बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के तबादले

MP: जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के तबादले
Share:

बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स, 29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स, 29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

★कमिश्नर ने डीन और अन्य डाक्टरो के खिलाफ सख्ती दिखाई थी, इसमे स्पष्टीकरण के साथ ही चार डॉक्टर्स का वेतन  आहरण पर रोक लगाई थी।

★बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज एक महीने से सुर्खियों में 

सागर। सागर सम्भाग के इकलौते शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज  कोरोना काल मे विवादों के घेरे में है। इलाज से लेकर  कोविड मरीजो के खानेपीने  तक को लेकर विवाद चला। इसमे डीन डॉ  जीएस पटेल को सीएम शिवराज सिंह ने समीक्षा के बाद हटाया। इसके बाद वेतन को लेकर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने की बात कही। बड़ी मुश्किलो में यह मामला थमा। इसी बीच कमिश्नर आर के जैन ने प्रभारी डीन डॉ आर एस वर्मा और वायरोलॉजी के डॉक्टर सुमित रावत को मरीज के सेम्पल में देरी के चलते नोटिस दिया। इसके साथ चार डाक्टरो को  गेर हाजिर और खाने पीने के कार्यो में लापरवाही के चलते उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई। 

तीनबत्ती न्यूज. कॉम
बीएमसी के डीन डॉ वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल  भेजने में हुई देरी
गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई

बीएमसी के डॉक्टर्स ने जताया विरोध ,कल काली पट्टी बांधेंगे,29 जून से कामबंद

कमिश्नर द्वारा की गई कार्यवाही की असंगत बताते हुए  कामबंद हड़ताल की चेतावनी डॉक्टर्स ने दी है । इसमें सभी शामिल है। उन्होंने एक पत्र भी मेडिकल कालेज के सीईओ को एक ज्ञापन भी आज दिया है। पत्र के मुताबिक  कोरोना महामारी के कारण कोरोना गरीज एवं अन्य सामान्य मरीजों के उपचार के कारण चिकित्सा शिक्षकों पर पहले से ही काफी कार्यों का दायित्व है ऐसे में सफाई, सुरक्षा मरीजों को भोजन वितरण करना मरीजों के सैम्पलों को अन्यत्र स्थानों पर भिजवाना, दूसरे चिकित्सालय (पीडी अस्पताल, पलू इत्यादि) से मरीजों को बीएमसी. के कोविद चिकित्सालय में भिजवाने आदि का कार्य
चिकित्सकों द्वारा संपादित करना उचित नही है।
चिकित्सको के कार्यों का आकलन एवं अवलोकन  करने हेतु कनिष्ठ पदों पर पदस्थ व्यक्तियों (गैर चिकित्सकीय व्यक्ति द्वारा अपने उच्च पदों पर पदस्थ चिकित्सकों के कार्यों का अवलोकन करने से चिकित्सक हतोत्साहित एवं अपमानित होते हैं। ऐसा करना अनुचित एवं नियम विरुद्ध है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

अधिष्ठाता महोदय एवं इंचार्ज नायरोलॉजी लैब एवं चार अन्य चिकित्सको केविरुद्ध की गई कार्यवाही अनुचित एवं एकतरफा है, जिसका हम सभी चिकित्सक विरोधकरते है। इस संबंध में हम सभी चिकित्सक आपको सूचित करते है कि कल दिनाक 28 जून को काली पट्टी बाधकर विरोध करेंगे एवं दिनांक 29 जून से जब तक अधिष्ठाता  इचार्ज बायरोलॉजी लैब एवं चार अन्य चिकित्सकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही वापिस नहीं की जाती तब तक कार्य बद रखेगे।
मेडिकल कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सर्वेश जैन ने बताया कि हमारे साथ सभी है। जूनियर डॉक्टर्स  संगठन  का समर्थन है। रविवार को काली पट्टी बांधेंगे और 29 जून से  अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएँगे। 
उधर एक डॉक्टर का कहना है कि जिस दिन निरीक्षण हुआ उस दिन उनकी ड्यूटी नही थी फिर भी कार्यवाई हुई है। 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ 
 
 सागर ।कांग्रेस सेवादल सेवा अभियान  आज विश्व नशा मुक्ति दिवस और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव जी का पुण्य स्मरण किया। 
आज सेवादल ने प्रशासन की अनदेखी से परेशान 15 परिवारों की राशन वितरण मदद की,तत्पश्चात सभी परिवारों से किसी भी प्रकार के नशा ना करने के लिये शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आह्वान किया,किसान नेता,पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व.सुभाष यादव जी की पुण्य तिथि पर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। 

पढ़े : सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों का पालन करते हुये आज सेवादल के सेवा अभियान को 91 दिन पूर्ण हो गये है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आदर्श यादव,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद यादव,अजय बल्लू ठाकुर आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एमपी: पुलिस के 2019 के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदको की घोषणा

एमपी: पुलिस के 2019 के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदको की घोषणा

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने  वर्ष  2019 के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदको की घोषणा कर दी है।इसमे क्रमश 10 और 20 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को यह पदक  मिलेंगे। 
Share:

सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327

सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़)।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 24 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 29 वर्षीय पुरूष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 40 वर्षीय पुरूष संत रविदास वार्ड, 80 वर्षीय पंतनगर वार्ड, 30 वर्षीय पुरूष भीतर बाजार, 33 वर्षीय पुरूष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 52 वर्षीय पुरूष गोपालगंज एवं 43 वर्षीय महिला चन्द्रशेखर वार्ड सागर निवासी शामिल हैं। लक्ष्मीपुरा वार्ड के दोनों नए मरीज पुराने मरीजो के कांटेक्ट में थे। इसके अलावा देवरी के थाना प्रभारी की भोपाल से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 327 हो गई है। आज सात मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस भी हुए है। घर वापसी वाले मरीजो की संख्या 233  हो गई।

पढ़े : बीएमसी के डीन डॉ वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल  भेजने में हुई देरी,
गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई*


सागर शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वे लगातार जारी
 कोरोना वायरस की रोकथाम एवं  नियंत्रण हेतु कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सागर शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वे लगातार किया जा रहा है ।  इसी तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के वार्ड नंबर 27 कटरा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: नाबालिग बहनो की शादी रुकी,एक दूल्हा भी नाबालिग निकला

सागर: नाबालिग बहनो की शादी रुकी,एक दूल्हा भी नाबालिग निकला

सागर ।  विशेष किशोर पुलिस इकाई सागर  को सूचना दी गई थी दो नाबालिग बालिकाओं का विवाह सागर जिले के थाना जैसीनगर के ग्राम भूगर में होने जा रहा है जिसकी सूचना विशेष किसे ज्योति तिवारी को दी गई सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक  को अवगत करा कर तुरंत ही टीम थाना जैसीनगर रवाना हुई । जहां पर गांव से अंदर से 7 किलोमीटर पहाड़ी के पीछे जैसे ही हम गांव में पहुंचे तो पता चला कि यह शादियां गांव से 7 किलोमीटर अंदर खेत पर पहाड़ी के पीछे हो रही है ।जहां गाड़ी नहीं जा सकती है पैदल ही हमें जाना पड़ेगा ।तब सब लोग रात्रि  जंगल में पहाड़ी पर पहाड़ी पर से होते हुए कम से कम 7 किलोमीटर पैदल चलकर 1:00 बजे रात में विवाह स्थल पर पहुंचे। 

पढ़े : बीएमसी के डीन डॉ वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल  भेजने में हुई देरी,
गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई

जहां पर रस्म में चल रही थी और गाना बजाना का प्रोग्राम हो रहा था। हमें देखकर सभी लोग घबरा गए और पूछने लगे कि आपको खबर किसने दी और आप लोग यहां क्यों आए हैं तब हम ने उन्हें समझाया कि आपकी शिकायत हुई है और आप लोग दोनों बेटियों का बाल विवाह कर रहे हैं ।
एक बेटी की शादी रायसेन सुल्तानगंज में हो रही थी दूसरी लड़की की शादी राहतगढ़ सिहोरा के पास हो रही थी ।जिसमें दोनों ही बच्चे नाबालिग की उम्र 15 वर्ष थी वह दूसरे की उम्र 17 वर्ष थी जब हमने लड़कियों की मार्कशीट चेक की तो दोनों ही बालिकाएं नाबालिक थी। तब हमने उसके पिता को समझाया तो वह कहने लगा कि मैडम इन बच्चियों की मां नहीं है ।और मैं काम पर जाता हूं इनकी देखने की चिंता रहती है।

पढ़े : सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

तब हमने उसे समझाया कि आप अपनी बच्चियों को पढ़ाइए और इन्हें अपने पैर पर खड़ा होना सिखाइए ।आपकी दोनों बच्चियां होशियार हैं और इन्हें अपने पांव पर खड़े होने दीजिए पर वह सब लोग मानने को तैयार ही नहीं हो रही थी। तब हमने उन्हें समझाया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और अगर आप लोग नहीं मानेंगे तो आप पर कार्यवाही होगी इसके बाद जैसे ही बारात आई तो दूल्हा भी नाबालिक निकला जिसकी उम्र 19 वर्ष थी तब हमने दोनो  पक्ष को भी समझाया कि आप यह विवाह नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपका बालक भी नाबालिक है रायसेन से आया दूल्हा नाबालिक और बड़ी मशक्कत के बाद हम लोग यह बाल विवाह रोक पाए । टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी ,अभिलाष जाट ,चाइल्डलाइन टीम से सोनम रजक योगेश राठौर जैसीनगर का स्टाफ शामिल रहा ।इस तरह हम एक बाल विवाह पर रोक पाए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी की परामर्श समीति की बैठक संपन्न, कई सुझाव दिएसमाजसेवियों ने


सागर स्मार्ट सिटी की परामर्श समीति की बैठक संपन्न, कई  सुझाव दिए समाजसेवियों ने 

सागर । स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास के अनेक मुद्दों को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में परामर्शी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष दीपक सिंह, नगर निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेविका मीना पिंपलापुरे ताई(वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), देवेश गर्ग, इंजी. प्रकाश चौबे , राजू तिवारी, नेहा जैन(वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से),  स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता शामिल हुए। सभी की गरिमामयी उपस्थिति में वर्तमान एवं आगामी विकास कार्यों पर सर्वसम्मिति से सुझाव दिये गए।

पढ़े: सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से शहर में मानसूनी मौसम के अहम मुद्दे स्ट्रोम वाटर योजनाओं एवं ड्रेनेज सिस्टम पर चर्चा करते हुए कहा कि जलनिकासी हेतु चिन्हित किये गए नालों के सर्वे से मिली जानकारी पर जल्द से जल्द कार्य शुरू हो, जहां अतिक्रमण की स्थिति है वहां का अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जाये ताकि बिना अवरोध प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में संपन्न करा कर शहर का ड्रेनेज सिस्टम सुधरा जा सके। इसके अलावा अन्य प्रोजेक्टों इन्क्यूबेशन सेंटर, स्मार्ट रोड, जीआईएस प्लेटफार्म डेवलपमेंट, स्मार्ट क्लास रूम, कामकाजी महिला छात्रावा(Working Women Hostel), विद्युत शवदाह गृह, लाखा बंजारा लेक के कार्य हेतु कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया। सभी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों की सराहना करते हुए कहा कि आगामी समय में इन सभी प्रोजेक्टों से सागर शहर को अन्य विकसित शहरों की तरह स्थापित करनें में विशेष सहयोग मिलेगा। 

स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस*


जिला कलेक्टर दीपक सिंह  ने सभी प्रोजेक्ट प्रजेंटेशनों की समीक्षा कर कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किये जा रहे विकास कार्यो को एक निश्चित राशि आवंटित है जो कि नियत समय पांच वर्ष में विकास कार्यों हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी, इसलिए हमारे प्रोजेक्टों को रिवेन्यू माॅडल के आधार पर विकसित किया जाये ताकि स्मार्ट सिटी के वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद इनका रखरखाव एवं स्टाफ मेंटेनेंस आदि निर्वाध रूप से आगे भी चलता रहे।

समाज सेवी डॉ मीना पिम्पलापुरे ने कोविड 19 से जुड़े स्किल डेवलमेंट प्रोग्राम चलाने और इनोवेशन पर जोर दिया। सभी तरह के  मरीजो को होम केयर जैसे स्किल कार्यक्रम की बात कही। हेरिटेज से जुड़े मसलो पर इन क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगठनों को जोड़ने का सुझाव दिया।

इसके साथ ही निम्नांकित बिन्दूओं पर सर्वसम्मिति बनाते हुए सुझाव दिये गए -

# इन्क्यूबेशन सेंटर(भोपाल एवं जबलपुर)प्रोजेक्ट जो स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सफलता पूर्वक संचालित है उनकी आफीसियल विजिट सलाहकार समीति द्वारा की जाये।

# विद्युत शवदाह गृह को सर्वप्रथम मोतिनगर शमशानघाट पर प्रयोग सफल होने पर अन्य विकसित किये जाये।

# पुराने बस स्टैण्ड पर एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट तैयार किया जायेगा एवं नया बस स्टैंड स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया जाये। 

# शहर में यातायात एवं कनेक्टिविटी सुगम करने बावत् सिटी बसों हेतु समीति द्वारा पहले किये गए टेंडर संबंधी प्रयासों के सफल न होने के कारणों पर चर्चा करते हुए टेंडर प्रक्रिया एवं अन्य को सरल करनें और सिटी बस चालू कराने हेतु कार्य होगा।

# जिले की अधिक से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार किये जायें इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान और अन्य से क्र्वाडिनेट करें। वर्तमान में सागर एक्सिलेंस स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम का सेंट्रल स्टूडियो बनाया जा रहा है। जहां से सभी स्मार्ट क्लास रूम को जोड़ कर विषय विशेष्ज्ञों का लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा। सागर के केन्ट क्षेत्र के दो स्कूलों को भी स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट में शामिल किया जाये।

#सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु चिन्हित कर उसका  प्रोजेक्ट बना कर कार्य किया जाये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीएमसी के डीन वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल हुई देरी, गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई


बीएमसी के डीन वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल हुई देरी, गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई


डॉ सुमित रावत, सहप्राध्यापक, माइक्रो वायरोलॉजी, बीएमसी को सैम्पल भेजने में हुए विलम्ब पर 3 दिवस में देना होगा स्पष्टीकरण


सागर । सागर संभाग कमिश्नर श्री जे के जैन ने डॉ . सुमित रावत, सहप्राध्यापक, माइक्रो वायरोलॉजी, बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर को सैम्पल भेजने में हुए विलम्ब के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि 22 जून 2020 की रात्रि एवं दिनांक 23 जून 2020 की प्रातः को बुदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कोरोना परीक्षण हेतु 1497 सैम्पल एकत्रित होकर जांच हेतु संग्रहीत थे। बुदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय के लैब प्रभारी होने के नाते स्वयं डॉ . सुमित रावत, द्वारा अथवा अधिष्ठाता के माध्यम से सैम्पल अधिक होने के आधार पर सैम्पलों को भोपाल भिजवाए जाने हेतु कार्यवाही की जानी चाहिए थी। उक्त कार्यवाही न किये जाने के परिणाम स्वरूप दिनांक 23 जून 2020 की प्रातः आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का दूरभाष पर इस संबंध में संदेश प्राप्त हुआ ।
इसके आधार पर कमिश्नर श्री जेके जैन द्वारा डॉ . सुमित रावत को 23 जून 2020 को लगभग 12 बजे यह निर्देशित किया गया कि सैम्पल जांच हेतु तत्काल भोपाल पहुंचाये। इसके बाद निरंतर समय-समय पर पूरे दिन भर आपको अतिरिक्त सैम्पल भोपाल भिजवाने हेतु बताया जाता रहा। डॉ. सुमित रावत  द्वारा मात्र आश्वासन दिया जाता रहा और अंतः सैम्पल देर शाम सागर से रवाना किये गये, जो कि वहां 23 जून की रात्रि 11 बजे पहुंच सके। डॉ . सुमित रावत का यह कृत्य उनके द्वारा अपने कर्तव्यों में न केवल लापरवाही एवं उदासीनता दर्शाता है, बल्कि गंभीर परिस्थिति में सैम्पल के परीक्षण को लेकर डॉ . सुमित रावत,  संवेदनशीलता भी प्रकट करता है। आप अवगत ही हैं कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कर्तव्यों से विमुखता आपराधिक कार्यवाही भी आकर्षित करती है, इसके बावजूद आपके द्वारा वांछित लगनशीलता एवं उत्तरदायी बोध से अपने कर्तव्यों का निर्वहन न किया जाना घोर आपत्तिजनक है । इस संबंध में आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जाये ? तीन दिवस में समाधानकारक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में डॉ . सुमित रावत के विरुद्ध आगामी कार्यवाही की जावेगी ।     

 पढ़े सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग


डॉ आरएस वर्मा, प्रभारी अधिष्ठाता बीएमसी को सैम्पल भेजने में हुए विलम्ब पर 3 दिवस में देना होगा स्पष्टीकरण

सागर।  सागर संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन ने डॉ आरएस वर्मा, प्रभारी अधिष्ठाता, बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय को सैम्पल भेजने में हुए विलम्ब के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22 जून 2020 की रात्रि एवं 23 जून 2020 की प्रातः को बुदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कोरोना परीक्षण हेतु 1497 सैम्पल एकत्रित होकर जांच हेतु संग्रहीत थे । आपके द्वारा बुदेखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय में परीक्षण की क्षमता के मान से सैम्पल अधिक होने के आधार पर इन सैम्पलों को भोपाल भिजवाए जाने हेतु स्वयं कार्यवाही की जानी चाहिए थी । आपके द्वारा कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में दिनांक 23 जून 2020 की प्रातः आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का दूरभाष पर इस संबंध में संदेश प्राप्त हुआ । इसके आधार पर मेरे द्वारा आपको दिनांक 23 जून 2020 को लगभग 12 बजे यह निर्देशित किया गया कि सैम्पल जांच हेतु तत्काल भोपाल पहुंचाये । इसके बाद निरंतर समय - समय पर पूरे दिन भर आपको अतिरिक्त सैम्पल भोपाल भिजवाने हेतु बताया जाता रहा । आपके द्वारा मात्र आश्वासन दिया जाता रहा और अंततः सैम्पल देर शाम सागर से रवाना किये गये , जो कि वहां दिनांक 23 जून 2020 की रात्रि 11 बजे पहुंच सके । आपका यह कृत्य आपके द्वारा अपने कर्तव्यों में न केवल लापरवाही एवं उदासीनता दर्शाता है, बल्कि गभीर परिस्थिति में सैम्पल के परीक्षण को लेकर आपकी असंवेदनशीलता भी प्रकट करता है । आप अवगत ही हैं कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कर्तव्यों से विमुखता आपराधिक कार्यवाही भी आकर्षित करती है, इसके बावजूद आपके द्वारा वांछित लगनशीलता एवं उत्तरदायी बोध से अपने कर्तव्यों का निर्वहन न किया जाना घोर आपत्तिजनक है । इस संबंध में आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जावे ? तीन दिवस में समाधानकारक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरुद्ध आगामी कार्यवाही की जावेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



कमिष्नर ने अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर बीएमसी के 4 डाक्टर्स के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक लगाई रोक

सागर ।  आयुक्त नगर पालिक निगम सागर को बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के कोविड-19 वार्ड की व्यवस्थाओं की जांच हेतु निर्देशित किए जाने पर उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला पंजीयक सागर के साथ दिनांक 25 जून 2020 को प्रातः 10 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि रोस्टर के अनुसार प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक जिन डॉक्टर्स की ड्यूटी थी, वे अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार भर्ती मरीजांे को प्रातः 10 बजे तक चाय नाश्ता भी वितरित नहीं किया गया। नियत समय पर ड्यूटी डॉक्टर्स का न आना एवं चाय, नाश्ता आदि न दिया जाना गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। इससे स्पष्ट है कि अधिष्ठाता, बुदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर द्वारा समुचित नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है जिससे उनकी प्रशासनिक शिथिलता परिलक्षित होती है। अतः उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए डॉ आरएस वर्मा, प्रभारी अधिष्ठाता बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी चिकित्सकों के वेतन आहरण पर सागर संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन द्वारा आगामी आदेश तक रोक लगायी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने  की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

सागर ।  भारतीय सीमा पर  देश के शहीद सैनिकों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसजनों ने म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री   सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसजनों के द्वारा शारीरिक दूरी एवं कोविड-19 नियमों का पालन किया गया। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट से देश पहले ही जूझ रहा था और अब पड़ोसी देश की हिंसक घटनाओं से देश की जनता में आक्रोश है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी जैसे अदम्य साहस कि देश को जरूरत है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता वीरेंद्र गौर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, पूर्व एल्डरमैन आर. आर. पारासर,कलु पटैल, राजू डिस्क,सतेंद्र दुबे, अक्षय दुबे, कमल जैन,नवीन वर्मा,सुरेन्द्र करोसिया,मुल्ले चौधरी,संजय रोहिदास,पवन नायक आदि कांग्रेसजनों ने देश के  शहीद  सैनिकों को  श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री से पड़ोसी देशों की हिंसक गतिविधियों पर मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। 

पढ़े : सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

कार्यक्रम में अम्बुज चौहान,संदीप चौधरी, अंकित नहरिया, विशाल नहरिया, सुनील चौधरी,धीरज खरे, राजा बुन्देला, प्रेम अहिरवार,सुभाष चौधरी ,महेश बिल्डिंग  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सागर। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सागर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन हिनौद के नेतृत्व मे सागर सब्जी मंडी स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 'शहीदों को सलाम दिवस' के रूप में मनाया।और मोदी सरकार से मुख्यतः दो सवाल किये की  चीनी सैनिक भारतीय ज़मीन पर कैसे पहुँचे और भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का दुस्साहस कैसे किया..? और भारतीय सैनिकों पर जब हमला हुआ तब वो निहत्थे क्यों थे..?


पढ़े : स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस


शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में सागर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिघंई, युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे ,युवा काँग्रेस जिला सागर के कार्यकारिणी अध्यक्ष अशरफ खान /संजय यादव ,राहुल चौबे ,चैतन्य पांडे ,अबरार सौदागर , आदिल राईन ,रितेश रोहित ,शोएब कुरैशी  ,समीर ,अजय राजपूत ,सूरज चौबे,अमित सिंह शमिल हुये।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive