बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर नगर निगम ,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन 3 मई तक, किराना दुकानों से सिर्फ होंम डिलेवरी, वार्ड में ही खरीदना होगा सामान ,कटरा क्षेत्र मेजारी रहेगा प्रतिबंध

सागर नगर निगम ,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन 3 मई तक, किराना दुकानों से सिर्फ होंम डिलेवरी, वार्ड में ही खरीदना होगा सामान ,कटरा क्षेत्र मे जारी रहेगा प्रतिबंध


#COVID19_SAGAR

सागर ।  सागर शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर पाँच हो गई है। इसके मद्दे नजर   सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल  ने आपदा  प्रबंधन की टीम के साथ बैठक कर  नगर निगम सागर,केंट और मकरोनिया नपा क्षेत्र में टोटल  लॉक डाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है । इस दौरान हाथ ठेलों पर सब्जी बिक सकेगी और हर मोहल्ले के किराना व्यापारी केवल और केवल अपने मोहल्ले में राशन की होम डिलवरी कर सकेंगे । लोग सामान लेने दुकानों पर नहीं जा पायेंगे उऩ्हें दुकानदार को फोन पर या वॉट्सएफ पर सामान की लिस्ट भेजनी होगी जिसे दुकान वाला घर पहुंचायेगा ।  बाहर के लोग किसी दूसरे मोहल्ले में राशन लेने  नहीं जा सकेंगे । ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई होगी ।बाकी नियम पहले की तरह ही होंगे।

पढ़े : सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच
नए आदेश के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र सागर, छाबनी परिषद (केन्ट) क्षेत्र एवं नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया बुजुर्ग में  कोविड-19 के संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की आशंका को निर्मूल करने की दष्टि से जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अनुशंसा के आधार पर ईंन इलाकों में  धारा 144 के अंतर्गत टोटल लॉकडाउन घोषित करते हुए, निम्नानुसार
प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाता है 

★ चिकित्सकीय सहायता/आवश्यकता जैसी आपवादिक असामान्य परिस्थितियों के सिवाय
किसी भी व्यक्ति को अपने घर से पैदल अथवा दो पहिया/चार पहिया वाहन से बाहरनिकलने की अनुमति नहीं होगी ।
★समस्त दूध डेयरी/मिल्क बूथ खुले रहेंगे तथा दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी।

★दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल (जिनमें समस्त निजी नर्सिग होम/अस्पताल क्लीनिक्स शामिल) खुले रहेंगे ।

★रसोई गैस (LPG) की एजेंसियां एवं पैट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की
घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी ।

★ सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम से हो सकेगी।सब्जी के
विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें।

पढ़े : 35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने
किराना दुकानों से सिर्फ होंम डिलेवरी,वार्ड में ही 

★सभी किराना दुकानें अपने वार्ड क्षेत्र में किराना सामग्री की होम डिलेवरी कर सकेंगी, इस हेतु उन्हें किसी पास की आवश्कता नहीं होगी । पुनः स्पष्ट किया जाता है कि केवल
होम डिलेवरी की अनुमति दी गई है, ग्राहक दुकान पर आकर सामग्री क्रय नहीं कर
सकेंगे । बिना पास के होम डिलेवरी करने की सुविधा केवल जिस वार्ड में दुकान स्थित
है, उसी वार्ड के लिए दी गई हैं ।
★सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित समस्त उचित मूल्य की राशन की दुकानें प्रतिदिन नियत समयावधि में खुली रहकर संचालित रहेंगी।
★खाद (उर्वरक), बीज, कीटनाशक दवाओं, कृषि उपकरण एवं पशु आहार की दुकानें
प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।
★प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं न्यूज पेपर हॉकर इससे मुक्त रहेंगे।
★10 सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का, चाहे वे माल से भरे हुए हो अथवा खाली हो, आवागमन चालू रहेगा
★ अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय
निकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों
के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ।

कटरा बाजार क्षेत्र में प्रतिबंध जारी रहेगा

कटरा क्षेत्र में प्रतिबंध जारी रहेगा। यहां दिनांक 08-04-2020 का आदेश यथावत प्रचलित रहेगा । जिसमे  होलसेल व्यापारी फुटकर
विक्रेताओं को अनुमति प्राप्त मालवाहक वाहनों से सीधे किराना दुकान पर सामग्री पहुंचा सकेगें। ग्राहकों को सीधे विक्रय की अनुमति नहीं होगी।

पढ़े : आसान नही है तंग गलियों में  ड्रोन कैमरा चलानाड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक  ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई  छूट नही

कण्टेन्मेंट क्षेत्र में कोई रियायत नही रहेगी ।यहां 
10-04-2020 से बजरिया चौराहा, पुलिस चौकी के पास, कृष्णगंज वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 सागर एवं उसके बफर जोन में स्थापित कंटेनमेंट क्षेत्र में उक्त आदेश पूर्ववत लागू रहेगा तथा उपर्युक्त उल्लेखित छूट संबंधी प्रावधान लागू नहीं होगें।

सागर जिले में 3 मई तक जारी रहेगी धारा 144 

नगर निगम क्षेत्र सागर ,छाबनी परिषद  (केन्ट) क्षेत्र  नगर पालिका  ,मकरोनिया बुजुर्ग को छोड़कर बाकी जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश 3 मई तक जारी रहेंगे।
कार्यालयीन आदेश क्रमांक 122/ स्टेनो/2020 दिनांक 15-04-2020 द्वारा द0प्र0सं0 1973 की धारा 144 के तथा अंतर्गत जारी किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश, जो कि आदेश क्रमांक 131/स्टेनो/2020 दिनांक 20-04-2020 से
 को दिनांक 03-05-2020 तक की रात्रि 12.00 बजे तक के छोड़कर शेष समस्त सागर लिए निरंतर किया गया है, यथावत जारी रहेगा ।
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा0द0सं0 कीधारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश दिनांक 23-04-2020 की रात्रि 12.00 बजे से दिनांक
03-05-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक लागू रहेगा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

लॉक डाऊन में असहायों को राशन पहुचाने में सेवादल कांग्रेस की मेहनत जारी

लॉक डाऊन में असहायों को राशन पहुचाने में सेवादल कांग्रेस की मेहनत जारी

सागर। सागर शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर चुनोतियाँ बढ़ती जा रही है। टोटल लाकडाउन के चलते सेवादल कांग्रेस राशन वितरण के साथ ही आम जन को घर मे रहने और सोशल डिस्टेंस के  प्रति लगातार जाग्ररूक भी करता जा रहा है। 
आज गुरुवार को सेवादल कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण की सेवाएं जारी रखते हुये  रविशंकर वार्ड में 12 परिवारों को राशन वितरित किया।
राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया सभी के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराये गये और सभी को कोरोना बीमारी से बचने की सावधानियों से अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

राशन मे आटा, दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल,बिस्किट और दूध सेवादल की तरफ से वितरित किया गया।इस सहयोग कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

देवेंद्रनगर के पत्रकारो के समर्पण को मिला सम्मान बीजेपी की महिला नेत्री श्रीमती अमिता बागरी ने किया सम्मान

देवेंद्रनगर के पत्रकारो के समर्पण को मिला सम्मान बीजेपी की महिला नेत्री श्रीमती अमिता बागरी ने किया सम्मान

@सुरेंद्र प्रताप सिंह ,पन्ना

देवेंद्रनगर ।  कोरोना महामारी के इस दौर में जहाँ प्रशासन अपना काम पूरी धैर्य और निष्ठा से कर के इस महामारी से आमजन को बचाने के प्रयाश में जुटी है तो वही पत्रकार भी प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर हर जानकारी आमजन तक पहुचाने और लोगो को जागरूक करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है
पन्ना जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा पहल करते हुए जिले के सभी पत्रकारो के कार्य की सराहना करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया गया 
उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देवेंद्र नगर में बी जे पी  की जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा नगर के सक्रिय पत्रकारो की कर्मठता और जुझारूपन के लिए सम्मान कर्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र देवेंद्र नगर में किया गया । 

पढ़े :लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थियों तथा  शिक्षकों के लिये  ग्रीष्म कालीन अवकाश 01 मई से 07 जून तक

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

जहां सभी पत्रकारो की आरती उतार कर उनके समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही सुरक्षा हेतु हैंड सेनेटाइजर और मास्क वितरित किये गए ।तहसीलदार दिव्या जैन, बी एम ओ डॉ अभिषेक जैन ,थाना प्रभारी डी के सिंह की उपस्थिति में पत्रकार रवि चौबे, डॉ विनोद तिवारी,विजय व्यास,  आर पी विश्वकर्मा,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,शैलेश अग्रवाल,अशोक विश्वकर्मा,प्रशांत जैन, शुभम श्रीवास्तव ,कैलाश पांडेय,वीरेंद्र विश्वकर्मा बीजेपी के कार्यकर्ताओ अनुराग पाठक निक्की जैसवाल आशीष गुप्ता, अमित जैन,अशोक कुशवाहा की उपस्थिति में अमिता बागरी द्वारा सम्मान  किया गया।

पढ़े : 35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

इनका कहना 
संबिधान के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार समूह का सम्मान करना अत्यंत सुखद है ऐसे प्रयाश होते रहने चाहिए।
सुश्री दिव्या जैन
तहसीलदार देवेंद्रनगर
पत्रकारो का सहयोग ही है जो आमजन को पल पल की खबर मिलती रहती है उनके इस प्रयाश की सराहना करके अमिता बागरी ने प्रसंसनीय कार्यकिया है।
डॉ अभिषेक जैन ,बीएमओ ,देवेंद्रनगर

साशन के साथ पत्रकार भी कोरोना के इस बुरे दौर में मैदान में सिपाही की तरह खड़े है उनके सम्मान में हुए यह कार्यक्रम मनोबल बढ़ाने वाला है अमिता बागरी के इस प्रयास के लिए साधुवाद

ड़ी के सिंह थाना प्रभारी देवेंद्रनगर

प्रशासन की तरह देवेंद्र नगर के पत्रकारो द्वारा भी अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभाई जा रही है जिसका सम्मान करना मेरा कर्तव्य है जो मैंने पूरा किया।
श्रीमती अमिता बागरी 
भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री पन्ना
सभी पत्रकारो के इस सम्मान से हम अभीभूत है और इस तरह के कार्यक्रम हमे और सिद्दत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन की प्रेरणा देते है हम सभी पत्रकार साथी अमिता बागरी के इस प्रयास की सराहना करते है।
सुरेंद्र प्रताप सिंह ,पत्रकार

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये ग्रीष्म कालीन अवकाश 01 मई से 07 जून तक

लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थियों तथा 
शिक्षकों के लिये  ग्रीष्म कालीन अवकाश 01 मई से 07 जून तक


#COVID19_SAGAR

सागर ।  मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में, नोबेल कोरोना वायरस (कोविड 19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 14 अपै्रल तक अवकाश घोषित करते हुये उक्त अवधि में उक्त समस्त सस्थाओं में कार्यरत शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ को कार्यालयीन एवं शैक्षणिक कार्य अपने निवास स्थान से संपादित करने की अनुमति प्रदान की गई थी।

पढ़े : 35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र अनुक्रम में लॉकडाऊन अवधि 03 मई तक बढाये जाने के दृष्टिगत स्कूल शिक्षा विभाग आदेश द्वारा विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिये 01 गई से 09 जून तक के लिये घोषित किया गया था। वर्तमान में लॉकडाऊन के कारण अध्यापन कार्य दिवस प्रभावित हुये हैं इसके दृष्टिगत उक्त आदेश के गीष्मकालीन अवकाश अवधि संबंधी अंश को संशोधित करते हुये विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये इसे 01 मई से 07 जून 2020 नियत किया गया है।

पढ़े : सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच

यदि विद्यालयों द्वारा इस बीच कोई आॅनलाईन अध्यापन गतिविधियां प्रारंभ की गई हों अथवा यदि वे ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे तो लाॅकडाऊन, ग्रीष्मावकाश के दौरान इन्हें जारी, प्रारंभ कर सकेंगे। ऑनलाईन अध्यापन हेतु अभिभावकों तथा छात्रों पर इस संबंध में किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जायेगा तथा कोई अतिरिक्त फीस प्रभारित नहीं की जायेगी। ऑनलाईन अध्यापन करा रहे विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो विद्यार्थी परिस्थितिवश इन ऑनलाईन कक्षाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं, उनके अध्यापन की प्रतिपूर्ति लाॅकडाऊन समाप्त होने के पश्चात् अतिरिक्त कक्षायें लगाकर की जाये। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समसंख्यक आदेश 30 मार्च 2020 के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे
Share:

35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

#COVID19_SAGAR

सागर। मध्यप्रदेश के सागर अंचल बीड़ी के कारोबार के लिए भी पहचाना जाता है। यहां के बीड़ी मजदूरो की मदद के लिए बीड़ी उधोगपति भी सामने आए है । कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सभी समाजसेवियों से मदद की अपील भी की थी। इसी परिप्रेक्ष्य में समाजसेवी डॉ. मीना ताई पिंपलापुरे के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पोते और मे. बी आर एंड कम्पनी के संचालक श्री अनिरुद्ध पिंपलापुरे  ने ग्रामीण क्षेत्रों में बीड़ी बनाने वाले ३५०० कारीगरों के परिवारों के लिए  करीब  चार  लाख  50 हजार की खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा तीन लाख रुपये के  N 95 मास्क भी  प्रशासन को दिए थे।

पढ़े : सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच


 श्री अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने बताया कि  कोरोना आपदा से निपटने सभी लोग देश और प्रदेश  के साथ हैं। किसी भी तरह से  बीड़ी मजदूरो का नुकसान नही होने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई बाबा के अनुसार मानव सेवा ही माधव सेवा है और खाद्य सामग्री का दान ही सर्वोच्च दान  है। फर्म ने 35 सौ बीडी  मजदूर परिवारों को दाल , चावल और आटे आदि के पैकेट देने  तैयार कराकर वितरित करवाये। 
उन्होंने पैकेट तैयार करने में मदद करने के लिए  बलेजा एंड संज़ के प्रति आभार भी व्यक्त किया।इसके पूर्व श्री पिंपलापुरे  परिवार ने प्रशासन को तीन  लाख के N९५ मास्क भी प्रदान किए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोरोना से लड़ने हेतु बहुत योगदान दिया है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोटा में फसे सागर के 79 छात्र-छात्राएं घर लौटे, लॉक डाऊन में बढ़ने लगा था डिप्रेशन,14 दिन रहेंगे होम कवारेन्टीन

कोटा में फसे सागर के 79 छात्र-छात्राएं घर लौटे,  लॉक डाऊन में बढ़ने लगा था डिप्रेशन,14 दिन रहेंगे होम कवारेन्टीन 

#COVID19_SAGAR

सागर ।  कोरोना वायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन के कारण पिछले 30 दिनों से राजस्थान के कोटा शहर की हास्टलों के कमरों में कैद सागर जिले के 79 छात्र-छात्राएं गुरूवार को दोपहर सकुषल प्रदेश शासन की पहल व जिला प्रशाशन की मार्गदर्षन में सागर लौटे।
कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के 79 छात्र-छात्राएं कोटा में लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में नहीं लौट पाए थे। उनके शासन की ओर से विषेष बसों की व्यवस्था करके अपने-अपने जिलों में वापस बुलाया गया। 

पढ़े : सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच
इस मौके पर छत्रछात्राओ ने बताया कि लॉक डाऊन में  परेशानी तो थी। धीरे धीरे पढ़ाई में मन नही लग रहाथा। डिप्रेशन भी बढ़ रहा था। अब कोटा खाली हो गया है। कोटा से सागर तक आने  में कोई परेशानी नही हुई है । खाने पीने के इंतजाम थे। 
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देष पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों व पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से गुरूवार को अपने-अपने घरों मे सकुषल पहुंच गए।
अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि 79 छात्र छात्राएं वापिस सकुशल आये है। 19 बीना खरई के है। ईंन सभी का परीक्षण कर घर भेजा जा रहा है। ये सभी 14 दिन होम कवारेन्टीन रहेंगे।
पढ़े : आसान नही है तंग गलियों में  ड्रोन कैमरा चलाना
ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक  ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

सागर पहुंचने पर जिला प्रषासन की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके परिजनों को सौपकर होम क्वारेंटाईन किया गया। सागर जिले के बच्चे 4 बसों में आए थे। 18 बच्चे को बीना में उनके पालकां को सौंपा गया। शेष 61 बच्चे सागर के डीपीएस स्कूल पहुंचे। जहां स्क्रीनिंग के पष्चात् उन्हें पालकों को सौपा गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्खिलेष जैन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बच्चों को लेकर प्राचार्य श्री मनोज तिवारी, अभय श्रीवास्तव, श्री आरके जैन, श्री आरके गुप्ता यहां
पहुचे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------


Share:

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच
#COVID19_SAGAR
सागर। सम्भागीय मुख्यालय  सागर  के पर कोरोना संक्रमण को लेकर मुसीबत बढ़ती जा रही है। आज तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है । अब संख्या बढ़कर  पाँच हो गई है। ये सभी कण्टेन्मेंट क्षेत्र कृष्णगंज के  है। हॉटस्पॉट इस क्षेत्र के दूसरे कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। उधर प्रशासन पिछले दोनो मरीजों की ट्रेवल और कांटेक्ट  हिस्ट्री तलाशने  में लगी है। दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की माँ एवं दो बहनें कोरोना पॉजिटिव हैं। जिले की बाकी सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव हैं।

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में*
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि पिछले दिनों मिले  कोरोना पॉजिटिव दूसरे मरीज  के परिजनों का  सैम्पल  जाँच  के लिए भेजा गया था । जहाँ तीन परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
तीनो परिजन कृष्णगंज वार्ड के रहने वाले है।  पीड़ित मरीजों को बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहाँ उनका इलाज जारी है ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बोर्ड परीक्षाओं की 20 हजार कापियां पहुची घरों में जांचने, सेनिटाईज बंद गाड़ियों से

बोर्ड परीक्षाओं की 20 हजार कापियां पहुची घरों में जांचने, सेनिटाईज बंद गाड़ियों से

#COVID19_SAGAR

सागर ।  माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की 2020 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं की जांच हेतु बुधवार को समन्वय संस्था महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक-1 के प्राचार्य श्री वाईएस राजपूत के निर्देश पर मूल्यांकन कर्ताओं के घर घर उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन हेतु भेजा गया ।मूल्यांकन कार्य प्रभारी  अरविंद जैन ने बताया कि बुधवार को लगभग 20,000 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन को भेजी गई। बाकी उत्तर पुस्तिकाएं गुरुवार को भेजी जाएंगी। 

पढ़े : आसान नही है तंग गलियों में  ड्रोन कैमरा चलाना ,ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक  ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका भेजने हेतु बंद गाड़ियों की व्यवस्था कर की गई है। उनको पूर्ण सैनिटाईज कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन कर्ताओं की सूची एवं आवश्यक दिशानिर्देश के तहत के तहत कार्रवाई की जा रही है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive