करे खरीदी :कलेक्टर प्रीति मैथिल

सामान खरीदने भीड़ न लगाएं,दूरी बनाकर करे खरीदी :कलेक्टर प्रीति मैथिल
सागर ।कोरोना वायरस से निपटने के लिए लाॅकडाउन के बाद भी लोगों की भीड़ जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल रही है इससे जहां एक ओर संक्रमण फैलने का खतरा है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर के बाहर ना निकले आ सकता के अनुसार ही  प्रातः काल 9 बजे तक अपना सामान खरीद सकते हैं  और तयशुदा समय पर ही सामान खरीदें किंतु सामान खरीदते समय विशेष ध्यान रखें की भीड़ में खड़े ना हो 1 मीटर के अंतर से सामान खरीदें मास्क का उपयोग करें उन्होंने सामग्री बेचने वालों से भी अपील की है कि वह भी मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें और लोगों से दूर से सामान खरीदने की अपील करें उन्होंने कहा कि ऐसा समय है जब आपस में दूरी बना कर रख कर अपने जिंदगी को बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़े...कलेक्टर /एसपी निकले सड़को पर ,सागर की..

कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  कहा है कि अभी सागर में सागर वासियों का पर्याप्त सहयोग प्राप्त हो रहा है किंतु देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अभी भी बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि किस सागर में शक्ति ना करना पड़े बगैर शक्ति की ही लोग अपने-अपने घरों पर रहेऔर आवश्यकता पड़ने पर घरों  से निकाल कर सामान खरीद कर वापस घरजाएं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण के लिए संपूर्ण प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है आवश्यकता है आपकी जागरूकता की एवं सहयोग की इसलिए अपने अपने परिवार के लिए  सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर ना निकले और प्रशासन का सहयोग करें।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive