बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सुरखी उपचुनाव व संगठन को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

सुरखी उपचुनाव व संगठन को  लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

★मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने युवाओं के सपने बेचने का किया सौदा : शेष नारायण ओझा

सागर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन के प्रभारी  शेष नारायण ओझा व राष्ट्रीय सचिव  अंकित डेढ़ा दो दिवसीय दौरे पर सागर आए। जहां सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में युवा कांग्रेस की बैठक लेकर जिला मुख्यालय पहुँचे।  श्री शेष नारायण ओझा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष  नरेश जैन के निवास पर पहुंचकर आगामी सुरखी विधानसभा के उपचुनाव तथा युवा कांग्रेस संगठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।

पढ़े : MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,
सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

सागर जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व भोपाल जोन के प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय मोंटी यादव, अशरफ खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी अंकेश हजारी, आशीष चौबे,विधानसभा अध्यक्ष   अंकित जैन व दीपक प्रजापति, युवा कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, समन्वयक संदीप चौधरी आदि प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में युवा कांग्रेस संगठन की मैदानी स्तर पर मजबूती तथा आगामी सुरखी  विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एक कार्य योजना के तहत काम करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा कांग्रेस की राजनीति से उठकर मंत्री स्तर तक पहुंचे श्री राजपूत ने अपनी मातृ संस्था से धोखा कर सुरखी क्षेत्र के युवा, नौजवानों के सपनों का  सौदा करने का काम किया है इसका प्रतिशोध युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आगामी उपचुनाव में लेगा। उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में  युद्ध स्तर के तहत जुट कर बूथ स्तर तक काम करने का आव्हान किया। 

पढ़े : उपचुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव :भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री

बैठक उपरान्त युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव द्वय ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की चर्चा के दौरान मुख्यरूप से कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, उत्तम राव तायड़े,युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव अबरार सौदागर, एन. एस. यू.आई के पूर्व अध्यक्ष मार्शल खान,राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रशांत पराशर,अक्षय दुबे, राहुल खरे,शुभम जैन जैसीनगर, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, धीरज खरे, अमन यादव,संजय रोहितास, रीतेश रोहित,अभिनव चौहान,जैद खान,सत्यम चतुर्वेदी, विकास तिवारी,सुभाष यादव, सुभम सोनी, विशाल नहारिया, सहजाद निहारिया, बंटी कोरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार,आदि मौजूद थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज

सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। वही आंकड़ा बढ़कर 301 हो गया है। आज 9 नए केस  पाजिटिव मिले। वही चार डिस्चार्ज हुए। 
डॉ सुमित रावत ने बताया कि  सागर जिले में दो मरीज बीना में सागर के लक्ष्मीपुरा जेन मोराजी के पास दो, एक एक मरीज विजय टाकीज ,सोमनाथपुरम,मच्छरयाई ,साईंखेड़ा और विवेकानंद  वार्ड में मिला। आज चार मरीज डिस्चार्ज किये गए है। 
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 301 हो गई। अभी तक 18 मरीजो की मौत हो चुकी है।जबकि 216 मरीज स्वस्घ्य होकर घर वापिस जा चुके है। 

पढ़े : MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात मुन्नालाल तिवारी के घर से संतोष झडले के घर तक, बाईसा मोहल्ला, नरयावली नाका वार्ड, थाना मोतीनगर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आध्यात्मिक माहौल में सेवादल का सेवा अभियान जारी

आध्यात्मिक माहौल में सेवादल का सेवा अभियान जारी
सागर ।रथयात्रा के दिन बडे बाजार मे आध्यात्मिक माहौल में अपने अभियान के  88 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने बामनखेडी,भगतसिंह वार्ड और संतरविदास वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।
राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग

पढ़े: MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,
सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,अंकुर यादव ,आर्यन,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त


भोपाल:पुलिस विभाग में चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर  हुआ है। वही सागर के पुलिस अधीक्षक अमित  सांघी का तबादला निरस्त कर दिया गया  है। 
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग

मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की फोटो, निष्कासन की मांग

सागर। सागर जिले में मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थकों के निष्कासन की मांग आये दिन उठती रहती है।सोशल मीडिया पर जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र गौर की भाजपा सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के साथ फोटो  वायरल हुई। इस पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रहे देवेंद्र फुसकेले ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल उठाए हैं। उन्होंने निष्कासन की मांग की। फुसकेले का काँग्रेस से निष्कासन हो चुका है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z):

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता देवेन्द्र फुसकेले ने कहा है कि उनकी एक फोटो जब मंत्री गोविंद राजपूत के साथ आई तो जिला कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ने उन्हें निष्कासन का पत्र जारी किया था। आज जब गौर की फ़ोटो मंत्री गोविंद राजपूत के साथ आयी है तो कांग्रेस चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को इस पर भी संज्ञान लेना चाहिये क्योंकि फ़ोटो ही निष्कासन का आधार है तो इन्हें भी निष्कासित किया जाना चाहिये , निष्कासन के दो आधार नही हो सकते। फुसकेले की  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ दिखी थी। इस पर फुसकेले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसा ही तरीका कमलेश बघेल सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ अपनाया गया था। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है : डॉ जी के गोस्वामी, ज्वाईंट डायरेक्टर सीबीआई

फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है : डॉ जी के गोस्वामी, ज्वाईंट डायरेक्टर सीबीआई


सागर । अपराधशास्त्र एवं आपराधिक न्याय प्रशासन पर केन्द्रित ई-सिम्पोजियम के प्रथमचरण के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । पहले दिन सी बी आई के ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ जी के गोस्वामी ने "यौन अपराधों में फोरेंसिक अन्वेषण" विषय पर बेहतरीन व्याख्यान दिया । उन्होंने अपराधशास्त्र के ऐतिहासिक विकासक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है ।
अध्यक्षीय उदबोधन में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति प्रो बलराज चौहान ने कहा कि कुशल प्रशिक्षित अधिकारियों से भूमिका अपराधिक न्याय प्रशासन बेहतर होता है ।

पढ़े : MP: 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,कई जिलों के एसपी बदले
सागर एसपी अमित सांघी की जगह प्रशांत खरे होंगे नए एसपी

कार्यक्रम के संयोजक भारतीय अपराधशास्त्र परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि अपराधशास्त्र एवं आपराधिक न्याय प्रशासन विषय का ज्ञान आदर्श समाज के निर्माण में सहयोगी भूमिका का निर्वहन करता है । डी ए वी कॉलेज वाराणासी के उप-प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। सहसंयोजक डाॅ मधु सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया ।भारतीय अपराधशास्त्र परिषद् एवं डी ए वी कॉलेज वाराणासी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रो अरविंद तिवारी 
, प्रो आर एन मंगोली ,डॉ दीपकगुप्ता सहित देश के विभिन्न स्थानों से लोगों ने सहभागिता की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कल डीआईजी जेल छतीशगढ़ केके गुप्ता का होगा व्याख्यान

कल के व्याख्यान डाॅ के के गुप्ता डी आई जी जेल एवं श्री कल्याण एस पी पुलिस
भारतीय अपराधशास्त्र परिषद् एवं डी ए वी कॉलेज वाराणासी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कल दो व्याख्यान होंगे। पहला व्याख्यान  कल्याण एस पी आर्थिक अपराध विंग छत्तीसगढ़ और दूसरा व्याख्यान डाॅ के के गुप्ता डी आई जी जेल छत्तीसगढ़ का होगा । दोनों सिम्पोजियम की अध्यक्षता प्रो अरविंद तिवारी मुम्बई करेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive