बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर  ने विवि की जमीन पर कथित अतिक्रमण और अनाधिकृत रूप से मकान के निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने  अधिवक्ता जवाहर अग्निहोत्री को नोटिस भेजा है। जिंसमे निर्माण कार्य रोकने और जमीन खाली करने की बात कही गयी है। 
नोटिस के मुताबिक  नेपाल पैलेस परिसर की संपूर्ण भूमि (ब्लाक नं. 61 प्लाट नं. 5/1 पेज नं. 57, सीरियल नं. 636, 1123017 वर्ग फीट) डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय
(केन्द्रीय) सागर (म.प्र.) अर्थात केन्द्रीय शासन (भारत सरकार) की है। आपके द्वारा डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय) सागर (म.प्र.) की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुऐ उस पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। प्रमाण स्वरूप छायाचित्र संलग्न है।

पढ़े : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

पढ़े : नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

अतः इस पत्र के माध्यम से आपको निर्देशित किया जाता है कि, तत्काल प्रभाव सेअनाधिकृत
निर्माण कार्य रोक कर उसे हटवाएँ एवं विश्वविद्यालय की भूमि रिक्त करें। अन्यथा की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा सुरक्षा बल के सहयोग से उक्त निर्माण तोड़कर हटाया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। विवि के कुलसचिव ने इसे  भेजा है। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

भोपाल।पुलिस विभाग में 16  पुलिस उप निरिक्षको के तबादले हुए है। 
Share:

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

सागर: कोरोना महासंकट,आर्थिक मंदी से जूझ रही गरीब-लाचार जनता के बीच आज सेवादल भारी बरसात में जरूरतमंद को राशन देकर उनकी मदद की। मंदी से परेशान परिवारों में सेवादल की मदद से खुशी की लहर छा गयी। 
आज सेवादल ने विवेकानंद वार्ड,चंद्रशेखर वार्ड और अंबेडकर वार्ड के  14 गरीब, लाचार की और ग्राम रजौआ से आये एक परिवार की राशन वितरण कर मदद की ,राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में दो नए  मरीज मिले, प्रशासन ने सेंपलिंग बढ़ाने के निःर्देश दिए , रोजाना 300 की  सेम्पलिंग होगी


कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को ध्यान में रखकर संपूर्ण मदद की गयी । शहर कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 83 वां दिन था जिसमें सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश, आर्यन,आर्दश,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 3- 3 साल की सजा और 4 हजार का जुर्माना

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 3- 3 साल की सजा और 4 हजार का  जुर्माना


शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर द्वारा पवन पिता राजेश उम्र 18 वर्ष और धमेंन्द्र पिता बाबूलाल उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम पेंवची जिला शाजापुर को धारा 363 भारतीय दंड संहिता में  तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 - 2000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड अदा न करने पर 6-6  माह  के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर 4000/-रुपये प्रतिकर स्वरूप पीड़िता को उसके वैध संरक्षक के माध्यम से अपील अवधी पश्चात् अपील न होने की स्थिति में प्रदान किये जाने के आदेश भी किये गए।    

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले
 
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया  कि,   दिनांक 18.08.2019 को रात करीबन 11 बजे पीडिता के माता-पिता घर के अंदर सो रहे थे पीडिता जाग रही थी तभी उसके घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो पीडिता ने दरवाजा खोल कर देखा तो बाहर आरोपी पवन व धर्मेन्द खडे थे। आरोपी पवन  पीड़िता को नाबालिग होना जानते हुए  बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपहरण कर धर्मेन्द्र के साथ उसकी मोटर साईकिल पर बिठाकर ले गए। घटना की रिपोर्ट थाना अकोदिया पर की गयी थी।  अभियोजन की ओर से पैरवी श्री देवेन्द्र मीणा विशेष लोक अभियोजक शाजापुर  द्वारा की गई।
----------------------------


 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885  

-----------------------------
       

Share:

एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले

एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले
Share:

सागर में दो नए मरीज मिले, प्रशासन ने सेंपलिंग बढ़ाने के निःर्देश दिए , रोजाना 300 की सेम्पलिंग होगी

सागर में दो नए  मरीज मिले, प्रशासन ने सेंपलिंग बढ़ाने के निःर्देश दिए , रोजाना 300 की  सेम्पलिंग होगी

सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की सेम्पलिंग करने हेतु गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठक आयोजित कर टीमों को रवाना किया गया । नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ,  श्री इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ डॉ आईएस ठाकुर,  सीएमओ डॉ बीके तोमर, पंजीयक रत्नेश भदोरिया,  बीएमओ डॉ विपिन खटीक, श्री अनिल शर्मा सहित अन्य डॉक्टर एवं टीम के सदस्य मौजूद थे। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने निर्देश दिए कि जिले को कोरोनावायरस नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं।

पढ़े : स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर  ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा

बैठक में बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर सागर जिले में कोराना मुक्त करने हेतु जिले के समस्त विकास खंडों में एसडीएम,  बीएमओ एवं राजस्व,  स्वास्थ्य विभाग की अमले के सहयोग से अधिक से अधिक क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपल ले लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से लिस्ट लेकर सेम्पलिंग करें। सैंपलिंग व्यक्तियों की की जा रही है जो विगत 14 दिन से क्वॉरेंटाइन हैं और उनका क्वॉरेंटाइन खत्म हो गया है ।
श्री  अहिरवार ने आदेश दिए कि जिले को कोरोनावायरस से मुक्त करने हेतु अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं एवं उनको समझाइश दी जाए जिससे वह घरों पर ही रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें साथ ही मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने बीएमसी में कोरोनावायरस की जांच की संपूर्ण प्रबंध उपलब्ध हैं ऐसी स्थिति में प्रतिदिन 300 से अधिक सेम्पलिंग करना हमारे लिए आवश्यक है। जिससे जिले के अधिकतम व्यक्तियों की जांच की जा सकें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):


आज दो नए मरीज मिले

उधर सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो का मिलना  जारी है। आज सन्त कवर राम वार्ड में एक बीड़ी कम्पनी में कार्य करने वाला और सदर में एक महिला पाजिटिव निकली । कुल 278 मरीज मिल चुके है। 209 सावस्थ्य होकर घर जा चुके है। चार मरीज गुरुवार को डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से कुल 17 मौत हो चुकी है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

सागर ।  कमिष्नर श्री जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद कारी के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (राजस्व निरीक्षक) श्री दिलीप पाठक को लापरवाही, स्वेच्छाचरिता और अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री जेके जैन द्वारा कार्यवाही कलेक्टर टीकमगढ़ के प्रस्ताव पर की गई है।
निलंबन अवधि में श्री पाठक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन एवं विकास सागर संभाग नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया बाल विवाह

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर  ने रुकवाया बाल विवाह 

सागर। सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने बाल विवाह रुकवाया। यहां लोग टीम से लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गए थे। लेकिन समझाईश के बाद सभी पक्ष में गए। टीम को बहरोल थाना के अंतर्गत एक बाल विवाह की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर टीम  रवाना हुई । इसकी प्रभारी ज्योति तिवारी तुरंत ही विवाह स्थल थाना बहरोल के ग्राम मगरधा मैं पहुची।

पढ़े : स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर  ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा

पढे  : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग
हत्यारा  ट्रक ड्राईवर, अवैध सम्बन्ध थे फिर भी शक बनी हत्या का कारण,युवती और आरोपी यूपी के

यहां  एक नाबालिग बालक का विवाह होने जा रहा था।  बारात निकलने ही वाली थी और हम मौके पर पहुंच गए और जब हमें देखा तो सभी लोग घबरा गए । और पूछने लगे क्या हो गया मैडम किसी ने शिकायत कर दी क्या।
 जब हमने उनसे पूछा कि लड़के की उम्र कितनी है तो सब कहने लगे 20 साल सब हम लोगों ने बताया कि जय अभी नाबालिक है और मार्कशीट देखने पर लड़की की उम्र 19 वर्ष निकली सभी लोग हमसे बात करने को आमादा हो गए और बारात जबरदस्ती जाने लगे तब हमने बहरोल पुलिस स्टाफ को बुलवाया।
तब टीम ने  बताया कि बाल विवाह कानून अपराध और आप नहीं मानोगे तो आप सब पर अपराध कायम होगा । सभी लोग राजनीतिक दबाव बनाने लगे । तब हमने उन्हें समझाया कि अगर आप लोग अभी नहीं मानोगे तो हम विवाह के बाद आप पर एवं दोनों पक्षों पर अपराध कायम करवा देंगे । देर रात्रि में  यह बाल विवाह रोक पाए । टीम में शामिल ज्योति तिवारी साजिद हुसैन सतीश तिवारी मुकेश यादव महिला बाल विकास सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर, योगेश राठौर तथा बहरोल थाना स्टाफ शामिल रहा। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive