लॉक डाऊन में असहायों को राशन पहुचाने में सेवादल कांग्रेस की मेहनत जारी
सागर। सागर शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर चुनोतियाँ बढ़ती जा रही है। टोटल लाकडाउन के चलते सेवादल कांग्रेस राशन वितरण के साथ ही आम जन को घर मे रहने और सोशल डिस्टेंस के प्रति लगातार जाग्ररूक भी करता जा रहा है।
आज गुरुवार को सेवादल कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण की सेवाएं जारी रखते हुये रविशंकर वार्ड में 12 परिवारों को राशन वितरित किया।
राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया सभी के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराये गये और सभी को कोरोना बीमारी से बचने की सावधानियों से अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने
राशन मे आटा, दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल,बिस्किट और दूध सेवादल की तरफ से वितरित किया गया।इस सहयोग कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें