बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई विदाई

सागर  पुलिस  के अधिकारी कर्मचारी  
सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई 
विदाई

सागर।  जिला सागर पुलिस से आज छह अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।  जिनको पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों में उपनिरीक्षक आशाराम चौरसिया , सहायक उप निरीक्षक प्रहलादराय  ,सहायक उप निरीक्षक चिरौंजी लाल अवस्थी ,सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार कबटियाल प्रधान आरक्षक 1118 हरिनारायण  आरक्षक एम टी विजय कुमार मिश्रा अपने पद से सेवानिवृत्त हुए ।सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल एवं पौधा भेंट कर  पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई दी गई। 

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता दिवाकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले सभी अंतिम स्वात्वों का निराकरण तुरंत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आश्वस्त किया आपको कभी भी कोई भी ऐसा काम जो आपको लगे मेरे द्वारा किया जा सकता है आप बेझिझक किसी भी समय स्वयं आकर या फोन द्वारा बता सकते हैं यथासंभव मेरे द्वारा आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा ।

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

अंतिम दिन तक की ड्यूटी श्री चौरसिया ने

सेवानिवृत्ति के समय विशेष बात यह रही  कि उप निरीक्षक आशाराम चौरसिया जो अभी तक यातायात में कार्यरत थे अंतिम दिन तक उन्होंने अपने कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ किया ।पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में उप पुलिस अधीक्षक यातयात  संजय खरे द्वारा यह बात लाई गई कि श्री चौरसिया द्वारा वर्ष में ड्रिंक एवं ड्राइव के सर्वाधिक कार्यवाही की गई  हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री चौरसिया को उनकी सेवा के  अंतिम दिन नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर। गुरू का लंगर ओर सिख संगत द्बारा
भैसा नाके के पास लाकडाऊन से लेकर लगातार आजतक बाहर से मजदूर ओर असहाय लोगो को लगातार सेवाभावना से लोगो को बुलाबुलाकर लंगर मे भोजन करा रहे है ।इस सेवाभावना की वहां निकल रहे प्रदेश ओर अन्य प्रदेशो  के लोग हृदय से दुआ दे रहे ओर रास्ते भर कितनी परेशानियों से जूझकर आ रहे है अपनी अपनी व्यथा सुना रहे है ।

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

लंगर मे प्रमुख रूप से गुरजीत सिह अहलुवालिया. सुरजीत सिह अहलूवालिया. अरजीत सिह अहलूवालिया. जितेंद्र सिंह चावला गुरमीत सिह उपवेजा.कुलवंत सिह .रेशु भाटिया.नरेन्द्रसिंह सग्गू.टोनी होटल वाले.रमनीकसिह खंडूजा.पूर्व पार्षद राजा सेन.चंदू अजमानी.मनप्रीत खंडूजा.अनिल तिवारी. प्रतिदिन अपनी सेवा दे रहे है।आज सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने अपनी सेवा दी ओर सभी का तहेदिल से राजा सेन ओर विजय साहू ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दिव्यांग और नेत्रहीनों को बाँटा राशन सेवादल ने

दिव्यांग और नेत्रहीनों को बाँटा राशन सेवादल ने 

सागर। कोरोना प्रकोप से लगे लाकडाउन के दौरान  काँग्रेस सेवादल ने आज संतकबीर वार्ड और विवेकानंद वार्ड के 15 मजदूर-गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया ।इन परिवारों मे नेत्रहीन और दिव्यांग महिलायें भी थी जो मदद पाकर भावुक हो गयी ।
सेवादल अध्यक्ष ने इन सब महिलाओं को कोरोना से बचाव की सावधानियो से भी अवगत कराया।

ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और दूध-चावल-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया। आज सेवादल के इस सहयोग अभियान को 34 दिन पूर्ण हो गये है।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,गोलू सोनी सोरई, अंकित यादव,शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य साथ थे ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,गोपाल भार्गव देखने गए थे जबलपुर फ़िल्म

ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,गोपाल भार्गव देखने गए थे जबलपुर फ़िल्म


सागर । बेहतरीन अदाकार पिछले कई दशकों से हर पीढ़ी के दर्शकों के चहेते फ़िल्म कलाकार ऋषि कपूर अब इस दुनिया मे नही रहे।  संजीदा कलाकार इरफान खान के निधन के बाद फिल्मी दुनिया को दूसरा कलाकार खोना पड़ा। सभी गमजदा है । शोमैन राजकपूर का सागर से सीधा नाता रहा है। गीतकार ,राजनेता और गांधीवादी स्व विठ्ठल भाई पटेल  आर के घराने से जुड़े थे। जब भी राजकपूर का नाम आता है तो विठ्ठल भाई भी याद आते है। 

ऋषि कपूर की बतौर हीरो और डिम्पल कपाड़िया की हीरोईन  फ़िल्म 70 के दशक की "बॉबी" थी। इस फ़िल्म के हिट गीत झूठ बोले कौआ काटे.... और  न चांहू सोना चांदी.... को लिखने वाले  विठ्ठल भाई पटेल थे। इसके वाद विठ्ठल भाई फिल्मी दुनिया में गीतकार के रूप में स्थापित हुए। आर के बैनर के मनपसंद गीतकार विठ्ठल भाई  ने  कई हिट गाने दिए। वही  बॉबी फ़िल्म हिट होने से ऋषि कपूर और डिपंल  चहेते कलाकार बन गए

पढ़े : नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

ऋषि के साथ विठ्ठल भाई भी याद आये
आज सुबह जब ऋषि कपूर के निधन की  खबर फैली तो ऋषि- नीतू सिंह के  प्रशंसको को उनके साथ बॉबी फ़िल्म के गाने और स्व  विठ्ठल भाई भी याद आये  । सोसल मीडिया पर आर के घराने की फोटो के साथ ऋषि,बॉबी फ़िल्म और विठ्ठल भाई भी याद किये गए।  बॉबी के अलावा 40 से अधिक  लोकप्रिय गाने  विठ्ठल भाई ने लिखे। फ़िल्म सत्यम शिवम सुंदरम,सन्यासी, दरिया दिल, विश्वनाथ आदि फिल्मों में। कई अवार्ड भी सिने जगत में स्व: पटेल को मिले। 

लॉक डाऊन में जिनकी फिल्में देखी वही जुदा हुए दो दिन में 

बालीबुड से लेकर आम लोगो में उदासी थी  कि  लॉक   डाऊन  के दौरान जिन कलाकारो की फ़िल्म देख कर घर मे समय बिता रहे थे अब  उनमें से दो बेहतरीन कलाकार इरफान खान और ऋषिकपूर को खो दिया। सहसा विश्वास भी नही हुआ कि अब ये नही है। कल इरफान और आज ऋषि दोनो की फिल्में और उनकी जीवन शैली टीवी पर दिखाई जाती रही है। उदास मन से दर्शकों ने देखा।

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

बॉबी देखने गोपाल भार्गव गए थे जबलपुर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और  गढाकोटा में  गणेश टाकीज के मालिक गोपाल भार्गव  बताते है कि 
आज फिर एक शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं रहे। ऋषि कपूर जी मेरे समकालीन थे। फिल्म प्रदर्शन का मेरा व्यवसाय होने के नाते मैंने देखा कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी उस समय फिल्म हिट होने की गारंटी होती थी। वह चॉकलेटी हीरो थे। डिंपल और अन्य समकालीन अभिनेत्रियों के साथ ही।
उन्होंने दर्जनों सफल फिल्में दी। 70 के दशक में उनकी एक हिट फिल्म "दूसरा आदमी" मैंने कई बार देखी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 गोपाल भार्गव के मुताबिक "बॉबी" फिल्म जिस दिन रिलीज हुई तो मैं फिल्म देखने श्री कृष्ण टॉकीज जबलपुर बस से गया। भारी भीड़ थी, एप्रोच लगाई तो मित्र शरद यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री  जो उस समय के छात्र नेता थे, उन्होंने फिल्म देखने की व्यवस्था कराई।
फ़िल्म "दूसरा आदमी" में उनका नीतू सिंह के साथ फिल्माया गाना- "नजरों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया"मैं आज भी गुनगुनाता हूं। इस भागती दौड़ती दुनिया में अब पुरानी यादें ही शेष है जो पीछा नहीं छोड़ती। उनका निधन सिनेमा जगत की अपूरणीय क्षति है। एक अच्छे क्रेजी कलाकार को मेरी श्रद्धांजलि। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाए। 
★विंनोद आर्य    ★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
Share:

सागर में फसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को बसों से भिजवाया

सागर में फसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को बसों से भिजवाया

सागर ।  राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला प्रषासन द्वारा सागर जिले में फसे उत्तर प्रदेष के मजदूरों को बसों के माध्यम से भिजवाया गया। ये मजदूर रोजी-रोटी के तलाष में यहां आए हुये थे। लॉकडाउन होने के कारण अपने गृह राज्य नही जा पा रहे थे। राज्य सरकार ने मजदूरों की परेषानी को देखते हुये जिला प्रषासन को इन्हें सकुषल भिजवाने की व्यवस्था करने को कहा था। सागर और बीना से बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेष के 261 मजदूरों को झांसी भिजवाया गया।
 गुरूवार को पीटीसी ग्राउन्ड सागर से तीन बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेष के मजदूरों को झांसी उत्तर प्रदेष भिजवाया गया। जिन बसों से मजदूरों को भेजा गया था। उन्हें पहले सेनेटाईज किया गया। मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। मजदूरों के भोजन व पाना इंतजाम के साथ उन्हें बसों से रवाना किया गया। यहा से 112 मजदूरां को बसों से भेजा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव, नायब तहसीलदार श्री अजेन्द्र नाथ प्रजापति मौजूद थे।
MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

इसी प्रकार बीना से भी उत्तर प्रदेष के मजदूरों को बसों के माध्यम से झांसी भेजने की कार्यवाही की गई। यहां से डेढ़ सौ मजदूरों को झांसी भेजा गया। बसों को पहले सेनेटाईज किया गया। मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। उन्हें भोजन कराया गया। बसों में पूरी व्यवस्था के साथ उन्हें भेजा गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री केएल मीणा, तहसीलदार श्री संजय दुबे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण 


सागर । सागर जिले के खुरई विकासखंड से शहडोल गई महिला  मजदूर की रिपोर्ट पाजिटिव निकलने के बाद सागर जिले में प्रशासन रात में ही हरकत में आ गया। वही आज  खरई के  ग्राम मुकारमपुर में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। ज्ञात हो कि विगत दिनों विकासखंड तहसील के ग्राम मुकारमपुर में फसल कटाई हेतु शहडोल से ब्यौहारी ग्राम कुदारी से कुछ व्यक्ति खुरई में आए हुए थे। उन्होंने फसल कटाई कराने के उपरांत वापस शहडोल व्यौहारी ग्राम कुदारी चले गए। वहां स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर एक महिला को कोरोनावायरस पीड़ित पाई गई। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की रात को ही स्वास्थ्य टीम को ग्राम मुकारमपुर रवाना किया गया।  


कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक सांघी  एवं खुरई की प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने खुरई एस डी एम  सी एल वर्मा,  तहसीलदार  संजय जैन को निर्देशित किया कि पूरे ग्राम को जिसकी जनसंख्या 1541 है पूर्ण रूप से क्वॉरेंटाइन किया जाए एवं किसी भी व्यक्ति को ग्राम से बाहर न जाने दिया  जाए। केवल अति आवश्यक स्वास्थ्य कार्य  होने पर ही परमिशन लेकर ग्राम से बाहर निकले । बता दे यहां से चार ट्रेक्टर  ट्रालियों से बिना परमीशन के मजदूर शहडोल गए थे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रति व्यक्ति की स्वास्थ विभाग द्वारा स्क्रीनिंग की जाए एवं जरूरत पड़ने पर सैंपल भी लिए जाएं । उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे विकासखंड में जो व्यक्ति बाहर से आ रहा है उनको घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन किया जाए एवं स्कैनिंग कराई जाए उन्होंने एसडीएम श्री बर्मा को निर्देश दिए कि मुकारमपुर गांव की 1 दिन छोड़ 1 दिन स्वास्थ्य सर्वे कराया जाए । उन्होंने ग्राम में आवश्यक सुविधाएं जैसे सब्जी, किराना,  दूध प्रतिदिन उपलब्ध कराने की भी निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देशित किया  कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें और ना ही ग्राम से कोई  व्यक्ति बाहर निकले ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

नई दिल्ली । कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर आज दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे.
ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.'

कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी. ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था.
बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे.
कपूर खानदान की ओर से संदेश जारी कर बताया गया कि गुरुवार सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वो ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पिछले 2 साल से लड़ रहे थे. अस्पताल ने उनके लिए आखिरी दम तक कोशिश की. पिछले साल वो जब विदेश से इलाज करवाकर वापस आए थे, तो काफी खुश थे और हर किसी से मिलना चाहते थे. लेकिन ये बीमारी दूर नहीं जा सकी.
29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था. अब इरफान खान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए. बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है.

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

सदमे में बॉलीवुड, शोक में फैंस...दिग्गजों की भी आंखें नम कर गया ऋषि कपूर का जाना
बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने अपने परिवार की राह पर चलकर फिल्मों में किस्मत आजमाई. 1973 में फिल्म बॉबी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लेकर आजतक वह हर किसी के दिलों पर राज कर रहे थे. हालांकि, 1970 में राजकपूर की ही फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली यानी कपूर खानदान में ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. बॉबी, द बॉडी, प्रेम रोग, 102 नॉटऑउट, मुल्क समेत सैकड़ों ऐसी फिल्में थीं जिसमें ऋषि कपूर ने शानदार काम किया था. उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया, फिर चाहे वो रोमांस वाले रोल हो या फिर एक्शन फिल्में।

#आजतक
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

सागर। गर्मी के दिनो में जब पानी के अधिकतर स्रोत जब सूखने लगते है तो हज़ारो पक्षीयो की मोत के समाचार पड़ते रहते थे ।  इसी को दृष्टि में रखते हुए एडीना कॉलेज के director डॉ सुनील के आवहान पर एडीना कॉलेज के सदस्यों ने आज अपने अपने घरों के आँगन , छत , अन्य छायादार जगह पर पानी से भरकर बर्तन रखे , दूसरे पात्र में कुछ दाने भी रखे . 
सभी को देखकर यह सुकून मिला कि कुछ ही देर में पक्षीयो ने आना भी शुरू कर दिया , कुछ जगह तो पक्षीयो ने घोंसला बनाना भी शुरू कर दिया ।

पढ़े : मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

इसे देखकर सभी ने शपथ ली की इन पाक्षियों के लिए ऐसी सुविधा हमेशा बना कर रखेंगे . 
Chairman श्री राजेश जैन , प्रिन्सिपल पांडेय जी , डॉ प्रतीक जैन , डॉ आशीष जैन , अनिल सोनी , श्री महेश तिवारी , अनिमेष अवस्थी  , रजनीश  पचोरि , विकाश मुखरैया , राजकुमार यादव , अनुराग , आकाश दुबे , प्रमोद पंडा , शैलेंद्र , नंदकिशोर , मोनाली साहू ,गौरव अग्रवाल , विवेक भार्गव , पंकज सिंह नीरज सोनी , भास्कर पांडेय ,  एवं अन्य एडीना परिवार सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।
 
पढ़े : त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

डॉ सुनील जैन ने ज़ूम मीटिंग में सभी से कहा की सभी लोग अपने आस पास के १० लोगों को इस अभियान में अवश्य ही जोड़ेंगे . 
प्रकति की अनुपम धरोहर को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है . डॉ सुनील जैन ने बताया की कॉलेज के सभी विद्यर्थीयो को मेसिज भेजकर इस अभियान में शीघ्र ही जुड़ने की प्रेरणा दी जाएगी . इस पुनीत प्रेरणा श्री महेश तिवारी प्रकति प्रेमी जो क़ी हमारी संस्था के अहम सदस्य है का विशेष सहयोग रहा .

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive